How to Watch The Time in English

In this spoken English post, you are going to learn how to watch the time in English; by reading this post, you can easily watch the time in English.

How to Watch The Time in English

Learn How to Watch The Time in English 

आज पप्पू के क्लास का दूसरा दिन था । वह आज कुछ ज्यादा ही हड़बड़ी में दिख रहा था ।
” गुड् मॉर्निंग ! ” उसने दिवार पर लगे आइने से कहा , ” सी यू अगेन् ( फिर मिलेंगे । )”
पप्पू समय पर इंग्लिश क्लास पहूँच गया ।
” May I come in, Sir.( मे आय् कम् इन् , सर – क्या मैं अंदर आ सकता हूँ , सर् .) ” पप्पू बोला ।i
जवाब में प्रदीप सर् ने कहा , ” Yes, Come in.( यस् , कम् इन् – हाँ, अंदर आ जाओ । ) “


” Thank you, Sir ! ( थैंक्यू , सर् – धन्यवाद, सर् ), ” पप्पू बोला और क्लास के अंदर आ गया । ” May I sit , Sir.(मे आय् सीट्, सर् – क्या मैं बैठ सकता हूँ , सर् .) “
” Yes, Have a seat.(यस्, हैव् अ सीट्- हाँ, बैठ जाओ । ” प्रदीप सर् ने पप्पू को बैठने की अनुमति दी और आगे कहा, ” अब तक मैंने जो कुछ भी पढ़ाया – समझ में आया कि नहीं ? “
” सर् , सब कुछ समझ में आ गया , पर- “


” पर क्या , पप्पू ? “
” सर् , मैंने कुछ वाक्य लिखे हैं जो मैं घर पर नहीं बोल पाया- यह रहा , सर् । ” पप्पू ने पेपर पर लिखे वाक्यों को प्रदीप सर् को दे दिया ।
” तो ये वाक्य हैं जो तुम अंग्रेजी में नहीं बोल पाये, ” प्रदीप सर् ने वाक्यों पर एक नज़र डालते हुए कहा, ” अभी मैं बताता हूँ कि इन वाक्यों को अंग्रेजी में कैसे बोलते हैं । “
” जी सर् , ” पप्पू बोला ।


” पप्पू, यह तुम्हारा पहला वाक्य – ” प्रदीप सर ने कहा, ” वॉव ! मैं अंग्रेजी बोल रहा हूँ – इस वाक्य को अंग्रेजी में ऐसे बोलोगे – Wow ! I am speaking English.( वॉव ! आय् अम् स्पीकिंग् इंग्लिश् .), अगला वाक्य – ‘ मैं अंग्रेज़ी सीखने गया था । ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में इस तरह से बोलो – ‘ I had gone to learn English. ( आय् हैड् गॉन् टू लर्न् इंग्लिश .) पप्पू , समझ में आ रहा है ? “

” हाँ , सर् । “
” तीसरा वाक्य- ” प्रदीप सर ने कहा , ” तुम कौन ? इस वाक्य को अंग्रेज़ी में ऐसे बोलो – ‘ Who are you ? ( हू आ यू ? ), अगला वाक्य – ‘ नहीं , तुम आज़ से पप्पू नहीं हो ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में ऐसे बोला जाएगा – ‘ No, you are not Pappu from today.( नो, यू आ नॉट् पप्पू फ्रॉम् टूडे ). जानते हो अगला वाक्य अंग्रेज़ी में कैसे बोलें ? ‘
”  कैसे सर् ? “


” ऐसे – तुम कोई और हो – You are someone else .( यू ऑ समवन् ऐल्स् ), अगला वाक्य- ‘ क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगे ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में ऐसे बोला जाएगा – ‘ Would you like to form friendship with me.( वुड् यू लाईक् टू फॉम् फ्रेंडशिप् विद् मी ), अगला वाक्य – ‘ तो आज से हम दोनो दोस्त ? ‘ अंग्रेज़ी में इस वाक्य को इस तरह से कहा जाएगा – ‘ So, we both are friends from today. ( सो, वी बोद् आ फ्रेंड्शिप् फ्रॉम् टूडे.), 

अगला वाक्य – ‘ हाँ, आज मेरा पहला दिन था । ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में इस तरह से कहा जाएगा- ‘ Yes, It was my first day today. ( यस्, इट् वॉज़ माय् फस्ट् डे टूडे.)”
” सर्, बाकी वाक्यों को अंग्रेज़ी में कैसे बोलें ? ” पप्पू ने उत्सुकता से पूछा ।


” बस आगे चलते है – ” प्रदीप सर् ने कहा , ” अगला वाक्य – ‘ मैने सीखा । ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में इस तरह से बोला जाता है – ‘ I learned ‘ ( आय् लर्न्ड् ), अगला वाक्य – ‘ और भी मैंने बहुत कुछ सीखा ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी इस प्रकार बोला जाएगा- ‘ I learned something more and more.( आय् लर्न्ड् समथिंग् मोर् एण्ड् मोर् ), 

