Top 5 Amazing Spoken English Prayog In Hindi

मैं आज आपको Top 5 spoken English prayog in Hindi बताने जा रहा हूँ जिसका प्रयोग आप हिन्दी में कई बार करते होंगे पर अंग्रेजी में बोलना थोड़ा मुश्किल लगता है पर आज से उन्हीं वाक्यों को बोलना आसान हो जाएगा बशर्ते आप पूरा पोस्ट आराम से और समझते हुए पढ़ें ।
spoken english prayog in hindi

Top 5 Spoken English Prayog With Example In Hindi

(1) Use of ‘ Had better ‘ ( अच्छा होगा या बेहतर होगा )
Structure : Subject + had better +(not ) + Vb ( first form ) + Object + Other word
(a)तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि घर चले जाओ ।
You had better go home.
(b) उसके लिए बेहतर होगा कि अंग्रेजी बोला करे ।
He had better speak English .
(c) पिता जी के लिए अच्छा होगा कि वे आज वहाँ न जाये ।
Father had better not go there.
(d) तुम्हारे लिए बेहतर होगा कि मुझसे बात मत किया करो ।
You had better not talk to me .
(e) नेहा के लिए अच्छा होगा कि वह कॉलजे चली जाये ।
Neha had better go to college.
( f ) तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि यहाँ न बैठा करो ।
You had better not sit here.
( g ) मोहन के लिए अच्छा होगा कि उसे फोन न किया करे ।
Mohan had better not call him.
( h ) तुम्हारे लिए अच्छा होगा कि यहाँ मत आया करो ।
You had better not come here.
( i ) उसके लिए अच्छा होगा कि मुझे वहाँ न ले जाये ।
He had better not take me there.
(  ‘ had better ‘ के पहले ‘ Subject ‘ का प्रयोग किया जाएगा, उसके बाद ‘ Verb’ का ‘ Verb’ के बाद ‘ Object ‘ का उसके बाद ‘ बचे हुए शब्द को लिख देते हैं , जैसा कि ऊपर वाले वाक्यों में लिखा गया है। जब  वाक्य नकारात्मक होगा तभी ‘ not ‘ का प्रयोग किया जाएगा । )

Learn Top 5 Spoken English Prayog And Start Speaking English

(2) Use of Would you mind – क्या आपको कोई आपत्ति है

‘ would you mind ‘ के प्रयोग से आप इस तरह के वाक्य बोल सकते हैं :-
–> क्या आप को यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है ।
–> क्या पिता जी को अॉफिस जाने में कोई आपत्ति है ।
–> क्या तुम्हें यह जॉब करने में कोई आपत्ति है ।
–> क्या आप को मेरी टीम मे खेलने में कोई आपत्ति है ।
–> क्या उसे मेरे साथ बैठने में कोई आपत्ति है ।
–> क्या नेहा को आज कॉलेज जाने में कोई आपत्ति है ।
–> क्या तुम्हें यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है।
–> क्या आप को अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है।
चलिए ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलें; इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :- [ Would + Subject + mind + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]
–> Would you mind sitting here.
( क्या आप को यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है। )
–> Would father mind going to office . ( क्या पिता जी को ऑफिस जाने में कोई आपत्ति है । )
–> Would you mind doing this job.
( क्या तुम्हें यह जॉब करने में कोई आपत्ति है। )
–> Would you mind playing in my team. ( क्या आप को मेरी टीम मे खेलने में कोई आपत्ति है । )
–> Would he mind sitting with me ( क्या उसे मेरे साथ यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है । )
–> Would Neha mind going to college today. ( क्या नेहा को आज कॉलेज जाने में कोई आपत्ति है । )
–> Would you mind staying here.
( क्या तुम्हें यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है । )
–> Would you mind speaking English. ( क्या आप को अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है। )

