Learn Etiquette in English Spoken In Hindi By Pradeep Sir

In this post, you are going to learn English spoken with confidence by Pradeep Sir; If you want to improve your English, you should read this post completely.

Learn English‌ Spoken With Confidence By Pradeep Sir

Etiquette in English Spoken By Pradeep Sir

आज पप्पू के क्लास का पहला दिन था । उसका हाथ – पाँव काँप रहा था ; उसकी क्लास में जाने की हिम्मत नहीं हो रही थी । बहरहाल, वह हार मानने वालों में से नहीं था ।
” क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ, सर ! ” पप्पू ने कहा ।
” आ जाओ ! “

” नमस्ते सर ! “
” नमस्ते, ” प्रदीप सर ने कहा । ” बैठ जाओ । “
” धन्यवाद, सर ! “
” अच्छा पप्पू , यह बताओ – तुम्हें अंग्रेजी में क्या आता है ? “
” सर, मैने आपको पहले ही बता दिया कि मुझे अंग्रेजी में कुछ नहीं आता । “

” A B C D… जानते हो कि वो भी नहीं जानते ? “
” नहीं सर, A B C D…जानता हूँ । “
” अंग्रेजी पढ़ लेते हो कि नहीं ? “

” सर, अंग्रेजी पढ़ने को पढ़ लेता हूँ पर समझ में नहीं आता है ! “
” समझ में भी आने लगेगा और तुम बोलने भी लगोगे । ” प्रदीप सर ने पप्पू को सात्वना देते हुए कहा , ” अंग्रेजी सीखना बहुत आसान है – पप्पू जिस तरह से तुम हिन्दी बोलते हो – बस उसी तरह से अंग्रेजी बोलने की आदत डालनी है । “

” कैसे सर ? “
” जब तुम यहाँ आये – तुमने कहा – नमस्ते सर ! “
” हाँ सर ! ” पप्पू बोला , ” सर, और मैने कहा – क्या मैं अंदर आ सकता हूँ । “
” पप्पू , जानते हो – इसे अंग्रेजी में कैसे बोलेंगे ? “
” कैसे सर ? “

” May I come in ! ( मे आय् कम इन ) “
” और नमस्ते , सर ? “
” नमस्ते को अंग्रेजी में – Good morning !  Hi. और  Hello कहते हैं । “
” Good morning, Hi और Hello को एक साथ बोला जाएगा , सर ? “

” नहीं, ‘ Good morning ( गुड मॉर्निंग ) अपने से उम्र में बड़े लोगों और ऊँचे ओहदे पर काम कर रहे लोगों को बोलते हैं । ” प्रदीप सर ने कहा, ” ‘ Good morning ‘ यह रात के बारह बजने से लेकर दोपहर बारह बजने से पहले तक बोला जाता है ; जिसे हम ‘ Good morning ‘ बोलते हैं , अगर हम उससे दोपहर के बारह बजने से पहले विदा लेते हैं तो हम चलते – चलते उसे ‘ Good day ! या Have a nice day ! (गुड्डे या हैव अ नाईस डे ! ) बोलते हैं । “

” सर , Hi और Hello ( हाय और हेलो ) ? “
” इनमें से किसी एक का प्रयोग करते हैं, ” प्रदीप सर नें कहा , ” ‘ Hi या Hello ‘ सिर्फ उनसे बोलते हैं जो उम्र में छोटे हों या  हम उम्र हो और विदा लेते समय ‘ Bye (बाय् ) या Bye – Bye ‘ बोलते हैं और कुछ देर बाद मिलना हो तो ‘ See you again ( सी यू अगेन् ) या ‘ See you later (सी यू लेटर ) ‘ बोलते हैं ; समझ में आया, पप्पू ?

