आज इस पोस्ट में आप सीखेंगे Spoken English in Hindi; मतलब इस पोस्ट में आप हर दिन बोलचाल की भाषा में प्रयोग होने वाले विभिन्न प्रकार के हिन्दी वाक्यों अंग्रेजी में बोलना सीखेंगे; तो चलिए पोस्ट में आगे बढ़ते हैं; और सीखना शुरू करते हैं –
Learn Spoken English In Hindi with Meena
” मीना आज तुम सीखोगी ‘ If you don’t mind ‘ का प्रयोग कब, कहाँ और कैसे करते हैं । “
‘ कब करते हैं, सर ? “
” If you don’t mind का प्रयोग ‘ यदि आपको बुरा न लगे ‘ या ‘ यदि आप बुरा न माने ‘ जैसे वाक्यों को बोलने में करते हैं । ” प्रदीप सर् ने कहा, ” चलो नीचे दिए गए ‘ स्ट्रक्चर ‘ के प्रयोग से कुछ वाक्य बोलना सीखते हैं । “
” यस्, सर ! “
” तो यह रहा- स्ट्रक्चर :-
[ If you don’t mind + should ( चाहिए )/ could ( सकता हूँ )/ may (सकता हूँ ) + Subject + Verb का पहला रुप + Object + W.O. ( बचे हुए शब्द ) ]
- If you don’t mind,should I take your book?
( इफ् यू डोंट् माइंड् शुड् आय् टेक् योर बुक )
यदि आप बुरा न माने तो क्या मैं आपकी किताब ले लूँ ।
- If you don’t mind, could I use your mobile?
( इफ् यू डोंट् माइंड् कुड् आय् यूज़ योर् मोबाईल )
यदि आपको बुरा न लगे तो क्या मैं आपकी मोबाईल इस्तेमाल कर सकता हूँ ।
- If you don’t mind, may I sit here?
( इफ् यू डोंट् माइंड् मे आय् सीट् हीयर् )
यदि आप बुरा न माने तो क्या मैं यहाँ बैठ सकता हूँ ।
( May और Could का प्रयोग एक दूसरे के स्थान पर किया जा सकता है )
मीना, चलो अब तुम ‘ If you don’t mind ‘ के प्रयोग से कुछ वाक्य बोलकर दिखाओ । “
” Yes, Sir.
- If you don’t mind, should I go there?
(यदि आप बरा न माने तो क्या मैं वहाँ चला जाऊँ ।
- If you don’t mind, could I ask your name?
( यदि आपको बुरा न लगे तो क्या मैं आपका नाम पूछ सकता हूँ । )
- If you don’t mind, may I say something?
( यदि आपको बुरा न लगे तो क्या मैं कुछ कह सकता हूँ । )
” If your father doesn’t mind, would you like to come with me?
( यदि तुम्हारे पिता जी को बुरा न लगे तो क्या तुम मेरे साथ आना चाहोगे । ) अंतिम वाक्य प्रदीप सर् ने कहा, ” मीना, If के बाद ‘ you ‘ आ रहा था पर मैंने ‘ your father ( तुम्हारे पिता जी ) बोला और ‘ should/ could / may ‘ की जगह पर ‘ would ( गा/गी/गे ) बोला – क्यों ? “
” क्याें सर् ? “
” क्योंकि यह जरुरी नहीं है कि If के बाद आने वाला ‘ Subject ( कर्ता ) You ‘ ही हो उसकी जगह पर दूसरे Subject भी आ सकते हैं और should/ could/ may/ would का प्रयोग वाक्य के भाव के अनुसार हो सकता है ।
- Should- चाहिए;
- Could- सकता हूँ/ सकता है/ सकती है.
- May- सकता हूँ/ सकता है/ सकती है.
