Learn Speaking English In Hindi

आज आप इस learn speaking English in Hindi पोस्ट में सीखेंगे ‘Not only – but also,’ Either – or,’ Neither – nor’ और ‘Lest – should’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कब और कैसे करते हैं;

मैं आपको विश्वास दिलाना चाहूँगा; यदि आप इस पोस्ट को मन लगाकर अच्छे से पढ़ते और समझते हैं तो आपके लिए इन English Speaking Usages को सीखना आसान हो जाएगा; तो चलिए सीखना शुरू करते हैं.

Learn Speaking English In Hindi By Angreji Masterji

आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं ‘Not only – but also,’ Either – or,’ Neither – nor’ और ‘Lest – should’ का हिन्दी मतलब क्या होता है; Not only – but also का प्रयोग ‘केवल….. ही नहीं……… बल्कि’ के अर्थ में करते हैं; Either – or का प्रयोग ‘या तो…… या’ के भाव में; Neither – nor इसका प्रयोग ‘न तो……. न’ के अर्थ में करते हैं; Lest – should का प्रयोग ‘कहीं ऐसा न हो कि’ के भाव में किया जाता है.
अब हम एक-एक कर सभी Uses को ध्यान से पढ़ेंगे और समझेंगे; नीचे दिए गए Structures और उदाहरण के माध्यम से आप बहुत ही आसानी से सीख जायेंगे; तो चलिए बिना देर किए हम इस Learn spoken English in Hindi पोस्ट में बताए गए सभी Usages को सीखना शुरू करते हैं.
Not only – but also – का प्रयोग ‘केवल…… ही नहीं बल्कि’ के अर्थ में होता है; Not only के बाद हमेशा but also का प्रयोग होता है न कि and also का.
Structure – Subject + verb + not only + Adjective/Noun + but also + Adjective/noun
  • वह केवल मुर्ख ही नहीं बल्कि पागल भी है – He is not only foolish but also mad.
  • मैं केवल एक अच्छा डॉक्टर ही नहीं बल्कि एक अच्छा लेखक भी हूँ – I am not only a good doctor but also a good writer.
  • वह केवल खेलता ही नहीं बल्कि पढ़ता भी है – He does not only play but also study.
  • मैं केवल बोलता ही नहीं बल्कि करता भी हूँ – I do not only speak but also do.
  • वह केवल एक अच्छा खिलाड़ी ही नहीं बल्कि एक अच्छा दोस्त भी है – He is not only a good player but also a good friend.
चलिए अब हम इस Learn speaking English in Hindi पोस्ट में सीखते हैं ‘Either – or’ का प्रयोग अंग्रेजी वाक्य में किस तरह से और किस अर्थ में करते हैं; इसका प्रयोग ‘दो में से कोई एक’ के अर्थ में करते हैं; Either के बाद हमेशा or का प्रयोग होता है न कि nor का नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से समझें.
  • वह या तो बुद्धिमान है या इमानदार – He is either intelligent or honest.
  • मैं या तो खेलता हूँ या पढ़ता हूँ – I either play or study.
  • या तो तुम या तुम्हारा भाई इस काम को कर सकते हैं – Either you or your brother can do this work.
  • या तो मैं या वह एक अच्छा खिलाड़ी हैं – Either I or he is a good player.
  • या तो तुम या तुम्हारा भाई मेरी किताब चुराया है – Either you or your brother stole my book.
इस नियम को हमेशा याद रखिएगा जब Either – or’ किसी Noun या Pronoun से जुड़कर वाक्य के कर्ता के रुप में प्रयोग किया जाए तो वाक्य की क्रिया हमेशा or के बाद आने वाले Noun या Pronoun के Number (Singular and Plural) के अनुसार लिखा जाता है.

Learn Spoken English In Hindi With Confidence

चलिए अब हम इस Learn spoken English in Hindi पोस्ट में सीखते हैं ‘Neither – nor’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब,  कहाँ और कैसे करते हैं; Neither – nor का प्रयोग ‘दो में से कोई भी नहीं’ के अर्थ में करते हैं; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें ध्यान से समझें.
  • मेरा भाई न तो अच्छा है और नहीं बुद्धिमान है – My brother is neither good nor wise.
  • वह न तो एक अच्छा खिलाड़ी है और नहीं एक अच्छा दोस्त – He is neither a good player nor a good friend.
  • न तो तुम नहीं तुम्हारा दोस्त इस काम को करेंगे – Neither you nor your friend will do this work.
  • न तो वह दिल्ली जाएगा न तो मुंबई – He will go neither Delhi nor Mumbai.
  • न तो राकेश नहीं प्रकाश यहाँ खेल रहे थे – Neither Rakesh nor Prakash was playing here.
मैं आशा करता हूँ कि आपको इस Learn speaking English in Hindi पोस्ट में बताए गए सभी Spoken English usages अच्छे से समझ में आ गए होंगे; यदि हाँ तो इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बोलने का अभ्यास करें;
चलिए अब हम आगे बढ़ते हैं और ‘Lest – should’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं सीखते हैं; Lest – should का प्रयोग ‘कहीं ऐसा न हो कि’ के अर्थ में करते हैं; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं जिन्हें अच्छे से समझें.
  • तेज दौड़ो कहीं ऐसा ना हो की तुम यह रेस हार जाओ – Run fast lest you should fail in this race.
  • धीरे चलो कहीं ऐसा न हो की तुम गिर जाओ – Walk slowly lest you should fall down.
  • घर पर पढ़ना शुरू कर दो कहीं ऐसा न हो कि तुम इस साल फेल हो जाओ – Start studying at home lest you should fail this year.
  • उससे इस बारे में बात कर लो कहीं ऐसा न हो कि वह चला जाये – Talk to him about it lest he should go.
  • कड़ी मेहनत करो कहीं ऐसा न हो कि तुम फेल हो जाओ – Work hard lest you should fail.
मुझे उम्मीद है कि आपको इस Learn speaking English in Hindi पोस्ट में बताए गए सभी प्रयोग अच्छे से समझ में आ गए होंगे; यदि हाँ तो आप इनके प्रयोग से अंग्रेजी वाक्य बनाने का प्रयास करें.
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Leave a Comment