मैं आज आपको अंग्रेजी बोलने के 5 प्रयोग (Top 5 spoken English prayog in Hindi) बताने जा रहा हूँ जिसका प्रयोग आप हिन्दी में कई बार करते होंगे पर अंग्रेजी में बोलना थोड़ा मुश्किल लगता है; पर आज से उन्हीं वाक्यों को बोलना आसान हो जाएगा बशर्ते आप पूरा पोस्ट आराम से और समझते हुए पढ़ें।
Top 5 Spoken English Prayog With Example In Hindi
चलिए सबसे पहले हम सीखते हैं कि ‘Had better (अच्छा होगा या बेहतर होगा)’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं; नीचे दिए जा रहे स्ट्रक्चर और उदाहरण को ध्यान से समझिए।
Structure : Subject + had better +(not ) + Vb ( first form ) + Object + Other word
- तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि घर चले जाओ – You had better go home.
- उसके लिए बेहतर होगा कि अंग्रेजी बोला करे – He had better speak English.
- पिता जी के लिए अच्छा होगा कि वे आज वहाँ न जाये – Father had better not go there.
- तुम्हारे लिए बेहतर होगा कि मुझसे बात मत किया करो – You had better not talk to me.
- नेहा के लिए अच्छा होगा कि वह कॉलजे चली जाये – Neha had better go to college.
- तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि यहाँ न बैठा करो – You had better not sit here.
- मोहन के लिए अच्छा होगा कि उसे फोन न किया करे – Mohan had better not call him.
- तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि यहाँ मत आया करो – You had better not come here.
- उसके लिए अच्छा होगा कि मुझे वहाँ न ले जाये – He had better not take me there.
- उसके लिए बेहतर होगा कि मेरे साथ वहाँ न जाये – He had better not go there with me.
( ‘Had better’ के पहले ‘Subject’ का प्रयोग किया जाएगा, उसके बाद ‘Verb’ का ‘Verb’ के बाद ‘Object’ का उसके बाद ‘ बचे हुए शब्द को लिख देते हैं , जैसा कि ऊपर वाले वाक्यों में लिखा गया है। जब वाक्य नकारात्मक होगा तभी ‘ not ‘ का प्रयोग किया जाएगा ।)
Learn Top 5 Spoken English Prayog And Start Speaking English
अब चलिए जानते हैं कि ‘Would you mind – क्या आपको कोई आपत्ति है’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं? नीचे दिए जा रहे उदाहरण को ध्यान से समझो।
‘would you mind ‘ के प्रयोग से आप इस तरह के वाक्य बोल सकते हैं :-
- क्या आप को यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है।
- क्या पिता जी को अॉफिस जाने में कोई आपत्ति है।
- क्या तुम्हें यह जॉब करने में कोई आपत्ति है।
- क्या आप को मेरी टीम मे खेलने में कोई आपत्ति है।
- क्या उसे मेरे साथ बैठने में कोई आपत्ति है।
- क्या नेहा को आज कॉलेज जाने में कोई आपत्ति है।
- क्या तुम्हें यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है।
- क्या आप को अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है।
चलिए ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलें; इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :- [ Would + Subject + mind + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]
- Would you mind sitting here – क्या आप को यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है?
- Would father mind going to office – क्या पिता जी को ऑफिस जाने में कोई आपत्ति है?
- Would you mind doing this job – क्या तुम्हें यह जॉब करने में कोई आपत्ति है।
- Would you mind playing in my team. – क्या आप को मेरी टीम मे खेलने में कोई आपत्ति है?
- Would he mind sitting with me – क्या उसे मेरे साथ यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है?
- Would Neha mind going to college today – क्या नेहा को आज कॉलेज जाने में कोई आपत्ति है?
- Would you mind staying here – क्या तुम्हें यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है?
- Would you mind speaking English – क्या आप को अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है।
- Would you mind starting your own shop with me.
- Would you mind speaking loudly.