” हाँ, सर , ” पप्पू बोला , ” जब भी हम बड़े लोगों से या ऊँचे ओहदे पर काम कर रहे लोगों से मिलते हैं तो उन्हें ‘ Good morning ‘ बोलते हैं और उनसे विदा लेते समय ‘ Good day या Have a nice day ‘ कहते है और फिर तुरंत मिलना हो तो ‘ See you again या See you later ‘ बोलते हैं । उम्र में छोटे या दोस्तों को ‘ Hi या Hello ‘ का प्रयोग करते है और विदा लेते समय ‘ Bye या Bye-Bye ‘ कहते हैं । “

” बहुत अच्छे ! ‘ प्रदीप सर ने कहा , ” इस तरह से सीखोगे तो तुम बहुत जल्दी सीख जाओगे । “
” धन्यवाद , सर ! “
” धन्यवाद, सर – नहीं, ‘ Thank you, Sir ‘ बोलो । “
” Thank you , Sir ! ( थैंक्यू, सर ) ” पप्पू बोला , ” सर, ‘ गुड मॉर्निंग ‘ रात के बारह बजने के बाद से लेकर दोपहर के बारह बजने से पहले तक बोला जाता है और उसके बाद , सर ? “

” तुम्हारा मतलब दोपहर के बारह बजने के बाद से लेकर शाम होने से पहले तक क्या बोला जाये – है ना ? “
” हाँ, सर ! “

” दोपहर के बारह बजने के बाद से लेकर शाम होने से पहले तक ‘ Good after noon ( गुड् ऑफ्टर नून ) ‘ बोला जाता है और विदा लेते समय ‘ Good day ‘ या  ‘ Have a nice day ‘ ही बोलते हैं । शाम पाँच बजे से लेकर रात के बारह बजने से पहले तक ‘ Good evening ( गुड् ईवनिंग ) ‘ बोलते है ; और विदा लेते समय ‘ Good night ( गुड् नाईट )’ यदि फिर तुरंत मिलना हो तो वही बोलेंगे जो ऊपर बताया गया है –  ‘ See you again ‘ या ‘ See you later ( सी यू अगेन् या सी यू लेटर ) “

” सर , यह तो उम्र में बड़े लोगों और ऊँचे ओहदे पर काम कर रहे लोगों के लिए था, पर उम्र मे छोटे और हम उम्र लोगों के लिए ? “

” ऊपर हमने बताया था – ना ? ” प्रदीप सर ने कहा , ” उम्र में छोटे लोगों से मिलते समय ‘ Hi ‘ या ‘ Hello ‘ कहते हैं और विदा लेते समय ‘ Bye ‘ या ‘ Bye – Bye ‘ का प्रयोग करते हैं और इसका प्रयोग किसी भी समय किया जाता है, चाहे सुबह हो चाहे दोपहर या रात । “
” सर, और कुछ ? “

” यदि लड़को के समूह को नमस्ते बोलना हो तो ‘ Hi Guys ( हाय् गाय्ज् ) ‘ या ‘ Hello Guys ( हेलो, गाय्ज् ) ‘ बोलते हैं और लड़कियों का समूह हो तो ‘ Hi Gals ! ( हाय् , गेल्स् ) या ‘ Hello , Gals ( हेलो , गेल्स् ) ‘ ; और दोनो का समूह हो तो ‘ Hello, Falks ( हेलो , फॉक्स ) ‘ बोलते हैं और लोगों की भीड़ को संबोधित करना हो तो ‘ Good morning ladies and gentlemen ( गुड् मॉर्निंग लेडिज़ एण्ड जेन्टल् मेन् ) ‘ बोलते हैं । “

” ठीक है, सर ! “
” ठीक है , सर – नहीं – It’s ok , Sir ( ईट्स ओके सर् ) बोलो । “
” ईट्स ओके सर् ! ” पप्पू बोला ।
” पप्पू , ” प्रदीप सर ने कहा , ” यदि तुम्हें किसी से मिलकर बहुत खुशी होती है तो तुम उससे कहोगे ‘ Nice to meet you ( नाईस् टू मिट् यू ) ‘ या कह सकते हो ‘ Nice to see you ( नाईस् टू सी यू ) ‘ दोनो का मतलब एक ही है – यदि इस वाक्य का जवाब देना हो तो मतलब यदि कोई तुम्हें ‘ नाईस टू मिट् यू ‘ बोले तो तुम इसके जवाब में ‘ Same here ( सेम् हीयर् ) बोलोगे ।

