Today, in this vocabulary post, you will learn most useful 50 fruits name in Hindi and English with images; I hope, you want to learn all types of fruit name for daily uses in study and speaking.
I would like to make you sure that here, you can learn fruits with name in English; short description about the fruits name, as well as fruits hindi name, fruit name with hindi, fruit names Hindi and more.
आज आप इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे कि दैनिक जीवन में प्रयोग होने वाले फलों के अंग्रेजी और हिन्दी नाम क्या होते हैं; कुछ फल तो ऐसे होते हैं; जिन्हें हम बचपन से देखते और खाते आ रहे हैं;
पर यहाँ पर कुछ ऐसे फलों के नाम दिए जा रहे हैं; जिन्हें खाने की बात छोड़ो; आपने देखा भी नहीं होगा; चलिए आज मैं आपको ऐसे Fruits name में बताऊंगा; जिन्हें सीखने के बाद आप अपने हर दिन के वाक्यों और स्कूल में होने वाले exams में बहुत काम आएंगे.
मैं इस बात पर जोर देना चाहूंगा कि किसी भी चीज़ के बारे में अच्छी जानकारी होना आपकी काबिलियत को और निखारता है; और आपके अनुभव को बढ़ाता है; तो चलिए बिना देर किए हम आगे बढ़ते हैं; और नीचे दिए जा रहे Fruits name in English and Hindi को मन लगाकर पढ़ते हैं; और इन्हें याद करते हैं.
Learn All Types Of Fruits Name In Hindi And English With Images
नीचे बताए जा रहे Fruits name में से कुछ ऐसे name होंगे; जो आपको याद होंगे; पर कुछ ऐसे भी फल के नाम होंगे; जो आपको याद नहीं होंगे; यदि याद नहीं हैं; तो आप उन्हें याद करने की कोशिश करिए; क्योंकि यदि आप अंग्रेजी सीख रहे हैं;
और आपको इन फलों के नाम याद नहीं हैं; तो आप खुद को आधा अधूरा महसूस करेंगे; चलिए आगे बढ़ते हैं और यहाँ दिए जा रहे सभी Fruits name in Hindi and English को याद करने की कोशिश करते हैं.
Apple – सेव : A round fruit that grows on a tree, with green or red skin and crisp flesh.
Apricot – खुबानी : An orange-yellow fruit like a small peach – Origin Portuguese.
Avocado – एलिगेटर नाशपाती : A pear-shaped fruit with pale green flesh and a large stone.
Banana – केला : A long curved fruit of a tropical tree, with yellow skin and soft flesh.
Carambola – कमरख – इसे स्टार फ्रूट भी कहा जाता है : A golden-yellow fruit which is shaped like a star when cut through.
Cashew Apple – काजू सेब : Such an apple which produces the edible kidney-shaped nut of a tropical American tree.
Learn All Fruits Name In Hindi And English With Images
Cherry – आलूबालू – इसे आप हिन्दी में चेरी भी कह सकते हैं : A small, round bright or dark red fruit with a stone.
Coconut – नारियल : The large brown seed of a tropical palm, consisting of a woody husk lined with edible white flesh and containing a clear liquid.
Cranberry – करौंदा : A small sour-tasting red berry used in cooking.
Damson – झरबेर/आलूबुखारा : A small purple-black plum-like fruit.
Learn Some More Fruits Name In Hindi And English With Images Here
Dates – खजूर : The sweet, dark brown fruit of a palm tree of North Africa and western Asia.
Dragon Fruit – पिताया : एक तरह का ड्रैगन की तरह दिखने वाला फल जो भारत में बहुत कम देखने को मिलता है; इसकी पैदावार साउथ अफ्रीका में होती है.
Durian – नीलफनस : यह कटहल की तरह दिखने वाला फल है; इसे फलों का राजा भी कहा जाता है; इसकी पैदावार इंडोनेशिया, थाइलैंड, मलेशिया और फिलीपींस जैसे देशों ज्यादा होती है.
Elderberry – बड़बेरी : यह फल सेहत के लिए बहुत लाभ दायक होता है; इसके प्रयोग से डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल नियंत्रण में रहता है; इसकी पैदावार खासकर अमेरिका देश होती है.
Fig – अंजीर : यह फल पोषक तत्वों से भरपूर होता है; यह हार्ट के लिए फायदेमंद होता है; साथ ही इसके सेवन से डायबिटीज कंट्रोल मे रहता है.
Learn Some More Fruits Name In Hindi With Explanation
Gooseberry – रसभरी : An edible yellowish-green berry with a hairy skin.
