आज आप इस post में सीखेंगे English grammar में ” use of has have had and will have to ” का प्रयोग किस तरह से किया जाता है और साथ ही यह भी सीखेंगे कि किस तरह के वाक्य को बोलने और लिखने में करते हैं ? तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं –
Use of Has Have Had And Will have to With Examples
आप हर दिन हिन्दी में इस तरह के वाक्यों को बोलते होंगे जैसे –
- मुझे यह आज करना है ।
- उसे आज पढ़ने जाना है ।
- पिता जी को आज ऑफिस जाना पड़ा ।
- तुम्हें यह जॉब करना है ।
- उसे रोज घर पर पढ़ना पड़ता है ।
- क्या नेहा को पार्टी में डांस करना पड़ा ।
- तुम्हें उसके साथ वहाँ क्यों जाना पड़ता है ?
- तुम्हें सुबह कितने बजे उठना पड़ता है ।
- उसे यह दवा रोज खानी पड़ती है ।
- तुम्हें रोज यहाँ क्यों बैठना पड़ता है ?
- मुझे हर साल परीक्षा देना पड़ता है ।
ऊपर बताए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना बहुत आसान है, बशर्ते आप ” has to, have to, had to and will have to ” का मतलब हिन्दी में जानते हों; तो चलिए जानते हैं इनका हिन्दी मतलब क्या होता है –
- Has to – ना है ( या ) पड़ता है ( Singular – एकवचन कर्ता ‘ He, She, It and Signal name ‘ के साथ)
- Have – ना है ( या ) पड़ता है ( Plural – बहुवचन कर्ता ‘ I, We, You, They and more than one name के साथ )
- Had to – ना था, पड़ता था ( या ) पड़ा ( इसका प्रयोग दोनों कर्ता के साथ किया जाता है, चाहे कर्ता एकवचन हो या बहुवचन )
- Will have to – ना होगा, नी होगी ( या ) पड़ेगा के भाव में करते हैं ।
Positive Structure of ‘ has, have, had and will have to with examples
[ Subject + has/have/had/will have + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
( हम आपको पहले ही बता दिए हैं कि ‘ has, have, had and will have to’ का प्रयोग किस कर्ता के साथ किया जाएगा; नीचे दिए जा रहे वाक्यों को ध्यान से देखें । )
- मुझे यह आज करना है – I have to do this today.
- उसे आज पढ़ने जाना है – He has to go to study today.
- पिता जी को आज ऑफिस जाना पड़ा – Father had to go to the office.
- तुम्हें यह जॉब करना है – You have to do this job.
- उसे रोज घर पर पढ़ना पड़ता है – He has to study at home daily.
- उसे यह दवा रोज खानी पड़ती है – He has take this medicine daily.
- मुझे हर साल परीक्षा देना पड़ता है – I have to appear in the examination every year.
- तुम्हें यह मूवी देखनी है – You have to watch this movie.
- उसे मेरे लिए खाना बनाना पड़ता था – He had to cook food for me.
- तुम्हें आज कॉलेज जाना पड़ेगा – You will have to go to college today.
- मुझे उसे फोन करना होगा – I will have to call him.
Negative structure of ‘ has, have, had and will have to ‘ with examples
(1) [ Subject + has, have and had + not + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
- उसे अब यह नहीं करना है – He has not to do it now.
- तुम्हें उसके साथ वहाँ नहीं जाना है – You have not to go with him.
- अब उसे अकेले नहीं पढ़ना पड़ता है – He has not study alone now.
- उसे खेत में काम नहीं करना पड़ा – He had not to do the work in the field.
- रोहन को अब यह जॉब नहीं करना है – Rohan has not to do this job here.
- राधा को इस पार्टी में डांस नहीं करना पड़ा – Radha had not dance at this party
- उसे रोज कॉलेज नहीं जाना है – He has not go to college daily.
- तुम्हें यहाँ नहीं रुकना है – You have not to stay here.
( 2 ) [ Subject + will + not + have + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
- मुझे यह जॉब नहीं करना होगा – I will not have to do this job
- उसे यह किताब नहीं खरीदनी होग – He will not have buy this book.
- रोहन को अब वहाँ नहीं जाना पड़ेगा – Rohan will not have to go there.
- उसे यह काम नहीं करना होगा – He will not have to do this work.
- तुम्हें उसके साथ वहाँ नहीं जाना पड़ेगा – You will not have to go there.
Interrogative structure of has, have, had and will have to
Interrogative वाक्य दो प्रकार के होते हैं – पहला Yes/No type questions , इस तरह के प्रश्न का जवाब हम हिन्दी में ‘ हां (या) ना ‘ में देते हैं जबकि अंग्रेजी में ‘ Yes/No ‘ में देते हैं; नीचे दिए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
[ Has, Have and Had + subject + (not) + to + verb का पहला रुप + object + other word ]
- क्या तुम्हें वहाँ जाना है – Have you to go there ?
- क्या उसे इस कॉलेज में पढ़ना पड़ता है – Has he to study in this college ?
- क्या उसे दिल्ली नहीं जाना पड़ा – Had he to go to Delhi ?
- क्या उसे तुम्हारी टीम में खलना पड़ता है – Has he to play in your team ?
- क्या रवि को पकड़ना पड़ता था – Had Ravi to catch ?
[ Will + Subject + (not) + have + to + verb का पहला रुप + Object + other word. + ? ]
- क्या तुम्हें उसे फोन करना पड़ेगा – Will you have to call him ?
- क्या उन्हें यहाँ से नहीं जाना होगा – Will they not have to go from here ?
- क्या पिता जी को यहाँ आना होगा – Will father have to come here ?
चलिए अब हम और आगे बढ़ते हैं और जानते हैं कि ‘ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ‘ What, Where, Why, Who, How etc. ) के प्रयोग से वाक्य कैसे बोला जाता है, नीचे दिए गए स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें और वाक्य बोलने की कोशिश करें –
[ W.H. word ( प्रश्नवाचक शब्द ) + has, have and have + subject + ( not ) + to + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
- उसे अब क्या करना है – What has he to do now ?
- तुम्हें कहाँ जाना है – Where have you to go ?
- उसे रोज यह काम क्यों करना पड़ता है – Why has he to do this work daily ?
- रोहन को अब कब आना है – When has Rahan to come now ?
- उससे तुम्हें बात क्यों करना है – Why have you to talk to him ?
[ W.H. word + will + subject ( not ) + have to + verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
- तुम्हें जॉब कहाँ करना होगा – Where will you have to do a job.
- उसे तुमसे मिलने क्यों आना होगा – Why will he have to come to meet you ?
- तुम्हें यह काम क्यों नहीं करना होगा – Why will you not have to do this work ?
- उसे अंग्रेजी क्यों सीखना होगा – Why will he have to learn English ?
इसे भी पढ़ें : Learn Meaning Of Used to In English Grammar
मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको ‘ has, have and had to ‘ का प्रयोग अंग्रेजी में सीखना अच्छा लगा होगा, यदि हाँ तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद !