Learn Could Have Meaning In Hindi With Examples

इस पोस्ट के माध्यम से आप सीखने जा रहे हैं could have meaning in Hindi with examples; could और could have का प्रयोग वाक्य में सहायक क्रिया के रुप में किया जाता है; और इन्हें Modal auxiliary verb कहते हैं; could के साथ verb का पहला रुप आता है जबकि could have के साथ क्रिया का तीसरा रुप प्रयोग किया जाता है. 

Rule-1 – Could और could have का प्रयोग can और can have के Past Tense form के रुप में Indirect speech में किया जाता है.

Learn Could Have Meaning In Hindi With Examples

जैसे – He said, “I can beat you in the class.” (Direct)

He said that he could beat me in the class. (Indirect)

I said, “ I can have solved this problem.” (Direct)

I said that I could have solved that problem. (Indirect)

चलिए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरू करते हैं use of could have in Hindi with rules and examples.

Could Have Meaning In Hindi With Examples and Rules

Could have का प्रयोग Past ability/power/capacity (भूतकाल में निहित योग्यता/शक्ति/सामर्थ्य) को बताने के लिए “सकता था, सकती थी और सकते थे” के भाव में सहायक क्रिया के रुप में किया जाता है; और इसके साथ verb का तीसरा रुप आता है जैसा कि नीचे दिए जा रहे वाक्यों और Structures के माध्यम से स्पष्ट किया गया है; जैसे – 

  • वह यह काम कर सकता था।
  • मैं इस इस नदी को पार कर सकता था। 
  • वह अंग्रेजी में बात कर सकता था। 
  • पिता जी बिना छड़ी के चल सकते थे। 
  • वह इस रेस में जीत सकता था। 
  • वे इस बारे में कुछ कर सकते थे।
  • रेखा मुझे अंग्रेजी पढ़ा सकती थी।
  • हम उसे बिना किसी के मदद के पकड़ सकते थें। 
  • वह बिना पढ़े यह परीक्षा पास कर सकता था। 
  • मेरा भाई सोलह साल की उम्र में कार चला सकता था। 

ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को पढ़कर क्षमता, शक्ति और योग्यता का भाव मिल रहा है; इस तरह के वाक्यों को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए नीचे बताए गए Structure का प्रयोग किया जाएगा.

Structure – [ Subject + could have + verb का तीसरा रुप + object + other word ]

  • He could have done this work – वह यह काम कर सकता था.
  • I could have crossed this river – मैं इस इस नदी को पार कर सकता था.
  • He could have talked into English – वह अंग्रेजी में बात कर सकता था.
  • Father could have walked without a stick – पिता जी बिना छड़ी के चल सकते थे.
  • He could have won in this race – वह इस रेस में जीत सकता था.
  • They could have done something – वे इस बारे में कुछ कर सकते थे।
  • Rekha could have taught me English – रेखा मुझे अंग्रेजी पढ़ा सकती थी.
  • We could have caught him without anyone’s help – हम उसे बिना किसी के मदद के पकड़ सकते थें.
  • He could have passed this examination without studying – वह बिना पढ़े यह परीक्षा पास कर सकता था.
  • My brother could have driven a car at the age of sixteen – मेरा भाई सोलह साल की उम्र में कार चला सकता था.

मैं आशा करता हूँ कि आपको ऊपर बताए गए सभी वाक्य अच्छे से समझ में आ गए होंगे; और अब आप इनका प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में आसानी से कर सकते हैं; चलिए अब हम सीखते हैं कि नकारात्मक वाक्य कैसे बोलते और लिखते हैं.

Negative Sentences Of Could Have With Examples And Structures

Could have के प्रयोग से नकारात्मक वाक्य बोलने और लिखने के लिए आप नीचे दिए गए स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें और वाक्य बनायें; अगर स्ट्रक्चर को ध्यान से समझते हैं तो आप के लिए वाक्य बनाना बहुत आसान होगा –

Structure – [ Subject + could + not (couldn’t) + verb का तीसरा रुप + object + other word ]

