क्या आपको अंग्रेजी में वार्तालाप (Conversation in English) करने में परेशानी होती ? यदि हाँ तो आज के बाद आप यह शिकायत खुद से नहीं करेंगे क्योंकि आज मैं आपको इस पोस्ट में Conversation एक नए टॉपिक पर बात करना सीखाऊँगा ।
अगर आप यहाँ दिए गए Conversation topic के हर शब्द और वाक्य को अच्छे से समझें; तो आपको किसी भी वार्तालाप (Conversation in English) टॉपिक पर बोलने में मदद मिलेगी; तो चलिए – सीखना शुरु किस तरह से दो लोग एक दूसरे से बात करते हैं –
Conversation In English-Strategy For Exams
पप्पू : हाय् माया ! बहुत ही बिजी हो, ऐसा लगता है । ( हाय् माया ! टू बिजी, ईट् सीम्स् – Hi Maya ! Too busy, it seems.)
माया : पता है ! मेरे फाइनल एग्जाम्स बस आने ही वाले हैं । ( यू नो, माय् फाइनल एग्जाम्स जस्ट अराउण्ड द कॉर्नर – You know, my final exams are just round the corner.)
पप्पू : ओह, एग्जामिनेशन का बुखार ! ( ओह, एग्जामिनेशन फिवर – Oh, Examination fever.)
माया : हां, पता नहीं मैं कैसे इसे फेस करने वाली हूँ । ( या, आय् डोंट् नो हाऊ आय् अम् गोइंग् टू फेस ईट् – Yeah, I don’t know how I am going to face it.)
पप्पू : क्यों ? क्या तुमने अपने लेसन्स पहले नहीं पढ़े थे जब ये पढ़ाये जा रहे थे ? ( वाय् ? डिडन्ट् यू स्टडी योर लेसन्स ह्वेन दे व बिइंग टॉट – Why ? Didn’t you study when they were being taught ?)
माया : पढ़े थे, अपने नोट्स भी तैयार किए थे । ( I did, even prepared my notes.)
पप्पू : फिर क्या प्रॉब्लम है ? ( Then ? What’s the problem now ?)
माया : यही कि अब मुझे उनको याद करना है । ( It’s that now I have to learn them by heart.) ये सबसे कठिन काम है । ( This is the toughest job.) मैं अपने लेसन्स याद करती हूँ पर जल्दी ही उन्हें भूल जाती हूँ I ( I learn my lessons but soon forget them.) मैं बड़ी नर्वस हो जाती हूँ । ( I get very nervous.)
पप्पू : नर्वस मत हो, आत्मविश्वास और जोश लाओ । ( Don’t be nerves. Have confidence and enthusiasm.)
माया : ठीक है, पर कैसे ? ( Okay, but how ?)
पप्पू : अपनी पढ़ाई के लिए सही स्ट्रैटेजी और अच्छी योजना अपना कर । ( By adapting proper strategy and planning your studies well )
माया : बढ़िया आइडिया है पर क्या तुम ये भी बता सकते हो कि इसे अमल में कैसे लाया जाये । ( Cool idea, but could you also tell how to put it into practice ? )
पप्पू : देखते हैं, अच्छा, तुम्हारे पास तैयारियों के लिए कितना समय है ? ( Let me see, well, how much time do you have for preparation ? )
माया : करीब – करीब एक महीना । ( About a month.)
पप्पू : बढ़िया ! सबसे पहले उन विषयों और पाठों पर निगाह डालो जो तुम्हें याद करने हैं । ( Fine ! First of all, have a look at the subjects and lessons you have to learn.)
माया : सारे के सारे ? वो तो बड़ी संख्या में हैं । ( All of them ? They are quite a lot in number.)
पप्पू : ऐसा इसलिए लगता है क्योंकि तुम दस महीनों का कोर्स केवल एक महीने में तैयार कर रही हो । ( That looks so because you are preparing the ten months course in just one month.)
Read All Conversation Sentences Carefully For Speaking English
माया : हां, तुम सही कह रहे हो । ( Yes, you are right.)
पप्पू : जो भी हो, फिर उन लेसन्स को जितने दिन तुम्हारे पास हैं उनमें बांट दो । ( Anyway, Then, distribute the lessons among the days you have at your disposal.)
माया : और उन्हें याद करना शुरु कर दो, ठीक ? ( And start learning them, right ? ) पर मेरी प्रॉब्लम है, मैं भूल जाती हूँ । ( But my problem is, I keep forgetting.)
पप्पू : कोई बात नहीं । ( Never mind.) उन लेसन्स से शुरु करो जो तुम्हें अधिक आसान लगते हों । ( Start with the lessons you find easier.) इससे तुम्हें आत्मविश्वास मिलेगा । ( That would give you self-confidence.)
माया : हूँ, ये काफी अच्छा लग रहा है । ( Hmm ! That sounds pretty good.) पर मैं अपनी याददाश्त को कैसे अच्छा करुँ ? ( But how to improve my memory ? )
पप्पू : उसके लिए तुम्हें पूरे कन्संट्रेशन के साथ पढ़ाई करनी होगी । ( For that, you will have to study with full concentration.)
माया : बिल्कुल सही ! अच्छा पप्पू, क्या फास्ट् लर्निंग् के लिए कुछ टेक्नीक्स जानते हो ? ( Quite right ! Well Pappu, do you know of some techniques for fast learning ?)
पप्पू : हां, बिल्कुल ! सबसे पहले, अपने नोट्स को उनके बेयरेस्ट मिनिमम तक घटा लो । ( Yes, of course ! Firstly, reduce your lesson notes to their barest minimum.)
माया : मतलब ? ( Means ? )
पप्पू : प्वाइंट्स के रुप में, वे याद करने में ज्यादा आसान रहते हैं । ( In the form of points, They are easier to remember. ) बस उन प्वाइंट्स को याद करने से तुम पूरा लेसन्स याद कर सकते हो । ( By just learning those points, you can learn the whole lesson.)
माया : ओह हां, ये तो अमेजिंग है । ( Oh yes, that’s amazing.)
पप्पू : फिर लेसन्स को बीच-बीच में रिवाइज़ करती रहो । ( Then, keep revising the lessons at intervals.) तब तुम उन्हें भूलोगी नहीं । ( Then you will not forget them.)
माया : ओह हां, हाऊ वंडरफुल ! ( Oh yeah ! How wonderful ! ) मैं तुम्हारी टिप्स को जरुर फॉलो करुँगी । ( I will definitely follow your tips.)
पप्पू : और एग्जाम्स को फेस करने के लिए अपनी नर्वसनेस को आत्मविश्वास में बदल लोगी । ( And have your nervousness replaced by self-confidence to face the exams.)
इसे भी पढ़ें : Learn Modal Auxiliary Verbs In English Grammar
इस इंटरेस्टिंग आर्टिकल “Conversation in English-Strategy For Exams ” को पढ़कर आपको कैसा लगा (How did you feel by reading this interesting article “Conversation in English-Strategy For Exams “);
यदि आपको पसंद आया; तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ साझा जरूर करें (If you liked this article, share this article with your friends).