आज मैं आपको इस English sikhane ka tarika post में सीखाऊँगा कि ”can’t/couldn’t help” और “can’t/couldn’t do without का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं – इसका प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में किया जाता है; जैसे –
मेरा कॉलेज जाए बगैर काम नहीं चलता।
वह पढ़े बगैर नहीं रह सकता ।
तुम मुझे फोन किए बगैर नहीं रह सकता ।
मैं उससे मिले बगैर नहीं रह सकता ।
वह यह जॉब किए बगैर नहीं रह सकता ।
तुम यह मूवी देखे बगैर नहीं रह सकते ।
मैं यह किताब पढ़े बगैर नहीं रह सकता ।
क्या तुम यहाँ आए बगैर नहीं रह सकते ?
वह घर पर पढ़े बगैर क्यों नहीं रह सकता ?
क्या डांस किए बगैर नहीं रह सकते ?
तुम नौकरी किए बगैर क्यों नहीं रह सकते ?
वह इस पार्टी में गाना गाए बगैर क्यों नहीं रह सकता ।
क्या रवि क्रिकेट खेले बगैर नहीं रह सकता ।
वह क्लास में अंग्रेजी बोले बगैर क्यों नहीं रह सकता था ।
क्या तुम उसे फोन किए बगैर नहीं रह सकते ।
वह इस किताब को खरीदे बगैर क्यों नहीं रह सकता ।
English Sikhane Ka Tarika-Learn ‘Can’t/Couldn’t Help –
ऊपर दिए गए वाक्यों को आसानी से अंग्रेजी में बोलने के लिए नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करें ।
[ Subject + can’t/couldn’t + help + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]
Note : हम आगे बढ़ें; इससे पहले आप यह जान लीजिए कि ‘Can’t’ और ‘Couldn’t’ का प्रयोग कहाँ करते हैं – ‘Can’t’ का प्रयोग ‘सकता, सकती, सकते’ के भाव में जबकि ‘Couldn’t’ का प्रयोग ‘सका, सकी, सके’ के sense में करते हैं जैसा कि नीचे दिए गए उदाहरण में बताया गया है –
मेरा कॉलेज जाए बगैर काम नहीं चलता।
I can’t help going to college.
वह पढ़े बगैर नहीं रह सकता ।
He can’t help studying.
तुम मुझे फोन किए बगैर नहीं रह सकता ।
You can’t help calling me.
मैं उससे मिले बगैर नहीं रह सकता ।
I can’t help meeting him.
वह यह जॉब किए बगैर नहीं रह सकता ।
He can’t help doing this job.
तुम यह मूवी देखे बगैर नहीं रह सकते ।
You can’t help watching this movie.
मैं यह किताब पढ़े बगैर नहीं रह सकता ।
I can’t help reading this book.
Interrogative Type Sentences Of ‘Can’t/Couldn’t Help-English Sikhane Ka Tarika
( यदि आप ‘Can’t/couldn’t help के प्रयोग से प्रश्नवाचक वाक्य बोलना चाहते हैं तो आप हमेशा इस नियम को ध्यान में रखिए कि जब हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘क्या’ से हो तो अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत ‘Can’t’ या ‘Couldn’t’ से होगा; इसके बाद Subject और फिर help + Verb का पहला रुप + ing + object + other word आएगा; अगर हिन्दी वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द ‘क्या, कहाँ, क्यों, कैसे, कब,
आदि में से किसी एक का प्रयोग किया गया हो तो आप सबसे पहले प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखेंगे; उसके बाद ‘Can’t/Couldn’t’ इसमें से किसी एक का प्रयोग भाव के अनुसार करें; और फिर Subject + help + Verb का पहला रुप + ing + object + other word का प्रयोग करें; नीचे कुछ प्रश्नवाचक वाक्य दिए जा रहे हैं जिन्हें आप ध्यान से समझें )
क्या तुम यहाँ आए बगैर नहीं रह सकते ?
Can’t you help coming here ?
वह घर पर पढ़े बगैर क्यों नहीं रह सकता ?
Why can’t he help studying at home ?
क्या तुम डांस किए बगैर नहीं रह सकते ?
Can’t you help dancing ?
तुम नौकरी किए बगैर क्यों नहीं रह सकते ?
Why can’t you help doing a job ?
वह इस पार्टी में गाना गाए बगैर क्यों नहीं रह सकता ।
Why can’t he help singing a song in this party ?
क्या रवि क्रिकेट खेले बगैर नहीं रह सकता ।
Can’t Ravi help playing cricket ?
वह क्लास में अंग्रेजी बोले बगैर क्यों नहीं रह सकता था ।
Why couldn’t he help speaking English in the class ?
क्या तुम उसे फोन किए बगैर नहीं रह सकते ।
Can’t you help calling him ?
वह इस किताब को खरीदे बगैर क्यों नहीं रह सकता ।
Why can’t he help buying this book ?
Learn The Use Of ‘Can’t/Couldn’t Do Without For Speaking English
जब वाक्य में ‘Verb’ का प्रयोग न करके उसकी जगह पर ‘Noun’ का प्रयोग किया गया हो; जैसे –
मेरा कॉलेज में किताब के बिना काम नहीं चलता ।
उसका मोबाईल के बिना काम नहीं चलता ।
पिता जी का छड़ी के बिना काम नहीं चलता ।
मेरा अंग्रेजी के बिना काम नहीं चलता था ।
तुम्हारा पैसे के बिना काम नहीं चलता ।
रवि का लैपटॉप के बिना काम नहीं चलता ।
इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें –
[ Subject + can’t/couldn’t + do without + noun + other word ]
मेरा कॉलेज में किताब के बिना काम नहीं चलता ।
I can’t do without book in the college.
उसका मोबाईल के बिना काम नहीं चलता ।
He can’t do without mobile.
पिता जी का छड़ी के बिना काम नहीं चलता ।
Father can’t do without stick.
मेरा अंग्रेजी के बिना काम नहीं चलता था ।
I couldn’t do without English.
तुम्हारा पैसे के बिना काम नहीं चलता ।
You can’t do without money.
रवि का लैपटॉप के बिना काम नहीं चलता ।
Ravi can’t do without laptop.
यदि आपको इस English sikhane ka tarika post में ‘can’t/couldn’t help’ और ‘do without’ का प्रयोग सीखना अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.