Learn This Prayog And Improve Your English Speaking
चलिए अब हम सीखते हैं कि ‘Sooner or later (कभी ना कभी / एक न एक दिन)’ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे करते हैं; यदि आप नीचे दिए जा रहे उदाहरण और स्ट्रक्चर को ध्यान से समझते हैं; तो आपके लिए इसका प्रयोग करना आसान हो जाएगा।
‘Sooner or later ‘ का प्रयोग इस तरह के वाक्यों को बोलने में करते हैं जैसे :-
- कभी ना कभी वह तुमसे मिलने आएगा।
- एक न एक दिन तुम पास हो जाओगे।
- एक न एक दिन वह तुम्हें हरा देगा।
- कभी ना कभी तुम अमीर बन जाओगे।
- देर-सवेर वह तुम्हें फोन करेगा।
- एक न एक दिन तुम्हें नौकरी मिल जाएगी।
- कभी ना कभी वह वापस लौट आएगा।
“इन सभी वाक्यों को अंग्रेजी मे बोलने के लिए इस
स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :- [ Sooner or later + Subject + will + Verb का पहला रुप + Other Word ( अन्य शब्द ) ]
- Sooner or later he will come to meet you – कभी ना कभी वह तुमसे मिलने आएगा।
- Sooner or later you will pass – एक न एक दिन तुम पास हो जाओगे।
- Sooner or later he will defeat you – एक न एक दिन वह तुम्हें हरा देगा।
- Sooner or later you will become rich – कभी ना कभी तुम अमीर बन जाओगे।
- Sooner or later he will call you – देर-सवेर वह तुम्हें फोन करेगा।
- Sooner or later you will get a job – एक न एक दिन तुम्हें नौकरी मिल जाएगी।
- Sooner or later he will come back – कभी ना कभी वह वापस लौट आएगा।
- Sooner or later my father will call me – देर-सवेर मेरे पिता जी मुझे फोन करेंगे।
Read Next 2 Prayog For Learning Good English
चलिए अब हम जानते हैं कि “Bound to” का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब कहाँ और कैसे करते हैं; नीचे दिए जा रहे उदाहरण और स्ट्रक्चर को ध्यान से समझिए।
इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करते हैं; जैसे –
- उसका गांव जाना निश्चित है.
- मेरा फेल होना निश्चित था.
- उसके दादा जी का मरना निश्चित है.
- राकेश का दिल्ली से आना निश्चित नहीं था.
- इस ट्रेन का मुंबई जाना निश्चित है.
- मेरे पिता जी का ऑफिस जाना निश्चित है.
ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए आप नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करें – Structure : [ Subject + is/was + (not) + bound to + Verb का पहला रुप + object + other word ]
- He is bound to go to the village – उसका गांव जाना निश्चित है।
- I was bound to fail – मेरा फेल होना निश्चित था।
- His grandfather is bound to die – उसके दादा जी का मरना निश्चित है।
- Rakesh was bound to come from Delhi – राकेश का दिल्ली से आना निश्चित नहीं था.
- This train is bound to go to Mumbai – इस ट्रेन का मुंबई जाना निश्चित है.
- My father is bound to go to office – मेरे पिता जी का ऑफिस जाना निश्चित है.
- I am bound to meet him – मेरा उससे मिलना निश्चित है।
Use Of “Time + to + Verb का पहला रुप”
इस स्पोकेन इंग्लिश प्रयोग (Spoken English prayog) से इस तरह के हिन्दी वाक्य को आप बहुत आसानी से अंग्रेजी में बोलना सीख जाएंगे; जैसे –
- उसका गाँव जाने का समय आ गया है.
- मेरा पढ़ने का वक्त हो गया.
- क्या रोहन का खेलने का समय हो गया है.
- पिता जी का ऑफिस जाने का समय हो गया है.
- उसका कॉलेज जाने का समय हो गया है.
- मेरा टी.वी. देखने का समय हो गया है.
ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंंग्रेजी में बोलने के लिए नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करेंं – Structure : [ It + is/was + time + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
- It is time for him to go to the village – उसका गाँव जाने का समय आ गया है.
- It is time for me to study – मेरा पढ़ने का वक्त हो गया.
- Is it time for Rohan to play – क्या रोहन का खेलने का समय हो गया है.
- It is time for my father to go to office – पिता जी का ऑफिस जाने का समय हो गया है.
- It is time for him to go to college – उसका कॉलेज जाने का समय हो गया है.
- It is time for me to watch the TV – मेरा टी.वी. देखने का समय हो गया है.
इसे भी पढ़ें – Learn Use Of Could Have In Hindi With Meaning
दोस्तों, आपको आपको यहाँ बताए गए स्पोकेन इंग्लिश प्रयोग (Top 5 spoken English prayog) को सीखना कैसा लगा? अगर आपको अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें