CHAPTER – 1
English Grammar के इस Chapter में आप सबसे पहले सीखेंगे कि ‘ Can/Could/ Could have / Should / Should have / Must / Must have / May / May have / Would / Would have / Need / Needed / Dare / Dared का प्रयोग किस तरह के वाक्य को बोलने में करतें ।
इससे पहले कि आप इनके प्रयोग से वाक्य बोलना और लिखना सीखें, इन सभी शब्दों का अर्थ आपको पता होना चाहिए :
I can lift this box.
I could not tell him
जैसे :-
Use of ‘ Should / Should have
Use of ‘ Must / Must have ‘
Use of ‘ May / May have ‘
[ Subj + may + ( not ) + Verb का पहला रुप + Object + Other word ]
–> वह यहाँ आ सकता है । ( या ) उसकी यहाँ आने की संभावना है ।
( He may come here. )
–> तुम इस काम को कर सकते हो । ( या ) तुम्हारी इस काम को करने की संभावना है ।
( You may do this work. )
–> क्या पिता जी ऑफिस से आ सकते हैं ?
( May father come from office ? )
{ यह वाक्य ‘ Yes/No ‘ type question है इसलिए ‘ May ‘ का प्रयोग ‘ Subject ‘ के पहले किया गया है । इस तरह के प्रश्न वाले वाक्य को सीखने के लिए ऊपर बताए गए ‘ Can / Could ‘ के प्रयोग को अच्छी तरह समझें }
–> तुम यह जॉब क्यों नहीं कर सकते हो ? ( या ) तुम्हारी यह जॉब करने की संभावना क्यों नहीं है ?
( Why may you not do this job ? )
{ इस वाक्य में आप देख सकते हैं ‘ May ‘ से पहले ‘ Why ‘ शब्द का प्रयोग हुआ है क्योंकि यह वाक्य ‘ W.H. word type है । सब कुछ ‘ Yes/No type ‘ जैसा होता है , बस वाक्य में आए ‘ प्रश्नवाचक शब्द को ‘ May ‘ से पहले रख दें । इसके Rule को सीखने के लिए ‘ Can / Could ‘ के प्रयोग को समझें । }
May have –>
May have का प्रयोग संभावना को दर्शाने के लिए ” सकता था/ सकती थी / सकते थे ” के भाव में किया जाता है । इसका अंग्रेजी वाक्य बनाने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :-
[ Subj + may + ( not ) + have + Verb का तीसरा रुप + Object + Other word ]
> वह यहाँ आ सकता था। ( या ) उसकी यहाँ आने की संभावना थी ।
( He may have come here. )
–> तुम इस काम को कर सकते थे। ( या ) तुम्हारी इस काम को करने की संभावना थी ।
( You may have done this work. )
–> क्या पिता जी ऑफिस से आ सकते थे ?
( May father have come from office ? )
{ यह वाक्य ‘ Yes/No ‘ type question है इसलिए ‘ May ‘ का प्रयोग ‘ Subject ‘ के पहले किया गया है । इस तरह के प्रश्न वाले वाक्य को सीखने के लिए ऊपर बताए गए ‘ Could have ‘ के प्रयोग को अच्छी तरह समझें }
–> तुम यह जॉब क्यों नहीं कर सकते थे ? ( या ) तुम्हारी यह जॉब करने की संभावना क्यों नहीं थी ?
( Why may you not have done this job ? )
{ इस वाक्य में आप देख सकते हैं ‘ May ‘ से पहले ‘ Why ‘ शब्द का प्रयोग हुआ है क्योंकि यह वाक्य ‘ W.H. word type है । सब कुछ ‘ Yes/No type ‘ जैसा होता है , बस वाक्य में आए ‘ प्रश्नवाचक शब्द को ‘ May ‘ से पहले रख दें । इसके Rule को सीखने के लिए ‘ Could have ‘ के प्रयोग को समझें । }
Use of ” Need “
” Need का प्रयोग ‘ जरुरत और आवश्यकता ‘ के भाव मे करते हैं । ‘ Need ‘ का प्रयोग दो तरह से किया जाता है :-
(1) Helping verb ( सहायक क्रिया ) के रुप
में ।
(2) Main verb ( मुख्य क्रिया ) के रुप में किया जाता है । ”
” चलिए सीखते हैं कि ‘ Need ‘ का प्रयोग सहायक क्रिया के रुप में कैसे करते हैं :-
यदि आप वाक्य में ‘ need ‘ का प्रयोग सहायक क्रिया के रुप में ‘ Present tense ‘ में करते हैं तो ‘ Singular subject (या) Plural subject ‘ दोनो के साथ ‘ need not ‘ का प्रयोग करेंगे ; जैसे :-
Structure :- [ Subject ( Singular या Plural ) + need not + verb का पहला रुप + object + other word ]
–> उसे यहाँ जॉब करने की जरुरत नहीं है ।
He need not do this job.