  • मैं अकेले वहाँ नहीं जा सकता था – I could not have gone there alone.
  • वह यह नौकरी नहीं कर सकता था – He could not have done this job.
  • तुम उससे इस बारे में बात नहीं कर सकते थे – You could not have talked to him about it.
  • हम यह कार नहीं खरीद सकते थे – We could not have bought this car.
  • रोहन इस नदी में नहीं कुद सकता था – Rohan could not have jumped into this river.
  • वे बिना किसी टूल के यह प्रोजेक्ट पूरा नहीं कर सकते थें – They could not have completed this project without any tool.
  • वह यह किताब नहीं पढ़ सकता था – He could not have read this book.
  • राधा इस परीक्षा को पास नहीं कर सकती थी – Radha could not have passed this examination.
  • मैं अकेला इस काम को अच्छी तरह नहीं कर सकता था – I could not have done this work well.
  • मेरी बहन इस समस्या को हल नहीं कर सकती थी – My sister could not have solved this problem.
  • वह तुमसे बात नहीं कर सकती थी – He could not have talked to you.
  • तुम मेरा इंतज़ार कर सकते थे – You could have waited for me.
  • वह मुझे फोन कर सकता था – He could have called me.

मुझे उम्मीद है कि आपको ऊपर बताए गए सभी नकारात्मक वाक्य अच्छे से समझ में आ गये होंगे; और आप इनका प्रयोग बहुत ही आसानी से अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं.

Yes/No Type Questions With Hindi Meaning For English Speaking Practice

 हाँ या ना में जवाब देने वाले प्रश्नों मतलब yes/no type  questions of could have को सीखने के लिए नीचे दिए जा रहे Structure को ध्यान से पढ़ें और समझें ताकि आप could have के प्रयोग से प्रश्न पूछ सकें :

Structure – [ Could Subject + (not) + have + verb का तीसरा रुप + object + other word ]

  • क्या आप इस जॉब को कर सकते थें – Could you have done this job?
  • क्या वह यह काम बिना किसी की मदद के कर सकता था – Could he have done this work without anyone’s help?
  • क्या तुम यह रोड पार कर सकते थे – Could you have crossed this road?
  • क्या वे यह गेम खेल सकते थें – Could they have played this game?
  • क्या तुम्हारे पिता जी यह घर खरीद सकते थें – Could your father have bought this house?
  • क्या राधा डांस कर सकती थी – Could Radha have danced?
  • क्या नेहा खाना बना सकती थी – Could Neha have prepared food?
  • क्या तुम यह परीक्षा दे सकते थे – Could you have appeared in this examination?
  • क्या वह घर पर पढ़ सकता था – Could he have studied at home?
  • क्या वे गाँव नहीं जा सकते थे – Could they have gone to the village?
  • क्या तुम उसकी मदद कर सकते थे – Could you have helped him?
  • क्या वह यह जॉब कर सकता था – Could he have done this job?

मुझे आशा है कि आपको could have के प्रयोग से yes/no type question पूछना आ गया होगा; यदि आपको वाकई समझ में आ गया हो तो आप प्रश्न पूछने का अभ्यास करें.

Learn Type Questions From Hindi to English With Examples

नीचे बताए जा रहे Structure के माध्यम से आप W.H. word ‘What, Where, Why, When, How’ etc. का प्रयोग could have के साथ किस तरह से करते हैं.

Structure – [ W.H. Word + could + subject + (not) + have + verb का तीसरा रुप + object + other word ]

  • तुम यह काम मेरे बिना क्यों नहीं कर सकते थे – Why could you not have done this work without me?
  • वह इस बारे में क्या नहीं कर सकता था – What could he not have done about it?
  • रानी अकेले कहाँ जा सकती थी – Where could Rani have gone alone?
  • तुम सब इस बारे कुछ क्यों नहीं कर सकते थे – Why could you not have done anything about it?
  • मैं ऑफिस में अंग्रेजी क्यों नहीं बोल सकता था – Why could I not have spoken English in the office?
  • वह वापस क्यों नहीं जा सकता था – Why could he not have gone back?
  • वे तुम्हें यह किताब कैसे दे सकते थें – How could they have given this book to you?
  • राम अपना होमवर्क क्यों नहीं कर सकता था – Why could Ram not have done his homework?
  • बच्चे इस पेड़ पर क्यों नहीं चढ़ सकते थें – Why could children not have climbed on this tree?
  • हम उसके साथ मुंबई क्यों नहीं जा सकते थें – Why could we not have gone to Mumbai?
  • तुम्हें किस कंपनी में जॉब मिल सकता था – In which company could you have got a job?

इसे भी पढ़ें : The Use Of Has Have Had And Will have to

मुझे आशा है कि आपको use of could in Hindi with meaning का प्रयोग अच्छे से समझ में आ गया होगा; और आप इसका प्रयोग बहुत ही आसान तरीके से अंग्रेजी बोलने और लिखने में कर सकते हैं; Spoken English में Modal Auxiliary verbs का प्रयोग सीखना बहुत ही जरुरी है।

Leave a Comment