अगला वाक्य- ‘ बहुत बढ़िया ! ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में इस तरह बोलो – ‘ Good enough ! ( गुड् इनफ् ! ) और लास्ट् वाक्य – ‘ अब मैं सिर्फ अंग्रेज़ी बोलूँगा । ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में ऐसे बोला जाएगा – ‘ I will speak only English now. ( आय् वील् स्पीक् ऑन्ली इंग्लिश्); पप्पू सभी वाक्य समझ में आया ? “


” हाँ , सर् । “
” यदि नहीं समझ में आया हो , तो पूछ लो । “
” नहीं , सर् , समझ में आ गया ; ” पप्पू बोला । ” सर्, मुझे एक चीज़ और पूछनी है । “
” पूछो पप्पू , क्या पूछना चाहते हो ? “
” सर्, अगर कोई मुझे फालतू बोल रहा हो तो मैं अंग्रेज़ी में क्या बोलूँगा ? “


” तुम बोलोगे ‘ Mind your language.( माइण्ड योर् लैंग्वेज़ ) “
” सर् , अगर बोलना हो – ‘ अपने काम से मतलब रखो । ‘ तो इस वाक्य को अंग्रेज़ी में कैसे बोला जाएगा ? “
” इस वाक्य को अंग्रेज़ी में इस तरह से बोलो – ‘ Mind your business.( माइंड् योर् बिज़नेस )”

” सर् , आज क्या पढ़ाएँगे ? “
” आज तुम सिखोगे कि अंग्रेज़ी में समय कैसे देखें । “
” अंग्रेज़ी में समय ? “
” हाँ , अंग्रेज़ी में समय , ” प्रदीप सर् ने कहा , ” मानलो ( Suppose – सपोज ) , तुम्हारे पास घड़ी नहीं है । ( You don’t have a watch on you – यू डोंट् हैव् अ वॉच् ऑन् यू ) और तुम्हें अंग्रेज़ी देखने की ज़रुरत पड़ती है । ( And you need to watch the time – एण्ड यू नीड् टू वॉच् द टाईम् ) तो तुम समय पूछने के लिए किसी व्यक्ति से पहले क्या बोलोगे ? “


” क्या सर् ? “
” तुम सबसे पहले ‘ Excuse me .( एक्स्क्यूज़ मी ) बोलोगे और तुरन्त इसके बाद कोई सीनियर व्यक्ति हो तो उसके लिए ‘ सर् ‘ मैम हो तो ‘ मैम्’ और उम्र में छोटा हो तो उसके लिए ‘ डियर् ‘ और हम उम्र हो तो ‘ फ्रेण्ड ‘ बोलते हैं । “
” उसके बाद , सर् ? “


” उसके बाद जिससे  तुम ‘ Excuse me ( एक्स्क्यूज़ मी ) ‘ बोलोगे – वह तुमसे ‘ Yes, please.( यस् प्लीज़ ) बोलेगा जिसका मतलब होता है – हाँ, कहिए ” प्रदीप सर ने कहा । ” जैसे ही सामने वाला ‘ Yes, please ‘ बोले – तुम बोलोगे ‘ Do you have a watch on you ? ( डू यू हैव् अ वॉच् ऑन् यू – क्या आपके पास घड़ी है ? ) तो वह दो तरह से उत्तर दे सकता है – यदि उसके पास घड़ी है तो वह कहेगा- ‘ Yes, I have. ( यस् , आय् हैव् – हाँ , मेरे पास है । ) ; 

यदि नहीं है तो वह बोलेगा – ‘ No, I haven’t. ( नो , आय् हैवेंट् – नहीं , मेरे पास नहीं है । ) । यदि उसका जवाब – ‘ Yes, I have .’ है तो तुम समय पूछने के लिए कह सकते हो – ‘ What time, please ? ( वॉट् टाईम् , प्लीज़ ? ) या ‘ What is time by your watch ? ( वॉट् इज़ टाईम् बाय् योर् वॉच् ?- आपके घड़ी में क्या समय हो रहा है ? ) या तुम कह सकते हो- ‘ What time is it now ? ( वॉट् टाईम् इज़ इट् नाऊ ? ) “


” सर् , ” पप्पू बोला , ” समय पूछने के लिए – इनमें से कोई एक वाक्य बोलना होगा ? “
” हाँ , कोई एक वाक्य ! ” प्रदीप सर ने कहा , ” यदि वह तुम्हें समय बता देता है तो तुम ज़वाब में क्या कहोगे ? “
” थैंक्यू सो मच् ! “


” यदि दूसरा कोई तुम से ‘ थैंक्यू सो मच् ‘ कहता है तो तुम ज़वाब में क्या कहोगे ? “
” मैं ज़वाब में ‘ It’s my pleasure (इट्स् माय् प्लीज़र् ) ‘ या ‘ No mention ( नो मेंशन् ) ‘ या बोल सकता हूँ ‘ Yo are welcome !( यू आ वेलकम् )”


