How to Learn Spoken English In Hindi with Pappu
- If you don’t mind should I take your book
( इफ् यू डोंट् माइंड् शुड् आय् टेक् योर बुक )
- If you don’t mind could I use your
( इफ् यू डोंट् माइंड् कुड् आय् यूज़ योर् मोबाईल )
यदि आपको बुरा न लगे तो क्या मैं आपकी मोबाईल इस्तेमाल कर सकता हूँ ।
- If you don’t mind may I sit here .
( इफ् यू डोंट् माइंड् मे आय् सीट् हीयर् )
- If you don’t mind should I go there.
(यदि आप बरा न माने तो क्या मैं वहाँ चला जाऊँ ।
- If you don’t mind could I ask your name.
( यदि आपको बुरा न लगे तो क्या मैं आपका नाम पूछ सकता हूँ । )
- If you don’t mind may I say something.
( यदि आपको बुरा न लगे तो क्या मैं कुछ कह सकता हूँ । )
( यदि तुम्हारे पिता जी को बुरा न लगे तो क्या तुम मेरे साथ आना चाहोगे । ) अंतिम वाक्य प्रदीप सर् ने कहा, ” पप्पू, If के बाद ‘ you ‘ आ रहा था पर मैंने ‘ your father ( तुम्हारे पिता जी ) बोला और ‘ should/ could / may ‘ की जगह पर ‘ would ( गा/गी/गे ) बोला – क्यों ? “
Learn Spoken English In Hindi with Pappu
Use of would like to :-
- मुझे तुमसे बात करना अच्छा लगेगा ।
I would like to talk to you.
- मैं अपने बारे में बताना चाहूँगा ।
I would like to introduce myself.
- वह यहाँ मेरे साथ रुकना चाहेगा ।
He would like to stay here with me.
- मैं तुम्हारे साथ आना चाहूँगा ।
I would like to come with you.
- वह तुम्हारे साथ डिनर नहीं करना चाहेगा ।
He would dislike to take dinner with you.
- क्या तुम अपना नाम बताना चाहोगे ।
Would you like to tell your name.
- क्या तुम मेरे साथ क्रिकेट खेलना चाहोगे ।
Would you like to play cricket with me.
- क्या वह मुझसे बात करना चाहेगा।
- क्या तुम्हें मेरे साथ डिनर करना अच्छा लगेगा।
Would you like to take Dinner with me.
- क्या तुम आज मेरे घर पर रुकना चाहोगे।
- तुम डिनर में क्या लेना चाहोगे ।
What would you like to take in Dinner.
- अब तुम कहाँ जाना चाहोगे ।
Where would you like to go now.
- वह कौन-सी किताब खरीदना चाहेगा।
Which book would he like to buy.
- तुम किस कमरे में सोना चाहोगे।
In which room would you like to sleep.
Learn Spoken English In Hindi with Pappu
> Homework<
- I am a shy type of person.
( आय् अम् अ शाई टाईप ऑफ् पर्सन )
- He is bold and Frank.
- He is very humble.
( ही ईज़् वेरी हम्बल् )
वह बहुत विनम्र है ।
- You are honest and sincere.
( यू आ आनेस्ट् एण्ड सिन्सिअर् )
तुम इमानदार और सच्चे हो ।
- We should save money for a rainy day.
( वी शुड् सेव् मनी फॉर् अ रेनी डे )
हमें वक्त जरुरत के पैसे बचाने चाहिए।
- You are a turn coat.
(यू आर् अ टर्न कोट् )
तुम दल बदलूू हो ।
- I have a square meal.
( आय् हैव् अ स्क्वायर् मील)
मेरे पास प्रयाप्त भोजन है ।
Learn Spoken English with Pappu
आप सभी अध्यायों को अच्छी तरह से पढ़ें आपको पप्पू की सारी बोतें समझ में आने लगेंगीं । तो आप पप्पू के साथ सीखते रहिए और अंग्रेजी बोलने की कोशिश करते रहिए । “
आप सिर्फ अध्याय खत्म करने के लिए मत पढ़िए ; आप हर अध्याय सीखने के लिए पढ़िए । दोस्त, मै जो कुछ सीख रहा हूँ – मैं उसे बहुत अच्छी तरह से तैयार करता हूँ और तो और मैं हर दिन इसी जोश से जागता हूँ कि मुझे आज दिन भर अंग्रेजी बोलना है और मैं हर बार यही कोशिश करता हूँ कि जो भी वाक्य मैं बोल रहा हूँ- वह अंग्रेजी में हो । “
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.