हैलो दोस्त, आज मैं आपको इस post में सीखाऊँगा ” modal auxiliary verbs ” का प्रयोग English grammar में कब, कहाँ और कैसे किया जाता है; ? इस रोचक post को पढ़ने के बाद आप आत्मविश्वास के साथ ” modal auxiliary verbs ” का प्रयोग बहुत ही आसान तरीके से करना सीख जाएँगे ;
आपको पता होना चाहिए कि इस verbs का प्रयोग हर दिन बोले जाने वाले वाक्यों में अवश्य किया जाता है; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं कि ‘ modal auxiliary verbs ‘ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे किया जाता –
Modal Auxiliary Verbs In English Grammar With Examples In Hindi
आप दिन भर में कई बार हिन्दी में इस तरह के अर्थ वाले वाक्य बोलते और लिखते होंगे जैसे –
” सकता है, सकती है, सकते हैं, सकता हूँ, सका, सकी, सके, सकता था, सकती थी, सकते थे, चाहिए, चाहिए था, अवश्य चाहिए और अवश्य चाहिए था ” यदि आप इस तरह के अर्थ वाले वाक्य अंग्रेजी में बोलना और लिखना चाहते हैं तो नीचे बताए जा रहे सभी modal auxiliary verbs को ध्यान से समझें और आगे उनका प्रयोग वाक्य बोलने और लिखने में करें, तो चलिए जानते हैं modal auxiliary verbs किस प्रकार के होते हैं और उनके हिन्दी अर्थ क्या होते हैं –
Use of Modal Auxiliary Verbs “can and could” with examples
Can – सकता है, सकती है, सकते हैं, सकता हूँ, सकते हो; जैसे –
Structure – [ Subject + can/could + ( not ) + verb का पहला रुप + object + other word ]
वह यह काम कर सकता है ।
He can do this work.
वह यहाँ जॉब कर सकती है ।
She can do a job here.
वे अंग्रेजी नह बोल सकते हैं ।
They can not speak English
मैं यह उठा सकता हूँ ।
I can lift it.
तुम अंग्रेजी न्यूजपेपर पढ़ सकते हो ।
You can read the English newspaper.
Yes/No type questions – इस तरह के प्रश्नवाचक वाक्य का जवाब ‘ yes या No ‘ में दिया जाता, इसके हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता है; वैसे भी इस तरह के प्रश्नवाचक वाक्य को पढ़कर समझ में आ जाता है कि इसका जवाब ‘ Yes या No ‘ मे देना है । दिए गए स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि बार-बार प्रश्नवाचक वाक्य के स्ट्रक्चर को नहीं बताया जाएगा – )
Structure – [ Can/Could + Subject + ( not – इसका प्रयोग तब करें जब वाक्य नकारात्मक हो ) + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
Examples from Hindi to English –
क्या तुम यह जॉब नहीं कर सकते हो ?
Can you not do this job ?
क्या वह तुम्हारी मदद नहीं कर सकता है ?
Can he not help you ?
क्या रोहन अंग्रेजी बोल सकता है ?
Can Rohan speak English ?
क्या तुम अकेले यहाँ रुक सकते हो ?
Can you stay here alone ?
वह यह काम कर सकता है , क्या ?
Can he do this work ?
W.H. word type questions – इस तरह के अंग्रेजी प्रश्नवाचक वाक्य की शुरुआत प्रश्नवाचक शब्द ‘ What, where, why, when, how, who etc. से होती है जबकि हिन्दी वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द बीच में आता है जैसा कि उदाहरण में बताया गया है –
Structure – [ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + can/could + Subject + ( not ) + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
Examples –
मैं आपके लिए क्या कर सकता हूँ ?
What can I do for you ?
तुम यह किताब क्यों नहीं पढ़ सकते हो ?
Why can you not read this book ?
वह इस जॉब को कैसे कर सकता है ?
How can he do this job ?
तुम कौन-सा काम नहीं कर सकते हो ?
Which work can you not do ?
वह क्या-क्या बना सकता है ?
What all can he prepare ?
( आप ऊपर दिए जा रहे सभी वाक्यों को पढ़कर उनके भाव को समझें; आपको सभी वाक्यों को पढ़ कर ‘ शक्ति, सामर्थ और योग्यता ‘ भाव मिलेगा; इस तरह के भाव को व्यक्त करने के लिए ‘ Can ‘ का प्रयोग किया जाता है । )
Could – सका, सकी, सके – यह ज्यादा कुछ नहीं ‘ Can ‘ का Past ( भूत ) है; इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए किया जाता है, जैसे –
वह यह जॉब नहीं कर सका ।
He could not do this job.
वह मेरे सामने अंग्रेजी नहीं बोल सकी ।
He could not speak English before me.
