Top 50 Daily Use English Sentences With Hindi

नमस्कार! आज मैं आपके लिए इस पोस्ट में लेकर आया हूँ – Daily use English sentences; अगर आप इस पोस्ट में दिए जा रहे सभी Daily use English sentences in Hindi में को अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो आपकी अंग्रेजी और धाराप्रवाह हो जाएगी.

daily use english sentences
मैंने आपकी बेधड़क अंग्रेजी न बोल पाने की समस्या को देखते हुए मैंने आपके लिए इस पोस्ट में उन्हीं Daily use English sentences with Hindi meaning के साथ दिया हूँ जिनका प्रयोग आप हर दिन हिन्दी में करते हैं; पर उन्हीं Sentences को अंग्रेजी में बोलने में आपको परेशानी होती है;
लेकिन आज आपकी यह समस्या काफी हद तक कम हो जाएगी, बशर्ते आप सभी Spoken English – useful sentences for daily use को अच्छे से तैयार करें और इन्हें किसी के भी सामने बोलने का प्रयास करें; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरू करते हैं – Daily use English sentences 
English speaking book

Learn All Daily Use English Sentences – Spoken English In Hindi

नीचे दिए जा रहे सभी Top 50 daily use English sentences को अच्छे से तैयार करें; यदि आप इन्हें अच्छे से तैयार कर लेते हैं तो आप इनका प्रयोग किसी के भी सामने बेधड़क अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं.
यहाँ पर दिए जा रहे सभी Daily use English sentences in Hindi बहुत ही रुचिकर और उपयोगी है; और यही नहीं आप हर दिन घर में इनका प्रयोग करते रहते हैं; पर इन्हें अंग्रेजी में बोलने से डरते हैं – क्यों?
मुझे उम्मीद है कि आप नीचे बताए जा रहे सभी Spoken English – useful sentences for daily use in Hindi को अच्छे से तैयार करेंगे और इनका बोलने में अभ्यास करेंगे.
 
(1) ज्यादा नौटंकी मत करो – Do not gimmick too much.
(2) जो हुआ, अच्छा हुआ – whatever happened was good. 
(3) यह तो होना ही था – It was bound to happen.
(4) जैसी करनी, वैसी भरनी – As you sow, so you shall reap. 
(5) कहाँ से मिला यह तुम्हें? – Where did you get it from. 
(6) ओह वाकई? बहुत-बहुत शुक्रिया. – Oh really? Thank you so much.
(7) बिल्कुल सच है – Quite true! 
(8) हर तरफ इतना भारी शोर-शराबा क्यों है? – Why there is such huge noise about it all over? 
(9) कतई नहीं, यह तो बिलकुल उचित है – Not at all, It’s quite appropriate. 
(10) वो स्पेशल होते हैं, जैसे कि ये वाला – They are special, like this one. 
(11) कितने अफसोस की बात है – How said! 
(12) वही तो थे जिन्होंने ने बुनियादी रखी – They were the ones who laid the foundation. 
(13) उससे बहुत-बहुत अधिक – Much-much more than that.
(14) मेरे फाइनल एग्जाम बस आने ही वाले हैं – My final exams are just round the corner.
(15) पता नहीं मैं कैसे इसे फेस करने वाला हूँ – I don’t know how I am going to face it. 
(16) फिर, क्या प्रॉब्लम है? – Then? What’s the problem now? 
(17) नर्वस मत हो, आत्मविश्वास और जोश लाओ – Don’t be nervous. Have confidence and enthusiasm. 
(18) करीब-करीब एक महीना – About a month. 
(19) ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि तुम दस महीनों का कोर्स केवल एक महीने में तैयार कर रही हो – That looks so because you are preparing the ten months course in just one month. 
(20) ये काफी अच्छा लग रहा है – That looks pretty good.

Read Some More Useful Sentences With Hindi Meaning

English Speaking Book In Hindi
मुझे उम्मीद है कि आप ऊपर बताए गए सभी Daily use English sentences को अच्छे से समझ लिए होंगे; और आप इनका प्रयोग बिना डरे किसी के भी सामने करने का अभ्यास करेंगे. नीचे कुछ और English sentences with Hindi meaning के साथ दिए जा रहे हैं; इन्हें भी बहुत ध्यान से समझने की कोशिश करें –
(21) मुझे उससे शिकायत है – I have a complaint against him. 
(22) इस मामले में मैं बहुत सख्त हूँ – I am very strict in this matter.
(23) एक दिन का समय दो – Give me a day’s time.
(24) इस मामले में मुझे मत सानो – Don’t involve me in this matter. 
(25) बात साफ है – The matter is clear.
(26) क्या यह सिक्का चलेगा? Will this coin pass. 
(27) आज शर्म से मेरा सिर झुक गया – Today my head hung in shame. 
(28) इसे हंसी-ठट्टा मत समझो – Don’t take it as child’s play.
(29) तुम्हारी किस्मत तुम्हारे हाथं में है – Your fate is in your hand.
(30) पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ था – There was an outcry for water. 
(31) मेरा दिल बाग-बाग हो गया – I was overjoyed. 
(32) यह अजीब बात है – It is a strange thing. 
(33) यह दुख की बात है – It is a matter of sorrow.
(34) वह बात का पक्का है – He is a man of word. 
(35) बात पक्की हो गयी – The terms were finalised. 
(36) उसे लम्बी-चौड़ी बातें पसंद नहीं – He doesn’t like tall talks.
(37) यह करना ही होगा – It has to be done. 
(38) मैंने वैसा ही किया जैसा मुझे कहा गया था – I did as I was told. 
(39) आप जो कहते हैं, ठीक है – What you say is right. 
(40) उसे हल्का-हल्का बुखार है – He has a mild fever.

Some More Interesting Hindi Sentences With English Meaning

(41) तुम पेटू हो – You are a glutton. 
(42) उसे कुछ कम खाना चाहिए – He should eat a little less. 
(43) देखें, वह कितने पानी में है – Let us see where he stands. 
(44) मेरा सिर चक्कर खा रहा है – My mind is reeling. 
(45) आपका जवाब नहीं – You have no match.
(46) वह बाल-बाल बच गया – He had a narrow escape. 
(47) वह घबड़ाया-सा लगता है – He looks rather nervous. 
(48) मैं आकाश-पताल एक कर दूंगा – I will move heaven and earth. 
(49) तुम उससे पार नहीं पाओगे – You will not be able to deal with him.
(50) उसने मेरा सिर नीचे कर दिया – He has bought me to shame.
(51) मुझे अखबार देना जरा – Please get me the newspaper. 
(52) आज मुझे बहुत काम है – I have lots of works
(53) आपको अपना वायदा याद है – Do you remember your promise. 
(54) आज छुट्टी का दिन है – Today is a holiday. 
(55) जिद्द मत बनिए – Don’t be stubborn.
(56) घर पर सब ठीक हैं – Everything is well at home. 
(57) तुम किस कॉलेज में पढ़ते हो – In which college do you study? 
(58) क्यों नहीं, जरूर – Why not, by all means. 
(59) ठीक है, कुछ मिनट बात करते हैं – O.K. Let’s talk for a few minutes. 
(60) मैं ठीक हूँ, शुक्रिया – I am O.K., thanks. 
 
दोस्तों, ऊपर बताए गए सभी Spoken English – useful sentences for daily use in Hindi को सीखना कैसा लगा? अगर आपको यह पोस्ट पढ़ना अच्छा लगा तो आप इस Daily use English sentences पोस्ट को सोशल मीडिया पर शेयर करें; धन्यवाद.
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Leave a Comment