आज इस Past में आप सीखेंगे कि ” Has, Have and Had ” का प्रयोग Helping verb और Main Verb के रुप में अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब कहाँ और कैसे करते हैं; कई बार ” Has, Have and Had ” के गलत प्रयोग से वाक्य का अर्थ गलत हो जाता है इसलिए इनका सही प्रयोग आपके लिए काफी आवश्यक है; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते ।
Use of has and have with examples in hindi
‘ Has and Have ‘ का प्रयोग Present tense में दो तरह से किया जाता है –
- Helping verb ( सहायक क्रिया )
- Main Verb ( मुख्य क्रिया )
– जब आप ‘ Has and Have ” का प्रयोग वाक्य में सहायक क्रिया में करते हैं तो हिन्दी मतलब ‘ चुका है, चुकी है, चुके हैं ‘ और ‘ आ है, ई है, ऐ हैं ” होता है; इनके प्रयोग से इस तरह के वाक्य बनते हैं, जैसे –
- वह यहाँ आ चुका है ।
- मैं उससे बात कर चुका हूँ ।
- मैं उससे मिल चुका हूँ ।
- राधा नाच ली है ।
- मैं उसे यहाँ लाया हूँ ।
- वह यह मूवी देख लिया है ।
- मैं यह किताब पढ़ ली हूँ ।
Learn the structure of has and have in English to Hindi
ऊपर दिए गए वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करते हैं –
[ Subject + has/have + ( not ) + Verb का तीसरा रुप + Object + Other word ]
यदि वाक्य का Subject Singular ( He, She, It and Name ) है तो ‘ Has ‘ का प्रयोग किया जाएगा; अगर Subject Plural ( I, We, You, They and Plural nouns ) हो तो ‘ Has ‘ की जगह पर ‘ Have ‘ का प्रयोग किया जाएगा ।
Examples of has and have from Hindi to English
- वह यहाँ आ चुका है ।
- He has come here.
- मैं उससे बात कर चुका हूँ ।
- I have talked to him.
- मैं उससे मिल चुका हूँ ।
- I have met him.
- राधा नाच ली है ।
- Radha has danced.
- मैं उसे यहाँ लाया हूँ ।
- I have taken him here.
- वह यह मूवी देख लिया है ।
- He has watched this movie.
- मैं यह किताब पढ़ ली हूँ ।
- I have read this book.
अगर ‘ है, हूँ और हो ‘ की जगह पर ‘ था, थी और थे ‘ आ जाए तो आप चाहे Subject Singular हो या Plural दोनों स्थिति में ‘ Has and Have ‘ की जगह पर ‘ Had ‘ का प्रयोग किया जाता है ।
जैसे – वह मुझसे मिलने यहाँ आ चुका था ।
He had come here to meet me.
तुम यह मूवी देख चुके थे ।
You had watched this movie.
Interrogative structure of has and have in hindi
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं –
Yes/No type questions – इस प्रकार के प्रश्नवाचक वाक्य का उत्तर ‘ Yes/No ‘में दिया जाता है, इसके हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ होती है जबकि अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत ‘ Has, Have and Had ‘ इनमें से किसी एक से होती है; जैसा कि Structure में बताया गया है –
[ Has/Have + Subject + ( not ) + Verb का तीसरा रुप + Object + Other word + ? ]
Examples of the use of has and have :
- क्या तुम्हें वह देख चुका है ?
- Has he seen you ?
- क्या तुम कभी यहाँ आ चुके हो ?
- Have you ever come here ?
- क्या वह यह मूवी नहीं देखा है ?
- Has he not watched this movie ?
- क्या तुम यह किताब पढ़ लिए हो ?
- Have you read this book ?
- क्या वह यहाँ से चला गया था ?
- Had he gone from here ?
W.H. word type questions – इस तरह के अंग्रेजी प्रश्नवाचक वाक्य की शुरुआत ‘ What, Where, Why, How, When etc. होती है जबकि इसके हिन्दी वाक्य में प्रश्नवाचक शब्द ‘ क्या, कहाँ, कब और कैसे ? बीच में आता है ।
नीचे बताए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
[ W.H. word + has/have + Subject + ( not ) + verb का तीसरा रुप + Object + other word + ? ]
- तुम यहाँ क्यों आए हो ?
- Why have you come here ?
- वह कहाँ से आया है ?
- From where has he come ?
- तुम कौन-सा जॉब कर चुके हो ?
- Which job have you done ?
- पिता जी क्या लाए है ?
- What has father brought ?
- तुम कौन-सी किताब पढ़ चुके हो ?
- Which book have you read ?
- वह कौन-सी मूवी देख चुका था ?
- Which movie had he watched ?
Use of has and have as a main verb
( मुख्य क्रिया के रुप में ‘ has and have ‘ का प्रयोग )
जब हम अंग्रेजी वाक्य में ‘ Has and Have ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया के रुप में करते हैं तो इसका हिन्दी मतलब ‘ पास रखना ‘ या ‘ पास होना ‘ होता है; जैसे –
- मेरे पास एक किताब है ।
- उसके पास सबकुछ है ।
- उसके पास तुम्हारी किताब नहीं है ।
- उनके पास हिन्दी का ज्ञान नहीं है ।
- रवि के पास एक कार है ।
- तुम्हारे पास कुछ नहीं है ।
- मेरे पास एक घर था ।
- रोहन के पास अपना खुद का बॉल है ।
- उसके पास अंग्रेजी का अच्छा नॉलेज है ।
इस तरह के हिन्दी वाक्य को बोलने के लिए ‘ Has, Have and Had ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया के रुप में करते हैं; नीचे दिए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
[ Subject + has/have + (no/not) + Object + other word ]
क्या आप जानते हैं ‘ No/Not ‘ का प्रयोग कब कहाँ और कैसे करते हैं – ‘ No ‘ का प्रयोग ऐसे Noun के पहले करते हैं जिसके पहले कोई article या number न दिया हो, जैसे –
मेरे पास समय नहीं है ।
I have no time.
इस वाक्य में ‘ time ‘ noun है जिसके पहले कुछ नहीं आया है इसलिए ‘ no ‘ का प्रयोग किया गया है । यदि इस noun ( time ) के पहले कुछ दिया गया हो तो ‘ no ‘ की जगह पर ‘ not ‘ का प्रयोग किया जाएगा; जैसे –
मेरे पास बहुत समय नहीं है ।
I have not more time.
Examples of has and have as main verb
- मेरे पास एक किताब है ।
- I have a book.
- उसके पास सबकुछ है ।
- He has everything.
- उसके पास तुम्हारी किताब नहीं है ।
- He has not your book.
- उनके पास हिन्दी का ज्ञान नहीं है ।
- He has no knowledge of English.
- रवि के पास एक कार है ।
- Ravi has a car.
- तुम्हारे पास कुछ नहीं है ।
- You have nothing.
- मेरे पास एक घर था ।
- I had a house.
- रोहन के पास अपना खुद का बॉल है ।
- Rohan has his own ball.
- उसके पास अंग्रेजी का अच्छा नॉलेज है ।
- He has a good knowledge of English.
Yes/No types questions structure –
[ Has/Have + Subject + ( no/not ) + object + other word ]
Examples of the use of has and have
- क्या उसके पास समय नहीं है ?
- Has he no time ?
- क्या तुम्हारे पास अपना खुद का मकान है ?
- Have you your own house ?
- क्या उसके पास एक कार थी ?
- Had he a car ?
- क्या रवि के पास कुह नहीं है ?
- Has Ravi nothing ?
- क्या तुम्हारे पास यहाँ आने के लिए समय नहीं है ?
- Have you no time to come here ?
- क्या उसके पास मोबाईल है ?
- Has he a mobile ?
- क्या तुम्हारे पास धैर्य है ?
- Have you patience ?
W. H. Word type questions structure –
[ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + has/have + ( no/not ) + Object + Other word + ? ]
Examples –
- तुम्हारे पास क्या है ?
- What have you ?
- उसके पास कितनी किताबें थीं ?
- How many books had he ?
- तुम्हारे पास कार क्यों नहीं है ?
- Why have you no car ?
- उसके पास अपना खुद का मकान कब था ?
- When had he his own house ?
- तुम्हारे पास अंग्रेजी का नॉलेज क्यों नहीं है ?
- Why have you no knowledge of English ?
अगर आपको ‘ the use of has and have ‘ का प्रयोग सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें धन्यवाद ।
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.