वे यह बॉक्स नहीं उठा सकें ।
They could not lift this box.
क्या वह तुम्हारी मदद नहीं कर सका ?
Could he not help you ?
तुम वहाँ क्यों नहीं जा सके ?
Why could you not go there ?
( इसका भी प्रयोग उसी भाव में किया जाता है जिसमें Can का किया जाता है जैसे – शक्ति, सामर्थ और योग्यता )
Use of could have in English grammar with examples
Could have – सकता था, सकती थी, सकते थे – के अर्थ में ‘ शक्ति, सामर्थ और योग्यता ‘ जैसे भाव वाले वाक्यों को बोलने और लिखने में किया जाता है, चलिए देखते हैं स्ट्रक्चर और सीखते हैं कि किस तरह से वाक्य बनेगा; आप इसे और ऊपर बताए गए सभी structures को ध्यान से समझ लीजिएगा क्योंकि जो भी आगे आप model auxiliary verbs सीखेंगे सभी में एक ही स्ट्रक्चर के नियम का प्रयोग किया जाता है – इसलिए बार-बार स्ट्रक्चर नहीं बताया जाएगा । )
Structure – [ Subject + could + ( not – यदि वाक्य नकारात्मक हो तो इसका प्रयोग करें ) + have + verb का तीसरा रुप + object + other word ]
Examples –
मैं उसे यह विषय पढ़ा सकता था ।
I could have taught him this subject.
वह अंग्रेजी बोल सकती थी ।
She could have spoken English.
मैं दिल्ली से यहाँ आ सकता था ।
I could have come here from Delhi.
वह यह परीक्षा पास कर सकती थी ।
She could have passed this examination.
रवि यह कार नहीं चला सकता था ।
Ravi could not have driven this car.
( जब वाक्य नकारात्मक होगा तो ‘ not ‘ could and have के बीच में आएगा । )
Yes/No type questions –
[ Could + Subject + ( not ) + have + verb का तीसरा रुप + object + Other word + ? ]
Examples –
क्या तुम यह जॉब नहीं कर सकती थी ?
Could you not have done this job ?
क्या रोहन यह किताब खरीद सकता था ?
Could Rohan have bought this book ?
क्या वह तुम्हारी मदद नहीं कर सकता था
Could he not have helped you ?
क्या तुम यह चेप्टर नहीं पढ़ा सकते थे ?
Could you not have taught this chapter ?
W.H. Word type questions –
[ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + could + Subject + ( not ) + have + verb का तीसरा रुप + object + other word + ? ]
Examples –
तुम इस बारे में क्या नहीं कर सकते थे ?
What could you not have done about it ?
वह तुम्हारे साथ यह काम क्यों नहीं कर सकता था ?
Why could he not have done this work with you ?
रेखा यह किताब क्यों नहीं पढ़ सकती थी ?
Why could Rekha not have read this book ?
तुम उसकी मदद क्यों नहीं कर सकते थे ?
Why could you not have helped him ?
वह क्या-क्या बना सकती थी ?
What all could she have prepared ?
Use of should in Hindi with examples in English grammar
” Should ” का प्रयोग ‘ चाहिए ‘ के अर्थ में किया जाता है, इसके साथ क्रिया का पहला रुप आता है, जैसा कि उदाहरण के माध्यम से बताया जा रहा है –
Examples –
उसे घर वापस चले जाना चाहिए ।
He should go back home.
तुम्हें अकेले यहाँ नहीं रुकना चाहिए ।
You should not stay here alone.
क्या मुझे यह किताब खरीद लेना चाहिए ?
Should I buy this book ?
क्या घर पर मूवी देखना चाहिए ?
Should I watch the movie at home ?
मुझे उससे बात क्यों नहीं करनी चाहिए ?
Why should I not talk to him ?
Use of should have in English grammar with examples
” Should have ” का प्रयोग ‘ चाहिए था ‘ के अर्थ में किया जाता है, इसके साथ क्रिया का तीसरा रुप आता है, चलिए देखते हैं Examples –
तुम्हें यह जॉब नहीं करना चाहिए था ।
You should not have done this job.
उसे अंग्रेजी बोलने का प्रयास करना चाहिए था । He should have tried to speak English.
नेहा को अपना खुद का मकान खरीद लेना चाहिए था ।
Neha should have bought her own house.
क्या उसे बाजार चले जाना चाहिए था ?
Should he have gone to market ?
क्या उसे यह परीक्षा नहीं देना चाहिए था ?
Should he have appeared in this examination ?
तुम्हें उसे क्यों नहीं बताना चाहिए था ?
Why should you not have told him ?
मुझे कौन-सी किताब पढ़नी चाहिए थी ?
Which book should I have read ?