Learn This Prayog And Improve Your English Speaking

(3) Use of Sooner or later
( कभी ना कभी / एक न एक दिन )
”  ‘Sooner or later ‘ का प्रयोग इस तरह के वाक्यों को बोलने में करते हैं जैसे :-
–> कभी ना कभी वह तुमसे मिलने आएगा ।
–> एक न एक दिन तुम पास हो जाओगे ।
–> एक न एक दिन वह तुम्हें हरा देगा ।
–> कभी ना कभी तुम अमीर बन जाओगे ।
–> देर-सवेर वह तुम्हें फोन करेगा ।
–> एक न एक दिन तुम्हें नौकरी मिल जाएगी ।
–> कभी ना कभी वह वापस लौट आएगा । “
” इन सभी वाक्यों को अंग्रेजी मे बोलने के लिए इस
स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :- [ Sooner or later + Subject + will + Verb का पहला रुप + Other Word ( अन्य शब्द ) ]
–> Sooner or later he will come to meet you. ( कभी ना कभी वह तुमसे मिलने आएगा । )
–> Sooner or later you will pass.
(एक न एक दिन तुम पास हो जाओगे । )
–> Sooner or later he will defeat you.
( एक न एक दिन वह तुम्हें हरा देगा । )
–> Sooner or later you will become rich.(कभी ना कभी तुम अमीर बन जाओगे । )
–> Sooner or later he will call you.
(देर-सवेर वह तुम्हें फोन करेगा । )
–> Sooner or later you will get a job.
( एक न एक दिन तुम्हें नौकरी मिल जाएगी । )
–> Sooner or later he will come back.
( कभी ना कभी वह वापस लौट आएगा । )

Read Next 2 Prayog For Learning Good English

(4) Use Of “ Bound to ”
इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करते हैं; जैसे –
  • उसका गांव जाना निश्चित है.
  • मेरा फेल होना निश्चित था.
  • उसके दादा जी का मरना निश्चित है.
  • राकेश का दिल्ली से आना निश्चित नहीं था.
  • इस ट्रेन का मुंबई जाना निश्चित है.
  • मेरे पिता जी का ऑफिस जाना निश्चित है.
ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए आप नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करें –
Structure : [ Subject + is/was + (not) + bound to + Verb का पहला रुप + object + other word ]
He is bound to go to village.
उसका गांव जाना निश्चित है.
I was bound to fail.
मेरा फेल होना निश्चित था.
His grandfather is bound to die.
उसके दादा जी का मरना निश्चित है.
Rakesh was bound to come from Delhi.
राकेश का दिल्ली से आना निश्चित नहीं था.
This train is bound to go to Mumbai.
इस ट्रेन का मुंबई जाना निश्चित है.
My father is bound to go to office.
मेरे पिता जी का ऑफिस जाना निश्चित है.
(5) Use Of “ Time + to + Verb का पहला रुप ”
इस  spoken English prayog से इस तरह के हिन्दी वाक्य को आप बहुत आसानी से अंग्रेजी में बोलना सीख जाएंगे; जैसे –
  • उसका गाँव जाने का समय आ गया है.
  • मेरा पढ़ने का वक्त हो गया.
  • क्या रोहन का खेलने का समय हो गया है.
  • पिता जी का ऑफिस जाने का समय हो गया है.
  • उसका कॉलेज जाने का समय हो गया है.
  • मेरा टी.वी. देखने का समय हो गया है.

ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंंग्रेजी में बोलने के लिए नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करेंं –

Structure : [ It + is/was + time + to + verb  का पहला रुप + object + other word ]
It is time for him to go to village.
उसका गाँव जाने का समय आ गया है.
It is time for me to study.
मेरा पढ़ने का वक्त हो गया.
Is it time for Rohan to play?
क्या रोहन का खेलने का समय हो गया है.
It is time for father to go to office.
पिता जी का ऑफिस जाने का समय हो गया है.
It is time for him to go to college.
उसका कॉलेज जाने का समय हो गया है.
It is time for me to watch the T. V.
मेरा टी.वी. देखने का समय हो गया है.
दोस्तों, आपको top 5 spoken English prayog को सीखना कैसा लगा? अगर आपको अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Leave a Comment