Learn Etiquette In Spoken English 

यदि कोई यात्रा पर जा रहा हो तो हम उससे ‘ Have a good journey ( हैव् अ गुड् ज़र्नी ) बोलते हैं और जवाब़ में हमें ‘ Thank you (थैंक्यू ) ‘ मिलता है ।
जब कोई परिक्षा देने जा रहा हो या कोई नई शुरुआत करने जा रहा हो तो हम उससे ‘ All the best ! ( ऑल द् बेस्ट् ) ‘ या ‘ Good luck ! ( गुड् लक् ) ‘ बोलते हैं और वह जवाब में ‘ Thank you ‘ बोलेगा ।

जब कोई त्योहार हो जैसे – होली , दिवाली , क्रिस्मस् इत्यादी हो तो हम ‘ Happy Holi , Happy Diwali , Happy Christmas ‘ बोलते हैं और जवाब में ‘ Same too you ( सेम् टू यू ) ‘ कहते हैं । “
” सर् , हम किसी के जन्मदिन पर क्या कहेंगे – ? ” पप्पू पूछा ।

” तुम बोलोगे ‘ Happy birthday ( हैप्पी बर्थडे ) ‘ या ‘ Many happy returns of the day ( मेनी हैप्पी रिटर्न्स् ऑफ् द डे )’ और जिसका जन्मदिन है – वह तुम्हें ज़वाब देगा ‘ Thank you ( थैंक्यू ) । ” प्रदीप सर ने कहा , ” गलती होने पर, छींक आने पर या जम्हाई आने पर तुम बोल सकते हो :-

  • I’m sorry. ( आय्म् सॉरी )
  • I’m very sorry. ( आय्म् वेरी सॉरी )
  • I’m so sorry. ( आय्म् सो सॉरी )
  • I’m extremely sorry. ( आय्म् इक्स्ट्रीम्ली सॉरी )

” सर् , ” पप्पू बोला , ” इनमें से मुझे कोई एक बोलना होगा ? “

” हाँ , इनमें से कोई एक । “

” सर् , अगर दूसरा कोई मुझसे यह वाक्य बोलता है तो मैं ज़वाब में क्या बोलूँगा ? “

” तुम बोलोगे – It’s OK . ( इट्स् ओके ) या तुम बोल सकते हो ‘ Don’t worry about it. ( डोंट् वरी अबाऊट् इट् ) या ‘ Forget it ( फॉर्गेट् इट् ) ‘ या ‘ Don’t mind ( डोंट् माइन्ड् ) या ‘ Never mind ( नेवर् माइन्ड् )  ‘ ।

‘ It’s OK. का प्रयोग अक्सर उम्र में छोटे लोगों के लिए करते हैं । “

” सर् , अगर कोई हमारी मदद करे तो ? “

” यदि कोई तुम्हारी मदद करता है तो तुम बोलोगे :-

  • Thank you. ( थैंक्यू )
  • Thank you so much . ( थैंक्यू सो मच् )
  • Thank you very much( थैंक्यू वेरी मच)
  • Thanks a lot. ( थैंक्स् अ लॉट् )
  • Many-Many thanks( मेनी-मेनी थैंक्स् )

” सर् , इनमें से कोई एक बोलना है ? “

” हाँ , इनमें से कोई एक बोलना है । “

” सर् , सामने वाला इनमें से कोई एक वाक्य मुझसे बोले , तो मैं क्या कहूँगा ? “

” तुम कहोगे , ‘ It’s my pleasure. ( इट्स् माय् प्लीज़र )’ या ‘ You are most welcome. ( यू आर् मोस्ट् वेलकम् )’ या तुम कह सकते हो ‘ No mention ( नो मेन्सन् ) ‘ या ‘ Not mention ‘ अगर उम्र में ज्यादा छोटे लोग हो तो उन्हें ‘ It’s OK.’ बोला जा सकता है । “