Learn the use of must in English grammar with examples in Hindi
” Must ” का प्रयोग इस तरह के हिन्दी अर्थ में करते हैं जैसे – अवश्य चाहिए, जरुर चाहिए ‘
चलिए नीचे उदाहरण के माध्यम से समझते हैं-
Examples –
तुम्हें कॉलेज अवश्य जाना चाहिए ।
You must go to college.
मुझे उससे मिलने जरुर जाना चाहिए ।
I must go to meet him.
क्या मुझे उसे फोन अवश्य करना चाहिए ?
Must I call him ?
क्या उसे जरुर डांस करना चाहिए ?
Must He dance ?
तुम्हें अवश्य पढ़ाई क्यों करना चाहिए ?
Why must you study ?
रवि को अवश्य क्या खाना चाहिए ?
What must Ravi eat ?
Use Of must have in English grammar with examples in Hindi
मुझे उसके लिए खाना अवश्य बनाना चाहिए था ।
I must have prepared food for him.
तुम्हें खेत में काम जरुर करना चाहिए था ।
You must have worked in the field.
मुझे उसे यह कहानी अवश्य बतानी चाहिए थी । I must have told him this story.
क्या पिता जी को ऑफिस अवश्य जाना चाहिए था ?
Must father have gone to office ?
क्या माँ को मुझे अवश्य डांटना चाहिए था ?
Must mother have scolded me ?
तुम्हें उसके साथ वहाँ अवश्य क्यों नहीं जाना चाहिए था ?
Why must you not have gone there with him ?
मुझे इसमें से कौन-सी मूवी अवश्य देखनी चाहिए थी ?
Which movie of these must I have watched ?
उसे बाईक से यहाँ अवश्य क्यों आना चाहिए था ?
Why must he have come here by bike ?
Use Of may and may have in Hindi with examples
‘ may ‘ का प्रयोग ठीक उसी अर्थ में करते हैं जिसमें ‘ Can ‘ का किया जाता है – बस इसमें अंतर यह होता है कि ‘ May ‘ का प्रयोग संभावना व्यक्त करने वाले वाक्य में ‘ सकता है, सकती है, सकते हैं, सकता हूँ और सकते हो ‘ के अर्थ में करते हैं जबकि ‘ Can ‘ का प्रयोग Same अर्थ में ‘ शक्ति, सामर्थ और योग्यता ‘ वाले वाक्यों में करते हैं ।
Examples –
आज बरसात हो सकती है ।
It may rain today.
वह यहाँ आ सकता है ।
He may come here.
रवि कल वहाँ जा सकता है ।
Ravi may go there tomorrow.
क्या वह ट्रेन से यहाँ आ सकता है ?
May he come here by train
क्या वह वहाँ पहुँच सकता है ?
May he reach there ?
वह कितने बजे यहाँ आ सकता है ?
At What time may He come here ?
बरसात क्यों नहीं हो सकती है ?
Why may it not rain ?
( बताए गए सभी वाक्यों में आप ‘ can और may ‘ दोनों का प्रयोग कर सकते हैं – वाक्य गलत नहीं होगा बल्कि वाक्य का अर्थ बदल जाएगा – यदि आप ‘ may ‘ प्रयोग करेंगे तो वाक्य से ‘ संभावना ‘ का भाव मिलेगा और अगर ‘ Can ‘ का प्रयोग कर देते हैं तो ‘ शक्ति, सामर्थ और योग्यता ‘ का भाव मिलने लगेगा । )
” may have ” का प्रयोग उसी अर्थ में करते हैं जिसमें ‘ could have ‘ का बस अंतर यही है कि ‘ may have ‘ का प्रयोग ‘ संभावना ‘ के अर्थ में करते हैं जबकि ‘ could have‘ का ‘ शक्ति, सामर्थ और योग्यता ‘ के लिए; चलिए कुछ उदाहरण इसमें भी देख लेते हैं –
Examples –
आज बरसात हो सकती थी ।
It may have rained today.
वह तुम्हें फोन कर सकता था ।
He may have called you.
क्या तुम वहाँ जा सकते थे ?
May you have gone there ?
वह यहाँ क्यों नहीं रुक सकता था ?
Why may he not stayed here ?
Use of may and could as a request
[ May/Could + Subject + Verb का पहला रुप + object + other word ]
Examples –
क्या मैं अन्दर आया सकता हूँ ।
May I come in.
क्या मैं आपका नाम जान सकता हूँ ।
Could I know you name.
क्या मैं आपकी मदद कर सकता हूँ ।
May I help you .
क्या आप यहाँ बैठ सकते हैं ।
Could you sit here ?
मुझे आशा है कि आपको समझ में आ गया होगा कि ‘ modal auxiliary verbs’ का प्रयोग English grammar में कैसे करते हैं, यदि हाँ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.