Noun With Examples From Hindi to English

आज मैं आपको इस “noun with examples from Hindi to English post” में बहुत ही आसानी से सीखाऊँगा कि संज्ञा क्या होता है; इसके प्रकार क्या होते हैं और इसके वचन (number) क्या होते हैं ? तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरु करते हैं –

“Noun का मतलब संज्ञा और संज्ञा का मतलब इस धरती पर पाए जाने वाले किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, गुड़, दशा और कार्यकलाप के नाम को Noun कहते हैं ।” जैसे – 

  • व्यक्ति का नाम – (राकेश, राम, मोहन, आपका का भी कोई नाम होगा ।)
  • स्थान का नाम – (वाराणसी, मुंबई, दिल्ली, आप जहाँ रहते हैं उस जगह का नाम)
  • वस्तु के नाम – (किताब, पेन, घड़ी आदि )
  • व्यक्ति और जानवरों में पाए जाने वाले गुड़ के नाम – ( ईमानदारी, बेईमानी, सच्चाई, घमण्ड आदि)
  • कार्यकलाप के नाम – (गति/चाल)

ऊपर बताए गए सभी हिन्दी और इनके अंग्रेजी नाम को Noun कहते हैं; चलिए अब जानते हैं Noun with examples के कितने प्रकार होते हैं ।

Noun With Examples From Hindi to English

Kinds Of Noun With Examples From Hindi to English

आपके जानकारी के लिए बता दिया जाए तो Noun के दो प्रकार होते हैं; जैसे Countable noun (ऐसे नाम जिसको गिना जा सके) और Uncountable nouns(ऐसे नाम जिसको गिना ना जा सके ।)

चलिए हम आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि Countable noun और Uncountable nouns वैसे होते क्या हैं ?

सबसे पहले हम जानेंगे कि Countable noun (ऐसे Noun जिसको गिना जा सके) के प्रकार क्या होते हैं –

इसके तीन प्रकार होते हैं; 

पहला Proper Noun (इसको हम हिन्दी में व्यक्ति वाचक संज्ञा कहते हैं मतलब किसी व्यक्ति; वस्तु और जगह का नाम जैसे – Rakesh, Mohan, Ravi, Mumbai; Varanasi, Delhi, Ramayana, Gita, Bible. आदि नाम हो सकते हैं ।)

Common Noun (जातिवाचक संज्ञा)-

दूसरा जो प्रकार होता है वह है ‘Common Noun ( इसको हम हिन्दी में जाति वाचक संज्ञा कहते हैं; मतलब किसी व्यक्ति, वस्तु और जगह के वास्तविक नाम को न बताकर उसके जाति के नाम को बताना ही Common Noun होता है; जैसे – Man, Woman, Country, City, Book, Table आदि ऐसे नाम हो सकते हैं ।

इन सभी नाम को एक वास्तविक (proper) नाम देकर आप इसको Proper Noun में बदल सकते हैं; जैसे – ‘किताब’ को अगर कोई नाम दे ‘गीता’ तो यह नाम proper noun हो जाएगा ।

Collective Noun (समूहवाचक संज्ञा)-

तीसरा प्रकार होता है ‘Collective Noun (समूह वाचक संज्ञा) मतलब किसी व्यक्ति या वस्तु के समूह का नाम जैसे –

  • व्यक्ति के समूह का नाम – A team of players, A class of students, An army of soldiers etc.
  • वस्तु के समूह का नाम – A fleet of ships, A bunch of flowers, A library of books etc.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको यह समझ में आ गया होगा कि वाकई Countable Noun क्या होता है; और इसके कितने प्रकार होते हैं; अब चलिए हम जानते हैं कि Uncountable Nouns क्या होते हैं ?

