आज आप सीखेंगे ‘Use of articles with examples and rules‘ का प्रयोग अंग्रेजी लिखते और बोलते समय कब, कहाँ और कैसे किया जाता है ।
मुझे उम्मीद है कि इस पूरे पोस्ट को पढ़ने के बाद आप बहुत ही आसानी से Articles का प्रयोग अंग्रेजी वाक्यों को बोलने और लिखने कर पाएँगे; इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Articles कितने प्रकार के होते हैं;
हर एक के प्रयोग में क्या सावधानी रखनी चाहिए और उनके प्रयोग करने के उचित नियम क्या होते हैं; तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरु करते – use of articles with examples and rules
Use Of Articles With Examples And Rules From Hindi to English
आगे बढ़ने से पहले हम जान लेते हैं कि articles होता क्या है ? ‘A, An,’ और ‘The‘ को हम articles कहते हैं; और articles दो प्रकार के होते हैं –
(1) Indefinite Article : A or An इसका प्रयोग किसी Noun के position को अनिश्चित दिखाने के लिए किया जाता है । जैसे – She gave me a book yesterday.(उसने मुझे कल किताब दिया ।) / There was a dog at my home.(मेरे घर पर कुत्ता था)
अगर आप ऊपर बताए गए दोनों वाक्यों में दिए गए दोनों nouns को अनिश्चित position से निश्चित position में दिखाना चाहते हैं तो आप ‘A’ की जगह पर कोई संख्या ‘one, two, three, four’ आदि रख सकते हैं;
अगर आप one रखना चाहते हैं तो noun एकवचन ही रहेगा; यदि two, three, four, five आदि कोई संख्या रखते हैं तो Noun को बहुवचन के रुप में प्रयोग करना होगा । keep on learning articles with examples –
(2) Definite Article – ‘The’ का प्रयोग किसी Noun की स्थिति को निश्चित दिखाने के लिए किया जाता है; इस नियम को समझने के लिए नीचे बताए जा रहे वाक्यों को बहुत ही ध्यान से समझें –
- मुझे बिहार का क्रिकेट बहुत पसंद है – I like the cricket of Bihar too much. (इस वाक्य से यह पता चलता है कि मुझे बिहार का क्रिकेट पसंद है – कहीं और का नहीं )
- यह वही स्कूल है जहाँ मैं पढ़ता था – This is the school where I used to study.
- यह वही किताब है जो मैने कल खरीदी – This is the book which I bought yesterday.
- उसे इस होटल का नाश्ता अच्छा लगता है – He likes the breakfast of this hotel.
अब मैं जो आपको बताने जा रहा हूँ; इस बात को ध्यान से समझें – ‘A or An’ adjective ‘one’ का कमजोर भाई है; जबकि ‘The’ adjective ‘This, That’ कमजोर भाई होता है ।
सब मिलाकर इस बात पर ध्यान दें कि ‘A or An’ की जगह पर ‘one’ का प्रयोग किया जा सकता है; और ‘one’ की जगह पर ‘A or An का – बस थोड़ा कमजोर हो जाएँगे – क्यों ?
ठीक इसी तरह आप ‘The’ की जगह पर ‘This or That’ का ‘This or That’ की जगह पर ‘The’ का प्रयोग कर सकते हैं । (keep on learning articles with examples)
एक और महत्तवपूर्ण बात – किसी भी ‘Word’ के पहले A/An का प्रयोग करने से पहले यह जानना बहुत ही आवश्यक है कि उस ‘word (शब्द)’ का पहला अक्षर (first letter) कौन-सा है;
और first letter का first sound (मुंह से निकलने वाला पहला आवाज़) क्या है ? First letter और इसका first sound को जाने बिना ‘A/An’ के प्रयोग करने में गलती होने की पूरी संभावना होती है ।
वैसे तो ‘Vowel (स्वर) से शुरु होने वाले शब्द के पहले ‘An’ और ‘Consonant (व्यंजन)’ से शुरु होने वाले शब्द के पहले ‘A’ का प्रयोग किया जाता है;
पर आप first letter के first sound पर ध्यान देंगे तो आपसे गलती नहीं होगी; नीचे बताए जा रहे वाक्य पर ध्यान दें –
I will come here after an hour. (इस वाक्य में आप देख सकते हैं ‘hour’ शब्द का प्रयोग ‘h’ से हुआ है मतलब व्यंजन से लेकिन इसका उच्चारण ‘आ’ से हो रहा है मतलब स्वर से इसलिए ‘An’ का प्रयोग किया गया है; न कि ‘A’
Learn Position Of Articles With Rules And Examples
चलिए अब जानते हैं कि ‘Articles’ का प्रयोग ‘Adjective’ के रुप में कहाँ करते हैं; इसका प्रयोग ठीक ‘Noun (संज्ञा)’ के पहले करते हैं;
अगर संज्ञा के पहले कोई ‘Adjective or Adverb’ हो तो Article का प्रयोग ‘Adjective or Adverb’ के पहले किया जाएगा; जैसे ‘ Noun’ के पहले – [ A/An/The + noun ]
- She has a car.
- Ravi had an umbrella.
- The cow has a tail.
[ A/An/The + Adjective + Noun ]
- She is a brave girl.
- I have a nice car.
- He is the best player.
- This is the highest building.
(सभी वाक्यों में आप देख सकते हैं ‘Noun’ है और Noun के पहले Adjective दिया गया है; Adjective के पहले Article का प्रयोग किया गया है । )
[ A/An/The + Adverb + Adjective + noun ]
- She is a very kind woman.
- He is the very best player.
- She is the most beautiful girl.
(सभी वाक्यों में आप देख सकते हैं ‘Noun’ है और Noun के पहले Adjective दिया गया है; Adjective के पहले Adverb (very, most) का प्रयोग किया गया है और इसके पहले Article का प्रयोग किया जा रहा है । )
Note – The very का प्रयोग ‘वही’ के अर्थ में किया जाता है; इसका प्रयोग हम ‘Noun’ पर जोर देने के लिए किया जाता है । जैसे – यह वही लड़का है जो कल मेरी मदद किया था – This is the very boy who helped me yesterday.
कुछ ऐसे शब्द होते हैं जिसके बाद उच्चारण के अनुसार ‘A or An’ का प्रयोग किया जाता है । जैसे – [ Such/What/Many/Rather/ Half + a/an + noun ]
- Such a boy
- What a fool
- Many a girl
- Rather an idea
- Half an hour.(आधा घंटा)
- Half a kilo.(आधा किलो)
( Many के बाद Plural Noun होने पर ‘A/An’ का प्रयोग नहीं किया जाता है । जैसे – Many books, Many girls आदि )
दिए गए इस स्ट्रक्चर को भी ध्यान से समझें – [ Such/What/Many/Quite/Rather + A/An + Adjective + Noun ]
- Such a handsome boy.
- What a big fool.
- Many a good girl.
- Quite an unlucky man.
- Rather an Interesting novel.
(आप ‘A rather an Interesting book’ का भी प्रयोग कर सकते हैं ।) चलिए हम आगे कुछ और महत्तवपूर्ण स्ट्रक्चर पर ध्यान देते हैं; और Articles के प्रयोग को और भी अच्छी तरह से समझते हैं – (1) All/both/double + the noun जैसे –
- All the boys,
- Both the girls,
- Double the amount.
Note – जब आप ‘All + the + Plural Noun’ का प्रयोग करते हैं; तो इससे class का बोध नहीं होता; बल्कि इससे निश्चित व्यक्तियों या वस्तुओं का बोध होता है । जैसे – आपके सामने खड़े सभी लड़कें – All the boys. (सभी लड़कें)
पर जब आप सिर्फ ‘All boys’ का प्रयोग करते हैं; तो इससे पूरे लड़कों के क्लास का बोध होता है, मतलब देश का हर लड़का इस class में आ जाता है ।
जब आप ” both the girls या both girls का प्रयोग करते हैं तो आप दोनो तरह से सही होते हैं ।
(2) How/So/Too/As + adjective + a/an + noun
- How handsome a boy is he!
- How beautiful a girl she is !
- He is took weak a man.
- It is so fine a day.