–> मुझे इस क्लास में बैठने की जरुरत नहीं है ।
I need not sit in this class.
” यदि यही वाक्य ‘ Past tense ‘ में हो तो ‘ need not ‘ की जगह पर ‘ needed not ‘ का प्रयोग किया जाएगा ; जैसे :-
–> उसे यहाँ जॉब करने की जरुरत नहीं थी ।
He needed not do this job.
–>मुझे इस क्लास में बैठने की जरुरत नहीं थी ।
I needed not sit in this class.
” यदि यही वाक्य ‘ Yes / No type ‘ प्रश्नवाचक वाक्य हो जाये तो इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करेंगे :-
[ Need / Needed + subject + not + verb का पहला रुप + object + Other Word + ? ]
–> क्या उसे यहाँ जॉब करने की जरुरत नहीं थी ?
Needed he not do a job here ? (Past)
–> क्या मुझे घर जाने की आवश्यकता नहीं है ?
( Present )
Need I not go home ?
” यदि यही वाक्य ‘ W.H. word type ‘ प्रश्नवाचक वाक्य हो जाये तो आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है ; बस आप प्रश्नवाचक शब्द को ‘ Need / Needed ‘ के पहले कर दें, जैसे :-
–>उसे यहाँ जॉब करने की जरुरत क्यों नहीं है ?
Why need he not do a job here ?
–> तुम्हें क्या करने की आवश्यकता नहीं है ?
What need you not do ?
” चलिए अब सीखते ‘ Need ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया के रुप में कैसे करें । जब हम ‘ Need ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया के रुप करते हैं तो यह ‘ Subject और tense ‘ के अनुसार बदलता रहता है । इसके बाद ‘ Not ‘ का प्रयोग न होकर
‘ to ‘ का प्रयोग होता है जैसे :-
–> उसे यहाँ रुकने की जरुरत है ।
He needs to stay here.
” यह वाक्य ‘ Present indefinite ‘ का है , इसलिए ‘ Singular subject ‘ के साथ ‘ need + s = needs ‘ का प्रयोग किया गया है । यदि ‘ Plural subject ‘ का प्रयोग होता तो ‘ needs ‘ की जगह पर ‘ need ‘ का प्रयोग किया जाएगा ।
अगर वाक्य ‘ Past tense ‘ में होता तो ‘ needed ‘ का प्रयोग किया जाता, जैसे :-
–> उसे यहाँ रुकने की जरुरत थी ।
He needed to stay here.
” यदि वाक्य ‘ Yes/No type ‘ प्रश्नवाचक होगा तो आप इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :-
[ Do / Does / Did + subject + need + to + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
–> Do का प्रयोग ‘ Plural subject ‘ के साथ ‘ Present tense ‘ में जैसे :-
क्या आपको यहाँ जॉब करने की जरुरत है ?
( Do you need to do a job here ? )
–> Does का प्रयोग ‘ Singular subject ‘ के साथ ‘ present tense ‘ में करते हैं , जैसे :-
क्या उसे यह किताब खरीदने की आवश्यकता है ?
( Does he need to buy this book ? )
–> Did का प्रयोग ‘ Singular and Plural ‘ दोनों Subjects के साथ ‘ Past tense ‘ करते हैं , जैसे :-
क्या उसे यहाँ आने की आवश्यकता थी ?
( Did he need to come ? )
” यदि वाक्य ‘ W.H. word type ‘ प्रश्नवाचक हो तो आप ‘ do / does / did ‘ के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करें ,जैसे :-
–> तुम्हें क्या खरीदने की आवश्यकता है ?
( What do you need to buy ? )
Use of ” Dare “
( I dare not talk to him . )
( He dare not play in my team . )
( Dare he not go there ? )
( Dare you not stay here ? )
( Why dare he not go there ? )
( I dare to stand before him . )
( I dared to walk. )
( Dares he to dance ? )
( Dare you to speak English ? )
( Dared he to read this letter ? )
Use of ‘ It ‘
‘ It ‘ का प्रयोग ‘ समय , मौसम , दिन , तारीख , महीना , छोटे जानवर और निर्जीव वस्तु के लिए करते हैं ।
–> ‘ It ‘ के प्रयोग से अंग्रेजी में वाक्य बनाने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :-
[ It + is / was / may be / will be / should be + object + Other word ]
स्ट्रक्चर में दिए गए ‘ वर्ब बी ‘ का हिन्दी मतलब इस प्रकार है :- Is – है / Was – था, थी / May be – हो सकता है, हो सकती है / Will be – होगा, होगी / Should be – होना चाहिए, होनी चाहिए ।
चलिए ‘ It ‘ के प्रयोग से वाक्य बनाने हैं :-
समय ( Time ) :-
–> सात बज रहा है ।
It is 7 O’ clock.