” वेरी गुड् ! ” प्रदीप सर् ने पप्पू को शाबाशी देते हुए कहा , ” जब तुम सामने वाले से ‘ What time , please ? ( वॉट् टाईम् प्लीज़ ? ) बोलोगे तो वह तुम्हें समय बताएगा जो बज रहा होगा :-
मानलो , ‘ सात बज रहा हो ‘ – तो इसे अंग्रेजी में क्या बोला जाएगा ? “
” क्या बोला जाएगा , सर् ? “
” तुम इसको अंग्रेज़ी में बोलोगे- ‘ It’s 7 O’ Clock. ( इट्स् सेवेन् ओ क्लॉक् ).

‘ सात बज कर दस मिनट हो रहा है ‘ – It’s 10 minutes past 7 O’ Clock ( इट्स् टेन् मिनट्स पास्ट् सेवेन् ओ क्लॉक् ) या ‘ 10 past 7 ( टेन् पास्ट सेवेन् ) “

” सर् , सात बजकर 15 मिनट् हो रहा हो तो ?” ” यदि सात बजकर 15 मिनट् हो रहा रहा हो तो तुम इसको अंग्रेज़ी में बोलोगे – ‘ It’s quarter past 7 O’ Clock ( इट्स् क्वार्टर् पास्ट् सेवेन् ओ क्लॉक् ) या तुम इसे शॉर्ट् में कह सकते हो ‘ quarter past 7 ( क्वार्टर् पास्ट् सेवेन् ) ‘.

‘ सात बजकर 30 मिनट् हो रहा है – It’s half past 7 O’ Clock ( इट्स् हाफ् पास्ट् सेवेन् ओ क्लॉक् ) या ‘ Half past 7(हाफ् पास्ट् सेवेन्).’

‘ आठ बजने में 25 मिनट बाकी है ‘ इस वाक्य को अंग्रेज़ी में इस तरह कहा जा सकता है- ‘ It’s 25 to 8 O’ Clock ‘ या ‘ 25 to 8 ‘

” पप्पू , “

” हाँ, सर् , “

” आठ बजकर 20 मिनट हो रहा हो तो इसको अंग्रेज़ी में कैसे कहेंगे ? “

” बहुत आसान है , सर्, जहाँ ‘ 25 ‘ है वहाँ ’20 (ट्वेन्टी ) बोलना होगा मतलब ‘ 20 to 8  “

” वेरी गुड् , पप्पू ! “

” थैंक्यू , सर् ! ” पप्पू बोला , ” सर् , अगर पौने आठ बज रहा हो तो क्या यहाँ पर भी ‘ Quarter ‘ का प्रयोग होगा जैसे – ‘ quarter past 8 ( क्वार्टर् पास्ट् एट् ) ? “

” नहीं , पप्पू , ‘ quarter past 8 ‘ का मतलब हो गया ‘ सवा आठ ‘ और तुम्हें बताना क्या है ‘ पौने आठ ‘ इसलिए यहाँ पर ‘ quarter ‘ तो बोला जाएगा पर ‘ past ‘ नहीं ‘ past ‘ की ज़गह पर ‘ to (टू ) ‘ का प्रयोग होगा क्योंकि ‘ past ‘ का मतलब ‘ हो रहा है ‘ होता है जबकि ‘ to ‘ का मतलब ‘ बाकी है ‘ होता है । “
” समझ में आ गया , सर् । “


” चलो बताओ – ” प्रदीप सर् ने कहा , ” आठ बजने में 10 मिनट बाकी है । “
” सर् , ‘ 10 to 8 ( टेन् टू एट् ) ‘ है ना ? “
” वेरी गुड् , चलो बताओ ‘ सवा नौ बज रहा है। “
” सर् , ‘ quarter past 9(क्वार्टर् पास्ट नाईन्) ” अगर पप्पू , आठ बज रहा हो तो ? “


” तो सर् , ‘ 8 O’ Clock ‘ बोलेगें, है-ना ? “
” यस् , ‘ 8 O’ Clock ‘ अगर पौने नौ बज रहा हो तो ? “
” तो इसे अंग्रेजी में ‘ quarter to 9 ( क्वार्टर् टू नाईन् ) ‘ बोला जाएगा । “
” वेरी गुड् , पप्पू ! इसी तरह से मन लगाकर सीखते रहो – तुम्हें अंग्रेज़ी बोलने से कोई रोक नहीं सकता । “
” थैंक्यू , सर् ! ” पप्पू खुशी से गदगद हो कर बोला । ” सर् , वह सीखना ही क्या जो मन से न सीखा जाये । “


” शाबाश ! पप्पू , तुम्हें अंग्रेज़ी सीखने से कोई रोक नहीं सकता । ” प्रदीप सर् ने पप्पू को एक बार फिर शाबाशी दी और आगे कहा , ” पप्पू , अब मैं तुम्हें सीखाऊँगा कि अपने बारे में किसी को कैसे बताएँ- वो भी अंग्रेज़ी में । “
” कैसे , सर् ? “


” ध्यान से सीखना – ” प्रदीप सर् बोले , ” जब हम किसी अंजान व्यक्ति से मिलते हैं तो इससे पहले कि हम उसके बारे में जानें – हमें खुद के बारे में बताना पड़ता है मतलब ‘ Introduction ( इंट्रोडक्शन् ) देना पड़ता है – मानलो , पप्पू तुम्हें अपने बारे में बताना हो तो कैसे बताओगे ? “
” कैसे , सर् ? “


” मानलो , तुम्हारे सामने ढेर सारे दोस्त हों और सभी तुम्हारी उम्र के हो तो तुम अंग्रेज़ी में अपने बारे में इस तरह बताओगे –

Hi guys ! ( हाय् गाय्ज़ )

या – Hello guys ! ( हैलो गाय्ज़ )

Hi friends ! ( हाय् फ्रेण्ड्स )

या – Hello friends ! ( हैलो फ्रेण्ड्स )

” सर् इनमें से कोई एक बोलना होगा, है-ना ? “

” हाँ, मानलो तुमने कहा ‘ Hello friends ‘ इसके तुरन्त बाद तुम अपना नाम बताओगे –

I am Pappu. ( आय् अम् पप्पू  )

या – My name is Pappu. ( माय् नेम् इज़ पप्पू )

इसके बाद तुम क्या हो वह बोलोगे –

जैसे –   I am a student of Spoken English. ( आय् अम् अ स्टूडेंट् ऑफ् स्पोकेन् इंग्लिश् )

Short Introduction :-

Hello, friends !

I am Pappu .

I am a student of Spoken English.

( हैलो, फ्रेण्ड्स ! आय् अम् पप्पू. आय् अम् अ स्टूडेंट् ऑफ् स्पोकेन् इंग्लिश . )

” पप्पू , “

” हाँ , सर् ? “

” मानलो , तुम्हारे सामने कोई सीनियर व्यक्ति हो तो तुम इंट्रोडक्शन् कैसे दोगे ? “

” कैसे , सर् ? “

” तुम बोलोगे – Good morning , Sir !

                  I am Pappu.

                I am a student of English.

यदि दोपहर में परिचय दे रहे हो तो ‘ Good morning ‘ की जगह ‘ Good after noon ‘ शाम के समय परिचय देना हो तो ‘ Good after noon ‘ की जगह ‘ Good evening ‘ का प्रयोग करो ।

पप्पू समझ में आ रहा है ? “

” हाँ , सर् , ” पप्पू बोला , ” सर् , कोई उम्र में छोटा हो तो क्या बोलेंगे ? “

” Dear ( डियर )- एक के लिए और एक से अधिक हो तो ‘ Dears ( डियर्स् ) ‘ बोलते हैं –

Hi , Dears ! ( एक से अधिक के लिए )

Hi, Dear ! ( एक के लिए )

‘ Hi ‘ की जगह पर ‘ Hello ‘ का भी प्रयोग किया जा सकता ।

अगर कोई ऐसा हो जिसका तुम नाम जानते हो – मानलो , कोई लड़का है और उसका नाम ‘ अरविन्द ‘ हो तो तुम अपना परिचय इस तरह दोगे –

Hello, Arvind !

   I am Pappu.

   I am a student of Spoken English .

पप्पू समझ में आ रहा , है-ना ? “

” समझ में तो आ रहा है पर मैं कुछ पूछना चाहता हूँ । “

” पूछो ,  क्या पूछना चाहते हो ? “

” सर् , आपने बताया – ‘ Student of Spoken English ‘ क्या मुझे हमेशा अपने ‘ Introduction ‘ में यही बताना होगा ? “

” इस समय तुम क्या हो ? “

” स्टूडेंट् । “

” किस चीज़ के ? “

” स्पोकेन् इंग्लिश का । “

” आज तुम स्पोकेन् इंग्लिश् के स्टूडेंट् हो – आने वाले दिनों में तुम कुछ और होगे । “

” हाँ , सर् – यह तो है – “

” तो जब तुम जो होगे – वही ना बताओगे । ” प्रदीप सर ने कहा , ” अब मैं तुम्हें बताने जा रहा हूँ कि अपना फुल इंट्रोडक्शन् कैसे देते हैं – “

” कैसे ,सर् ? “

” इस तरह – मानो, जिसके सामने तुम अपना इंट्रोडक्शन् देने जा रहे हो- वह न तो उम्र में तुमसे छोटा है और नहीं तुम्हारी उम्र का है – वह कोई सीनियर व्यक्ति है तो तुम अभिवादन कैसे करोगे ? “

” सर् , मैं बोलूँगा , ” पप्पू ने कहा , ” Good morning , Sir ! “

” मानलो तुम्हारे सामने पब्लिक बैठी हो तो तुम उनका अभिवादन कैसे करोगे ? “

” कैसे , सर् ? “

” तुम वहाँ बोलोगे – ‘ Good morning, Ladies and gentlemen. ( गुड् मॉर्निंग , लेडिज़ एण्ड जेन्टलमेन् ) “

” गुड् मॉर्निंग् , लेडिज़ एण्ड जेन्टलमेन् ! ” पप्पू बोला , ” सर् , और बाकी तो मुझे आता है – उम्र में छोटे हो ‘ Dears ‘ और हम उम्र हो तो ‘ Hello friends ‘ या ‘ Hi friends ! ‘ सुबह का समय हो तो ‘ Good morning ‘ दोपहर का समय हो तो ‘ Good after noon ‘ शाम का समय हो तो ‘ Good evening ‘ सिर्फ सीनियर व्यक्ति का अभिवादन करने के लिए किया जाएगा जबकि उम्र में कम या हम उम्र के लिए ‘ Hi / Hello ‘ का प्रयोग करते हैं । “

” वेरी गुड् , पप्पू ! ” प्रदीप सर् ने कहा , ” चलो मानलो, तुम एक सीनियर व्यक्ति को अपना परिचय दे रहे हो : –

Good morning, Sir.

I am pappu from Varanasi.

पप्पू, तुम्हारा जन्म और पालन-पोषण कहाँ हुआ ?

” सर् , वाराणसी में ! “

” ओके , तुम इंट्रोडक्शन् में आगे बोलोगे –

I was born and brought up in Varanasi.

( आय् वाज़ बॉर्न् एण्ड ब्रॉट् अप इन वाराणसी )

पप्पू , अब तुम अपने परिवार के बारे में बोलोगे-तुम्हारे परिवार में कितने लोग हैं ? “

” सर् , दो लोग । “

” अब तुम इंट्रोडक्शन् में आगे कहोगे : –

My family consists of two members.

( माय् फेमिली कंसिस्ट्स् ऑफ् टू मेम्बर्स )

पप्पू , तुम्हारे पिता जी का क्या नाम है ? “

” सर् , मोहन लाल । “

” तुम्हारी माँ का ? “

” सर् , सुनन्दा देवी । “

” तुम्हारे पिता जी क्या करते हैं ? “

” सर् , मेरे पिता जी एक किसान हैं । “

” तुम्हारी माँ ? “

” गृहणी । “

” तुम्हारे कोई भाई-बहन नहीं हैं , है-ना ? “

” हाँ , सर् ; मैं अकेला हूँ । “

” अब तुम इंट्रोडक्शन् में आगे यही सब बताओगे :-

My father’s name is Mr. Mohan Lal who is a farmer and my mother’s name is Mrs. Sunanda Devi ; She is a homemaker.

I have no siblings.

( माय् फादर्स् नेम् इज़ मिस्टर् मोहन लाल हू इज़ अ फार्मर् एण्ड माय् मदर्स् नेम् इज़ मिसेज़ सुनन्दा देवी ; शी इज़ अ होममेकर् .

आय् हैव् नो सिब्लिंग्स् .)

Homemaker ( होममेकर्)- गृहणी

Siblings ( सिब्लिंग्स् )- भाई-बहन

पप्पू, अब तुम अपने इंट्रोडक्शन् में अपनी पढाई-लिखाई के बारे में बताओगे :-

तुमने अपनी स्कूल की पढाई कहाँ से की है ? “

” सर् , DCV इंटर कॉलेज वाराणसी- “

” और ’10+2′ तुमने कहाँ से किया ? “

” उसी स्कूल से- “

” क्या तुम आगे पढ़ाई कर रहे हो ? “

” अभी नहीं , सर् । “

” अब तुम इंट्रोडक्शन् में आगे बोलोगे – 

I did my schooling from DCV Intermediate college Varanasi.

and 10+2 from the same college.

( आय् डीड् माय् स्कूलिंग् फ्रॉम् DCV इंटरमीडियट् कॉलेज वाराणसी एण्ड 10+2 फ्रॉम् सेम् कॉलेज.)

पप्पू , तुम्हारा शौक क्या है ? “

” सर् , मेरा शौक् क्रिकेट खेलना और म्यूजिक सुनना है । “

” अब तुम इंट्रोडक्शन् में अपने शौक के बारे में बताओगे : –

My hobbies are playing cricket and listening to music.

( माय् हॉब्बिज़् आ प्लेइंग् क्रिकेट् एण्ड लिस्निंग् टू द म्यूजिक.)

पप्पू , तुम फ्यूचर् में क्या बनना चाहते हो ? “

” सर् , मैं फ्यूचर में एक अच्छी कंपनी में जॉब पाना चाहूँगा -“

” तुम इंट्रोडक्शन् के अंत में यही बताओगे :-

In the future , I would like to get a job in a good company.

