Learn Subject Verb Agreement With Examples In Hindi

चलिए‌ आज हम‌ इस Post के‌ माध्यम‌ से सीखते‌ हैं कि‌ Subject Verb Agreement क्या‌‌‌ होता है‌ ? Subject Verb Agreement English grammar का‌ वह भाग है; जो हमें यह सीखाता है कि‌ Subject और Verb का प्रयोग‌ वाक्य में सही‌ तरह से कैसे‌ किया‌ जाता है।

Subject Verb Agreement सीखना‌ हर‌ उस छात्र‌‌ के‌ लिए जरुरी है जो Competitive examination की तैयारी‌ कर रहे‌ हैं; क्योंकि इससे जुड़े प्रश्न‌ competitive examination पूछे जाते हैं; तो‌ चलिए हम‌ आगे बढ़ते‌ हैं और Subject Verb Agreement सीखना‌ शुरू करते है।

subject verb agreement exercise

सबसे पहले‌ आप यह समझ लीजिए कि Subject Verb Agreement किसे कहते हैं – जब हम किसी‌ वाक्य‌ में Subject के Number तथा Person के अनुसार Verb का प्रयोग करते हैं तो इसे ही Subject Verb Agreement‌ कहा जाता है।

अगर आपको सही तरह से‌ Singular या Plural Subject साथ ही Singular या Plural Verb की जानकारी नहीं होगी; तो आप वाक्य‌ में Subject और Verb के प्रयोग‌ में‌ गलतियां करते रहेंगे; और यह गलतियां‌ competitive examination की तैयारी कर रहे‌ छात्रों के लिए‌ सही नहीं है; नीचे‌ दिए जा रहे examples को ध्यान‌ से समझें –

Subject Verb Agreement Exercises – [ Singular Subject + Singular Verbs ]

  • She is an intelligent teacher.
  • You are not a good speaker.
  • He sings a song.
  • She works hard in the class.
  • It is the month of July.
  • Ram teaches English in this school.
  • Ritu wants to learn English.
  • The bog comes here daily.
  • The girl makes a noise in the classroom.

Note : मैं आपको बताना चाहूंगा कि ‘I’ और ‘You’ का प्रयोग‌ एक वचन कर्ता (Singular Subject) के‌ रुप में किया‌ जाता‌ है;‌ और इसके साथ Singular verb का प्रयोग होता है; जैसे – ‘I’ के साथ ‘am/was’; लेकिन कभी-कभी इसके साथ Plural verb का भी प्रयोग‌ करते‌ हैं; जैसे – ‘Have, do, write, drink read’ etc.

जैसा कि आप जानते हैं कि ‘You’ का प्रयोग ‍Singular‌ तथा Plural दोनों‌ Subjects के साथ किया‌ जाता‌ है; और इसके साथ हमेशा‌ Plural Verb का‌ प्रयोग‌ होता है; नीचे कुछ उदाहरण दिए‌ जा रहे‌ हैं –

Exercise For Subject Verb Agreement – [Plural Subject + Plural Verbs]

  • You have watched this movie. 
  • They talk to me about it. 
  • You go there daily in the morning.
  • We speak English in the class. 
  • You love me too much. 
  • You do hard work in the field.
  • You were a good engineer. 
  • You are my best friend.

यहाँ पर दिए गए examples पर ध्यान दीजिए‌ – Plural Subject के‌ साथ Plural Verb का प्रयोग किया‌ जा रहा‌ है; Subject और Verb के इसी संबंध को Subject Verb Agreement कहते हैं.

Subject Verb Agreement With Rules And Examples

नीचे Subject Verb Agreement Rules और Examples दिए जा‌ रहे‌; जिन्हें‌ आप‌ ध्यान‌ से‌ पढ़े‌ और समझें।

Rule -1 : जब आप किसी वाक्य‌ में Singular noun को वाक्य‌ का Subject बना रहे‌ हों; तो याद रखिएगा कि इसके साथ Singular verb का प्रयोग किया जाएगा; यहाँ‌ पर इससे संबंधित कुछ उदाहरण दिए जा रहे‌ हैं; जिन्हें ध्यान‌ से पढ़ें और समझें।

Subject Verb Agreement Examples

  • Radha is going to college with her brother. 
  • The girl works hard for success. 
  • My Father is doing hard work in the office.
  • My mother is scolding me at home.
  • Sohan is an intelligent student.

यहाँ‌ पर बताए गए‌ हर एक वाक्य का Subject एक Singular noun है; इसलिए‌ इसके साथ Singular verb का प्रयोग‌ किया गया‌ है।

Rule -2 : जब किसी वाक्य से ‘कोरी‌ कल्पना या असंभव‌ शर्त का बोध होता है; तो‌ इसे अंग्रेजी में Suppositional sentence कहतें‌ हैं; इस तरह के‌ वाक्य की शुरुआत‌ ‘I wish, If, as if, as though, if only, suppose’ से‌ होती‌ है;

याद रखिएगा – इन‌ शब्दों के बाद चाहे Subject ‘Singular’ हो या ‘Plural’ हो दोनों‌ स्थिति‌ में Plural verb ’were’ का प्रयोग किया जाता‌ है; नीचे‌ कुछ उदाहरण दिए‌ जा रहे‌ हैं; जिन्हें ध्यान से समझें –

Subject Verb Agreement Examples

  • I wish she were my girlfriend – काश! वह‌ मेरी गर्लफ्रेंड होती‌। 
  • If I were your boss, I would suspend you – यदि‌ मैं तुम्हारा बॉस होता तो मैं‌ तुम्हें निकाल देता। 
  • Sohan teaches me as if he were my class teacher – सोहन‌ मुझे ऐसे पढ़ाता है मानों‌ वह मेरा क्लास टिचर हो।

Note : यदि ‘If, as if, as though’ से शुरू‌ होने वाले‌ वाक्य से ऐसी बात या स्थिति का बोध हो जो‌ सच हो सकता है; तो इस स्थिति‌ में ‘If, as if, as though’ के‌ बाद आने वाले Subject के Number और Person के अनुसार verb का प्रयोग किया जाएगा; यदि Singular subject है तो Singular verb का प्रयोग होगा; अगर Plural subject है तो Plural verb का प्रयोग करेंगे; नीचे‌ दिए गए उदाहरण देखें –

Subject Verb Agreement Examples

  • If you come here, I will teach you – यदि‌ तुम यहाँ आओगे, मैं तुम्हें पढ़ाऊंगा। 
  • She looks as if she has been working – वह ऐसे दिख रही है मानों वह काम करती आ रही है।
  • If he goes there, he will get this job – यदि‌ वह वहाँ जाएगा तो उसे यह नौकरी मिल जाएगी।

यहाँ दिए गए तीनों वाक्यों से शर्त का बोध हो‌ रहा है; इसलिए ये सभी वाक्य conditional sentence हैं; याद रखिएगा कि इस तरह के वाक्य‌ में ‘If, as if, as though’ के‌ बाद आने वाले Subject के Number और Person के अनुसार verb का प्रयोग किया जाएगा; यदि Singular subject है तो Singular verb का प्रयोग होगा; अगर Plural subject है तो Plural verb का प्रयोग करेंगे।

Rule – 3 : यदि‌ वाक्य‌ का Subject ‘Each’ या ‘Every’ से शुरू हो रहा हो; और इसके बाद दो‌ ‘Singular nouns’ and से जुड़े हों; तो‌ यह Subject एकवचन कर्ता (Singular subject) होगा; यदि‌ and से जुड़ने वाले दोनों nouns के पहले ‘Each or Every’ का प्रयोग‌ किया‌ जा रहा हो तो भी इसे Singular Subject ही कहा जाएगा; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे हैं; जिन्हें‌ ध्यान से समझें –

  • Each girl and boy is honest.
  • Every pen and pencil is black. 
  • Every pen and every pencil is red.
  • Every boy and girl is laborious. 
  • Every boy and every girl is laborious.

Rule – 4 : जब आप किसी वाक्य‌ में ‘need not’ या ‘dare not’ का प्रयोग सहायक क्रिया के रूप में कर रहे हों तो इसके साथ Singular या Plural‌ Subject‌ का प्रयोग किया जा सकता है;‌ और हाँ, Singular Subject होने पर; यदि need और dare के‌ साथ ‘not’ का प्रयोग‌ किया जा रहा हो तो इसके साथ ‘s’ का प्रयोग नहीं‌ किया जाएगा; नीचे कुछ उदाहरण दिए जा रहे‌ हैं;‌ जिन्हें‌ ध्यान‌ से समझें –

  • She need not speak English in my office.
  • You need not come here alone.
  • Neha dare not talk to me on this topic. 
  • He dare not go to school alone. 
  • I dare not speak English in the class.

कभी-कभी वाक्य में ‘Subject’ singular होने‌ पर ‘doesn’t’ और plural होने पर ‘don’t’ का प्रयोग किया‌ जा सकता है; फिर भी ध्यान रखिएगा कि ‘need or dare’ में ‘s’ का प्रयोग नहीं किया जाएगा; नीचे‌ कुछ उदाहरण‌ दिए जा रहे हैं –

  • She doesn’t dare to go there alone.
  • I don’t dare to speak English before you. 
  • He doesn’t need to sing a song at this party. 
  • They don’t need to come here.
  • Ravi doesn’t need to do hard work.

Note : यदि आप इन‌ सभी वाक्यों को positive sentence में बदलना चाहते हैं तो ‘not, doesn’t, don’t’ को हटाकर ‘to’ का प्रयोग किया जाएगा; और Singular subject के अनुसार ‘needs, dares’ का प्रयोग‌ होगा; और Plural subject के‌ साथ ‘need, dare’ का प्रयोग‌ किया जाएगा; नीचे कुछ उदाहरण दिए‌ जा रहे हैं –

  • He needs to do a job.
  • She needs to talk to her father about it.
  • Rekha dares to stay at this hotel alone.
  • I need to learn this subject. 
  • You dare to fight with him.
  • They need to work hard.
  • Ram and Shyam dare to go there alone.

Subject to Verb Agreement Exercises – Correct The Following Sentences :

The poet and critic have been honored.

[ जब वाक्य में The + singular noun + and + singular noun का प्रयोग‌‌ subject के‌ रुप मे किया‌ जा रहा‌ हो‌ तो इसके साथ Singular verb का‌ प्रयोग‌ किया जाता है; इसलिए इस वाक्य में ‘have been’ की जगह ‘has been’ का प्रयोग किया जाएगा ]

Bread and better are essential for my life.

[ Bread and better एक ग्रुप शब्द है; इसका प्रयोग‌ वाक्य में Singular subject के रूप में किया जाता है; इसलिए ‘are’ की जगह पर ‘is’ का प्रयोग किया जाएगा। ]

Either Rohan or Ramesh have the solution of this question.

[‌ Either_Or वाले वाक्य में क्रिया का प्रयोग ‘or’ के‌ बाद आने वाले Subject के number और person के‌ अनुसार किया जाता‌ है; or के बाद Ramesh शब्द‌ का प्रयोग किया गया है जो Singular है; इसलिए ‘have’ की जगह‌ पर ‘has’ का प्रयोग किया जाएगा। ]

The behaviour of the students were not proper.

[ Behaviour भाववाचक संज्ञा है; इसका प्रयोग‌ हमेशा Singular Subject के रूप में किया जाता है; इसलिए ‘were’ की जगह पर ‘was’ का प्रयोग किया जाएगा। ]

The teacher as well as his students are committed to celibacy.

[ As well as से पहले आने वाले आने वाले Subject के अनुसार verb का प्रयोग किया जाता‌ है; ‘The teacher’ एक‌ Singular subject है; इसलिए ‘are’ की जगह पर ‘is’ का प्रयोग किया जाएगा। ]

Thirty four hours are not sufficient time to judge one’s character.

[ यहाँ पर Thirty four hours‌ का प्रयोग एकवचन‌ कर्ता के‌ रुप में किया जा रहा है; इसलिए ‘are’ की जगह‌ पर ‘is’ का प्रयोग किया जाएगा। ]

Twenty kilometres are a big distance.

[ Twenty kilometres का प्रयोग Singular subject के रूप में किया गया है; ‘are’ की जगह‌ पर ‘is’ का प्रयोग होगा। ]

Some More Subject Verb Agreement Exercise

Either of the two boys are eligible for this selection.

[ Each of + plural noun or plural pronoun का प्रयोग वाक्य के Subject के रुप में किया‌ गया हो तो यह एक Singular subject होगा; और इसके अनुसार‌ Singular verb का प्रयोग किया जाएगा; ‘are’ की‌ जगह पर ‘is’ का प्रयोग करें ]

Little have been said about the fact.

[ यहाँ पर Little का प्रयोग Singular subject के रूप‌ में हुआ है; इसलिए इसके अनुसार ‘has been’ का प्रयोग किया‌ जाएगा। ]

It’s one of the best books that has been written.

[ इस वाक्य में ‘the best books’ के अनुसार‌ plural verb ‘have been’ का प्रयोग किया जाएगा। ]

He dares not face me.

[ इस वाक्य में dare के साथ ‘s’ का प्रयोग नहीं किया जाएगा‌; क्योंकि इसके साथ not का प्रयोग किया‌ गया‌ है। ]

The cattle is grazing in the field.

[ The cattle का‌ प्रयोग plural subject के रूप में किया‌ जाएगा; इसलिए is की जगह‌ पर are का प्रयोग‌ होगा ]

One-fourth of the apple are rotten.

[ One-fourth of the apple एक singular subject‌ है; इसलिए are की जगह पर is का प्रयोग किया जाएगा। ]

The ship, with its crew, were lost.

[ यहाँ पर क्रिया का प्रयोग The ship के अनुसार‌ होगा; The ship एक‌ singular noun है‌; इसलिए‌ were की जगह पर was का प्रयोग‌ किया‌ जाएगा। ]

Game after game were played.

[ Singular noun + after + singular noun का प्रयोग‌ singular subject के रूप में किया जाता‌ है; इसलिए‌ यहाँ पर were की जगह पर was का प्रयोग किया जाएगा‌ ]

Subject Verb Agreement किसे कहते‌ है?

जब आप किसी वाक्य में Subject के Number या Person अनुसार verb का प्रयोग करते हैं; तो यह subject verb agreement कहलाता‌ है।

Subject के अनुसार Verb का प्रयोग कैसे‌ करें?

यदि वाक्य में Singular subject‌ दिया‌ गया हो तो इसके साथ Singular verb का प्रयोग‌ किया जाता है; और Plural subject होने‌ पर plural verb का‌ प्रयोग करते हैं।

Subject Verb Agreement सीखना‌ जरुरी‌ क्यों‌‌‌ होता है?

यदि आप किसी competitive examination की तैयारी‌ कर‌ रहें; तो इससे जुड़े‌ प्रश्न पूछे जा‌ सकते हैं; इसलिए‌ subject verb agreement को सीखना जरुरी हो जाता है।

Subject Verb Agreement में हम क्या‌ सीखते‌‌ हैं?

Subject verb agreement में आपको सीखाया जाता‌ है कि Subject और Verb का प्रयोग वाक्य‌ में‌ सही तरह से‌ कैसे किया जाता है ।

Leave a Comment