Part Of Speech In Hindi With Examples

Part Of Speech In Hindi: जैसा कि आप जानते हैं कि कई शब्दों को मिलाकर हम एक वाक्य बोलते‌ या लिखते हैं; वाक्य में प्रयोग हर एक शब्द का अपना महत्व होता है; और इन्हीं शब्दों के भाग को ही Part of speech कहते हैं; इन शब्दों के ग्रुप को कुछ इस प्रकार बाँटा गया है –

  • Noun (संज्ञा)
  • Pronoun (सर्वनाम)
  • Adjective (विशेषण)
  • Verb (क्रिया)
  • Adverb (क्रिया विशेषण)
  • Preposition (सम्बन्धसूचक अव्यय)
  • Conjunction (समुच्चयबोधक अव्यय)
  • Interjection (विस्मयादिबोधक अव्यय)

तो चलिए एक-एक कर सभी भागों के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं; ताकि हम अंग्रेज़ी बोलने और लिखने में इनका प्रयोग सही तरीके से कर सकें ।

Part Of Speech With Examples In Hindi

Learn Part Of Speech In Hindi With Examples & Rules

सबसे पहले हम पार्ट ऑफ स्पीच (Part of speech in Hindi) का पहला भाग संज्ञा (Noun) के बारे में जानेंगे कि संज्ञा (Noun) किसे कहते हैं?

परिभाषा (Definition) :‌ किसी व्यक्ति, स्थान, वस्तु, गुण, कार्य अथवा अवस्था का ज्ञान कराने वाले शब्द को संज्ञा (Noun) कहते हैं (A noun is a word used as the name of a person, place or thing); जैसे – 

व्यक्ति का नाम – राम, मोहन, गीता (Ram, Mohan, Geeta), आदि।

स्थान का नाम – दिल्ली, वाराणसी, मुंबई (Delhi, Varanasi, Mumbai) आदि।

वस्तु का नाम – टेबल, कुर्सी, किताब, पेन (Table, Chair, Book, Pen) आदि।

गुण का नाम (Name Of Quality) – सुंदरता, सच्चाई, ईमानदारी (Beauty, Truth, Honesty) आदि।

कार्य का नाम – बजाना, बनाना, पढ़ना, काम (Playing, Making, Teaching, Work) आदि।

अवस्था का नाम – बचपन, गरीबी (Childhood, Poverty) आदि।

2. Pronoun (सर्वनाम) किसे कहते हैं:

याद रखें; यह Part of speech का दूसरा महत्वपूर्ण भाग है; जो शब्द वाक्य में संज्ञा (Noun) के स्थान पर उपयोग किया जाता है; उन्हें सर्वनाम (Pronoun) कहते हैं (A pronoun is a word used in place of a noun); जैसे –

पुरुषवाचक सर्वनाम (Personal Pronoun) – I, We, You, He, She, It और They.

प्रश्नवाचक सर्वनाम (Interrogative Pronoun) – Who, Whom, What और Which.

संकेतवाचक सर्वनाम (Demonstrative Pronoun) – This, That, These और Those.

विभागसूचक सर्वनाम (Distributive Pronoun) – Either, Neither, Each of, None, Any.

अनिश्चयवाचक सर्वनाम (Indefinite Pronoun) – Some, All, Nobody, One, Many, None.

निजवाचक सर्वनाम (Reflexive Pronoun) – myself, ourselves, yourself or yourselves, himself, itself, themselves, oneself etc.

दृढ़तासूचक सर्वनाम (Emphatic Pronoun) – myself, ourselves, yourself or yourselves, himself, itself, themselves, oneself इनका प्रयोग कर्ता (Subject) के ठीक बाद करते हैं।

परस्परसूचक सर्वनाम (Reciprocal Pronoun) – Each other और One another

विस्मयादिबोधक सर्वनाम (Exclamatory Pronoun) – What!

3. Adjective (विशेषण) किसे कहते हैं:

किसी भी वाक्य में जो शब्द किसी संज्ञा (Noun) अथवा सर्वनाम (Pronoun) की विशेषता बताते हैं; Adjective (विशेषण) कहलाते हैं।‌ (An adjective is a word used to qualify a noun or pronoun)

Adjective Of Quality (गुणवाचक विशेषण) – जो Adjective किसी Noun (संज्ञा) का गुण व दोष तथा रंग-रूप बताए; उसे Adjective of Quality (गुणवाचक विशेषण) कहते हैं; जैसे – Good, Bad, Beautiful, Clever, Red, Gentle etc.

Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण) – Proper noun (व्यक्तिवाचक संज्ञा) से बने Adjective, Proper Adjective (व्यक्तिवाचक विशेषण) कहलाते हैं; जैसे – Indian, Japanese, Chinese, English, Russian, Kashmiri, Rajasthani etc.

Adjective Of Quantity (परिणामबोधक विशेषण) – जो Adjective वस्तु की मात्रा या परिणाम बताते हैं; उन्हें Adjective Of Quantity (परिणामबोधक विशेषण) कहते हैं; जैसे – Some, enough, little, more, much etc.

Adjective Of Number (संख्यावाचक विशेषण) – जिस Adjective से किसी वस्तु की संख्या का बोध होता है; उसे Adjective of number (संख्यावाचक विशेषण) कहते हैं; जैसे – two, many, a few, second, one, several etc.

Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) – जो Adjective अपने तुरंत बाद प्रयोग किए गए संज्ञा (noun) की ओर संकेत करते हैं; उन्हें Demonstrative Adjective (संकेतवाचक विशेषण) कहते हैं; जैसे – This, That, These, Those, Some, Such etc.

Distributive Adjective (विभाग सूचक विशेषण) – जो Adjective किसी वर्ग की प्रत्येक वस्तु अथवा व्यक्ति को प्रकट करता है; उसे Distributive Adjective (विभागसूचक विशेषण) कहते हैं; इनका प्रयोग विशेषता बताए जाने वाले Noun के ठीक पहले करते हैं; जैसे – Each, Every, Either, Neither.

Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण) – जो Adjective प्रश्न पूछने का काम करता है; उसे Interrogative Adjective (प्रश्नवाचक विशेषण) कहते हैं; जैसे – What, Which, Whose.

4. Verbs किसे कहते हैं और इनका प्रयोग वाक्य में कैसे होता है:

क्रिया वह शब्द है; जो हमें एक व्यक्ति या वस्तु के विषय में कुछ बताता है – A verb is a word that tells something about a person or thing.

एक क्रिया से हमें तीन चीजों का ज्ञान होता है:

  • कोई व्यक्ति या वस्तु क्या करता/करती है; जैसे – Sita plays./ The wind blows.
  • कोई व्यक्ति या वस्तु किस अवस्था में है; जैसे – This boy is strong. / He is ill.
  • किसी व्यक्ति या वस्तु के साथ क्या किया जा‌ रहा है; जैसे – The food is being cooked. / He is scolded.

Learn Forms Of Verbs 

बहुत कम क्रियाओं को छोड़कर सभी क्रियाओं के तीन रुप पाए जाते हैं – (1) Present (2) Past (3) Past Participle; इन्हें क्रमशः First form, Second form, Third form भी कहते हैं।

  • First form – Abide (सहना), Awake (जागना), be (am, is, are) (होना), bear (ले जाना), beat (पीटना), become (होना) etc.
  • Second form – abode, abided, awoke, was, were, bore, borne, beaten, became.
  • Third form – abode, abided, awoke, awaked, been, born, beaten, become.

Preposition किसे कहते हैं:

A preposition is a word placed before a noun or a pronoun to show its relation with another noun or pronoun – Preposition किसी ‘noun या pronoun’ के पहले उसका अन्य Noun या Pronoun के साथ संबंध स्पष्ट करने के लिए प्रयोग किया जाता है; जैसे –

  • I am at the railway station.
  • The dog ran after me.
  • She asked for a pen.
  • The cat is in the room.

Classification Of Prepositions On The Basis Of Meaning

  • Preposition of time – to, till, before, after, from, within, at, for, since and during./ 
  • Preposition of purpose – for.
  • Preposition of position – on, in, at, below, above, over, along, under, outside, inside, behind and near./ 
  • Preposition of material – of
  • Preposition of directions – at, to, for, toward (towards), into, from and off.
  • Preposition of source – of, from and out of.
  • Preposition of instrument – with
  • Preposition of agency – by
  • Preposition of possession – of
  • Preposition of Addition – with

Adverb क्या होता है:

An adverb is a word which modifies any part of speech except a noun, pronoun and interjection. नीचे लिखे‌ वाक्यों में मोटे अक्षरों में छपे शब्दों को ध्यान से पढ़ो – 

  • He always goes to school.
  • She is quite well.
  • They ran very fast.