( इन् द फ्यूचर् , आय् ऊड् लाईक् टू गेट् अ जॉब इन् अ गुड् कंपनी । )

मैं फ्यूचर में बनना चाहता हूँ – अगर इस तरह का वाक्य अंग्रेज़ी में बोलना हो तो इस प्रकार बोला जाएगा :-

In future, I want to be…………….

(या) In future, I want to become…….

खाली जगह पर वह बोलो जो तुम बनना चाहते हो । अगर इंट्रोडक्शन् में अब तुम कुछ कहना नहीं चाहते हो तो तुम यह बोलोगे :-

That’s all.( दैट्स ऑल् )

(या) It’s all about me.( इट्स् ऑल् अबाऊट् मी )

पप्पू, चलो एक बार फुल इंट्रोडक्शन् देकर दिखाओ – “

” यस्, सर् , मैं कोशिश करता हूँ –

Good morning, Sir.

I am Pappu from Varanasi.

I am a student of Spoken English.

I was born and brought up in Varanasi.

My family consists of two members.

My father’s name is Mr. Mohan Lal who is a farmer and my mother, Mrs. Sunanda Devi ; She is a homemaker .

I have no siblings.

I did my schooling from DCV Intermediate college and 10+2 from the same college.

In the future, I would like to get a job in a good company.

My hobbies are playing cricket and listening to music.

                 ‘ That’s all.’

” पप्पू, इंट्रोडक्शन् देने की शुरुआत हम कहाँ से करते हैं ? “

” सर् , गुड्मॉर्निंग् सर् , Hi/Hello friends या Dears. इनमें से कोई एक उम्र के हिसाब से । “

” इससे पहले भी इस तरह के वाक्य को बोलना और ज्यादा अच्छा लगता है – “

” किस तरह के वाक्य सर् ? “

” जैसे :-

I have got a chance to introduce myself .( आय् हैव् गॉट् अ चान्स् टू इंट्रोड्यूस् मायसेल्फ् )

(या) I would like to introduce myself.

   ( आय् ऊड् लाईक टू इंट्रोड्यूस् माय्सेल्फ् )

(या) Let me introduce myself.

   ( लेट् मी इंट्रोड्यूस् माय्सेल्फ् )

” सर् , इंट्रोडक्शन् देने से पहले इनमें से कोई एक वाक्य बोलना है ? “

” यस् , इनमें से कोई एक वाक्य -“

” ठीक है , सर् ! ” पप्पू बोला । ” जैसे-

Good morning, Sir.

I would like to introduce myself.

I am pappu from Varanasi.

I am a student of Spoken English.

” वेरी गुड्, पप्पू ! ” प्रदीप सर् ने पप्पू को शाबाशी देते हुए कहा , ” ठीक इसी तरह बोलना है , पप्पू । अब मैं तुम्हे बताने जा रहा हूँ कि दूसरों के बारे में जानने के लिए किस तरह के प्रश्न करते हैं – “

” हाँ , सर् , बताइए – “
” अच्छी तरह सीखना-

(1) क्या आप अपना नाम बताना चाहेंगे ।

  Would you like to tell your name.

  ( वुड् यू लाईक् टू टेल् योर् नेम् )

(या) आपका नाम क्या है ?

   What is your name ?

   ( वॉट् इज़ योर् नेम् )

(या) क्या मैं आप का नाम पूछ सकता हूँ ।

   Could I ask your name.

(या) Let me know your name.

   ( लेट् मी नो योर् नेम् )

(2) आप क्या हैं ?

  What are you ?

( वॉट् आ यू ? )

(या) आप क्या करते हैं ?

  What do you do ?

   ( वॉट् डू यू डू ? )

(या) Let me know your occupation.

   ( लेट् मी नो योर् ऑक्यूपेशन् )

(3) आप कहाँ रहते हैं ?

Where do you live ?

( वेयर् डू यू लीव् ? )

(4) आप रहने वाले कहाँ के हैं ?

  Which place do you belong to ?

   ( वीच् प्लेस् डू यू बिलाँग् टू ? )

(5) आप का जन्म और पालन-पोषण कहाँ हूआ ?

Where were you born and brought ?

( वेयर्  व यू बॉर्न् एण्ड ब्रॉट्-अप ? )

(या) आप का जन्म स्थल कहाँ है ?

   Where is your native place ?

  ( वेयर्  इज़ योर् नेटिव् प्लेस् ? )

(6) आपके परिवार में कितने लोग हैं ?

How many members does your family consist ?

( हाऊ मेनी मेम्बर्स डज़ योर् फेमली कंसिस्ट् ? )

(7) आपके कितने भाई-बहन हैं ?

  How many siblings do you have ?

( हाऊ मेनी सिब्लिंग्स् डू यू हैव ? )

(8) आप कितने तक पढ़े हैं ?

What is your educational qualification ?

