आज आप इस gender of nouns examples पोस्ट में सीखेंगे ‘Noun‘ के कितने gender होते हैं और साथ ही आप इसके case (कारक) के बारे में भी जानेंगे । यदि आप इस पोस्ट में बताए गए सभी Rules को ध्यान में रखें; तो आपके लिए gender और case के प्रयोग में काफी आसानी होगी; तो चलिए बिना देर किए आगे बढ़ते हैं और सीखना शुरु करते हैं – gender of nouns examples
Gender Of Nouns With Examples In Hindi
Noun के चार genders होते हैं :
(1) पुलिंग (Masculine Gender) – वे nouns जो किसी male sex को बताए उसे हम ‘पुलिंग (masculine gender)’ कहते हैं जैसे – Boy, Father, brother, husband, son, dog, king, cock आदि ऐसे शब्द हो हैं।
(2) स्त्रीलिंग (Feminine Gender) – ये वे noun होते हैं जो किसी female sex को बताते हैं; जैसे – Girl, mother, sister, wife, daughter, hen, cow, queen, lady, आदि।
(3) उभयलिंग (common gender) – वह noun जो किसी विशेष gender को नहीं बताता बल्कि दोनो के लिए प्रयोग किया जाता है; जैसे – Baby (यह शब्द नवजात बच्चे के लिए प्रयोग किया जाता है – वह लड़का हो सकता है या लड़की); student – इस शब्द का प्रयोग चाहे लड़का हो या लड़की दोनों के लिए प्रयोग करते हैं । Teacher, Professor आदि ऐसे शब्द हो सकते हैं ।
(4) नपुंसकलिंग (Neuter Gender) – ये वे संज्ञा हैं जो किसी वस्तु को बताते हैं; जैसे – Tree, Inkpot, pen, table, watch, book etc.
Some Important Rules Of Noun & The Gender
Rule(1) कुछ ऐसे nouns जिनका प्रयोग लघुता, सौम्यता, कोमलता, सज्जनता, कमनीयता, सुन्दरता का बोध कराने के लिए किया जाता है और इन सभी Nouns को Feminine Gender (स्त्रीलिंग) के रुप में देखा जाता है; और इनके लिए Singular pronoun – she, her, hers, herself, का प्रयोग भाव के अनुसार करते हैं; कुछ Nouns यहाँ पर बताए जा रहे हैं जिनका प्रयोग स्त्री के रुप में करते हैं –
Truth, justice, pride, modesty, country, city, liberty, river, nation, peace, faith, mercy, hope, spring, flattery, nature, the earth, the moon etc.
Examples :
- The moon shed her light on the bank.
- Spring has her own charms and delights.
- The ship fought her way through the stormy waves.
Rule (2) अगर common gender के nouns के पहले girl/woman/lady/female का प्रयोग किया गया हो तो इनके लिए Feminine Gender के Singular pronoun – she, her, hers, herself का प्रयोग किया जाता है; जैसे – Girl-friend, Girl-student, Female-child, Woman-teacher, Woman-doctor, Woman-conductor etc.
Examples :
- A girl-student should not go away from her home.
- A woman-doctor examines the patient herself.
Rule (3) वैसे देखा जाए तो Bachelor और Virgini का प्रयोग नियम के अनुसार Masculine तथा Feminine Gender के रुप में किया जाता है; लेकिन आजकल अंग्रेजी भाषा में ‘Bachelor’ और ‘Virgin’ का प्रयोग दोनों Gender में हो रहा है – चाहे वह Masculine हो या Feminine; जैसे –
He is a bachelor.
She is a bachelor girl.
He is a virgin.
She is a virgin.
Rule (4) कुछ ऐसी संज्ञा हैं जिनका प्रयोग शक्ति, दृढ़ता या उर्जा को बताने के लिए किया जाता है और इन्हें Masculine Gender के रुप में देखा जाता है; इसलिए इनके साथ भाव के अनुसार – he, him, his, himself का प्रयोग किया जाता है; जैसे –
Love, The sun, Time, Death, Winter, Wind, Summer, Thunder, Ocean, War, Wine etc.
Examples :
- The sun shot his bright rays.
- Death always knows his victim.
- Winter has his own importance.
Learn Some Other Rules With Examples –
Rule (5) – कुछ ऐसे Masculine Gender के nouns हैं जो विशेषण (Adjective) के रुप में स्त्री के लिए प्रयोग किया जाता है ।
जैसे – She is a lover of driving.
She is a master of Mathematics.
Rule (6) Each, every, either, neither का प्रयोग distributive pronouns या adjectives के रुप में किया जाता है । ये common Gender के pronouns हैं; इनके लिए Masculine Gender के Singular pronouns – he, him, his, himself का प्रयोग किया जाता है; लेकिन female sex का पता चलने पर – she, her, hers, herself का प्रयोग किया जाता है; जैसे –
- Every student should read his book.
- Each of us has finished his project.
- Each of us has completed her homework.
Rule (7) Everyone, someone, anyone, no one, everybody, somebody, anybody, nobody का प्रयोग Indefinite pronouns के रुप में होता है; ये common gender के pronouns हैं और इनके लिए he, him, his, himself का प्रयोग किया जाता है; लेकिन female sex का भाव मिलने पर – she, her, hers, herself का प्रयोग किया जाता है; जैसे –
- Everyone should mind his language.
- No one should trouble her neighbor.
- Everybody should use his own things.
Noun And The Case With Examples From Hindi to English –
चलिए जानते हैं ‘Case’ कितने प्रकार के होते हैं; और वाक्य में इनका प्रयोग किस तरह से किया जाता है ।
Case (कारक) चार प्रकार के होते हैं :
(1) Subjective Case (कर्ता कारक) – इसका प्रयोग वाक्य के Subject के रुप में क्रिया के पहले किया जाता है; जैसे –
- He has done his homework.
- Ravi plays cricket daily in the morning.
- Kiran loves her parents.
(ऊपर दिए गए वाक्यों में ‘He, Ravi, Kiran’ Subjective case के रुप में हैं ।)
(2) Objective Case (कर्म कारक) – इसका प्रयोग वाक्य की क्रिया के Object के रुप में करते हैं; जैसे – He helped Rakesh.
You tech me.
(दोनों वाक्यों में ‘Rakesh, Me’ का प्रयोग Objective Case के रुप में किया गया है ।)
(3) Possessive Case (संबंध कारक) – जब एक Noun का किसी दूसरे noun से संबंध दिखाना हो तो हम इस case का प्रयोग करते हैं; जैसे –
- This is Mohan’s book.
- These are the legs of the table
- She is his sister.
(ऊपर दिए गए वाक्यों में Mohan’s, the legs of, his से संबंध का बोध हो रहा है; इसलिए इन्हें Possessive case कहा जाएगा ।)
(4) Vocative Case (संबोधन कारक) –
Come here, Rohan.
Are you going, brother ?
(ऊपर दिए गए sentence में Rohan, Brother का प्रयोग संबोधन कारक के रुप में किया गया है; इसलिए Vocative Case कहा जाता है ।
इस पोस्ट में gender of nouns examples और case के बारे में पढ़ना कैसा लगा ? यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ।
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.