” सर् , इनमें से कोई एक वाक्य बोलना है ? “

” नहीं तो क्या – सब बोलोगे । “

” नहीं – एक, सर् । “

” गुड् ! ” प्रदीप सर् ने कहा , ” पप्पू , मैं तुम्हें सीखाने जा रहा हूँ कि ‘ Excuse me . ( इक्स्क्यूज़ मी ) कब और कहाँ बोला जाता है । “

” कब और कहाँ , सर् ? “

”  ‘ Excuse me ‘ का प्रयोग किसी का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए करते हैं ; मानलो, तुम्हारे सामने भीड़ हो – और तुम्हें भीड़ के पार जाना है तो तुम बोल सकते हो ‘ Excuse me , let me pass. ( इक्स्क्यूज़ मी , लेट् मी पास ) ‘ या तुम कह सकते हो , ‘ Excuse me, could you move a side , please.( इक्स्क्यूज़ मी , कुड् यू मू अ साइड् , प्लीज़ ) ;

Learn English Speaking With Confidence

यदि कोई आदमी व्यस्त हो और तुम उससे बात करना चाहते हो तो तुम उस समय उस आदमी से बोलोगे ; ‘ Excuse me, sorry to disturb you . ( इक्स्क्यूज़ मी , सॉरी टू डिस्टर्ब यू ) ‘ या तुम कह सकते हो , ‘ Excuse me , could I have a word with you.( इक्स्क्यूज़ मी कुड् आय् हैव् अ वर्ड् विद् यू ) “

” सर् , किसी का हाल – चाल जानना हो तो ? ” पप्पू बोला , ” हम क्या कहेंगे ? “

” यदि तुम जिसका हाल – चाल जानना चाहते हो, अगर तुम उसे जानते हो और वह तुम्हारे सामने हो तो तुम बोलोगे , ‘ How are you ? ‘ यदि सामने न हो तो ‘ How is he ? ‘ यदि वह आदमी जिसका तुम हाल – चाल जानना चाहते हो – अपरिचित है तो तुम उससे बोलोगे , ‘ How do you do ? ‘ और इसका जवाब भी ‘ How do you do ? ‘ में ही दिया जाएगा जबकि ‘ How are you ? ‘ का जवाब ‘ Fine ‘ होता है । “

” सर् , एक चीज़, मैं आप से पूछना भूल गया । ” ” क्या ? “
” सर् , ‘ Excuse me ‘ का जवाब क्या होता है – क्या बोलेंगे – अगर सामने वाला मुझसे ‘ Excuse me ‘ बोलता है ? “
” तुम बोलोगे – Yes, please.( यस्, प्लीज़ ) ‘ या ‘ Well, what’s that .( वेल् , वॉट्स् दैट् ) .इसके बाद अगर सामने वाला कोई काम करने के लिए कहता है और तुम उस काम को करने के लिए खाली हो तो तुम इनमें से कुछ भी बोल सकते हो – Sure (स्योर् ), Why not ( वाय् नॉट् ), या Oh ! Sure ( ओह् स्योर् ) या तुम बोल सकते हो ‘ Of course ( ऑफ् कोर्स ); 

और यदि तुम व्यस्त हो ; तुम्हारे पास समय नहीं है – तो तुम बोल सकते हो , ‘ Sorry , I have no time.( सॉरी , आय् हैव् नो टाईम् ) या ‘ I’m in hurry. ( आय्म् इन हरी ) ; पप्पू समझ में आ रहा है – ना ? “
” हाँ , सर् , बहुत अच्छी तरह । “

” हाँ , सर् , बहुत अच्छी तरह मत बोलो – ” प्रदीप सर ने कहा , ” Yes, Sir, very well ! ( यस्, सर् , वेरी वेल् ) बोलो । “
” Yes , Sir , very well ! ” पप्पू बोला ।

