Learn The Use Of Verb Be In Hindi With Examples

आज इस पोस्ट में आप सीखेंगे कि “Verb be” का प्रयोग अंग्रेजी बोलते समय कब, क्यों और कैसे करते हैं; यदि आप इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ते हैं; तो आप बहुत ही आसानी से “Verb be” का प्रयोग अंग्रेजी बोलने में कर सकते हैं; तो चलिए सीखते हैं “Verb be” का प्रयोग पप्पू के साथ।

Verb Be In Hindi With Examples

Spoken English Course : Use of Verb be In Hindi With Examples

पप्पू  आज क्लास में बहुत अच्छा महसूस कर रहा था । उसने क्लास में प्रवेश करते ही प्रदीप सर् से पूछा, ” सर, ये सभी वाक्यों को अंग्रेजी मे कैसे बोला जाये ? “

” पहला वाक्य बोलो । ” प्रदीप सर् ने कहा ।

” मुझे बहुत जोर की भूख लगी है ! ” पप्पू पहला वाक्य बोला, ” सर्, इसे अंग्रेजी में कैसे बोला जाये ? “

” इस वाक्य को अंग्रेजी मे इस तरह से बोला जाएगा – ‘ आय् अम् सो हंगरी ( I am so hungry ) ‘ अगला वाक्य बोलो । “

” अगला वाक्य सर् ‘ मुझे देर हो रही है । ‘ “

” आय् अम् गेटिंग् लेट् ( I am getting late ) ; अगला वाक्य ? “

” अगला वाक्य सर्, यह रहा – ‘ मुझे सोने दो । ‘

” इस वाक्य को अंग्रेजी मे इस तरह से बोलो – ‘ लेट् मी स्लीप ( Let me sleep. ) ‘ Next  “

” Next, सर् , ‘ मैं सोने जा रहा हूँ ।”

” इस वाक्य का अंग्रेजी होगा – ‘ आय् अम् गोइंग् टू स्लीप ( I am going to sleep. ) “

” OK, सर् , Next ‘ मुझे यह अच्छा नहीं लगता है ।”

“आय् डोंट् लाईक् दीस्( I don’t like this.) “

” सर्, Next, ‘ यह देखो’ ।”

” लुक एट् दीस् (Look at this.),Next, पप्पू  । “

” Next है, सर्, ‘ आज खाने में क्या बना है ? ‘ “

” इस वाक्य को अंग्रेजी मे इस तरह से बोलो -‘ ह्वाट् हैज् टू बी कुक्ड् टूडे ( What has to be cooked today ? ) ‘ “

” अगला वाक्य, सर् ‘ मुझे सुबह में चाय पीना अच्छा नहीं लगता है । ‘ “

“आय् डोंट् लाईक् टेकिंग टी इन द मॉर्निंग ( I don’t like taking tea in the morning.) अगला वाक्य बताओ । “

Learn Be Verb In Spoken English Course

” सर्, अगला वाक्य, ‘ क्या तुम कभी वहाँ गये हो ? ‘ “

” इस वाक्य को अंग्रेजी मे ‘ हैव् यू एवर् गॉन् देयर् ( Have you ever gone there ? ) “

” Thank you, Sir ! ” पप्पू बोला ।

” It’s OK.” प्रदीप सर् ने कहा, ” पप्पू , अब-तक जो कुछ भी मैंने तुम्हें पढ़ाया – क्या तुम्हें सब तैयार है ? “

” यस् , सर् , जब तक मैं पीछे की पढ़ाई हुई चीज़ों को अच्छी तरह तैयार नहीं कर लेता तब-तक मैं आगे नहीं बढ़ता; यही वजह है कि मुझे हर पढ़ाई हुई चीज़ तैयार रहती है । “

” अच्छा यह बताओ – वर्ब बी ( Verb be ) में क्या-क्या आता है ? “

” सर्, इसमें ‘ Is, Am, Are, Was, Were, Will be, Should be, May be, Has been, Have been और Had been ‘ आता है । “