Learn Some More Uses Of A/An With Examples From Hindi to English
(1) दोस्तों, A/An का प्रयोग कुछ खास English Phrases में भी किया जाता है; नीचे कुछ phrases दिए जा रहे हैं – थोड़ा ध्यान से समझें – A team of, A gang of, A group of, A great number of,
A great many of, A large number of, A good many of, A good deal of, A great deal of आदि ऐसे Phrases पाये जाते हैं । (keep on learning articles with examples) –
(2) A का प्रयोग संख्या और मात्रा का बोध कराने वाले भाव में किया जाता है; जैसे – A lot of money (ढ़ेर सारा पैसा), A number of (अधिक संख्या में),
(3) A/An का प्रयोग ‘one (एक)’ के अर्थ में किया जाता है; जैसे – I have a car. ( मेरे पास एक कार है । ) /She has an apple. ( उसके पास एक सेब है । ) / A man has one son. (एक आदमी के पास एक लड़का है । )
(4) मेरे प्यारे दोस्तों, A/An का प्रयोग Any (कोई) के अर्थ में भी किया जा सकता है; जैसे – काशी का कोई राजा था (There was a king of Kashi.) / मैनें उसे कोई किताब नहीं दिया (I didn’t give him a book.)
(5) A/An का प्रयोग Each/Every (प्रतेक) या per (प्रति/कि दर से) के अर्थ में करते हैं; जैसा कि नीचे दिए गए वाक्यों से स्पष्ट है : वह कॉलेज प्रतेक सप्ताह में एक बार जाता है (He goes to college once a week.)
मैं प्रति माह दस हजार रुपये कमाता हूँ (I earn Rs.10000/- a month.)/ मैं दस किलोमीटर प्रति घंटा की दर से दौड़ सकता हूँ (I can run ten kilometers an hour.)
(6) A का प्रयोग ‘on (पर)’ के अर्थ में होता है; जैसे – I found my brother a bed (मैंने अपने भाई को बिस्तर पर पाया ।) / I want to go a hunting (मैं शिकार पर जाना चाहता हूँ ।)
(7) A/An का प्रयोग all (सब) के अर्थ में भी किया जाता है; जैसे – A cow has a long tail (सब गायों को एक लंबी पूँछ होती है।) / A hen has two legs (सभी मुर्गीयों को दो पैर होते हैं ।)
(8) जब किसी Singular countable noun की चर्चा पहली बार किसी वाक्य में होता है तो उस noun के पहले आवश्यकता के अनुसार A/An का प्रयोग किया जाता है; लेकिन दुबारा चर्चा होने पर ‘The’ का प्रयोग किया जाता है; जैसे –
- Yesterday a man was going to market. The man seemed to be very hungry.
- There was a king. The king was very brave.
(9) जब आप verb का प्रयोग noun के रुप में करते हैं; तो इसके साथ आवश्यकता के अनुसार A/An का प्रयोग किया जाता है; जैसे –
- I go for a morning walk daily.
- They want to take a rest/a bath/a drink before playing cricket.
- My daughter has gone for a swim.
- She gave a talk on her visit to America.
(10) यदि दो adjectives ‘and’ से जुड़कर किसी Singular countable noun के पहले प्रयुक्त हों तथा इससे एक ही व्यक्ति या वस्तु का बोध हो, तो first adjective के पहले A/An का प्रयोग किया जाता है; जैसे –
- A black and white car is running on the road.
- An honest and intelligent teacher teaches us.
- A red and black shirt is so expensive.
अगर आप दोनों Adjectives के पहले A/An का प्रयोग कर देंगे तो इससे दो व्यक्तियों और दो वस्तुओं का बोध होने लगेगा; जैसे –
- A black and a white car are running on the road.
- An honest an intelligent teacher are teaching us.
बिल्कुल इसी तरह से ‘The’ का भी प्रयोग किया जा सकता है; जैसे – The red and white rose looks beautiful. (Singular) / The red and the white rose look beautiful. (Plural)
इसे भी पढ़ें : The Use Of Has Have Had And Will have to
दोस्तों, आपको use of articles with examples and rules पोस्ट को पढ़ना कैसा लगा ? यदि आपको articles सीखना अच्छा लगा; तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों को शेयर करना ना भूलें ।