” शाबाश् , पप्पू ! ” प्रदीप सर् ने आगे कहा , ” यदि कोई तुमसे कुछ कहना चाहता है और तुम उसे सुन नहीं पाये – तो तुम उस समय बोल सकते हो , ” Excuse me ‘ या ‘ Pardon me ‘ ( इक्स्क्यूज़ मी या पार्डन् मी ) या ‘ I beg your pardon . ( आय् बेग् योर् पार्डन् ) खास कर बड़े लोगों से बोलते हैं ; जबकि छोटों या हम उम्र लोगों से ‘ What ? ‘ या ‘ Come again ‘ या ‘ Repeat again ( रिपीट् अगेन् ) जैसे वाक्य बोलते हैं । “

” सर् , ” पप्पू पूछा , ” यदि किसी से कुछ लेना हो तो मैं क्या बोलूँगा ? “
” तुम बोल सकते हो , ‘ Excuse me , sorry to disturb you . Could I have your pen, book etc. ( इक्स्क्यूज़ मी , सॉरी टू डिस्टर्ब् यू . कुड् आय् हैव् योर् पेन् , दिस् बुक् [ जो भी कुछ लेना है वो शब्द् आप ‘ have ‘ के बाद बोल सकते हो । “

” यदि कोई दूसरा मुझसे यह वाक्य बोलता है तो मैं क्या कहूँगा , सर् ? “
” यदि तुम उसे वह चीज़ देना चाहते हो जो वह माँग रहा है ; तो तुम कह सकते हो , ‘ Sure ‘ या ‘ Why not. ‘ यदि नहीं देना चाहते हो तो बोलो, ‘ Sorry, I can’t. ( सॉरी , आय् कान्ट् ) या ‘ Sorry , I don’t have an extra. ( सॉरी , आय् डोंट् हैव् एन् एक्स्ट्रा ) । “

               ” अंग्रेजी वही बोलता है ,

    जो अंग्रेजी बोलने की कोशिश करता है । ” 

                   -> होमवर्क <-

” पप्पू , जो मैंने अब तक सिखाया – समझ में आया ? “

” हाँ , सर् , समझ में आ गया । “

” Very good ! ( वेरी गुड् – बहुत अच्छा । ) ; पप्पू , मैं तुम्हे कुछ वाक्य लिखवाने जा कहा हूँ जिसे तुम हर दिन तैयार करके आना । “

” It’s OK, Sir.( इट्स् ओके्, सर् – ठीक है , सर् ) ” पप्पू उत्साहित होकर बोला , ” सर् , ऐसे वाक्य लिखवाइएगा जो हम हर दिन बोलते हैं । “

” OK , Pappu , Write down .( ओके, पप्पू   ,राईट् डाउन् – ठीक है , पप्पू , लिखो : –

(1)  क्या मैं अन्दर आ सकता हूँ ।

May I come in. ( मे आय् कम इन )

(2)  क्या आप अपना नाम बताना चाहेंगे ।

Would you like to tell your name.

( वुड् यू लाईक् टू टेल् योर् नेम् )

(3)  आपको क्या चाहिए ?

What do you want ?

( वॉट् डू यू वान्ट् ? )

(4)  सुबह हो गयी ।

It’s morning .( इट्स् मॉर्निंग् )

(5) मुझे देर हो रही है ।

I’m getting late .( आय्म् गेटिंग् लेट् )

(6) मुझे कोचिंग जाना है ।

I have to go to coaching .

( आय् हैव् टू गो टू कोचिंग् )

(7) अंधेरा हो गया है ।

It’s dark.( इट्स् डार्क् )

(8) अंधेरा हो रहा है ।

It’s getting dark . ( इट्स् गेटिंग् डार्क् )

(9) मैं जल्दि में हूँ ।

I’m in hurry. (आय्म् इन् हरी )

(10) मैं व्यस्त हूँ ।

I’m busy. ( आय्म् बिज़ी )

(11) क्या मैं जा सकता हूँ ।

May I go . ( मे आय् गो )

(12) यह कितने का है ?

How much is it for ?

( हाऊ मच् इज़ इट् फॉर् ? )

(13) यह मेरी बज़ट में है ।

It’s economical. (इट्स् इकोनॉमिकल्)

(14) कितना किराया लेंगे ?

What fare will you charge ?

(वॉट् फेयर् विल् यू चार्ज् ? )

(15) चलो । ( आटो चालक् से बोलो )

Please, start to drive.

( प्लीज़ स्टार्ट् टू ड्राईव् )

(16) दिन दहाड़े लूट रहे हो ?

It’s day – light robbery.

( इट्स् डे लाईट् रॉबरी )

(17) क्या तुम सिर्फ देखने आये हो, खरीदने कुछ नहीं ?

Have you come only for window shopping ? ( हैव् यू कम् ऑन्ली फॉर् विन्डो शॉपिंग् ? )

(18) बिस्तर लगा दो ।

Lay the bed .( ले द् बेड् )

(19) लाईट् ज़ला दो ।

Switch on the light .                        ( स्विच् ऑन् द् लाईट् )

(20) लाईट् बुझा दो ।

Switch off the light .

( स्विच् ऑफ् द् लाईट् )

(21) टी. वी . चालू करो ।

Turn on the T. V.

( टर्न् ऑन् द् टी. वी. )

(22) टी.वी. बन्द कर दो ।

Turn off the T. V.

( टर्न ऑफ् द् टी. वी . )

(23) एक ग्लास् पानी लाओ ।

Bring one glass of water.

(ब्रिंग् वन् ग्लास् ऑफ् वॉटर् )

” पप्पू , तुम्हारा आज का क्लास् यही खत्म होता है ; ” प्रदीप सर् ने कहा , ” आज मैंने जो कुछ भी तुम्हें सिखाया कल तैयार करके आना और हाँ – होमवर्क भी तैयार होना चाहिए वरना तुम्हे क्लास् में प्रवेश नहीं मिलेगा । “

” नहीं, सर् , मुझे सिखना है – मैं सब कुछ तैयार करके आऊँगा ! ” पप्पू दृढ़ता से बोला , ” मैं सब कुछ तैयार करके आऊँगा , सर् ! “

” वेरी गुड् ! ” प्रदीप सर् ने कहा , ” मुझे ऐसे लड़कों को सिखाना अच्छा लगता है जो कोई भी काम को करना अपना लक्ष्य बना लेते हैं । “

  ” अंग्रेजी बोलना आसान नहीं है,

                  बहुत आसान है । “

       -> अंग्रेजी बोलने का अभ्यास कैसे करें <-

पप्पू क्लास खत्म होने के बाद गाँव की तरफ चल पड़ा ; जब वह बस से गाँव की ओर जा रहा था तो उसने बस में अपने पास सीट पर बैठे एक लड़के से कहा , ” वुड् यू लाईक टू टेल योर् नेम् ( Would you like to tell your name. )

वह लड़का समझ नहीं सका कि पप्पू ने क्या कहा और वह पप्पू को निहारता रहा ।

” क्या आप अपना नाम बताना चाहेंगे ? ” पप्पू ने दुबारा कहा ।,

” राकेश ,” उस लड़के ने पप्पू के सवाल का जवाब दिया ।

” बहुत अच्छा – नहीं – नहीं – वेरी गुड् , सर् ने कहा था । ” पप्पू बोला , ” अरे, वा ! मैं अंग्रेजी बोल रहा हूँ – यह तो कमाल हो गया ! “

जब पप्पू गाँव के रास्ते घर की ओर जा रहा था तो रास्ते में गाँव के तीन लड़कों ने पप्पू को घेर लिया ।

” अरे , पप्पू , तुम कहाँ से आ रहे हो ? ” उन तीनों लड़कों में से एक ने कहा । ” सुबह के गये – दोपहर को लोट रहे हो ? “

” मैं अंग्रेजी सीखने गया था । ” पप्पू झुँझलाते हुए बोला और सोचा , ” इस वाक्य को अंग्रेजी में कैसे बोले – कल सर् से पूछता हूँ । “

” अंग्रेज़ी सीखने – और तुम – क्या मज़ाक कर रहे हो, पप्पू ! ” दूसरे लड़के ने व्यंग से कहा, ” तुम तो सिर्फ फेल होने के लिए पैदा हुए हो – तुम अंग्रेजी कैसे सीख सकते हो ! “

” इक्स्क्यूज़ मी, मू अ साईड् .( Excuse me, move a side . ) ” पप्पू ने कहा और लड़कों को एक तरफ किया और चलता बना ।

गाँव के तीनों लड़के पप्पू के मुँह से अंग्रेजी के लफ्ज़ सुनकर हक्का – बक्का रह गये ।

पप्पू घर पहुँचा ; घर पहुँच ने के बाद उसे एक चीज़ बहुत परेशान कर रही थी – वह अंग्रेज़ी बोले तो किससे बोले ।

काफी माथा – पच्ची के बाद उसे वह चीज़ दिख गयी ; वह चीज़ थी – दिवाल पर लगा आईना जिसमें वह खुद को देख सकता था ।

” तुम कोन ? ” उसने शीशे में दिख रहे अपने प्रतिबिंब से नाटकिय अंदाज़ में पूछा , ” Would you like to tell your .( वुड् यू लाईक् टू टेल् योर् नेम् – क्या अपना बताना चाहोगे । )

” मैं पप्पू ! ” प्रतिबिंब बोला ।

” नहीं , तुम आज़ से पप्पू नहीं हो ! ” पप्पू ने  अपने प्रतिबिंब से कहा, ” तुम आज़ से मेरे दोस्त हो, ठीक है ! “

” ठीक है ! ” प्रतिबिंब बोला ।

” तो आज़ से हम दोनों दोस्त ! ” पप्पू ने कहा ।

” हाँ ! ” प्रतिबिंब बोला , ” मैंने सुना है कि तुम अंग्रेजी सीख रहे हो ?  “

” हाँ , आज़ मेरा पहला दिन था । “

” क्या – क्या सीखा आज़, तुमने ? “

” मैंने सीखा – जब हम सुबह में उम्र में बड़े लोगों से मिलते हैं तो उन्हें ‘ Good morning ! ‘ बोलते हैं और उनसे विदा लेते समय ‘ Good day.’ या ‘ Have a nice day .’ और ज़ब हम उम्र मे छोटे लोगों से या हम उम्र लोगों से मिलतें हैं तो हम उन्हें ‘ Hi ‘ या ‘ Hello ‘ बोलते हैं ; यदि विदा लेना हो तो ‘ Bye ‘ या ‘ Bye – Bye ‘ का प्रयोग करते हैं और यदि दुबारा फिर मिलना हो तो ‘ See you again ‘ या ‘ See you later ‘ बोलते हैं ।

दोपहर के बारह बजने के बाद से लेकर शाम चार बजने के बाद लगभग पाँच बजने तक ‘ Good after noon.( गुड् ऑफ्टर नून ) ‘ विदा लेते समय ‘ Good day ‘ या ‘ Have a nice day ‘ शाम पाँच बजने के बाद से लेकर रात के बारह बजने तक ‘ Good evening.( गुड् ईवनिंग् ) ‘ और विदा लेते समय ‘ Good night ‘ यदि दुबारा मिलना हो तो ‘ See you again.’ या ‘ See you later ‘ बोलते हैं । “

” अरे , पप्पू , तुम बहुत अच्छा सीख रहे हो ; ” शीशे में दिख रहे प्रतिबिंब ने कहा , ” और क्या सीखा तुमने ? “

” मैंने सीखा कि यदि कोई लड़का हो और वह उम्र में बहुत छोटा हो या हम उम्र हो ; और हम उसका नाम नहीं जानते हैं तो हम उससे ‘ Hello, Dear ! ‘ या ‘ Hello, Friend ! ‘ बोलते हैं । ‘ Hello ‘ की जगह पर ‘ Hi ‘ का भी प्रयोग कर सकते हैं । ” पप्पू दिमाग़ पर जोर देते हुए बोला , ” लड़कों का झुण्ड हो तो उन्हें संबोधित करने के लिए ‘ Hello, Guys ( हैलो, गाय्ज् ) ‘ या ‘ Hi , Guys ‘ बोलते हैं ; यदि लड़कियों का झुण्ड हो तो ‘ Hello , Gals ( हैलो गेल्स् ) ‘ या ‘ Hi , Gals ‘ का प्रयोग करते हैं । लड़कों और लड़कियों दोनो का झुण्ड हो तो ‘ Hello , folks ( हैलो , फॉक्स् ) ‘ या ‘ Hi , folks ‘ बोलते हैं ।

जबकि भीड़ को संबोधित करने के लिए ; जहाँ आदमी और औरत दोनों मौजूद हों तो हम कहते है ‘ Good morning , Ladies and gentlemen ( गुड् मॉर्निंग , लेडिज़् एण्ड् जेन्टल्मेन् ) “

” और पप्पू , तुमने क्या सीखा – ? “

” मैनें सीखा – यदि कोई यात्रा पर जा रहा हो तो हम उससे ‘ Have a good journey ! ( हैव् अ गुड् जर्नी ) बोलते हैं और जवाब में ‘ Thank you . ‘ मिलता है ; और मैंने सीखा- जब हमें किसी से मिलकर खुशी हो तो हम उससे ‘ Nice to meet you ‘ या ‘ Nice to see you ( नाईस् टू मिट् यू या नाईस् टू सी यू – आप से मिलकर खुशी हुयी ) ‘ जवाब में ‘ Same here ‘ बोलते हैं । जब कोई परिक्षा देने या कोई नई शुरुआत करने जा रहा हो तो हम उससे ‘ All the best ! ‘ या ‘ Good luck ! ‘ कहते हैं और वह ज़वाब में ‘ Thank you ‘ बोलता है ।

Happy Diwali ! ( दिवाली मुबारक़ हो ) और मैनें सीखा ‘ I’m sorry ! ( मुझे खेद है ) ‘ इस वाक्य का ज़वाब हमें इस तरह से देना चाहिए – ‘ It’s OK ; Don’t mind ; Never mind  या Forget it . आपको एक समस्या हो रही होगी कि ‘ Happy Diwali ! ‘ का ज़वाब क्या होगा – ‘ Happy Diwali ! ‘ का ज़वाब ‘ Same too you .’ होगा । मैने और भी बहुत कुछ सीखा ; जहाँ जरुरत होगी वहाँ मैं बोलूँगा । “

पप्पू रात को बिस्तर पर जाने से पहले क्लास में पढ़ाए गए एक – एक चीज़ को अच्छे से पढ़ा और होमवर्क भी तैयार किया ।

आप भी पप्पू की तरह कर सकते हैं बशर्ते आप में भी पप्पू की तरह अंग्रेजी सीखने का जूनून और इरादा हो ।

                       ->   प्राब्लम्स्  <-

इससे पहले कि पप्पू की आँखों में नींद आती ; उसने एक सादा पेज़ लिया और उसने उस पर वे सभी वाक्य लिखें जिसे वह अंग्रेजी में बोलना चाहता था :

(1)  वाव ! मैं अंग्रेजी बोल रहा हूँ ।

(2)  मैं अंग्रेजी सीखने गया था ।

(3)  तुम कौन ?

(4)  नहीं , तुम आज़ से पप्पू नहीं हो ।

(5)  क्या तुम मुझसे दोस्ती करोगे ?

(6)  तो आज़ से हम दोनों दोस्त !

(7)  हाँ, आज मेरा पहला दिन था ।

(8)  मैंने सीखा ।

(9)  और भी मैंने बहुत कुछ सीखा ।

(10) बहुत बढ़िया !

(11) अब मैं सिर्फ अंग्रेजी बोलूँगा ।

            ” लगन हर बाधा को तोड़ देती है ; 

             अंग्रेज़ी बोलने की ही बाधा क्यों न हो । “

इसे भी पढ़ें : The Use Of Would Have In Hindi With Meaning

Leave a Comment