The Use Of Has Have Had And Will have to

आज आप इस post में सीखेंगे English grammar में ” use of has have had and will have to ” का प्रयोग किस तरह से किया जाता है और साथ ही यह भी सीखेंगे कि किस तरह के वाक्य को बोलने और लिखने में करते हैं ? तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं –
use of has have had and will have to

Use of has have had and will have to with examples

आप हर दिन हिन्दी में इस तरह के वाक्यों को बोलते होंगे जैसे –
  • मुझे यह आज करना है ।
  • उसे आज पढ़ने जाना है ।
  • पिता जी को आज ऑफिस जाना पड़ा ।
  • तुम्हें यह जॉब करना है ।
  • उसे रोज घर पर पढ़ना पड़ता है ।
  • क्या नेहा को पार्टी में डांस करना पड़ा ।
  • तुम्हें उसके साथ वहाँ क्यों जाना पड़ता है ?
  • तुम्हें सुबह कितने बजे उठना पड़ता है ।
  • उसे यह दवा रोज खानी पड़ती है ।
  • तुम्हें रोज यहाँ क्यों बैठना पड़ता है ?
  • मुझे हर साल परीक्षा देना पड़ता है ।
ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना बहुत आसान है, बशर्ते आप ” has to, have to, had to and will have to ” का मतलब हिन्दी में जानते हों; तो चलिए जानते हैं इनका हिन्दी मतलब क्या होता है –
Has to – ना है ( या ) पड़ता है ( Singular – एकवचन कर्ता ‘ He, She, It and Signal name ‘ के साथ)
Have – ना है ( या ) पड़ता है ( Plural – बहुवचन कर्ता ‘ I, We, You, They and more than one name के साथ )
Had to – ना था, पड़ता था ( या ) पड़ा ( इसका प्रयोग दोनों कर्ता के साथ किया जाता है, चाहे कर्ता एकवचन हो या बहुवचन )
Will have to – ना होगा, नी होगी ( या ) पड़ेगा के भाव में करते हैं ।

Positive Structure of ‘ has, have, had and will have to with examples

[ Subject + has/have/had/will have + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
( हम आपको पहले ही बता दिए हैं कि ‘ has, have, had and will have to’ का प्रयोग किस कर्ता के साथ किया जाएगा; नीचे दिए जा रहे वाक्यों को ध्यान से देखें । )
मुझे यह आज करना है ।
I have to do this today.

उसे आज पढ़ने जाना है ।

He has to go to study today.
पिता जी को आज ऑफिस जाना पड़ा ।
Father had to go to office.
तुम्हें यह जॉब करना है ।
You have to do this job.
उसे रोज घर पर पढ़ना पड़ता है ।
He has to study at home daily.
उसे यह दवा रोज खानी पड़ती है ।
He has take this medicine daily.
मुझे हर साल परीक्षा देना पड़ता है ।
I have to appear in the examination every year.
तुम्हें यह मूवी देखनी है ।
You have to watch this movie.
उसे मेरे लिए खाना बनाना पड़ता था ।
He had to cook food for me.
तुम्हें आज कॉलेज जाना पड़ेगा ।
You will have to go to college today.
मुझे उसे फोन करना होगा ।
I will have to call him.

Negative structure of ‘ has, have, had and will have to ‘ with examples

(1) [ Subject + has, have and had + not + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
उसे अब यह नहीं करना है ।
He has not to do it now.
तुम्हें उसके साथ वहाँ नहीं जाना है ।
You have not to go with him.
अब उसे अकेले नहीं पढ़ना पड़ता है ।
He has not study alone now.
उसे खेत  में काम नहीं करना पड़ा ।
He had not to do the work in the field.
रोहन को अब यह जॉब नहीं करना है ।
Rohan has not do this job here.
राधा को इस पार्टी में डांस नहीं करना पड़ा ।
Radha had not dance in this party.
उसे रोज कॉलेज नहीं जाना है ।
He has not go to college daily.
तुम्हें यहाँ नहीं रुकना है ।
You have not to stay here.
( 2 ) [ Subject + will + not + have + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
मुझे यह जॉब नहीं करना होगा ।
I will not have to do this job
उसे यह किताब नहीं खरीदनी होग ।
He will not have buy this book.
रोहन को अब वहाँ नहीं जाना पड़ेगा ।
Rohan will not have to go there.
उसे यह काम नहीं करना होगा ।
He will not have to this work.
तुम्हें उसके साथ वहाँ नहीं जाना पड़ेगा ।
You will not have to go there.

Interrogative structure of has, have, had and will have to

Interrogative वाक्य दो प्रकार के होते हैं – पहला Yes/No type questions , इस तरह के प्रश्न का जवाब हम हिन्दी में ‘ हां (या) ना ‘ में देते हैं जबकि अंग्रेजी में ‘ Yes/No ‘ में देते हैं; नीचे दिए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
[ Has, Have and Had + subject + (not) + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
क्या तुम्हें वहाँ जाना है ?
Have you to go there ?
क्या उसे इस कॉलेज में पढ़ना पड़ता है ?
Has he to study in this college ?
क्या उसे दिल्ली नहीं जाना पड़ा ?
Had he to go to Delhi ?
क्या उसे तुम्हारी टीम में खलना पड़ता है ।
Has he to play in your team ?
क्या रवि को पकड़ना पड़ता था ?
Had Ravi to catch ?
[ Will + Subject + (not) + have + to + verb का पहला रुप + Object + other word. + ? ]
क्या तुम्हें उसे फोन करना पड़ेगा ?
Will you have to call him ?
क्या उन्हें यहाँ से नहीं जाना होगा ?
Will they not have to go from here ?
क्या पिता जी को यहाँ आना होगा ?
Will father have to come here ?
चलिए अब हम और आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ‘ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ‘ What, Where, Why, Who, How etc. ) के प्रयोग से वाक्य कैसे बोला जाता है, नीचे दिए गए स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें और वाक्य बोलने की कोशिश करें –
[ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + has, have and have + subject + ( not ) + to + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
उसे अब क्या करना है ?
What has he to do now ?
तुम्हें कहाँ जाना है ?
Where have you to go ?
उसे रोज यह काम क्यों करना पड़ता है ?
Why has he to do this work daily ?
रोहन को अब कब आना है ?
When has Rahan to come now ?
उससे तुम्हें बात क्यों करना है ?
Why have you to talk to him ?
[ W.H. word + will + subject ( not ) + have to + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
तुम्हें जॉब कहाँ करना होगा ?
Where will you have to do a job.
उसे तुमसे मिलने क्यों आना होगा ।
Why will he have to come to meet you ?
तुम्हें यह काम क्यों नहीं करना होगा ?
Why will you not have to do this work ?
उसे अंग्रेजी क्यों सीखना होगा ?
Why will he have to learn English ?
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ‘ has, have and had to ‘ का प्रयोग अंग्रेजी में सीखना अच्छा लगा होगा, यदि हाँ तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद !

Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Leave a Comment