–> साढ़े सात बज रहा है ।
It is half past 7 O’ clock.
मौसम ( Weather ) :-
–> बारीश हो रही है ।
It is raining.
–> आज बहुत गर्मी है ।
It is so hot today.
–> आज कोहरे का मौसम है ।
It is the foggy weather today.
–> कल बहुत ठण्ड थी ।
It was so cold yesterday.
–> बाहर चिलचिलाती धूप है ।
It is the scorching heat outside.
–> अंधेरा हो रहा है ।
It is getting dark.
–> सुबह हो गयी है ।
It is morning.
–> शाम हो गयी है ।
It is evening.
–> आज बहुत उमस है ।
It is so sultry today.
दिन ( Day ) :-
–> आज सोमवार है ।
It is Monday today.
–> कल रविवार था ।
It was Sunday yesterday.
–> परसो बुधवार होगा ।
It will be Wednesday the day after tomorrow.
तारीख ( Date ) :-
–> आज सोलह तारीख है ।
It is the 16th date today.
–> कल पन्द्रह तारीख थी ।
It was the 15th date yesterday.
–> परसो चौदह तारीख थी ।
It was the 14th date the day before yesterday.
महीना ( Month ) :-
–> यह जनवरी का महीना है ।
It is the month of January.
–> पीछला महीना दिसम्बर का था ।
It was the last month of December.
–> अगला महीना फरवरी का होगा ।
It will be the next month of February.
छोटे जानवर ( Small animal ) :-
–> यह चूहा है ।
It is a rat.
–> यह बिल्ली है ।
It is a cat .
( इन दोनो वाक्यों में ‘ It ‘ की जगह पर ‘ This ‘ का प्रयोग किया जा सकता लेकिन तब जब संकेत किया जा रहा हो जबकि इन दोनो वाक्यों में ‘ It ‘ का प्रयोग परिचय कराने के लिए किया गया है । )
निर्जीव वस्तु ( Nonliving thing ) :-
–> यह कुर्सी है ।
It is a chair.
–> यह समाचार पत्र है ।
It is a news paper.
–> यह कलम है ।
It is a pen.
( इन सभी वाक्यों में वस्तुओं की पहचान कराई गयी है, यदि इनकी तरफ संकेत किया जाता तो ‘ It ‘ की जगह पर ‘ This ‘ का प्रयोग किया जाता । )
तो आप इस तरह से ‘ It ‘ के प्रयोग से वाक्य लिख और बोल सकते हैं । चलिए अब हम आगे सीखेंगे कि ‘ It ‘ के प्रयोग से प्रश्नवाचक वाक्य कैसे पूछोगे जाते हैं और कितने प्रकार के होते हैं :-
Interrogative sentence(प्रश्नवाचक वाक्य )
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं :-
(1) Yes / No type questions –
( इसके हिन्दी वाक्य ‘ क्या से शुरु होते हैं और प्रश्न का जवाब ‘ हाँ / ना ‘ में दिया जाता है । इसके अंग्रेजी वाक्य की बात करें तो इसकी शुरुआत ‘ Helping verb [ सहायक क्रिया ] से होती है, उसके बाद ‘ कर्ता ‘ रखते हैं ; कर्ता के बाद यदि वाक्य नकारात्मक है तो ‘ not ‘ का प्रयोग कर देते हैं यदि नहीं है तो ‘ क्रिया ‘ के बाद ‘ कर्म ‘ और कर्म के बाद बचे हुए शब्दों को लिख देते हैं । )
चलिए स्ट्रक्चर के माध्यम से सीखते हैं :-
[ Is / Was + it + ( not ) + object + other word + ? )
इस स्ट्रक्चर में ‘ not ‘ के बाद आपको ‘ क्रिया नहीं दिख रही है क्योंकि इस स्ट्रक्चर में ‘ is / was ‘ दोनों क्रिया का कार्य कर रहा है ।
Example :-
–> क्या बाहर बहुत गर्मी है ?
Is it so hot outside ?
–> क्या आज सोमवार है ?
Is it Monday today ?
–> क्या कल कोहरे का मौसम था?
Was it the foggy weather yesterday ?
तो आप इस तरह से ‘ it ‘ के प्रयोग में प्रश्नवाचक वाक्य बनाने सकते हैं ।
(2) W.H. word type questions :-
यदि वाक्य ‘ W.H. word type हो तो आपको करना कुछ नहीं है ; बस आप ‘ Is / was ‘ के पहले ‘ प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करें :-
[ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + is / was + it + ( not ) + object + Other word + ? ]
–> उस कमरे में कितनी गर्मी है ?
How much hot is it in that room ?
–> आज कौन – या दिन है ?
What day is it today ?
तो आप ‘ it ‘ के प्रयोग में इस तरह से W.H. word type questions बना सकते हैं ।