” वेरी गुड्, पप्पू ! “

” Thank you ! Sir. “

” पप्पू, आज मैं तुम्हें ‘ Verb be ‘ के प्रयोग से अंग्रेजी बोलना सीखाऊँगा – ” प्रदीप सर् ने कहा, ” Verb be के प्रयोग से तुम तीन तरह के वाक्य बोलोगे :-

पहला वाक्य इस प्रकार का होगा –>

[ Subject + Verb ‘be’ + ( यहाँ वह शब्द बोलाे जो Subject के बारे में कहा जाएगा) + O.W. ( बचे हुए शब्द यहाँ लिखें ) ] जैसे :-

“मैं इस समय क्लास में हूँ । पप्पू , चलो बताओ , इस वाक्य में ‘ Subject, Verb be और Other Word ‘ कहाँ है ? “

” सर् , ” पप्पू बोला , ” ‘ मैं ‘ Subject है ; ‘ हूँ ‘ Verb be है और ‘ इस समय क्लास में ‘ Other Word है । “

” इस वाक्य को अंग्रेजी मे बोलना हो तो कैसे बोलोगे ? “

” सर, पहले ‘ Subject ‘ उसके बाद ‘ Verb be ‘ और फिर ‘ Other Word ‘ है ना , सर ? “

” बिल्कुल सही ! ( अब्सोल्यूटली राईट् ); चलो, पप्पू, इस वाक्य को अंग्रेजी मे बोल कर दिखाओ । “

” आय् अम् इन् द क्लास दीस् टाईम् ( I am in the class this time. ) “

” I am in the Class this time. “

” पप्पू, चलो इस वाक्य को अंग्रेजी मे बोलो- मैं पप्पू हूँ । “

” सर, इस वाक्य को अंग्रेजी मे इस तरह से बोला जाएगा ‘ I am Pappu. ( आय् अम् पप्पू ) “

” वेरी गुड् ,पप्पू ! तुम अच्छा सीख रहे हो । ” प्रदीप सर् ने कहा, ” चलो, Verb be के प्रयोग से कुछ वाक्य बोलकर दिखाओ । “

” यस् , सर –

Examples Of “Be Verb” In Hindi

  • आप टिचर हैं – You are a teacher.
  • वह घर पर है – He is at home.
  • यह मेरी किताब थी – This was my book .
  • यह मेरा घर है – This is my home.
  • तुम कल घर पर थे – You were at home yesterday.
  • मै आज व्यस्त हूँ -I am busy this time.
  • वह आज खाली होगा – He will be free today.
  • तुम्हें यहाँ होना चाहिए – You should be here.
  • वह अब काला हो गया है – He has been black.
  • वह अमीर हो गया था – He had been rich.
  • मै कल उसके साथ था – I was with him yesterday.
  • वे यहाँ हैं – They are here. “

” पप्पू, अगर वाक्य नकारात्मक होतो ‘ not ‘ का प्रयोग verb be के तुरन्त बाद करते हैं जैसे :-

  • आप टिचर नहीं हो – You are not a teacher.
  • वह घर पर नहीं है – He is not at home.”

“यह मेरी किताब नहीं थी,” पप्पू बोला, ” This was not my book. है-ना सर ? “

” वेरी गुड्, पप्पू ! ” प्रदीप सर् ने कहा, ” अब मैं तुम्हें बताने जा रह हूँ कि ‘ verb be ‘ के प्रयोग से प्रश्न कैसे करते हैं ।

प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं :-

(1) Yes / No type  (2) W.H. word type

सबसे पहले हम ‘ Yes / No type ‘ जैसा प्रश्न सीखेंगे । “

” ठीक है, सर् । “

” Yes / No type जैसे प्रश्न की शुरुआत हिन्दी में ‘ क्या ‘ से जबकि अंग्रेजी में  ‘ Verb be ‘ से होता है जैसा कि नीचे स्ट्रक्चर में बताया जा रहा है :-

