English Kaise Sikhe – English Speaking

Today you are going to read very interesting article ‘ English kaise sikhe – English speaking structures in Hindi ‘ which helps you to start learning English speaking in Hindi with confidence and perfection.
यदि आप English सीखने का तरीका ढूँढ़ रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूँगा कि आप बहुत सही जगह पर हैं । आज आप इस spoken English article में सीखेंगे कुछ महत्वपूर्ण Structures जिनको सीखने के बाद आपके लिए कुछ इस तरह के वाक्य अंग्रेजी में बोलना आसान हो जाएगा जैसे –
उसका स्कूल से आने का समय हो गया है ।
मुझे इस काम को करने में कुछ दिन लगेंगे ।
उसे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है ।
तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं –
english kaise sikhe

Learn Interesting Spoken English Structures – English kaise sikhe

आइए जानते हैं ” It’s time + for + object + to + verb का पहला रुप “ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे करते हैं ? आप कई बार हिन्दी में इस तरह के वाक्य बोलते होंगे जैसे –

  1.  उसका कॉलेज जाने का समय हो गया है ।
  2.  मेरा पढ़ने का समय हो गया है ।
  3. राधा का खाना बनाने का समय हो गया था।
  4. उसका अंग्रेजी बोलने का वक्त आ गया है ।
  5. क्या उसके सोने का समय हो गया है ?
  6. क्या उसका गाँव जाने का समय हो गया है ।
  7. क्या तुम्हारे आने का समय हो गया है ?
  8. क्या उसके खेलने का समय हो गया है ?
इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करें –
[ It’s time + for + object + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
चलिए नीचे दिए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखते हैं –
उसका कॉलेज जाने का समय हो गया है ।
It’s time for him to go to college.
मेरा पढ़ने का समय हो गया है ।
It’s time for me to study.
राधा का खाना बनाने का समय हो गया था। 
It was time for Radha to cook food.
उसका अंग्रेजी बोलने का वक्त आ गया है ।
It’s time for him to speak English.
उसके सोने का समय हो गया है ?
It is time for him to sleep ?
उसका गाँव जाने का समय हो गया है ।
It is time for him to go to village ?
क्या तुम्हारे आने का समय हो गया है ?
Is it time for you to come ?
क्या उसके खेलने का समय हो गया है ?
Is it time for him to play ?
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ” It’s time + for + object + verb का पहला “ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कैसे करते हैं ।

Read This Spoken English Structure#2 With Examples In Hindi

आइए सीखते हैं ‘ It takes ‘ का प्रयोग किस प्रकार के वाक्यों को बोलने में करते हैं – इसका प्रयोग आप इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करेंगे जैसे –
  1. मुझे इस काम को करने में दो दिन लगेंगे ।
  2. उसे कॉलेज जाने में दस मिनट लगता है ।
  3. करन को यह काम करने में बहुत समय लगता है ।
  4. उसे खाना बनाने में एक घण्टा लगता है ।
  5. क्या आपको यह किताब पढ़ने में दो दिन लगता है ?
  6. क्या रवि को यह मूवी देखने में चार घण्टें लग गयें ?
  7. उसे यह काम करने में कितना समय लगता है ?
  8. उसे यह पत्र लिखने में कितना समय लगा ?
  9. तुम्हें ऑफिस से घर आने में एक घण्टा कैसे लग जाता है ?
ऊपर बताए गए वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना आसान नहीं बहुत आसान है बशर्ते आप नीचे बताए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
[ It + takes ( Tense के अनुसार प्रयोग किया जाएगा – नीचे बताए जा रहे उदाहरणों को ध्यान से समझें ) + Object + time related word + to + Verb का पहला रुप + Object + other word ]

मुझे इस काम को करने में दो दिन लगेंगे ।
It will take me two days to do this work. ( Future Indefinite Tense )
उसे कॉलेज जाने में दस मिनट लगता है ।
It takes him 10 minutes to go to college.
करन को यह काम करने में बहुत समय लगता है ।
It takes Karan more time to do this work.
उसे खाना बनाने में एक घण्टा लगता है ।
It take him one hour to cook food.
क्या आपको यह किताब पढ़ने में दो दिन लगता है ?
Does it take you two days to read this book ?
क्या रवि को यह मूवी देखने में चार घण्टें लग गयें ?
Did it take Ravi four hours to watch this movie ?
उसे यह काम करने में कितना समय लगता है ?
How much time does it take him to do this work ?
उसे यह पत्र लिखने में कितना समय लगा ?
How much time did it take him to write this letter.
तुम्हें ऑफिस से घर आने में एक घण्टा कैसे लग जाता है ?
How does it take you one hour to come home from office ?

Learn the use of ‘ find it difficult ‘ in spoken English in Hindi

अब आप सीखेंगे ” find it difficult “ का प्रयोग किस तरह के वाक्य को बोलने में करते हैं – इस का प्रयोग हम इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करते हैं जैसे –
  1. उसे सुबह में उठने में दिक्कत होती है ।
  2. मुझे अकेले यहाँ आने में दिक्कत होती थी ।
  3. उसे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है ।
  4. रोहन को यह किताब पढ़ने में दिक्कत होती है ।
  5. आपको यह जॉब करने में दिक्कत आ सकती है ।
  6. मुझे लिखने में दिक्कत होगी ।
  7. क्या तुम यह काम करने में दिक्कत होगी ?
  8. क्या तुम्हें कार चलाने में दिक्कत होती है ?
  9. उसे सुबह में दौड़ने में दिक्कत क्यों होती है ?
इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के लिए आप नीचे दिए जा रहे Structure को ध्यान से समझें –
[ Subject + find/finds/found ( tense के अनुसार – नीचे दिए गए उदाहरणों को ध्यान से समझें ) + it + difficult + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
यदि वाक्य Present indefinite और Past indefinite में हो और वह प्रश्नवाचक या नकारात्मक हो तो ‘ Present Indefinite ‘ के लिए ‘ do/does ‘ जबकि ‘ Past indefinite ‘  के लिए ‘ did ‘ का प्रयोग करेंगे; जैसा कि नीचे उदाहरण में बताया जा रहा है –
उसे सुबह में उठने में दिक्कत होती है ।
He finds it difficult to get up in the morning.
मुझे अकेले यहाँ आने में दिक्कत होती थी ।
I found it difficult to come here.
उसे अंग्रेजी बोलने में दिक्कत होती है ।
He finds it difficult to speak English.
रोहन को यह किताब पढ़ने में दिक्कत होती है ।
Rohan finds it difficult to read this book.
आपको यह जॉब करने में दिक्कत आ सकती है ।
You can find it difficult to do this job.
मुझे लिखने में दिक्कत होगी ।
I will find it difficult to write.
क्या तुम्हें यह काम करने में दिक्कत होगी ?
Will you find it difficult to do this work ?
क्या तुम्हें कार चलाने में दिक्कत होती है ?
Do you find it difficult to drive the car ?
उसे सुबह में दौड़ने में दिक्कत क्यों होती है ?
Why does he find it difficult to run in the morning ?
अगर आपको ऊपर बताए गए सभी spoken English structures सीखना अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद !

Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Leave a Comment