मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से future perfect tense का प्रयोग करना सीखाऊँगा । मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post को पढ़ने के बाद आपके लिए future continuous tense का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा;
बशर्ते आप इस post में बताए गए future perfect tense rules और future perfect tense examples को ध्यान से समझें; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते……..
Identification of future perfect tense
इस Tense के हिन्दी वाक्य को बोलते व लिखते समय इसके हिन्दी क्रिया के अंत में ” चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे ” आता है जिससे ‘ future perfect tense की पहचान होती है; जैसे :
” वह यहाँ आ चुका होगा।, मैं उसको बता चुकी होंगी ।, वे अंग्रेजी बोल चुके होंगे ।, वह मेरे लिए खाना बना चुकी होगी;
तो कभी-कभी इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में इस तरह के भी भाव आ जाते हैं जैसे- ” वह घर चला गया होगा ।, वह यह किताब खरीद लिया होगा ।, वह सो गया होगा ।”
इस Tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने व लिखने के लिए नीचे दिए गए future perfect tense के Rules और Examples को ध्यान से समझें ताकि आपके लिए future perfect tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आसान हो जाएगा ।
Future perfect tense formula
Affirmative/Negative :
[ Subject + will/shall + (not) + have + verb का तीसरा रुप + object + other words ]
इस Tense के सकारात्मक और नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले आप ‘ Subject ‘ का प्रयोग करेंगे, उसके बाद यदि ‘ Subject ( He – वह, She – वह(स्त्री लिंग), It – यह (निर्जीव वस्तु) (या) Signal name – Ram, Rohan etc.) ‘ Singular (एकवचन) है तो ‘ will have ‘ का प्रयोग करें, अगर ‘ Subject ( You – तुम, They – वे (या) more than one name – एक से ज्यादा नाम जैसे –
रवि और श्याम, करन और रोहन etc.) Plural (बहुवचन) हो तो भी ‘ will have ‘ का प्रयोग किया जाएगा जबकि ( I – मैं, We – हम ) के साथ आप ” shall have ” या ” will have ” दोनों में से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है । जैसे :
वह तुम्हारे साथ क्रिकेट खेल चुका होगा ।
He will have played cricket with you.
मैं इस कॉलेज में पढ़ चुका हूँगा ।
I will have studied In this college.
( ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ आज के Modern English में ‘ Shall have ‘ का प्रयोग न करके ‘ Will have ‘ का प्रयोग करना प्रचलन में है और आप भी ऐसा कर सकते हैं; वो भी बिना किसी संदेह के । अगर आप ‘ Shall have ‘ का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ कर सकते हैं )
Interrogative sentences of future perfect tense ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions : इस तरह के हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता और इसका उत्तर ‘ हाँ (या) ना ‘ में दिया जाता है, जैसे – क्या वह खेत में काम कर चुका होगा ? इस प्रश्न का उत्तर आप या तो ” हाँ ” में देंगे या फिर ना में है-ना ?
यह जरुरी नहीं है कि ‘ क्या ‘ शब्द हमेशा वाक्य के पहले आए यह कहीं और आ सकता है पर भाव हमेशा Yes/No type question जैसा ही होगा जैसे- वह खेत में काम कर चुका होगा; क्या ? इस वाक्य में ‘ क्या ‘ शब्द पहले न आकर अंत में आया है पर इसका उत्तर आप ‘ हाँ ‘ (या) ‘ ना ‘ में ही देंगे । Yes/No type questions को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :
[ Will/Shall + subject + ( not ) + have + Verb का तीसरा रुप + object + other words + ? ]
जैसे : क्या वह तुम्हारे साथ दिल्ली जा चुका होगा ?
Will he have gone to Delhi with you ?
क्या वह तुम्हारी मदद कर चुका होगा ?
Will he have helped you ?
(2) W.H.word type questions of future perfect tense :
इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ will/shall ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द – What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है, जैसे-
वह कल यहाँ क्यों आ चुका होगा ?
( Why will he have come here tomorrow ? )
अगर आप इस वाक्य में से ‘ Why ‘ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ?
तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि will/shall के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं; फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :
[ W.H. word + will/shall + Subject + ( not ) + have + Verb का तीसरा रुप + object + other word + ? ]
Future Perfect Tense Examples :
Affirmative Sentences of future perfect tense ( सकारात्मक वाक्य ) :
(1) मैं दो दिन बाद तुमसे मिलने यहाँ आ चुका हूँगा I
I will have come here to meet you after two days ?
(2) वह उसे फोन कर चुकी होगी ।
She will have called him.
(3) वे यहाँ आ चुके होंगे ।
They will have come here.
(4) मैं वापस जा चुका होंऊँगा ।
I will have gone back.
(5) वह इस कॉलेज में पढ़ चुकी होगी ।
She will have studied In this college.
Negative Sentences of future perfect tense ( नकारात्मक वाक्य )
(1) वह यह काम पूरा नहीं किया होगा ।
He will not have completed this work.
(2) मैं तुम्हें इस बारे में नहीं बताया हूँगा ।
I will not have told you about it.
(3) वे घर वापस नहीं गए होंगे ।
They will not have gone back to home.
(4) मैं उसे यहाँ नहीं लाया हूँगा ।
I will not have taken him here.
(5) वह तुमसे बात नहीं कर चुका होगा या किया होगा ।
He will not have talked to you.
Yes/No type questions examples Of future perfect tense :
(1) क्या तुम दिल्ली जा चुके होगे ?
Will you have gone to Delhi ?
(2) क्या वह तुम्हारे साथ मेला देखने जा चुका होगा ?
Will he have gone to see the fair with you ?
(3) क्या वह तुम्हें फोन कर लिया होगा या कर चुका होगा ?
Will he have called you ?
(4) क्या तुम यहाँ रुक चुके होगे ?
Will you have stayed here ?
W.H. word type questions examples of future perfect tense :
(1) वह क्या कर चुका होगा ?
What will he have done ?
(2) तुम सोमवार को कहाँ जा चुके होगे ?
Where will you have gone on Monday ?
(3) वह इस बारे में क्या कर चुका होगा ?
What will he have done about it ?
अगर आपको future perfect tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और What’s App पर शेयर जरुर करें, धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.