Relative Pronouns With Examples And Defination

Relative pronouns वे होते हैं जो अपने पहले प्रयोग होने वाले Nouns या Pronouns से संबंध बताते हैं और दो Sentences को जोड़ने का कार्य करते हैं, Relative pronouns कहलाते हैं.

ये Conjunctions की तरह काम करते हैं इसलिए इन्हें Connective pronouns या conjunction भी कहा जाता है; जैसे – Who, Which, that, what, whom,

चलिए आगे बढ़ते हैं और देखते हैं कुछ Relative Pronouns Examples with Hindi meaning और Relative pronouns exercises

  • It is you who stole my book in the class (तुम्ही हो जिसने क्लास में मेरी किताब चुरा ली.)
  • This is my sister, Rina who studies in 10th class (यह मेरी बहन रीना है जो दसवीं में पढ़ती है.)
  • You gave me a book which I liked so much.(तुमने मुझे किताब दी जो मुझे बहुत पसंद आयी.)
  • This is the pen that I gave you yesterday.(यह वही पेन है जो कल मैंने तुम्हें दिया था.)
  • I met that boy whom you also wanted to meet.(मैं उस लड़के से मिला जिससे तुम भी मिलना चाहते थे.)
  • Tell me what you know about it.(मुझे बताओ जो तुम इस बारे में जानते हो.)

ऊपर वाक्यों में क्रमशः who, which, that, whom और what अपने पहले आने वाले nouns और pronoun क्रमशः you, a book, the pen, boy और Statement से संबंध बताते हैं और साथ ही दो वाक्यों को जोड़ने का भी कार्य करते हैं, इसलिए ये Relative pronouns हैं.

Function Of Relative Pronouns In Subordinate Clause With Examples

Rule (1) : Relative pronouns (who/which/that) का प्रयोग Subordinate clause के Subject के रुप में किया जाता है; नीचे दिए जा रहे सभी वाक्यों को ध्यान से पढ़ें और समझें –

  • The boy who comes here daily is my brother.(इस वाक्य में who का प्रयोग subject के रूप में किया जा रहा है)
  • This is the car which is so expensive.(Which का प्रयोग Subject के रुप में हुआ है क्योंकि which के ठीक बाद क्रिया ‘is’ का प्रयोग किया गया है.)
  • The road that leads to Varanasi is being renovated.(that का प्रयोग subject के रुप में हुआ है क्योंकि that के ठीक बाद क्रिया ‘leads’ आया है; आप तो जानते हैं क्रिया के ठीक पहले कर्ता का प्रयोग किया जाता है.)

Rule (2) : Relative pronouns का प्रयोग subordinate clause में क्रिया के object के रूप में भी किया जाता है; नीचे दिए गए वाक्यों से स्पष्ट किया गया है; सभी वाक्यों को ध्यान से पढ़ें और समझें –

  • I have a daughter whom I love so much.( whom का प्रयोग object के रूप में किया गया है)
  • This is the car which my father bought.
  • I have a book that I want to give you.(ऊपर के वाक्यों में क्रमशः whom, which, that का प्रयोग subordinate clause के verb के object के रूप में हुआ है.)

Rule (3) : Relative pronouns का प्रयोग subordinate clause में preposition के object के रूप में भी किया जाता है; जैसा कि नीचे दिए गए वाक्यों से स्पष्ट है; सभी वाक्यों को ध्यान से पढ़ें –

  • The chair on which my father was sitting.
  • This is the pen with which we usually write.
  • It’s the hotel at which I want to stay tonight.
  • She is the girl with whom I lived.

Forms Of The Pronouns As A Relative With Rules And Examples

Relative pronouns के तीन कारक होते हैं, पहला Subjective दूसरा Objective और तीसरा Possessive; व्यक्ति के लिए who- जो/जिसने, Whom-जिसे/जिसको और whose-जिसका/जिसकी जबकि निर्जीव वस्तु के लिए which-जो/जिसने/जिसे/जिसको, of which-जिसका/जिसकी का प्रयोग किया जाता है; नीचे कुछ वाक्य दिए जा रहे हैं, ध्यान से समझें.