Uncountable Nouns With Examples –

इस संज्ञा के दो प्रकार होते हैं; पहला Material Noun मतलब किसी पदार्थ का नाम जैसे – Gold, Silver, tea, coffee, oil, ghee, rice आदि नाम हो सकते हैं ।

दूसरा प्रकार ‘Abstract Noun’ मतलब किसी भाव (quality, condition or action) का नाम; जैसे – Honesty (मानवता), pride (गर्व), bravery (बहादूरी), childhood (बचपन), truth (सच) इस तरह के आदि नाम हो सकते हैं ।

Noun And Numbers With Examples From Hindi to English

Noun के दो संख्याएँ होती हैं; पहला ‘Singular number (एकवचन संख्या मतलब किसी व्यक्ति या वस्तु की सिर्फ एक संख्या; 

जैसे – A book ‘एक किताब’; A man ‘एक आदमी’; An umbrella ‘एक छाता’)

दूसरा होता है; ‘Plural Number (बहुवचन संख्या मतलब किसी व्यक्ति या वस्तु की एक से ज्यादा संख्या; जैसे – Boys, Teachers, Pens, Men, Women आदि होता है ।)

Singular Noun को Plural Noun में बदलने के लिए नीचे कुछ नियम बताए जा रहे हैं; जिन्हें आप ध्यान से समझें ताकि आप बहुत ही आसानी से Singular Number को Plural Number में बदल सकें ।

Rules (1) वैसे देखा जाए तो अधिकतर Countable noun (गिने जा सकने वाले संज्ञा) के अंत में ‘s’ जोड़कर Plural Noun बनाया जाता है; 

जैसे – Fan – Fans, Pen – Pens, Flat – Flats, Teacher – Teachers; Boy – Boys, Dog – Dogs, Chair – Chairs, Shirt – Shirts, Book – Books आदि होते हैं ।

Rule (2) यदि किसी Singular Common Noun का अंतिम letter ‘s, ss, sh, ch (च); x या z हो तो आप इसके अंत में ‘es’ जोड़कर Plural noun बनाया जाता है; 

जैसे – Bus – Buses, Class – Classes, Brush – Brushes; Branch – Branches, Tax – Taxes, Quiz – Quizes आदि होते हैं ।

Rule (3) अगर किसी Singular Common Noun का last letter ‘y’ दिया हो; और ‘y’ के पहले consonant (व्यंजन) के उच्चारण वाला letter हो तो आप ‘y’ को हटाकर ‘ies’ लगाकर Plural noun बना सकते हैं; 

जैसे – Lady – Ladies, Army – Armies, Lily – Lilies, City – Cities; Story – Stories, Salary – Salaries आदि ।

Learn Some More Rules With Examples

Rules (4) ऊपर बताए गए नियम तीन में आपने देखा कि Singular Common Noun का last letter ‘y’ हो; और ‘y’ के पहले कोई consonant (व्यंजन) letter हो तो आप ‘y’ को हटाकर ‘ies’ लगाकर Plural noun बनाते हैं; है-ना ?

यदि consonant letter की जगह पर ‘vowel letter’ हो; तो आप ‘y’ को नहीं हटाएँगे बल्कि उसके बाद ‘s’ का प्रयोग करके ‘Plural Noun’ बना सकते हैं; 

जैसे – Toy – Toys, Monkey – Monkeys, Journey – Journeys, Bay – Bays, Key – Keys आदि ।

Note – अगर किसी Singular Common Noun का last letter ‘ch’ हो तो ‘च’ का उच्चारण निकलने पर ‘es’ जोड़ा जाता है; जबकि उच्चारण ‘क’ निकलने पर ‘s’ जोड़ा जाता है; 

जैसे – Monarch – Monarchs (ch – क), Watch – Watches (ch -च)

Rule(5) यदि किसी Singular Common Noun का last letter ‘O’ हो और ‘O’ के पहले कोई Consonant letter हो तो ‘es’ जोड़कर Plural बनाया जाता है; 

जैसे – Potato – Potatoes, Buffalo – Buffaloes, Tomato – Tomatoes, Mango – Mangoes, Hero – Heroes आदि ।

अगर Consonant letter की जगह पर ‘vowel letter’ दिया हो तो ‘es’ की जगह पर ‘s’ का प्रयोग करें; 

जैसे – Bamboo – Bamboos, Cuckoo – Cuckoos, Curio – Curios, Studio – Studios आदि ।

Rule (6) यदि किसी Singular Common Noun का अंतिम अक्षर ‘f’ या ‘fe’ हो तो ‘f’, ‘fe’ को हटाकर ‘ves’ जोड़कर Plural बनाया जाता है; 

जैसे – Wife – wives, Thief – Thieves, Half – Halves, Loaf – Loaves, Life – Lives, Leaf – Leaves आदि ।

Learn Some Other Rules Of Changing Numbers Of Noun With Examples

Rule (7) कुछ अपवाद Noun आपको दिख सकते हैं जिनके अंत में ‘f’ , ‘ff’ या ‘fe’ रहता है लेकिन सिर्फ ‘s’ जोड़कर Plural noun बनाते हैं; 

जैसे – Chief – Chiefs, Belief – Beliefs, Cliff – Cliffs, Dwarf – Dwarfs, Grief – Griefs, Gulf – Gulfs, Roof – Roofs, Proof – Proofs आदि कुछ ऐसे शब्द हो सकते हैं ।

Rule (8) कुछ ऐसे Singular Noun होते हैं जिनके बीच के ‘Vowel (स्वर)’ को बदल कर Plural noun बनाते हैं; 

जैसे – Foot – Feet, Man – Men, Woman – Women, Mouse – Mice, Tooth – Teeth, आदि ।

Rule (9) कुछ ऐसे संज्ञा हैं जिनके अंत में ‘en’ या ‘ren’ जोड़कर Plural बनाया जाता है; 

जैसे – Child – Children, Ox – Oxen, Brother – Brethren (एक ही धार्मिक संस्था का सदस्य) Brothers (सगा भाई)

Rule (10) सामान्यत : Singular Compound Nouns के मुख्य शब्द ( ऐसे शब्द जिसको निकाल देने से Compound Noun नहीं बन सकता है ) उसके अंत में ‘s’ जोड़कर Plural Noun बनाते हैं; 

जैसे – Commander-in-chief – इस Compound Noun में Commander शब्द मुख्य शब्द है

इसलिए Plural बनाते समय इसी शब्द के अंत में ‘s’ जोड़ा जाता है । 

कुछ और उदाहरणों को आप समझें – Son-in-low – Sons-in-low, Brother-in-low – Brothers-in-low, step-mother – step-mothers, step-sister – step-sisters आदि ऐसे शब्द हो सकते हैं ।

Rule (11) कुछ ऐसे Compound Noun होते हैं जिनके दोनो शब्दों को बदल कर Plural Noun बनाते हैं; 

जैसे – Man-servent को Men-servants में, Lord-Justice – Lords-Justices में, Man-doctor – Men-doctors, Woman-doctor – Women-doctors आदि ऐसे शब्द दिख सकते हैं ।

कुछ ऐसे Compound Noun होते हैं जो Man या Woman से मिलकर बने होते हैं लेकिन आपको अंतिम शब्द में ‘s’ जोड़कर Plural Noun बनाना होता है; 

जैसे कुछ Examples यहाँ पर दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें – Man eater – Man eaters, Woman lover – Woman lovers, Man hater – Man haters आदि ऐसे शब्द हो सकते हैं ।

इसे भी पढ़ें – Use Of This That These And Those With Examples

मैं उम्मीद करता हूँ कि आप ‘Noun with Examples from Hindi to English’ post में यह सीख गए होंगे कि Noun क्या होता है, इसके प्रकार क्या हैं और इसके Numbers क्या होते हैं; है -ना ? 

यदि हाँ तो आप इस पोस्ट को अपने खास दोस्तों को शेयर करना ना भूलें । एक बार फिर हम अगले पोस्ट के साथ मिलेंगे और “Noun” के “Gender” के बारे में विस्तार से जानेंगे, धन्यवाद !

Leave a Comment