आज आप इस Hindi se English kaise sikhe post में सीखेंगे कि ” It’s time to ” का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कब, कहाँ और कैसे करते हैं – तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरु करते हैं –
Hindi Se English Kaise Sikhe – Learn ‘ It’s time to ‘ with examples
‘ It’s time to ‘ का प्रयोग इस तरह के हिन्दी वाक्यों को बोलने और लिखने में किया जाता है जैसे –
तुम्हारे उठने का समय हो गया है ।
मेरा कॉलेज जाने का समय हो गया था ।
उसके पढ़ने का समय हो गया है ।
मेरा नौकरी करने का समय आ गया है ।
बच्चों के खेलने का समय हो गया था ।
क्या तुम्हारा नाश्ता करने का समय हो गया है ?
तुम्हारा क्या करने का समय हो गया है ?
क्या उसके गांव जाने का समय हो गया है ?
उसका कहाँ जाने का समय हो गया था ?
क्या तुम्हारा अंग्रेजी बोलने का वक्त आ गया है ?
तुम्हारे पढ़ने का समय क्यों नहीं हुआ है ?
उसका लिखने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
रेखा का खाना बनाने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
तुम्हारा काम करने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
रवि का अंग्रेजी बोलने का वक्त क्यों नहीं हुआ था ?
बच्चों के खेलने का समय क्यों नहीं हुआ है ?
पिता जी के ऑफिस से आने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
तुम्हारा सफल होने का समय क्यों नहीं आया है ?
Structure of ‘It’s time to’ for spoken English In Easy Format –
क्या आप ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को आसानी से अंग्रेजी में बोलना और लिखना सीखना चाहते हैं तो आप नीचे दिए जा रहे स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें –
[ It + is/was + time + for + Object + to verb का पहला रुप + Object + Other word ]
( Is, Was, का प्रयोग Tense और Subject के अनुसार किया जाएगा – Past tense में ‘It’ के साथ ‘Was’ जबकि Present Tense में ‘It’ के साथ ‘Is’ का प्रयोग किया जाएगा । )
Learn all examples of ‘It’s time’- English Kaise Sikhe In Hindi
It is time for you to get up.
तुम्हारे उठने का समय हो गया है ।
It was time for me to go to college.
मेरा कॉलेज जाने का समय हो गया था ।
It is time for him to study.
उसके पढ़ने का समय हो गया है ।
It is time for me to do a job.
मेरा नौकरी करने का समय आ गया है ।
It was time for children to play.
बच्चों के खेलने का समय हो गया था ।
( जब वाक्य Yes/No type questions जैसा होगा तो ‘ Is, Was, का प्रयोग ‘It’ के पहले करेंगे; यदि वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द ‘ क्या, कहाँ, कब, क्यों, कैसे, कौन-सी आदि आए तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले लिखी जाएगी – उसके बाद ‘ is, was’ इसमें से किसी एक का प्रयोग Tense और Subject के अनुसार किया जाएगा; नीचे कुछ वाक्य दिए गए हैं – ध्यान से समझें ! )
Interrogative Sentences of ‘It’s time to’-English Kaise Sikhe In Hindi
क्या तुम्हारा नाश्ता करने का समय हो गया है ?
Is it time for you to take breakfast ?
तुम्हारा क्या करने का समय हो गया है ?
What is it time for you to do ?
क्या उसके गांव जाने का समय हो गया है ?
Is it time for him to go to village ?
उसका कहाँ जाने का समय हो गया था ?
Where was it time for him to go ?
क्या तुम्हारा अंग्रेजी बोलने का वक्त आ गया है ?
Is it time for you to speak English ?
तुम्हारे पढ़ने का समय क्यों नहीं हुआ है ?
Why is it not time for you to study ?
उसका लिखने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
Why was it not time for him to write ?
रेखा का खाना बनाने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
Why was it not time for Rekha to cook food ?
तुम्हारा काम करने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
Why was it not time for you to work ?
रवि का अंग्रेजी बोलने का वक्त क्यों नहीं हुआ था ?
Why was it not time for Ravi to speak English ?
बच्चों के खेलने का समय क्यों नहीं हुआ है ?
Why is it not time for children to play ?
पिता जी के ऑफिस से आने का समय क्यों नहीं हुआ था ?
Why was it not time for father to come from office ?
तुम्हारा सफल होने का समय क्यों नहीं आया है ?
Why is it not time for you to succeed ?
यदि आपको इस Hindi se English kaise sikhe post में “‘It’s time to” का प्रयोग सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करें, धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.