Possessive Adjective – Use Of My Our Your His Her Its And Their In English Grammar
जब आप Possessive Adjective का प्रयोग किसी वस्तु, व्यक्ति और जगह के पहले करते हैं तो वह वस्तु, व्यक्ति और जगह से आपके संबंध को दर्शाता है जैसे –
यह मेरी किताब है ।
This is my book.
वह मेरा शहर है ।
That is my city.
यह हमारा घर था ।
This was our home.
मुझे तुम्हारी किताब चाहिए ।
I want your book.
तुम्हें उसका कॉलेज पसंद है ।
You like his college.
यह कुर्सी उसकी है ।
This is her chair.
यह उनकी कार थी ।
This was their car.
वह मेरा भाई नहीं है ।
That is not my brother.
यह उसका दोस्त नहीं था ।
This was not his friend.
ऊपर बताए गए सभी वाक्यों में देख सकते हैं कि Possessive Adjective ( my, our, your, his, her, their ) का प्रयोग ठीक Noun के पहले किया गया है; आपको पता होना चाहिए कि Possessive Adjective का प्रयोग हमेशा Noun के पहले ही किया जाता है ।
Interrogative Sentences of ‘ my, our, your, his, her, its, their
क्या यह आपका मकान है ?
Is this your home ?
क्या यह उसकी किताब है ?
Is this his book ?
क्या यह हमारा दोस्त है ?
Is this our friend ?
क्या यह मेरी मां है ?
Is this my mother ?
क्या तुम उसके लड़के हो ?
Are you his son ?
क्या यह तुम्हारी कार थी ?
Was this your car ?
क्या यह उनकी घड़ी थी ?
Was this their watch ?
W.H.Word Types Questions Of My Our Your His Her And Their
मेरी किताब कहाँ है ?
Where is my book ?
यह तुम्हारा दोस्त कैसे है ?
How is this your friend ?
उसका दोस्त यहाँ किसलिए था ?
For what was his friend here ?
तुम्हारा घर अब कहाँ है ?
Where is your home now ?
उसका परिवार कैसा है ?
How is his family ?
उनकी अंग्रेजी कैसी थी ?
How was their English ?
तुम्हारे कमरे में कौन है ?
Who is in your room ?
मेरे पिता जी कहाँ है ?
Where is my father ?
मुझे उम्मीद है कि आपको Possessive Adjective का प्रयोग करना समझ में आ गया होगा ? यदि हाँ, तो चलिए हम जानते है ‘ Possessive pronoun ( mine, ours, yours, hers, theirs ) का प्रयोग किसी तरह से किया जाता है –
इसका प्रयोग हमेशा ‘ Linking verbs ( is, are, was, were, will be, should be, may be ) के बाद किया जाता है और ठीक इसके बाद या पहले ‘ Noun ( वस्तु, व्यक्ति और जगह का नाम ) नहीं आता है; जैसा कि नीचे उदाहरण में स्पष्ट किया गया है
यह किताब मेरी नहीं है ।
This book is not mine.
वह दोस्त तुम्हारा नहीं है ।
That friend is not yours.
यह घर हमारा था ।
This house was ours.
वह कार उनकी नहीं थी ।
That car was not theirs.
यह कहानी उसकी नहीं होनी चाहिए ।
This story should not be hers.
यह रुम उसका होगा ।
This room will be his.
यह पेन तुम्हारा नहीं हो सकता है ।
This pen is not yours.
ऊपर बताए गए सभी वाक्यों में Possessive pronoun ( mine, yours, ours, hers, theirs, his ) का प्रयोग वाक्य के अंत में किया गया है और उसके पहले या बाद में कोई Noun नहीं है । चलिए इसके कुछ प्रश्नवाचक वाक्यों को देखते हैं –
क्या यह घर तुम्हारा है ?
Is this house yours ?
क्या वह किताब हमारा है ?
Is that book yours ?
क्या यह घड़ी उसकी है ?
Is this watch hers ?
यह कार मेरी क्यों नहीं है ?
Why is this car not mine ?
यह घर अपना क्यों नहीं था ?
Why was this house not ours ?
यह कार तुम्हारी कैसे है ?
How is this car yours ?
वह घर आपका क्यों नहीं है ?
Why is that house not yours ?
कभी-कभी आपको ‘ yours, ours, theirs, hers, mine, his’ के पहले Noun दिख सकता है – वो भी सिर्फ – Interrogative Sentence में जैसा कि ऊपर के तीन वाक्यों में दिखाया गया है ।
मैं आशा करता हूँ कि आपको ‘ Possessive Adjective and Pronoun ‘ का प्रयोग सीखना अच्छा लगा होगा, यदि हाँ तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें धन्यवाद.