- Would- गा/ गी/ गे । “
” समझ में आ गया, सर् ! ” मीना बोली, ” जब कभी भी ‘ If you don’t mind ‘ जैसे वाक्य बोलने का मौका मिलेगा, मैं जरुर बोलूँगी । “
” मीना, मौका न मिले तो मौका ढूँढ़ लेना चाहिए । “
” Sir, If you don’t mind may I go out.(सर्, यदि आप बुरा न माने तो क्या मैं बाहर जा सकती हूँ । ) “
” वेरी गुड् मीना ! तुमने बोलने का मौका ढूँढ़ ही लिया । “
” Thank you, Sir ! ” मीना मुस्कुरा कर बोली और क्लास से बाहर चली गयी ।
कुछ समय बाद :-
” May I come in, Sir. ” मीना बोली ।
” Yes, come in. ” प्रदीप सर् ने कहा और मीना क्लास के अन्दर आयी । ” मीना, मैं तुम्हें एक ‘ Use ‘ और सीखना चाहता हूँ- क्या सीखने के लिए तैयार हो ? “
” Yes, Sir ! I am ready. ( यस् , सर ! आय् अम् रेडी ) “
Learn Spoken English In Hindi with Meena
Use of would like to :-
” Very good ! अब तुम सीखोगी Use Of Would like to “
” Would you like to ? “
” Yes, Would like to ,” प्रदीप सर् ने कहा, ” Would like to का मतलब ‘ अच्छा लगेगा / चाहेगा / चाहेगी / चाहूँगा ‘ होता है । इस प्रयोग को अंग्रेजी मे बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :-
[ Subject + would like to + Verb का पहला रुप + Object + O.W. ( बचे हुए शब्द) ]
- मुझे तुमसे बात करना अच्छा लगेगा ।
I would like to talk to you.
( इस वाक्य में ‘ I ‘ का मतलब ‘ मुझे ‘ would like to का मतलब ‘ अच्छा लगेगा ‘ to talk – बात करना ‘ to you – तुमसे ‘ )
- मैं अपने बारे में बताना चाहूँगा ।
I would like to introduce myself.
- वह यहाँ मेरे साथ रुकना चाहेगा ।
He would like to stay here with me.
- मैं तुम्हारे साथ आना चाहूँगा ।
I would like to come with you.
- वह तुम्हारे साथ डिनर नहीं करना चाहेगा ।
He would dislike to take dinner with you.
( इस वाक्य में Dislike ( डिसलाईक ) का प्रयोग ‘ नापसंद ‘ के अर्थ में किया गया है । )
मीना, यदि तुम क्या से शुरु होने वाले ( Yes/No type questions ) बोलना चाहती हो तो तुम इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करोगी :-
[ Would + Subject + like to + Verb का पहला रुप + Object + O.W. ( बचे हुए शब्द ) +? ]
- क्या तुम अपना नाम बताना चाहोगे ।
Would you like to tell you your name?
( इस वाक्य में ‘ you ‘ Subject है, ‘ tell ‘ Verb है और ‘ your name ‘ Object है । )
- क्या तुम मेरे साथ क्रिकेट खेलना चाहोगे ।
Would you like to play cricket with me?
- क्या वह मुझसे बात करना चाहेगा।
Would he like to talk to me?
- क्या तुम्हें मेरे साथ डिनर करना अच्छा लगेगा।
Would you like to have Dinner with me?
- क्या तुम आज मेरे घर पर रुकना चाहोगे।
Would you like to stay at my home?
मीना, यदि ‘ W.H. word type questions ‘ बोलना हो तो कैसे बोलोगी ? “
” सर, वाक्य बिल्कुल ‘ Yes/No type जैसा होगा, बस हमे ‘ would ‘ पहले ‘ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) बोलना होगा । “
” You are right, Meena ! “
” Thank you, Sir.”
” W.H. word type questions बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग किया जाएगा :-
[ W.H. word + would + subject + like to + Verb का पहला रुप + Object + O.W.]
- तुम डिनर में क्या लेना चाहोगे ।
What would you like to take in Dinner?
- अब तुम कहाँ जाना चाहोगे ।
Where would you like to go now?
- वह कौन-सी किताब खरीदना चाहेगा।
Which book would he like to buy?
- तुम किस कमरे में सोना चाहोगे।
In which room would you like to sleep?
( In which room-किस कमरे में, which book- कौन-सी किताब – ये W.H.word हैं । )
Learn Spoken English In Hindi with Meena
मीना, चलो आज का होमवर्क लिख लो :-
Homework For Spoken English:
- I am a shy type of person.
( आय् अम् अ शाई टाईप ऑफ् पर्सन )
मैं संकोची किस्म का व्यक्ति हूँ ।
- He is bold and Frank.
(ही ईज़् बोल्ड् एण्ड फ्रैंक् )
वह निडर और निष्कपट है ।
- He is very humble.
( ही ईज़् वेरी हम्बल् )
वह बहुत विनम्र है ।
- You are honest and sincere.
( यू आ आनेस्ट् एण्ड सिन्सिअर् )
तुम इमानदार और सच्चे हो ।
- We should save money for a rainy day.
( वी शुड् सेव् मनी फॉर् अ रेनी डे )
हमें वक्त जरुरत के पैसे बचाने चाहिए।
- You are a turn coat.
(यू आर् अ टर्न कोट् )
तुम दल बदलूू हो ।
- I have a square meal.
( आय् हैव् अ स्क्वायर् मील)
मेरे पास प्रयाप्त भोजन है ।
मीना, होमवर्क अच्छी तरह से तैयार होना चाहिए, ठीक है। “
” ठीक है, सर् । ” मीना बोली ।
Learn Spoken English with Meena
> How to practice <
मीना के अभ्यास करने का तरीका सबसे हट के था । वह रास्ते भर खुद से अंग्रेजी में बात करते हुए चलती थी ।
” Hello, Meena, How are you ? ” मीना ने खुद से कहा ।
” I am fine,” मीना ने जवाब भी खुद ही दिया ।
” Where are you coming from?”
” I am coming from the English Institute.”
” Now, where are you going ?”
” Home.”
” Home, why ?”
” Home is mine, where my parents live.”
” Do you love your parents ?”
” Yes, I do.”
” Very good !”
” When will you get home?”
” I am about to get it.”
” Did you get it ? “
” Yes, I did.”
” What will you do now ?”
” I will take lunch and do household work.”
” Then.”
” I will go to my friend’s home.”
” What’s your friend’s name ?”
” My friend’s name is Arvind.”
” Which type of boy is he ?”
” He is a bold and frank boy.”
” यदि आपको मीना की कुछ बातें समझ में नहीं आयीं तो आप बिल्कुल भी चिन्ता न करें ।
आप इस पोस्ट को अच्छी तरह से पढ़ें आपको मीना की सारी बोतें समझ में आने लगेंगीं । तो आप मीना के साथ सीखते रहिए और अंग्रेजी बोलने की कोशिश करते रहिए । “
हर दिन की तरह आज भी मीना ने घर का सारा काम खत्म किया और अपने दोस्त अरविन्द के घर पहुँची ।
” Hello, Arvind, ” मीना अरविन्द से बोली, ” How are you ! “
” I am fine and you ? ” अरविन्द ने जवाब दिया ।
” I am also fine. ( आय् अम् ऑल्सो फाईन्-मैं भी ठीक हूँ । ) मीना बोली, ” what are you doing ? “
” I am drowning a picture.( आय् अम् ड्राइंग अ पिक्चर – मैं चित्र बना रहा हूँ । ) “
” Very nice. ( वेरी नाईस् – अति सुन्दर ) “
” Meena, you know, ” अरविन्द ने कहा, ” Art is life.( आर्ट ईज़ लाईफ-कला जीवन है।)”
” Yeah, you are right.( हाँ, तुम सही हो।)”
” I think,( आय् थिंक् – मुझे लगता है। ); without art, our life is incomplete.( विद्आउट आर्ट, आवर्, लाईफ ईज़् इंकम्पलीट् – बिना कला के, हमारा जीवन अधूरा है । ) “
” But I don’t know how to draw the picture.( बट् आय् डोंट् नो हाऊ टू ड्रा द पिक्चर – पर मुझे तश्वीर बनाने नहीं आती । )”
” It can be learnt.(ईट् कैन् बी लर्नट्-यह सीखा जा सकता है ।)”
” Really, it can be learnt. ( रियली,ईट् कैन् बी लर्नट् – वास्तव में, यह सीखा जा सकता है। ) “
” Yes, Meena, you can learn to draw.(यस् , मीना, यू कैन् लर्न टू ड्रा – हाँ, मीना, तुम ड्राइंग् सीख सकते हो । ) “
