इन वाक्यों के प्रयोग से English Bolne Ka Aasan Tarika सीखें

आज इस पोस्ट में हम हर दिन प्रयोग में आने वाले वाक्यों को सीख कर; अंग्रेजी बोलने का आसान तरीका (English Bolne Ka Aasan Tarika) अपनाएंगे; तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं; और अंग्रेजी बोलने का आसान तरीका (English Bolne Ka Aasan Tarika) सीखते हैं। 

इन वाक्यों के प्रयोग से English Bolne Ka Aasan Tarika सीखें

यहां दिए जा रहे है सभी वाक्यों को ध्यान से सीखिए; क्योंकि इन वाक्यों को सीखने के बाद कोई भी बहुत आसान तरीके से अंग्रेजी बोलने की शुरूआत कर सकता है।

  • लड़के नटखट होते हैं – Boys are naughty.
  • सच्ची मित्रता दुर्लभ है – True friendship is rare.
  • पंखा चल रहा – The fan is on .
  • आज मुझे बहुत से काम करने हैं – I have to do lots of work today.
  • वाराणसी गंगा के किनारे है – Varanasi is situated on the banks of the Gangs.
  • इस ओर आपका मकान था – There was your home on this side.
  • सड़क के दोनो ओर दुकानें थीं – There were shops on both sides of the road.
  • सुख के दिन जल्दी बीत जाते हैं – Days of happiness pass quickly.
  • ईमानदारी एक बड़ा गुड़ है – Honesty is a great quality.
  • तुम अपने-आपको बिगाड़ रहे हो – You are spoiling yourself.
  • अपना काम अपने ही करना चाहिए – One should do one’s work oneself.
  • लड़के जो जाना चाहते हैं जा सकते हैं – The boys who want to go may go.
  • जो दूसरों के लिए गड्ढा खोदता है, वह खुद उसमें गिरता है – He who digs a pit for others, falls into it himself.
  • मन और शरीर में बहुत घनिष्ठ संबंध है – There is an intimate relationship between mind and body.
  • उसकी आँखों में एक चमक थी – There was a glitter in his eyes.
  • बहुत दिन हुए किसी नदी के किनारे एक मंदीर था। – Long long ago, there was a temple on the banks of a river.
  • दोपहर का समय था – It was midday.
  • रिमझिम वर्षा हो रही थी – It was drizzling
  • वह किस मकान में रहता है – Which house does he live in ?
  • तुम कितनी बार दिल्ली गए हो – How many times have you been to Delhi?

English Bolne Ka Aasan Tarika – Daily uses sentences     

  • कहने की आवश्यकता नहीं – It goes without saying .
  • मुझे क्या मालूम कि वह क्यों नाराज़ हो गया – How do I know why he grew angry .
  • तुम कितनी बार दिल्ली गए हो – How many times have you been to Delhi?
  • वह देखने में कैसी है – What does she look like?
  • मैं आपकी क्या सेवा कर सकता हूँ – What can I do for you? (या) How can I help you ?
  • तुम्हें तो मिठाई अच्छी लगती है न – You like sweets, don’t you ?
  • कुछ चाय बची है – There is some tea left .
  • मैंने बहुत देर पहले चाय पी – I had tea long ago .
  • उसने हिम्मत नहीं हारी – He did not lose heart .
  • उस गांव में आग लग गयी – Fire broke out in that village.
  • बहुत से पढ़े-लिखे लोग देख रहे थे – Many educated persons were watching .
  • हम लोग भागने लगे – We began to flee.
  • मै खाता रहा – I went on eating.
  • आज सभा होगी – There will be a meeting today.
  • हवा चल रही है – The wind is blowing.
  • घड़ी चल रही है – The watch is running.
  • खेल चल रहा है – The game is on.
  • इलाज चल रहा है – The treatment going on?
  • आप इसका अर्थ क्या लगाते हैं – How do you interpret it/this?

Daily uses sentences For Speaking English

  • तुम्हारी घड़ी चलती ही नहीं – Your watch has stopped working.
  • मेरे पेड़ में फल लग गये हैं – My tree is laden fruits.
  • राम को नींद लग गयी है – Ram is feeling drowsy/sleepy.
  • उस घर में आग लग गयी – That house caught fire.
  • लोहे में जंग लग जाता है – Iron rusts.
  • मुझे कॉफी की आदत लग गयी है – I am addicted to tea.
  • कैसी परेशानी है – What a problem !
  • मेरा मकान किराये पर दिया गया है – My house has been let out.
  • दरवाजे पर पर्दा लग गया है – There is a curtain on the door.
  • उसके घर में बिजली लग गयी है – His house has been fitted with electricity.

इसे भी पढ़ें: Relative Pronouns With Examples And Defination

Leave a Comment