आज मैं आपको इस post में सीखाऊँगा Use of Would in English का प्रयोग English grammar में कब, कहाँ और कैसे करते हैं ? इस English grammar post को पढ़ने के बाद आपके लिए ” Would ” का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा;
आपको पता होना चाहिए कि इसका प्रयोग हर दिन बोले जाने वाले वाक्यों में अवश्य किया जाता है; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं कि ‘ Would ‘ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे करते हैं –
Use of would In English to Hindi with examples
जैसा कि आप जानते हैं सभी सहायक क्रिया का अपना एक Past होता है जैसे – Can का Could, May का Might; ठीक उसी तरह से Will का Would हो जाता है;
पर यह क्रिया तब होती है जब आप ‘ Direct Narration ‘ को ‘ Indirect Narration ‘ बदलते हैं; नीचे दिए वाक्य को ध्यान से समझें –
Direct Narration – Father said to his son, ” He will take him to market tomorrow.”
जब आप इस वाक्य को ‘ Indirect narration ‘ में बदलेंगे तो यह इस प्रकार हो जाएगा – Father told his son that he would take him to market the next day.
यही वह condition है जब हम will का would कर देते हैं; यदि आप Would का प्रयोग Narration से हटकर करना चाहते हैं तो इसका इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करते हैं; जैसे –
- वह यहाँ आया करता था ।
- मैं उसे अंग्रेजी पढ़ाया करता था ।
- वह मुझे फोन किया करती थी ।
- नेहा मेरे साथ कॉलेज जाया करती थी ।
- मैं उसकी मदद किया करता था ।
- वह घर पर पढ़ा करती थी ।
- मेरे पिता जी मुझे इस बारे में बताया करते थें ।
- मैं कहानी लिखा करता था ।
(आप सभी वाक्यों को ध्यान से देख सकते हैं और यह समझ सकते हैं कि ‘ would ‘ का प्रयोग ‘ किया करता था, किया करती थी और किया करते थें ‘ के अर्थ में किया जाता है;
आप चाहे तो इस तरह के अर्थ में ‘ would ‘ की जगह पर ‘ used to ‘ का प्रयोग किया जा सकता, इसके साथ क्रिया का पहला रुप आता है, जैसा कि नीचे स्ट्रक्चर में स्पष्ट किया गया है – )
Negative and positive structure : Use of would and used to
Structure – [ Subject + would/used to + verb का पहला रुप + object + other word ]
- वह यहाँ आया करता था – He would come here.
- मैं उसे अंग्रेजी पढ़ाया करता था – I would teach him English.
- वह मुझे फोन किया करती थी – She would call me.
- नेहा मेरे साथ कॉलेज जाया करती थी – Neha would go to college with me.
- मैं उसकी मदद किया करता था – I would help him.
- वह घर पर पढ़ा करती थी – She would study at home.
- मेरे पिता जी मुझे इस बारे में बताया करते थें – My father would tell me about it.
- मैं कहानी लिखा करता था – I would write a story.
(आप सभी वाक्यों को ध्यान से देखें – अंग्रेजी में ‘ would ‘ का सहायक क्रिया के रुप में किया गया है । जब वाक्य प्रश्नवाचक होगा तो ‘ would ‘ का प्रयोग कर्ता के पहले किया जाएगा हैं, जैसा कि स्ट्रक्चर में बताया जा रहा है । )
Yes/No type questions structure of would with examples
Structure – [ Would + Subject + ( not ) + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
- वह उसके साथ कहाँ जाया करती थी – Where would she go with him ?
- क्या वह घर पर पढ़ा करती थी – would she study at home ?
- क्या वह सोने से पहले किताब पढ़ा करती थी – Would she read a book before sleeping ?
- क्या वह रोज कॉलेज जाया करता था – Would he go to college daily ?
- क्या तुम उसे फोन नहीं किया करते थे – Would you not call him ?
- क्या तुम्हारी माँ तुम्हारे लिए खाना बनाया करती थीं – Would your mother prepare food for you?
- क्या वह तुम्हें पत्र लिखा करता था – Would he write you a letter ?
W.H word type questions structure of would with examples
Structure – [ W. H. Word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + would + Subject + ( not ) + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
- तुम वहाँ क्या किया करती थी – What would you do there ?
- वह क्या खाया करता था – What would he eat ?
- रेखा क्या पूछा करती थी – What would Rekha ask ?
- सोहन कौन-सी किताब पढ़ा करता था – Which book would Sohan read ?
- वह कॉलेज क्यों नहीं जाया करता था – Why would he not go to college ?
- तुम कैसे पढ़ा करते थे – How would you study ?
- वह कहाँ खेला करता था – Where would he play ?
- तुम अंग्रेजी क्यों सीखा करते थे – Why would you learn English ?
- वह उसके साथ वहाँ क्यों नहीं जाया करता था – Why would he not go there with him ?
- वह तुमसे बात क्यों नहीं किया करता था – Why would he not talk to you ?
इसे भी पढ़ें – Learn Use Of Could Have In Hindi With Meaning
मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि Use of would in English grammar में कैसे करते हैं, यदि हाँ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद !