आज आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे thought of the day in Hindi for success; यदि आप जीवन में तरक्की चाहते हैं, तो आपको skill development के साथ-साथ personality development की भी जरूरत पड़ती है;
और इसके लिए आपको बहुत ज्यादा कुछ नहीं करना होता है; बस आप हर दिन अपने दिमाग में आने वाले विचारों पर ध्यान दिजिए; क्योंकि जीवन में आपके साथ जो कुछ भी गलत और सही होता है; सब आपके दिमाग में आने वाले विचारों की वजह से होता है.
मेरा एक छोटा सा प्रयास है कि मैं आपको अंग्रेजी सीखाने के साथ-साथ आपके personality में भी थोड़ा बदलाव ला सकूँ; इस पोस्ट में जो भी Hindi thoughts दिए गए हैं,
यदि आप इन्हें अपने जीवन में उतारते हैं तो आपके जीवन में परिवर्तन दिखना शुरू हो जाएगा; और यही नहीं आप हार के बारे में सोचना छोड़ कर जीतने के बारे में सोचना शुरू कर देंगे; तो चलिए बिना देर किए thought of the day in Hindi for success पढ़ना शुरु करते हैं –
Read Thought Of The Day In Hindi And Change Yourself
मुझे उम्मीद है कि आप नीचे दिए जा रहे सभी Hindi thoughts को ध्यान से पढ़ेंगे, अपनाएंगे और इस पोस्ट को अपने दोस्तों के बीच शेयर भी करेंगे; अगर आप ऐसा करते हैं तो आप अपने दोस्तों के जीवन में बदलाव लाने वाले वाहक बन सकते हैं; चलिए आपको विचारों की तरफ ले चलता हूँ –
“अगर किसी चीज़ की वजह से आपके आत्मसम्मान को ठेस पहुंच रहा हो तो आपको बिना देर किए उस चीज़ को त्याग देना चाहिए”
“यदि आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए आगे बढ़ चुके हैं, तो आपके कदम तबतक नहीं रुकने चाहिए जबतक आप अपने लक्ष्य को हासिल न कर लें”
“जब आप अकेले चलने का जोखिम उठा लेते हैं, तो वह दिन दूर नहीं जब आपके पीछे लोगों की भीड़ चलेगी”
“आपका टैलेंट आपको सफल नहीं बनाता बल्कि काम के प्रति आपका समर्पण आपको सफल बनाता है”
“हमें हमेशा अपने अवसर पर ध्यान देना चाहिए क्योंकि समस्याओं का लेखा-जोखा रखने वाला ऊपर बैठा है और एक दिन उन्हीं समस्याओं को अवसर के रुप में बदलकर हमारे सामने रखेगा”
“समझदार व्यक्ति खुद की और दूसरों की गलतियों से हमेशा सीखता रहता है और जीवन को बेहतर तरीके से जीने का प्रयास करता रहता है”
“इतिहास बदलने के लिए आज के दौर में पसीना बहाने की जरूरत नहीं है बल्कि सही सोच के साथ आगे बढ़ने की है”
“आपको आपकी जिंदगी तबतक बोझ नहीं लगेगी जबतक आप खुद की और दूसरों की कद्र करेंगे”
“यदि आप आसानी से मिलने वाली चीजों को महत्व देते हैं तो आप और ज्यादा खुबसूरत और समझदार बन जाते हैं”
“अच्छे लोगों का मजाक बनाते समय हम यह भूल जाते हैं कि अच्छे लोगों के साथ से ही जीवन संवरता है”
Some More Useful Thought Of The Day In Hindi For Success
“यदि आप अपनी जिंदगी बदलना चाहते हैं तो आपको इससे जूझना पड़ेगा और सुकून और शांति चाहते हैं तो इसे अच्छे से समझना पड़ेगा”
“सपने को हासिल करने के लिए पागलपन की नहीं, समझदारी की आवश्यकता होती है
जीतने की खुशी तब होती है जब हार की उम्मीद के बाद जीत मिलती है”
“अगर आप इस इंतजार में बैठे हैं कि पैसा होगा तब आप कुछ करेंगे, वहीं दूसरी तरफ पैसा इस इंतजार में बैठा है कि आप कुछ करें तो वह आपके पास आये”
“यदि आप में अच्छाई है तो कोई आपको याद नहीं करेगा बल्कि आप उनके जेहन में हमेशा एक याद बनकर रहेगें”
“अगर आप दूसरों की मदद करते हुए खुश हैं तो आप एक परोपकार का काम कर रहे हैं, दुखी हैं तो आप बस दिखावा कर रहे हैं और कुछ नहीं”
“मुस्कान और मदद दोनों ऐसी चीज़ें है, जितना अधिक आप इन्हें बाटेंगे उतना अधिक ब्याज के तौर पर आपके पास आएगा”
“जिंदगी आसान नहीं होती, यह आसान तब हो जाती है जब आप इसे अच्छे से समझ और परख लेते हैं”
“मिठे बोलने वाले लोगों के अंदर का भेद आप तबतक नहीं जान सकते जबतक आप किसी विपत्ति में न पड़ जायें”
“अगर आप जीवन में कुछ अलग पाने की इच्छा रखते हैं तो आपको कुछ अलग करने की इच्छा रखनी होगी”
“यदि आप पूरी दुनिया को खुश देखना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको खुश रहना होगा; अगर आप खुश रहेंगे तो आपको हर चीज़ में खुशी दिखेगी”
“जिन्दगी में लिए गए फैसलों से घबराइए मत बल्कि समझदारी से आगे बढें; ये ही फैसले आपके जिन्दगी में बहुत बड़ा लेकर आएंगे”
Read Some More Hindi Thoughts For Your Success And Life
“यदि आप अपनी आदतों पर नज़र रखते हैं तो इसका सीधा-सीधा मतलब यह है कि आप अपने भविष्य पर नजर रख रहे हैं; यह सत्य है कि आदतों से ही भविष्य का निर्माण होता है; इसलिए आप भविष्य को लेकर नहीं बल्कि अपनी आदतों को लेकर चिंतित रहें”
“अगर आप जीवन में हार कर रुक गए हैं तो आप में और मरे हुए लोगों में कोई अंतर नहीं है, जिंदगी तो लगातार आगे बढ़ने का नाम है”
“जब आप दूसरों को समझने में लगातार असफल हो रहे हों तो खुद को समझना ज्यादा अच्छा होता है”
“भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलना पसंद करती है जो रास्ते हमेशा आसान होते हैं; हर आसान रास्ता सही मंजिल की ओर नहीं ले जाता; इसलिए आप अपना रास्ता खुद बनाएं और उस पर चलकर जीत हासिल करें”
“जितना मन करे उतनी ऊंचाई पर उड़ो पर धरती से जुड़े रहो क्योंकि गिरने के बाद आप दूबारा यहीं आने वाले हो
बहुत जल्दी सफल हो जाने से उतनी अक़्ल और समझदारी नहीं आती जितनी बार-बार असफल होने से आती है”
“अगर आप मरने से पहले जिन्दगी को अच्छे से समझना और सफल होना चाहते हैं तो आप दूसरों की गलतियों से सीखना शुरु कर दें; क्योंकि आपके पास इतना समय नहीं है कि आप गलतियां कर करके सीखें”
“जिस तरह से किताबों को पढ़कर पता चलता है कि अच्छी है या बुरी, ठीक उसी तरह से लोगों की अच्छाई और बुराई को पहचानने के लिए उन्हें भी ध्यान से पढ़ना पड़ता है”
“अगर आप बहुत ज्यादा पढ़े-लिखें हैं तो आप इतने समझदार होते हैं कि आप जीवन में आगे बढ़ने के लिए किसी भी तरह का रिस्क नहीं लेते; आप हमेशा आसान रास्ता ढ़ूंढ़ते रहते हैं, जबकि कम पढ़ा-लिखा आदमी रिस्क ले लेकर आगे बढ़ता है और इतिहास रचता है”
“यदि आप समय रहते अपनी गलती से नहीं सीखते हैं तो दूसरी गलती होने पर आपको अफसोस नहीं करना चाहिए; क्योंकि यह तो होना ही था”
इस पोस्ट में दिए गए सभी Thought of the day in Hindi बहुत ही प्रभावकारी है; अगर आप इन्हें ध्यान से पढ़ते और समझते हैं तो ये आपके जीवन को बदलने में बहुत बड़ी भुमिका निभाएंगे
इसे भी पढ़ें : Learn Modal Auxiliary Verbs In English Grammar
मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर दिए गए सभी मोटिवेशनल विचार (Hindi thought of the day) को पढ़ना अच्छा लगा होगा; यदि अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।