“First of all, let me learn English speaking.( फस्ट् ऑफ् आल् , लेट् मी लर्न इंग्लिश स्पिकिंग् – सबसे पहलेे मुझे अंग्रेजी सीख लेने दो । ), Then I will think about it.( देन् आय् विल् थिंक् अबाऊट् ईट् – फिर मैं इस बारे में सोचूँगा । ) “
” OK, Meena, forget it.( ओके, मीना, फॉर्गेट् ईट् – ओके मीना, यह छोडो । ) ; Tell me.( टेल् मी – मुझे बताओ । ), Are you free tomorrow ? ( आर् यू फ्री टूमॉरो – क्या तुम कल खाली हो ? ) “
” Is something special tomorrow ? ( ईज़् समथिंग स्पेशल टूमॉरो – क्या कल कुछ खास है ? ) “
” Yeah, I along with my friends will go to watch the movie tomorrow. ( या, आय् अलाँग् विद् माय् फ्रेंड्स वील् गो टू वॉच् मूवी टूमॉरो – कल मै अपने दोस्तों के साथ मूवी देखने जाऊँगा । ) “
” Which movie will you go to watch.( विच् मूवी वील् यू गो टू वॉच् – तुम कौन-सी मूवी देखने जाओगे ? ) “
“Jawan Movie, ” अरविन्द बोला । ” I think, this movie is very interesting.( आय् थिंक्, दिस् मूवी ईज़ वेरी इंट्रेस्टिंग् – मुझे लगता है, यह मूवी बहुत रोचक है । ) “
” Yes , this is very interesting movie.( यस्, दिस् ईज़ वेरी इंट्रेस्टिंग् मूवी – हाँ, यह बहुत अच्छी मूवी है । ), This is a drama movie.( दिस् ईज़ अ ड्रामा मूवी – यह एक ड्रामा मूवी है । ) “
” Would you like to come with us tomorrow.( वुड् यू लाईक् टू कम् विद् अस् टूमॉरो – क्या कल हमारे साथ चलना चाहोगे । ) “
” Yes, Of course ! ( यस् , ऑफ् कोर्स् – हाँ , बिल्कुल ! )”
” Then, see you tomorrow.( देन् सी यू टूमॉरो – फिर कल मिलते हैं । ) “
” मीना, तुम अंग्रेजी इतनी जल्दि कैसे सीख रहे हो ? जबकि मैंने तुम्हारे बारे में सुना था कि अंग्रेजी तुम्हारे बस की बात नहीं थी । “
” दोस्त, जब सवाल पेट का हो तो हर चीज़ जल्दि होने लगती है । “
” क्या कह रही हो, मीना । “
” हाँ, अगर मैं अंग्रेजी नहीं सीख पाऊँगी तो मुझे कोई नौकरी नहीं देगा – और जब मुझे नौकरी नहीं मिलेगी तो सोचो मैं अपना पेट कैसे भरुँगी । “
” यह ठीक है, मीना, पर तुम जितनी जल्दि सीख रही हो- तुम इसके बारे में क्या कहोगी ? “
” मैं कहना चाहूँगी – जो सीखो, दिल से सीखो ; जरुरी यह नहीं कि आप पढ़ते कितना हैं – जरुरी तो यह है कि आप सीखते कितना हैं ।
आप सिर्फ अध्याय खत्म करने के लिए मत पढ़िए ; आप हर अध्याय सीखने के लिए पढ़िए । दोस्त, मै जो कुछ सीख रही हूँ – मैं उसे बहुत अच्छी तरह से तैयार करती हूँ और तो और मैं हर दिन इसी जोश से जागती हूँ कि मुझे आज दिन भर अंग्रेजी बोलना है और मैं हर बार यही कोशिश करती हूँ कि जो भी वाक्य मैं बोल रही हूँ- वह अंग्रेजी में हो । “
” मीना, मानना पड़ेगा तुम्हारे अंग्रेजी सीखने का फण्डा लाजवाब है – मै हर किसी से यही कहना चाहूँगा ; अगर आप चाहते हैं अंग्रेजी बोलना – तो कभी मत डरना ; यहाँ-वहाँ कभी भी मौका मिले अंग्रेजी बोलना, और हाँ, मौका न मिले तो मौका ढूँढ़ लेना- मीना की तरह ।”
इसे भी पढ़ें : Use Of Was And Were In Hindi With Examples