( वॉट् इज़ योर् एजुकेशनल् क्वॉलिफिकेशन् ? )

(9) आप किस कक्षा में पढ़ते हैं ?

In which class do you study ?

  ( इन् वीच् क्लास् डू यू स्टडी ? )

(10) आप कितने साल के हैं ?

   How old are you ?

( हाऊ ओल्ड् आ यू  )

(11) आप ने अपनी स्कूल की पढ़ाई कहाँ से की ?

From where  did you do your schooling ?

( फ्रॉम् वेयर् डिड् यू डू योर् स्कूलिंग् ? )

(12) आपने 10+2 कहाँ से किया है ?

   From where have you passed 10+2 ?

(फ्रॉम् वेयर् हैव् यू पास्ड् 10+2 ? )

(13) आप B.A. कहाँ से कर रहे हैं ?

   From where are you perusing a B.A ?

( फ्रॉम् वेयर् आ यू पर्स्विंग् अ B.A. ? )

(14) आप का शौक क्या है ?

  What is your hobby ?

  ( वॉट् इज़ योर् हॉबी ? )

(15)  आप भविष्य में क्या बनना चाहते हैं ?

     What do you want to become in the future ?

( वॉट् डू यू वॉन्ट् टू बिकम् इन फ्यूचर ? )

पप्पू , आज तुम्हारा क्लास् यहीं खत्म होता है , चलो, होमवर्क लिख लो – कल अच्छी तैयारी के साथ आना । “

” यस्, सर् ! “

              > होमवर्क <

(1)  I don’t care.( आय् डोंट् केयर् )

   मुझे परवाह नहीं ।

(2) Stop speaking , enough is enough. ( स्टॉप् स्पीकिंग् इनफ़ इज़ इनफ़ )

बोलना बंद करो ; बहुत हो गया ।

(3) This is not the case. ( दिस् इज़ नॉट् द केस् ) ऐसी बात नहीं है ।

(4) Get lost. ( गेट् लॉस्ट् )

दफा हो जाओ ।

(5) Doesn’t matter. डज़न्ट् मैटर् )

   कोई फर्क नहीं पड़ता ।

(6) Don’t beat about the bush. ( डोन्ट् बिट् अबाऊट् द बश् )

इधर -उधर की बात मत किया करो ।

(7) Come to the point.( कम् टू द प्वॉइंट् )

   मुद्दे पर आओ ।

(8) He is at his wife’s beck and call.

( ही इज़ एट् हीज़ वाईफ्स् बेक् एण्ड् कॉल् )

  वह अपनी पत्नी के इशारे पर नाचता है ।

(9) I have enough money to spare. ( आय् हैव् मनी इनफ् एण्ड् टू स्पेयर् )

मेरे पास आवश्यकता से अधिक पैसा है ।

(10) Congratulations. ( काँग्रेचुलेशन् )

  मुबारक हो ।

(11) Don’t push me. ( डोंट् पूश् मी )

   मुझे धक्का मत दो ।

(12) Many happy returns of the day.

    ( मेनी हैप्पी रिटर्नस् ऑफ् द डे )

   यह खुशी का दिन बार-बार आये । 

(13) Have a good journey .( हैव् अ गुड् जर्नी ) आप की यात्रा शुभ हो ।

(14) The best of luck . ( द बेस्ट् ऑफ् लक्) सुखद् भविष्य की कामना करता हूँ ।

(15) All the best. ( ऑल् द बेस्ट् )

   जीत मिले ।

(16) We are meeting after a long time. ( वी आ मीटिंग् ऑफ्टर् अ लॉन्ग् टाईम् )

हम बहुत समय के बाद मिल रहे हैं ।

              [ होमवर्क अच्छी तरह तैयार करें ]

”  क्या आप अंग्रेज़ी बोलने से डरते हैं ? यदि आपका ज़वाब ‘ हाँ ‘ है तो आप यह मानलीजिए कि  आप कभी अंग्रेज़ी नहीं बोल सकते । “

                   > अभ्यास कैसे करें <

क्लास से छूटने के बाद जब पप्पू घर लौट रहा था तो बस में उसकी मुलाकात एक ऐसे लड़के से हुई जो उससे टूटी-फूटी अंग्रेज़ी में बात किए जा रहा था ।
बहरहाल, पप्पू डर के मारे अंग्रेजी का एक शब्द भी नहीं बोल पाया ; जब भी वह बोलने की कोशिश करता था – उसकी हिम्मत ज़वाब दे जाती थी ।


” भई , कुछ तो बोलो – ” पप्पू के पास बैठे लड़के ने कहा , ” तुम अंग्रेज़ी सीख रहे हो- तुम अगर अंग्रेज़ी बोलने से इतना डरोगे तो आज क्या- तुम कभी भी अंग्रेज़ी नहीं बोल पाओगे ; अच्छा तो यही होगा कि तुम आज से ही अंग्रेज़ी बोलने की शुरुआत करो ; अगर तुम अंग्रेज़ी सीखने के बावजूद अंग्रेज़ी बोलने की कोशिश नहीं करते हो तो तुम्हारा सीखना- न सीखना एक है । “


” नहीं , मैं अंग्रेज़ी ज़रुर बोलूँगा – ” पप्पू खिझलाते हुए बोला , ” अभी मुझे क्लास करते हुए सिर्फ दो दिन हुए हैं । “
” तो क्या हुआ – जो तुम अंग्रेज़ी में जानते हो उसी से अंग्रेज़ी बोलने की शुरुआत करो । “


” नहीं , आज से नहीं, कल से कोशिश करुँगा । ” अच्छा तो तुम भी कल वाले हो- अरे, भई , तुम किस दुनिया में जी रहे हो – लोग आज की बात करते हैं और तुम कल को लेकर बैठे हो ; जो करना है आज से ही शुरु कर दो वरना कल के चक्कर में आज भी हाँथ से निकल जाएगा । पप्पू  बिना कोई ज़वाब दिए, उस लड़के से नज़र चुराकर बस की खिड़की के बाहर देखता रहा ।


अंग्रेज़ी का एक भी वाक्य न बोल पाने की वजह से पप्पू के चेहरे पर पर गहरी उदासी छाई हुई थी । वह घर पहुँचा और घर पहुँचते ही सबसे पहले वह घर की दिवार पर लगे आईने के करीब गया ।
” ओह ! पप्पू , तुम आ गये । ” आईने में दिख रहे पप्पू के प्रतिबिंब ने कहा , ” तुम्हारे चेहरे पर बारह क्यों बजा है -तुम आज इतने उदास क्यों दिख रहे हो-क्या बात है ? “
” पूछो मत बहुत बुरा हुआ ! “


” क्या हुआ ? “
” मै डर के मारे एक अजनवी लड़के के सामने अंग्रेज़ी का एक शब्द भी नहीं बोल पाया । “
” हा-हा-हा-हा ! ” पप्पू के प्रतिबिंब ने जोरदार ठहाका लगाया और कहा, ” मुर्ख ! तुम अंग्रेज़ी बोलने से डर गये ; नहीं पप्पू , तुम आज के बाद अंग्रेज़ी बोलने से डरोगे नहीं- तुम इस बेकार की चीज़ को लात मारकर खुद से दूर करो और अंग्रेज़ी बोलो ; और हाँ , यह सच है कि जबतक तुम अंग्रेज़ी बोलने से तबतक तुम अंग्रेज़ी नहीं बोल पाओगे ; जिस पल -जिस दिन तुम अपने डर को छोड़ोगे ; उस पल-उस दिन से तुम अंग्रेज़ी बोलने लगोगे । “


” क्या ऐसा हो सकता है ! “
” हाँ , ऐसा होता है , पप्पू ! डर को छोड़ो और अंग्रेज़ी बोलो । “
” पर इस डर को छोडूँ तो छोडूँ कैसे ? “
” पप्पू , तुमने अंग्रेज़ी में अबतक जो कुछ भी सीखा है- उसी से अंग्रेज़ी बोलने की शुरुआत करो । दस-बीस दिन तुम्हें बोलने में दिक्कत होगी क्योंकि हर वह काम जिसे हम करना नहीं जानते हैं, उसे करने में कुछ दिन दिक्कत होती है – इससे बचा नहीं जा सकता । जब आप पहली बार साईकिल चलाने की शुरुआत किए थे- उस दिन भी दिक्कत हुई थी, फिर अंग्रेज़ी बोलने में दिक्कत क्यों नहीं होगी ; शुरुआत करो- धीरे-धीरे डर भी निकल जाएगा और अंग्रेज़ी बोलने की आदत भी हो जाएगी । “


” अब मैं सिर्फ अंग्रेज़ी बोलने की कोशिश करुँगा । “
” पप्पू , सिर्फ कहने से अंग्रेज़ी नहीं आएगी – करके दिखाना होगा । “
” हाँ , मैं करके दिखाऊँगा – आज के बाद मैं जो कुछ भी अंग्रेज़ी में सीखूँगा -उसी से अंग्रेजी बोलने की शुरुआत करुँगा ! “
” यह हुई ना बात ! आज से ही शुरु करो –

Question : Would you like to tell your name, please.

Answer : I am Pappu from Varanasi.

Question : What are you ?

Answer : I am a student of Spoken English .

Question : Where were you born and brought up ?

Answer : In Varanasi.

” वाव ! पप्पू , You are speaking English- तुम अग्रेज़ी बोल रहे हो ! ” पप्पू के प्रतिबिंब ने कहा ।

( अंग्रेजी बोलना न बोलना आपकी जुबान को है ; फिर आप क्यों डर रहे हैं !! )

इसे भी पढ़ें : Learn Use Of Is, Am, Are In English Grammar With Examples             

Leave a Comment