Grap – अंगूर : A green, purple, or black berry growing in clusters on a vine, eaten as fruit and used in making wine.
Grapfruit – चकोतरा : A large yellow citrus fruit with a slightly bitter taste.
Most Useful Fruits Name With Hindi
Grewia – फालसा : यह फल मटर के दाने के बराबर होता है; यह झाड़ी जैसे दिखने वाले छोटे पेड़ों पर उगते हैं.
Guava – अमरुद : A tropical fruit with pink juicy flesh; इसे खाने से आपकी सेहत अच्छी रहती है.
Hanepoot – दराकश ( एक प्रकार का अंगूर) : A variety of muscat grap used as a dessert fruit and in making wine.
Jackfruit – कटहल : यह कांटेदार दिखने वाला फल बहुत काम का है; जब यह कच्चा होता है तो इसका प्रयोग सब्जी के रुप में करते हैं; और जब यह पक जाता है; तो इसका प्रयोग फल के रूप में किया जाता है.
Some More Fruits Hindi Name With Explanation
Jamun Fruit – जामून फल : यह फल अम्लीय और कसैला होता है; और जब यह पक जाता है तो इसका स्वाद मीठा हो जाता है; इसे आप नमक के साथ खाएंगे तो बहुत स्वादिष्ट लगता है.
Jujube – बैर : यह एक मौसमी फल है; यह पक जाने के बाद लाल भूरे रंग का हो जाता है; इसे चीनी खजूर के नाम से जाना जाता है.
Kiwi – कीवी : इस फल में केले से ज्यादा पोटैशियम और कैलोरी आधी मात्र में पायी जाती है; इस फल को खाने से आपकी पाचनशक्ति मजबूत रहती है.
Lychee – लीची : A small rounded fruit with sweet white flesh and thin rough skin.
Learn These Fruits Hindi Name With Images
Mango – आम : An oval tropical fruit with yellow flesh; आम की पैदावार ज्यादा से ज्यादा भारत में ही होती है.
Melon – खरबूजा : A large round fruit with sweet pulpy flesh and many seeds.
Mulberry – शहतूत : A dark red or white fruit resembling the loganberry.
Fruits With Name In English With Images
Olive – जैतून फल : A small oval fruit with a hard stone and bitter green or black flesh.
Orange – संतरा : A large round citrus fruit with a tough reddish-yellow rind.
Papaya – पपिता : A tropicalfruit with orange flesh and small black seeds.
Peach – आडू : A round fruit with juicy yellow flesh, red and yellow skin, and a stone inside.
Pear – नाशपाती : A green edible fruit which is narrow at the stalk and widens towards the bottom.
Learn Some More Name Of Fruit In Hindi
Persimmon – तेंदू फल : An edible fruit resembling a large tomato, with very sweet flesh.
Plum – आलूबुखारा : A soft oval fruit with purple, reddish, or yellow skin, containing a flattish pointed stone.
Pomegranate – अनार : A round tropical fruit with a tough orange skin and red flesh containing many seeds.
Pumpkin – कद्दू : A large rounded orange-yellow fruit with a thick rind and edible flesh.
Some More Fruits Name In Hindi And English
Quince – कश्मीरी नाशपाती : The hard, acid, pear-shaped fruit of an Asian tree.
Raspberry – रसभरी : An edible reddish-pink soft fruit.
Redcurrant – लाल किशमिश : A small edible red berry.
Sapodilla – चीकू : आलू की तरह दिखने वाले इस फल को खाने से आपको बहुत जल्दी एनर्जी मिलती है.
Some More The Fruits Name With Images
Shaddock – सैडोक फल : यह फल पोषक तत्वों से भरपूर होता है; इसके फल के अतिरिक्त फूल, छिलका का भी प्रयोग किया जाता है.
Strawberry – स्ट्राबेरी फल : A sweet red fruit with many seeds on the surface.
Sugarcane – ईख : A tropical grass with tall thick stems from which sugar is extracted.
Tamarind – इमली : Sticky brown pulp obtained from the pod of a tropical African tree, used in Asian cookery.
watermelon – तरबूज़ : A large melon-like frut with smooth green skin, red pulp, and watery juice.
मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी Fruits name in Hindi and English में समझ में आ गया होगा; और अब आप इनका प्रयोग Daily used sentences में कर सकते हैं.
यदि आपको यहाँ पर कोई त्रुटि दिखा है; तो आप मुझे कमेंट के द्वारा अवगत करा सकते हैं.
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.