Adverb of frequency – ये Adverbs बताते हैं कि कोई घटना किस बहुतायत से (कितनी बार) घटित होती है; ये शब्द हैं – rarely, usually, sometimes, often, never, ever, always, generally, seldom, occasionally, frequently, आदि।

Adverb of manner – ये शब्द बताते हैं कि कोई घटना किस ढंग से घटित होती है; ये ‘How’ के प्रश्न का उत्तर देते हैं; ये शब्द कुछ इस प्रकार के होते हैं – quickly, bravely, happily, fast, slow, well आदि। ये शब्द वाक्य में Direct object के बाद आते हैं; यदि वाक्य में Direct object नहीं है; तो क्रिया के बाद में आते हैं; जैसे –

  • She walks quickly.
  • He speaks English well.

Adverb of time – yet, now, soon, today, tomorrow, then, yesterday आदि; ये शब्द कार्य के होने का स्थान बताते हैं; ये ‘When’ के प्रश्नों का उत्तर देते हैं; जैसे – 

  • Rakesh is going now.
  • He hasn’t finished his work yet.

Adverb of place – here, there, up, down, near, by, every where etc; ये शब्द कार्य के होने का स्थान बताते हैं; ये ‘where’ के प्रश्नों का उत्तर देते हैं; जैसे – 

  • He put a table there.
  • He played well here.

Adverb of degree – Adverb of degree किसी Adjective (विशेषण) या अन्य Adverb को modify करता है। इनको उस Adjective या Adverb के पहले रखते हैं; जिसे ये modify करते हैं; ये ‘How much’ के प्रश्नों का उत्तर देते हैं। ये शब्द हैं – almost, quite, too, very, so, rather, pretty, as, आदि।

  • Ram was quite well.
  • He works very carefully.

The Conjunction (संयोजक) क्या होता है :

A conjunction is a word which joins two words or sentences with each other – दो शब्दों या दो वाक्यों को जोड़ने वाला शब्द Conjunction कहलाता है; इसके दो प्रकार होते हैं –

  • Coordinating Conjunction – And, but, or, nor, either….or, neither….nor, as well as, still, yet, no less than, otherwise, आदि।
  • Subordinating Conjunction – इसका प्रयोग हम दो या दो से अधिक वाक्यों को जोड़कर ऐसे उपवाक्य बनते हैं; जिनमें से एक Principal clause हो और शेष Subordinate clause हो तो वे Subordinating Conjunction कहलाते हैं।

Examples Of Coordinating Conjunctions – 

  • Mohan took his book and went away.
  • Either you or your brother has finished my homework.
  • She must weep, or she will die.
  • She worked hard but she failed.
  • I am busy; therefore I can not go with you.

Examples Of Subordinating Conjunction –

  • The train had started before I reached the station.
  • He will wait till you come back.
  • We eat that we may live.
  • He is so tired that he can not go any further.
  • Although he did not work hard, yet he passed in the first division.

The Interjection (विस्मयादिबोधक) क्या होता है:

An Interjection is a word which expresses some sudden feeling or emotion – वे शब्द जिनके द्वारा हर्ष (joy), शोक (grief), आश्चर्य (Surprise), घृणा (hatred), अनुमोदन (approval), विदा (farewell) आदि; हृदय की तीव्र भावनाओं को व्यक्त किया जाता है Interjection कहलाते हैं; जैसे – 

  • हर्ष – Hurrah ! Huzza ! Ha ! Aha!
  • शोक – Alas ! Ah ! Oh !
  • आश्चर्य – O ! Lo ! Ha ! What !
  • अनुमोदन – Bravo ! Well done !
  • घृणा – Shame ! Fie-fie ! Pooh, Pooh !
  • संबोधन – Ho ! Hello ! Hullo !
  • ध्यान – Hark ! Hush ! Look !
  • स्वागत – Hail ! hail ! Welcome !

Examples Of Interjections:

  • Hurrah ! We have won the match.
  • Bravo ! you have done well.
  • Hello ! What did he say?
  • Alas ! I have lost my watch.
  • Good-bye, friends.

इसे भी पढ़ें – Present Perfect Continuous Tense With Examples & Rules

मैं आशा करता हूं कि आपको यहाँ दिए गए Part of speech अच्छे से समझ में आ गए होंगे; यदि हाँ, तो आप इनका प्रयोग करने का अभ्यास करिए; क्योंकि अभ्यास करने से ही आपका नॉलेज बढ़ता है।

Leave a Comment