Today’s new post ” Best use for speaking English from Hindi to English for beginners; this post will help you to learn how to use ‘ Let alone and Not to speak of ‘ while speaking daily use English sentences at home, school, college and among your friends –
चलिए आज मैं आपको Advanced spoken English grammar post में सिखाता हूँ ‘ Use of ” Let alone और Not to speak of ” का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और किस तरह से करते हैं तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं –
Learn the best use for English speaking from Hindi to English with examples
सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूँगा कि ” Let alone और Not to speak of ” का प्रयोग एक ही होता है; आप एक की जगह पर दूूूूसरे का प्रयोग कर सकते हैं – इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में किया जाता है, जैसे –
कार की बात छोड़ो, उसके पास तो बाईक भी नहीं है।
पढ़ने की बात छोड़ो, उसे तो लिखने भी नहीं आता है ।
मुंबई की बात छोड़ो, वह तो घर से भी बाहर नहीं जा सकता।
दौड़ने की बात छोड़ो, वह तो चल भी नहीं सकता ।
क्रिकेट की बात छोड़ो, मुझे तो गुल्ली-डंडा भी खेलने नहीं आता ।
दोस्ती की बात छोड़ो, वह तो दुश्मनी करने लायक भी नहीं है ।
तुम्हारी बात छोड़ो, वह तो मुझसे भी बात नहीं करता है।
बड़ों की बात छोड़ो, उसे तो बच्चे भी पसंद नहीं हैं ।
बाईक की बात छोड़ो, उसे तो साइकिल भी चलाने नहीं आता है ।
मूवी की बात छोड़ो, उसे तो म्यूजिक भी सुनना पसंद नहीं है ।
खाने की बात छोड़ो, वह तो पी भी नहीं सकता है ।
हँसने की बात छोड़ो, वह तो रोता भी नहीं है ।
यदि आप ऊपर बताए गए वाक्यों को आसानी से अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
The Structure Of ” Let alone/Not to speak of ” For Speaking English
[ Let alone/Not to speak of + noun/verb का पहला रुप + ing + , + Subject + doesn’t/don’t/didn’t/can’t/couldn’t + even + verb का पहला रुप + object + other word ]
( वाक्य बनाने से पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि ” doesn’t/don’t/didn’t/
can’t/couldn’t “ का प्रयोग करते कैसे हैं – doesn’t/don’t का प्रयोग present indefinite tense के नकारात्मक वाक्य के लिए करेंगे ‘ doesn’t ‘ का प्रयोग Singular subject के साथ जबकि ‘ don’t ‘ का Plural subject के साथ करेंगे । ” didn’t “ का प्रयोग past indefinite tense के negative sentence के लिए करते हैं – इसका प्रयोग दोनों कर्ता – एकवचन और बहुवचन के साथ करते हैं ।
” can’t” का प्रयोग नकारात्मक वाक्य के लिए ‘ सकता है, सकती है, सकते हैं ‘ के अर्थ में करते हैं जबकि ” couldn’t “ का प्रयोग नकारात्मक वाक्य के लिए ‘ सका, सकी, सके और सकता था, सकती थी, सकते थें के अर्थ में करते हैं और सभी के साथ क्रिया का पहला रुप आता है; आप अगर स्ट्रक्चर को अच्छे से समझ गए हैं तो अब आप वाक्य बोलने के लिए तैयार हैं )
Examples of ” Let alone/Not to speak of ” for speaking English
Not to speak of movie, he doesn’t even like to listen the music.
मूवी की बात छोड़ो, उसे तो म्यूजिक भी सुनना पसंद नहीं है ।
Let alone eating, he can’t even drink.
खाने की बात छोड़ो, वह तो पी भी नहीं सकता है ।
Not to speak of laughing, he doesn’t even weep.
हँसने की बात छोड़ो, वह तो रोता भी नहीं है ।
Not to speak of car, he doesn’t even have a bike.
कार की बात छोड़ो, उसके पास तो बाईक भी नहीं है।
Let alone reading, he doesn’t even know how to write.
पढ़ने की बात छोड़ो, उसे तो लिखने भी नहीं आता है ।
Not to speak of Mumbai, he can’t even go out of home.
मुंबई की बात छोड़ो, वह तो घर से भी बाहर नहीं जा सकता।
Let alone running, he can’t even walk.
दौड़ने की बात छोड़ो, वह तो चल भी नहीं सकता ।
Not to speak of cricket, I don’t even know how to play tip-cot.
क्रिकेट की बात छोड़ो, मुझे तो गुल्ली-डंडा भी खेलने नहीं आता ।
Let alone friendship, he is not even perfect to form friendship.
दोस्ती की बात छोड़ो, वह तो दुश्मनी करने लायक भी नहीं है ।
Not to speak of you, he doesn’t even talk to me.
तुम्हारी बात छोड़ो, वह तो मुझसे भी बात नहीं करता है।
Let alone elders, he doesn’t even like the children.
बड़ों की बात छोड़ो, उसे तो बच्चे भी पसंद नहीं हैं ।
Not to speak of bike, he doesn’t even know how to ride the bicycle.
बाईक की बात छोड़ो, उसे तो साइकिल भी चलाने नहीं आता है ।
मैं आशा करता हूँ कि आपको इस Best use for speaking English from Hindi to English for beginners post में ” Let alone/Not to speak of ” का प्रयोग सीखना अच्छा लगा होगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.