[ Verb ‘be’ + subject + ( not ) + ( यहाँ वह शब्द रखा जाएगा जो Subject के बारे में कहा जाएगा ) + other word ( बचे हुए शब्द यहाँ पर लिखा या बोला जाएगा ) + ? ]

पप्पू, समझ में आया ? “

” यस्, सर । “

” चलो, ऊपर बताए गए स्ट्रक्चर के प्रयोग से कुछ वाक्य बोलकर दिखाओ । “

” यस्, सर –

  • क्या आप टिचर हैं -Are you a teacher ?
  • क्या तुम घर पर हो – Are you at home ?
  • क्या यह किताब तुम्हारी है – Is this book yours ?
  • क्या वह छत पर था – Was he at home ?
  • क्या ये तुम्हारे दोस्त हैं – Are these your friends ? “

” वेरी गुड्, पप्पू ! ” प्रदीप सर् ने पप्पू को शाबाशी देते हुए कहा , ” तुम बहुत अच्छा प्रयास कर रहे हो ! पप्पू, अब तुम सीखोगे कि ‘ W.H. word type questions ‘ को अंग्रेजी में कैसे बोला जाता है ? इस तरह के हिन्दी वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आता है, जैसे :-

  • तुम कहाँ हो ?
  • यह क्या है ?
  • यह किसकी किताब है ?
  • वह कौन है ?
  • तुम यहाँ क्यों हो ?

इस तरह के वाक्यों को बोलने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :-

[ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + Verb ‘be’ + Subject + ( not – इसका प्रयोग तब करें जब वाक्य नकारात्मक हो ) + यहाँ उस शब्द का प्रयोग करें जो Subject के बारे में कहा जाएगा + बचे हुए शब्द को यहाँ लिखें + ? ]

पप्पू, चलो स्ट्रक्चर के प्रयोग से ऊपर बताए गए प्रश्नों को अंग्रेजी मे बोलो । “

” सर् , W.H. word में क्या-क्या आता है ? “

” इसमें आता है :-

  • What – क्या
  • Where – कहाँ
  • Why – क्यों
  • Who – कौन या किसने
  • Which – कौन-सा/ कौन-सी
  • Whom – किसे / किसको / किससे
  • Whose – किसका / किसकी / किसके
  • For what – किस लिए
  • When – कब
  • How – कैसे
  • How many – कितना ( संख्या के लिए )
  • How much – कितना ( मात्रा के लिए )

पप्पू, समझ में आ रहा है ? “

” यस्, सर ! “

” चलो फिर ‘ W.H. word ‘ के प्रयोग से कुछ वाक्य बोलकर दिखाओ । “

” यस् , सर :-

तुम कहाँ हो – Where are you ?

यह क्या है – What is this ?

यह किसकी किताब है – Whose book is this ?

वह कौन है – Who is he ?

तुम यहाँ क्यों हो – Why are you here ? ‘

” अरे, पप्पू ! तुम तो बड़ी आसानी से बना लिये । “

” सर् , आपने स्ट्रक्चर में बताया है कि सबसे पहले ‘ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) उसके बाद क्रिया ( Verb ) फिर उसके बाद कर्ता ( Subject ) और अगर वाक्य नकारात्मक हो तो ‘ not ‘ का प्रयोग होगा; अगर नहीं है ताे नहीं होगा ; इसके बाद नम्बर आता है उस शब्द का जो कर्ता के बारे में कहा जा रहा है ; और अन्त में बचे हुए शब्द को बोल दिया जाएगा; है-ना, सर ? “

” यस् , पप्पू , तुम अच्छा सीख रहे हो – इस तरह से मेहनत करोगे तो वह दिन दूर नहीं जब तुम सिर्फ अंग्रेजी बोलोगे । “

” थैंक्यू, सर ! ” पप्पू बोला, ” सर् , मैं कुछ वाक्य और बोलकर दिखाऊँ ? “

” यस् , वाय् नॉट्. ( हाँ , क्यों नहीं । ) “

” वह इस समय कहाँ होगा ? ( Where will he be this time ? ) ” पप्पू ने कहा ।

” पप्पू , इस वाक्य में ‘ he ‘ के बाद ‘ be ‘ का प्रयोग क्यों किया गया है ? “

” क्योंकि सर, कर्ता के बाद क्रिया का प्रयोग किया जाएगा इसलिए ‘ will be / may be / should be ‘ के प्रयोग में ‘ be ‘ का प्रयोग हमेशा कर्ता के बाद किया जाएगा । “

