आज मैं आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ कुछ ऐसे English sentences with Hindi translation जिसका प्रयोग आप अक्सर हिन्दी में करते होंगे; पर उन्हीं वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने में आपको परेशानी होती होगी, है-ना ? आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपकी यह परेशानी बिल्कुल खत्म होने वाली है; तो चलिए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरु करते हैं कुछ बेहतरीन English sentences with Hindi translation.
English Sentences With Hindi Translation For Hindi Medium Students
कृपया मुझे सौ रुपए उधार दें ।
Please lend me one hundred rupees.
नम्रता से पेश आओ ।
Behave politely.
हर काम समय पर पूरा करो ।
Complete each work at the right time.
यह बात सच हो सकती है ।
This may be true.
तुम्हारा जो मन करे कर सकते हो ।
You may do what you like.
मुझे नहीं लगता कि इससे बुरा और कुछ हो सकता है ।
I don’t think, something may have been worse than this.
जाकर देखो, हो सकता है कि वह गयी हो ।
Go and look, she may have gone.
वह निस्सहाय होगा ।
He is helpless.
उसे हर समय बुखार क्यों रहता है ।
Why has he got fever all the time.
वह कल गांव से आया ।
He came from village
उसे बुखार हो गया था ।
He had fever.
दया कर मुझे पांच दिन की छूट्टी दें ।
Kindly grant me five days’ leave.
मिल-जुलकर रहो ।
Live in harmony.
उसका मुंह नीला पड़ गया ।
His face turned blue.
मुसीबत-ही-मुसीबत है ।
Troubles are endless.
क्या घड़े में पानी भरा है ?
Is the pitcher filled with water.
Read All These English Sentences With Hindi Translation And Use Daily –
बालों में तेल लगाया करो ।
Apply oil to your hair.
वह पढ़ाई में लगा है ।
He is engaged in study.
तुम हजारों में एक हो ।
He is one in a thousand.
उसकी मत पूछो ।
Don’t ask about him.
तुम्हें याद है ना ?
You remember, don’t you ?
सच कहने में हर्ज क्या है ?
What is the harm in telling the truth.
कमरा बड़ा रहे तो अच्छा है ।
It is better If the room is big.
मुसलमानों में यह कहावत है ।
It is a saying among the Muslims.
अपना रास्ता नापो ।
Go away and mind your business.
उसे रुपए की गर्मी है ।
He is proud of his purse.
उसने कार रोक दी ।
He stopped the car.
पिता जी ने मुझे वहाँ रोक दिया ।
Father detained me there.
उसे रोना आता है ।
She feels like weeping.
उसके मुंह पर रौनक थी ।
There was lustre on his face.
लिफाफे पर टिकट लगा था ।
A stamp is affixed to the envelope.
इस मकान में कितना रुपया लगा है ?
How much has the house cost.
वहां रविवार को बाजार लगता है ।
A market is held there on Sunday.
गुंडे उसके पीछे लग गए हैं ।
Ruffians is after him.
उसके मुंह में लगाम नहीं है ।
There is no check on his tongue.
मुझे लज्जा नहीं आती ।
I am shameless.
Learn Some More Sentences In English With Hindi Translation For Speaking English
देखते-देखते भीड़ लग गयी ।
A crowd gathered within a few seconds.
कुएं से पानी लाओ ।
Fetch water from the well.
यह काम मेरे लायक नहीं है ।
This work is not suitable for me.
लड़का शादी के लायक है ।
The boy is fit for marriage.
गाड़ी वक्त पर आयी ।
The train came on time.
मैं उसकी नस-नस से वाकिफ़ हूँ ।
I know with every inch of him.
मेरे पास कोई विकल्प नहीं है ।
I have no alternative.
आपका कितना पैसा मेरे यहाँ बाकी है ।
How much do I owe you ?
मेरे यहाँ उसका सौ रुपए बाकी है ।
I owe his one hundred rupees.
परीक्षा मेरे सिर पर सवार है ।
The examination is on my hand.
उगते सूरज को सब नमस्कार करते हैं ।
All worship the rising sun.
वह नाक से बोलता है ।
He has a nasal accent.
अब क्या तुम उसे जान से मारोगे ?
Will you now beat him to death.
वह बोलने से बाज नहीं आएगा ।
He will not refrain from speaking.
कपड़े में सिकुड़न पड़ गयी ।
A crease is formed on the cloth.
काँटा हांथ में चुभ गया ।
A thron pierced his foot.
उसकी बातों में वजन है ।
His words have weight.
यह प्रथा आज भी वर्तमान है ।
This custom still exists.
मेरी इस विषय में पैठ नहीं है ।
I have no insight into this matter.
अब किसकी बारी है ?
Whose turn is it now ?
These Hindi Sentences With English Translation Are Also Very Important For You
बात उसके कान में डाल दो ।
Bring it to his notice.
दौड़ते-दौड़ते पाँव घिस गये ।
He was tired of running about.
ये दोनो बहुत-कुछ एक-से हैं ।
These two are more or less alike.
बहुत होगा तो उसके पास हजार रुपये होगा ।
At most, he might have a thousand rupees on him.
अपना तो सारा हिसाब बिगड़ गया ।
All my calculations went wrong.
कूड़े से बदबू आ रही है ।
The refuse is giving out a foul smell.
आज पानी बेहद बरसा है ।
It has rained excessively today.
मैं भांप गया ।
I could see through the matter.
मैंने उसे बहुत कुछ कहा ।
I said many things to him.
वह टस से मस नहीं हुआ ।
But he did not budge an inch.
वह जिन्दगी भर भटकता रहा ।
He have wandered aimlessly throughout my life.
वह मेरे विरुद्ध है ।
He is against me.
मैं वैसे ही चला आया ।
I dropped in casually.
उसका शक किस पर है ?
Whom does he suspect ?
मुझे शर्मिंदा मत करो ।
Don’t put me to shame.
वह अपने व्यवहार से शर्मिंदा है ।
He is ashamed of my behavior.
मुझे अपने आप पर शर्म आती है ।
I am ashamed of myself.
यह तानाशाही नहीं चलेगी ।
This dictatorship will not do.
शांति रखो ।
Keep calm.
इस पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद ! अगर आपको ऊपर बताए गए सभी English sentences with Hindi translation को पढ़ना अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें ।
Read New Article :
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.