  • This is the boy who goes to college daily.(यह वही लड़का है जो रोज़ कॉलेज जाता है.)
  • This is the man whom you saw yesterday.(यह वही आदमी है जिसे तुमने कल रास्ते में देखा.)
  • This is the girl whose homework is done well.
  • (यह वही लड़की है जिसका होमवर्क अच्छी तरह से हो गया है)
  • It is a big house which belongs to my grandmother.(यह बड़ा सा मकान जो मेरी दादी माँ से संबंधित है)
  • A triangle of which three sides are equal.

(Relative pronouns ‘that’ का प्रयोग Subjective, objective case में singular तथा plural form में एक ही रुप (the same form) में होता है. इसका possessive form के रुप में of which or whose का प्रयोग होता है.)

  • Take anything that you like.
  • The girl of which/whose brother lives in Mumbai.

Relative pronouns ‘who, whom और whose का प्रयोग वाक्य में कैसे करते हैं – Examples for ‘who’ :

  • The man who is standing there is my father.(आदमी जो वहाँ खड़ा है मेरा पिता है.)
  • We worship God, who is the creator of the world.(हम उस भगवान की पूजा करते हैं जो पूरे संसार का रचनाकार है.)
  • It is you who helped me two months ago.(तुम्हीं हो जो दो महीने पहले मेरी मदद की थी.)
  • This is the boy who is learning English with me.(यह वही लड़का है जो मेरे साथ अंग्रेजी सीख रहा है.)
  • I know that boy who gave you this book.(मैं उस लड़के को जानता हूँ जिसने तुम्हें यह किताब दी.)

ऊपर बताए गए वाक्यों में who के बदले whom का प्रयोग नहीं किया जा सकता है.

Who का प्रयोग Subjective case के pronouns – I, we, you, he, they के समान होता है; और इसके बाद verb का प्रयोग निश्चित रुप से किया जाता है.

Read Examples Of Whom & Whose With Rules With Hindi Meaning

चलिए कुछ उदाहरण हम ‘whom’ के प्रयोग से देख लेते हैं; यदि आप ‘whom’ के प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बनाना सीखना चाहते हैं; तो आप यहाँ दिए जा रहे सभी वाक्यों को ध्यान से समझिए-

  • This is the girl whom I like too much.(यह वही लड़की है जिसे मैं बहुत पसंद करता हूँ.)
  • This is the Lord Shiva whom I worship.(यह वही भगवान शिव हैं जिसकी मैं पूजा करता है.)
  • This is the dog whom I want to buy.(यह वही कुत्ता है जिसे मैं खरीदना चाहता हूँ.)
  • I helped that girl whom you hate.(मैंने उस लड़की की मदद की जिससे तुम नफरत करते हो.)

ऊपर बताए गए सभी वाक्यों में whom के बदले who का प्रयोग कर सकते हैं लेकिन whom का प्रयोग ज्यादा सही लगता है; 

Whom का objective case के pronouns – me, us, you, him, her, them के समान किया जाता है;  whom के ठीक बाद verb का प्रयोग नहीं किया जाता, बल्कि Subject का प्रयोग होता है.

Preposition के बाद हमेशा whom का प्रयोग होता है न कि who का, जैसे – This is my brother with whom I live in Delhi. (यह मेरा भाई है जिसके साथ मैं दिल्ली में रहता हूँ.)

Examples of ‘whose’ :

  • This is the man whose bike was lost yesterday. (यह वही आदमी है जिसकी बाईक कल खो गयी थी.)
  • He helped the boy whose father lives in Delhi. (उसने उस लड़के की मदद की जिसके पिता जी दिल्ली में रहते हैं.)
  • This is the boy whose brother failed in the examination.(यह वही लड़का है जिसका भाई परीक्षा में फेल हो गया.)
  • I hate the girl whose mother didn’t like me.(मैं उस लड़की से नफरत करता हूँ जिसकी माँ मुझे पसंद नहीं की.)

ऊपर दिए गए सभी वाक्यों में whose के बदले who or whom का प्रयोग नहीं किया जा सकता.

इसे भी पढ़ें – Learn Meaning Of Used to In English Grammar

मुझे उम्मीद है कि आपको इस पोस्ट में Relative pronouns और Relative pronouns examples को सीखना अच्छा लगा होगा, यदि आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें.

Leave a Comment