” पप्पू , चलो अगला वाक्य बोलकर दिखाओ । “

” जी सर् , ” पप्पू ने कहा , ” क्या मुझे घर पर होना चाहिए ? ( Should I be at home ? ) “

” तो पप्पू, तुम ‘ Verb be ‘ का प्रयोग सीख गये ? “

” यस् सर ! “

” चलो , अब होमवर्क लिख लो । “

होमवर्क (Homework) :

  • आप ने कौन सा नम्बर डायल किया है – What number have you dialed up?
  • किसका मिस्ड् कॉल है – Someone gave a missed call ?
  • यह मोबाईल अच्छी दिख रही है – This mobile looks to be nice.
  • मोबाईल की बैटरी खत्म हो गयी है – Mobile has been discharge.
  • इसकी बैटरी खराब हो गयी है – It’s battery is out of order.
  • सिर्फ दो पॉइंट् दिखा रहा है – Only two points are displayed.)
  • क्या मै जान सकता हूँ -कौन बोल रहा है – May I know, who is calling?
  • प्रदीप सर् वाराणसी से – Pradeep Sir from Varanasi.
  • क्या मैं जान सकता हूँ – आप किसलिए फोन किए हैं – May I know, for what have you called?
  • आपको किससे बात करनी है – To whom have you to talk?
  • रास्ता पार करते समय दोनों ओर देखें – Look both ways when you cross the road.
  • ऐसा दिन शायद ही बीतता है जब मुझे तुम्हारी याद नहीं आती – Hardly a day goes by when I don’t remember you.
  • चार दिन की चाँदनी फिर अंधेरी रात – Nine days wonder !
  • अंत भला तो सब भला – All’s well that ends well.
  • देर आए दुरुस्त आये – Better late than never.
  • नर्क में जाओ – Go to hell.

” उठो; चलो; अंग्रेजी बोलो ; आज तुम्हारा है ;

कल किसने देखा है !

मैंने बहुतों को बार-बार कोशिश करके ; अंग्रेजी बोलते हुए देखा है ; उठो, चलो, अंग्रेजी बोलो ।। “

पप्पू , अब तक जो कुछ भी पढ़ाया गया है, सभी तुम्हें अच्छी तरह से आपने चाहिए – “

” जी सर ! “

” जी सर् , मत कहो – करके दिखाओ- अंग्रेजी बोल कर दिखाओ । “

” यस् ,सर, ” पप्पू बोला । ” May I go, Sir.( क्या मैं जा सकता हूँ, सर ! ) “

” या, You may go. ( तुम जा सकते हो । ), ” प्रदीप सर् ने कहा और पप्पू क्लास से बाहर आ गया ।

अभ्यास कैसे करें :

क्लास खत्म होने के बाद जब पप्पू घर की ओर लौट रहा था तो रास्ते में उसकी मुलाकात उसके स्कूल के दिनों के दोस्त अरविन्द से हो गयी जो उसके गाँव के दूसरी तरफ रहता था ।

” अररररे ! पप्पू । ” अरविन्द पप्पू को देखते ही खुशी से उछल पड़ा । ” मुझे पता ही नहीं था कि तुमसे कभी मुलाकात होगी । “

” जब से तुम मुम्बई गये- ” पप्पू बोला, ” तब से मुझे भी ऐसा ही लगा था कि हम दोनों कभी मिल नहीं पाएँगे । “

” चलो छोडो़, यह बताओ- तुम आज कल क्या कर रहे हो ? “

” मैं,” पप्पू ने कहा, ” I am learning English. “

” क्या कह रहे हो ! “

” यस् ” पप्पू आत्मविश्वास के साथ बोला , ” I am learning English. “

” कितने दिन हो गयें ? “

” दो हफ्ते ! “

” सिर्फ दो हफ्ते ! ” अरविन्द ने कहा, ” दो हफ्ते में तुम काफी कुछ सीख गये । मुझे तो महीनों लग गए थे ; खैर , पप्पू मेरे घर पर आओ- हम दोनों अंग्रेजी में खुब बातें करेंगे । “

” Good enough ! ( गुड् इनफ्- बहुत बढ़िया ) ” पप्पू बोला, ” तो शाम को मिलते हैं । “

” You are most welcome ! ( यू आ मोस्ट् वेलकम् – तुम्हारा बहुत-बहुत स्वागत है । ) ” अरविन्द ने कहा ।

” Bye, Arvind ! ” पप्पू अपने दोस्त अरविन्द को अलविदा कहा और अपने रास्ते चल पड़ा ।

जब पप्पू घर पहुँचा तो उसके दिमाग में एक विचार गूँज उठा- वह विचार था ‘ अंग्रेजी वही बोलेगा जो बोलने की कोशिश करेगा ! ‘

इस विचार के उसके दिमाग में आते ही – उसमें और ज्यादा कोशिश करने का जूनून आ गया ।

वह उठते-बैठते; खाते-पीते अब तक पढ़ाए गए सभी चीजों को बहुत ही अच्छी तरह से तैयार किया और बोलने की कोशिश की ।

आप पप्पू से अब तक जो कुछ भी पढ़ाया गया है, उसमें से कुछ भी पूछेंगे- वह आपको बता देगा अगर आपको विश्वास न हो तो एक बार पूछ कर देखें ।

” क्या पप्पू, तुम्हें सच-मुच सब कुछ अच्छी तरह याद है ? “

” हाँ है , आप कहीं से भी पूछ सकते हैं । “

” चलो बताओ, मानलो कोई यात्रा पर जा रहा हो तो तुम उसे अंग्रेजी में क्या कहोगे ? “

” मैं उससे कहूँगा ‘ हैव् अ गुड् जर्नी ! ( Have a good journey ! ) “

” पप्पू , मानलो तुम्हारे सामने भीड़ जमा हो और तुम्हें उस भीड़ से बाहर निकलना चाहते हो तो तुम अंग्रेजी में क्या बोलोगे ? “

” Excuse me, Let me pass. ( एक्स्क्यूज़ मी लेट् मी पास । ) “

” सच-मुच पप्पू , तुम बहुत अच्छी तरह सीख रहे हो । “

” है-ना ? आप भी अंग्रेजी बोलने के इच्छुक हैं तो मेरी दौड़ में शामिल हो जाइये; मेरी तरह तैयारी करिए और अंग्रेजी बोलने की बार-बार कोशिश करते रहिए जब भी मौका मिले अंग्रेजी बोलने का- बोलिए – चुकिए मत; अगर मौका न भी मिले तो ढ़ूँढ़ लीजिए – यही तो इंसान की काबिलियत है । ” पप्पू ने कहा ।

शाम को पप्पू अपने दोस्त अरविन्द के घर पहुँचा । अरविन्द घर में नहीं दिखा; पर उसकी माँ आँगन में कुछ करती हुई नजर आ रही थी । पप्पू उनके पास गया; वह तब-तक चुप खड़ा था जब तक अरविन्द की माँ की नजर उस पर पड़ नहीं गयी ।

” Who are you ? ( हू आ यू – तुम कौन हो ? ) ” अरविन्द की माँ ने पूछा ।

” I am Pappu and Arvind is my friend. ( आय् अम् पप्पू एण्ड अरविन्द ईज़ माय् फ्रेड् – मै पप्पू हूँ और अरविन्द मेरा दोस्त है । ) ” पप्पू ने जवाब दिया और पूछा , ” Where is he ? “

” He is sleeping . ( ही ईज़् स्लीपिंग् – वह सो रहा है । “

” Where is he sleeping , aunty ? ( वेयर् ईज़ ही स्लीपिंग् , आन्टी ? – वह कहाँ सो रहा है , आन्टी ? )

