यदि आप English speaking सीखना चाहते हैं तो आप इस post को ध्यान से पढ़ें – आज आप इस English speaking post में सीखेंगे कुछ महत्वपूर्ण Structures जिनको सीखने के बाद आपके लिए कुछ इस तरह के वाक्य अंग्रेजी में बोलना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा जैसे –
चाहे जो हो जाए, मैं उससे बात नहीं करुँगा ।
एक न एक दिन वह वापस आएगा ।
क्या आपको मेरे यहाँ बैठने से कोई आपत्ति है ।
तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं –
Learn English Speaking Uses With Examples From Hindi to English
चलिए जानते हैं ” Whatever may happen ” का प्रयोग English बोलने और लिखने में कैसे किया जाता है ? आप कई बार घर पर या घर के बाहर हिन्दी में इस तरह के वाक्य बोलते होंगे जैसे –
- चाहे जो हो, मै यह काम नहीं करुँगा ।
- चाहे जो हो जाए, वह डांस नहीं करेगी ।
- चाहे जो हो, तुम वहाँ नहीं जाओगे ।
- चाहे जो हो जाए, मैं तुम्हें वहाँ नहीं ले जाऊँगा ।
- चाहे जो हो जाए, तुम इस साल पास नहीं होगे ?
- चाहे जो हो जाए, वह यह जॉब नहीं करेगा ।
- चाहे जो हो जाए, तुम इस बारे में बात नहीं करोगे ?
- चाहे जो हो जाए, वह यहाँ नहीं आएगा ?
इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने के नीचे दिए गए स्ट्रक्चर का प्रयोग करें –
[ Whatever may happen +, + Subject + will + ( not ) + Verb का पहला रुप + Object + Other word ]
चलिए नीचे दिए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखते हैं –
चाहे जो हो, मै यह काम नहीं करुँगा ।
Whatever may happen, I will not do this work.
चाहे जो हो जाए, वह डांस नहीं करेगी ।
Whatever may happen, she will not dance.
चाहे जो हो, तुम वहाँ नहीं जाओगे ।
Whatever may happen, you will not go there.
चाहे जो हो जाए, मैं तुम्हें वहाँ नहीं ले जाऊँगा ।
Whatever may happen, I will not take you there.
चाहे जो हो, तुम इस साल पास नहीं होगे ?
Whatever may happen, you will not pass this year.
चाहे जो हो जाए, वह यह जॉब नहीं करेगा ।
Whatever may happen, he will not do this job.
चाहे जो हो जाए, तुम इस बारे में बात नहीं करोगे ?
Whatever may happen, you will not talk about it.
चाहे जो हो जाए, वह यहाँ नहीं आएगा ?
Whatever may happen, he will not come here.
मैं आशा करता हूँ कि आपको ” Whatever may happen ” का प्रयोग Spoken English में कैसे करते हैं ।
Read Spoken English Use#2 With Examples In Hindi
चलिए सीखते हैं ‘ Sooner or later ‘ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं – इसका प्रयोग आप इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करेंगे जैसे –
- एक न एक दिन वह तुम्हें फोन करेगा ।
- कभी ना कभी वह तुमसे मिलने यहाँ आएगा ।
- देर सबेर वह घर वापस आ जाएगी।
- एक न एक दिन उसे नौकरी मिल जाएगी ।
- कभी ना कभी वह तुम्हारी मदद करेगा ?
- देर सबेर वह पास हो जाएगा ?
- एक न एक दिन वह अंग्रेजी बोलना सीख जाएगा ?
- एक न एक दिन तुम कुछ अलग करोगे ?
- कभी ना कभी वह तुमसे इस बारे में बात करेगा ?
ऊपर बताए जा रहे हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए नीचे दिए स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
[ Sooner or later +, + Subject + will + Verb का पहला रुप + Object + other word ]
एक न एक दिन वह तुम्हें फोन करेगा ।
Sooner or later, he will call you.
कभी ना कभी वह तुमसे मिलने यहाँ आएगा ।
Sooner or later, he will come here to meet you.
देर सबेर वह घर वापस आ जाएगी।
Sooner or later, she will come back home.
एक न एक दिन उसे नौकरी मिल जाएगी ।
Sooner or later, he will get a job.
कभी ना कभी वह तुम्हारी मदद करेगा.
Sooner or later, he will help you.
देर सबेर वह पास हो जाएगा ।
Sooner or later, he will pass.
एक न एक दिन वह अंग्रेजी बोलना सीख जाएगा ।
Sooner or later, he will learn speaking English.
एक न एक दिन तुम कुछ अलग करोगे ?
Sooner or later, you will do something different.
कभी ना कभी वह तुमसे इस बारे में बात करेगा ?
Sooner or later, he will talk to you about it.
Learn the use#3 ‘ Would you mind ‘ in spoken English in Hindi
अब मैं आपको सीखाऊँगा कि ” Would you mind ” का प्रयोग Spoken English में कब, कहाँ और कैसे करते हैं – इस का प्रयोग इस प्रकार के हिन्दी वाक्यों को बोलने में करते हैं जैसे –
- क्या आपको यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है ।
- क्या आपको क्लास में अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है ।
- क्या आपको यह जॉब करने में कोई आपत्ति है ।
- क्या पिता जी को यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है ।
- क्या आपको मुझसे बात करने में कोई आपत्ति है ।
- क्या उसे डांस करने में कोई आपत्ति है ।
- क्या तुम्हें यह काम करने में कोई आपत्ति है ?
- क्या तुम्हें उसके साथ बाजार जाने में कोई आपत्ति है ?
- क्या आपको सुबह में टहलने में कोई आपत्ति है ?
इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना आसान है – आप नीचे दिए जा रहे Structure को ध्यान से समझें –
[ Would you mind + Verb का पहला रुप + ing + Object + other word ]
चलिए Structure के प्रयोग से ऊपर बताए जा रहे हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखें –
क्या आपको यहाँ बैठने में कोई आपत्ति है ।
Would you mind sitting here.
क्या आपको क्लास में अंग्रेजी बोलने में कोई आपत्ति है ।
Would you mind speaking English in the class.
क्या आपको यह जॉब करने में कोई आपत्ति है.
Would you mind doing this job.
क्या पिता जी को यहाँ रुकने में कोई आपत्ति है.
Would father mind staying here.
क्या आपको मुझसे बात करने में कोई आपत्ति है ।
Would you mind talking to me.
क्या उसे डांस करने में कोई आपत्ति है ।
Would he mind dancing.
क्या तुम्हें यह काम करने में कोई आपत्ति है ?
Would you mind doing this work.
क्या तुम्हें उसके साथ बाजार जाने में कोई आपत्ति है ?
Would you mind going to market with him.
क्या आपको सुबह में टहलने में कोई आपत्ति है ?
Would you mind walking in the morning.
अगर आपको ऊपर बताए गए सभी English speaking uses सीखना अच्छा लगा तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.