आज आप इस Spoken English from Hindi पोस्ट में सीखेंगे Use of ‘provided’ Use of ‘so that’ और Use of ‘unless’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं; हम सभी Spoken English uses को एक-एक कर Structure और उदाहरण के माध्यम से सीखेंगे.
अगर आप इस Spoken English from Hindi पोस्ट को मन लगाकर अच्छे से पढ़ते और समझते हैं; तो आपके लिए इस पोस्ट में बताए गए सभी Spoken English Usages का प्रयोग करना आसान हो जाएगा; तो चलिए बिना देर किए हम सीखना शुरू करते हैं.
Learn Spoken English From Hindi to English
चलिए सबसे पहले हम इस Spoken English from Hindi पोस्ट में सीखते हैं Use of ‘provided’ मैं एक बार और कहना चाहूँगा कि आप इस पोस्ट को मन लगाकर पढ़ें; तभी आपको यहाँ पर बताए जा रहे सभी प्रयोग अच्छे से समझ में आएगा.
मैं आपको बताना चाहूँगा यहाँ पर ‘provided’ का प्रयोग ‘बशर्ते’ के भाव में किया जाएगा; नीचे दिए जा रहे Structure और उदाहरण को ध्यान से पढ़ें.
STRUCTURE – Subject + will + verb का पहला रुप + object + other word + provided (बशर्ते) + Present Indefinite Tense
- मैं दिल्ली जाऊँगा बशर्ते आप मेरे साथ चलो – I will go to Delhi provided you come with me.
- तुम अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हो बशर्ते तुम्हारे पास ढेर सारा पैसा हो – You can start your own business provided you have lots of money.
- वह अंग्रेजी बोलना सीख सकता है बशर्ते तुम उसकी मदद करो – He can learn speaking English provided you help him.
- मैं अकेले वहाँ जा सकता हूँ बशर्ते मेरे पास अपनी खुद की कार हो – I can go there alone provided I have my own car.
- तुम इस नदी को पार कर सकते हो बशर्ते तुम जानते हो कैसे पार करते हैं – You can cross this river provided you know how to do it.
चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और इस Spoken English from Hindi पोस्ट में सीखते हैं ‘So that’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब कहाँ और कैसे करते हैं; इसका प्रयोग ‘ताकि’ के भाव में करते हैं; नीचे Structure और उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से सीखें.
STRUCTURE – Subject + Verb का पहला रुप + (s/es) + object + other word + so that (ताकि) + Subject + may + verb का पहला रुप + object + other word
- वह पैसा बचाता है ताकि वह अपने लिए एक घर खरीद सके – He saves the money so that he may buy a house for himself.
- मैं रोज कॉलेज जाता हूँ ताकि मैं उससे मिल सकूँ – I go to college daily so that I may see him.
- वे रोज़ घर पर पढ़ते हैं ताकि परीक्षा में अच्छे नम्बर ला सकें – They study at home so that they get good marks in the examination.
- वह रोज़ सुबह दौड़ता है ताकि वह यह रेस जीत सके – He runs daily in the morning so that he may win this race.
- मैं उससे इस बारे में बात करता हूँ ताकि मैं उसे समझा सकूँ – I talk to him about it so that I may make him understand.
Learn Spoken English With Hindi And Speak English Fluently
अब आप इस Spoken English from Hindi पोस्ट में सीखेंगे Use of ‘unless’ मैं आपको बताना चाहूँगा कि Unless का प्रयोग ‘जब तक कि नहीं’ के भाव में शर्त बताने वाले वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में करते हैं; नीचे Structure और उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से सीखें.
STRUCTURE – Unless + Subject + Verb का पहला रुप + object + other word +; + Subject + will + not + verb का पहला रुप + object + other word
- जब तक तुम घर पर नहीं पढ़ोगे तबतक तुम परीक्षा में पास नहीं होगे – Unless you study at home; you will not pass in the examination.
- जबत वह गाँव नहीं जाएगा तबतक वह अपने परिवार का भरणपोषण नहीं कर सकता – Unless he goes to village, he will not look after his family.
- जबतक तुम नहीं नीद नहीं लोगे तबतक तुम स्वस्थ नहीं हो सकते – Unless you sleep, you will not get healthy.
- जबतक तुम तेज नहीं दौड़ोगे तबतक तुम यह रेस नहीं जीत सकते – Unless you run fast, you will not win this race.
- जबतक तुम खाओगे नहीं तबतक तुम मोटा नहीं हो सकते – Unless you eat, you can not be fat.
मैं आशा करता हूँ कि आपको इस Spoken English from Hindi पोस्ट में बताए गए सभी Spoken English usages अच्छे से समझ में आ गया होगा; यदि हाँ तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बनाने का अभ्यास करें.
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.