” In that room. ( इन दैट् रुम – उस कमरे में )” अरविन्द की माँ ने कमरे की ओर इशारा करते हुए कहा ।

” Thank you, aunty ! ” पप्पू बोला और उस कमरे की ओर गया जिसमे अरविन्द सो रहा था । ” Hello, Arvind ! Get up; Pappu is here . “

” पप्पू की आवाज़ अरविन्द के कानों में पड़ते ही ; अरविन्द झट से ऊठ कर बैठ गया ।

” वोह् ! पप्पू , तुम आ गये । ” अरविन्द अंगड़ाई लेते हुए बोला, ” Please, have a seat.( प्लीज़ हैव अ सीट् – बैठ जाओ ); What would you like to have. ( वॉट् वुड् यू लाईक् टू टेक् – तुम क्या लेना पसंद करोगे । ) “

” Nothing, thanks ( नथिंग, थैंक्स ( कुछ नहीं ; धन्यवाद ! ) ” पप्पू बोला । ” चलो, अंग्रेजी में बात करते हैं । “

” पप्पू जो तुमने अभी कहा- इस वाक्य को अंग्रेजी मे कहना हो तो कैसे कहोगे ? ” अरविन्द ने कहा और पप्पू चुप रहा तो अरविन्द आगे बोला, ” Let’s talk into English.( लेट्स टॉक इनटू इंग्लिश – चलो अंग्रेजी में बात करते हैं । ) “

” Let’s talk into English, ” पप्पू बोला, ” आज हम अपने भविष्य के बारे में बात करेंगे । ( Today, we will talk about our future.) “

” Good topic ! ” अरविन्द ने कहा, ” Let’s start. “

” Arvind, what’s your future ? ( अरविन्द, वॉट्स् योर् फ्यूचर – अरविन्द, तुम्हारा भविष्य क्या है ? ) “

” My future is bright . ( माय् फ्यूचर ईज़ ब्राइट – मेरा भविष्य उज्जवल है । ), And your ? “

” My future is also bright. ( माय् फ्यूचर ईज़ आल्सो ब्राइट – मेरा भी भविष्य उज्जवल है । ) ; After learning English; I will do a job then business. ( अॉफ्टर लर्निंग् इंग्लिश, आय् वील् डू अ जॉब देन् बिजनेस – अंग्रेजी सीखने के बाद, मैं जॉब करुँगा फिर बिजनेस । ) “

” Which type of business do you want to do ? ( वीच् टाईप अॉफ् बिजनेस डू यू वान्ट टू डू – तुम किस तरह का बिजनेस करना चाहते हो ? ) “

” I want to open a big showroom in which every kind of things will be sold. ( आय् वान्ट टू ओपेन् अ बिग शोरुम इन वीच् एवरी काईन्ड ऑफ् थिंग्स् वील् बी सोल्ड – मैं एक शोरुम खोलूँगा जिसमें हर तरह की चीजें बिकेंगी । “

” Good business ! ” अरविन्द ने कहा, ” Ok ; Pappu, Just I have to go somewhere.  ( ओके ; पप्पू , जस्ट् आय् हैव् टू गो समवेयर् – ठीक ; पप्पू , अभी मुझे कहीं जाना है । ) ; I will see you next day.( अगले दिन मिलते हैं । ) “

” Bye – Bye; Arvind, ” पप्पू ने अरविन्द से विदा ली । ” See you tomorrow. ( सी यू टूमारो – कल मिलते हैं । ) “

जिस काम को करने की आदत नहीं होती, उस काम को करने में समस्याएँ आती हैं ; यदि उस काम को बार-बार करेंगे तो उस काम को करना हमारी आदत बन जाएगी; फिर समस्याएँ नहीं आएँगी । अंग्रेजी बोलने की बार-बार कोशिश करिए ; अंग्रेजी बोलने की आपको आदत हो जाएगी । “

इसे भी पढ़ें : Use Of Ought to In Hindi With Meaning

Leave a Comment