मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से Past perfect continuous tense का प्रयोग करना सीखाऊँगा । मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post को पढ़ने के बाद आपके लिए Past perfect continuous tense का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा; बशर्ते आप सीखने के लिए तैयार हों, तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते.
Identification of past perfect continuous tense in hindi :
इस Past Tense के हिन्दी वाक्य को बोलते व लिखते समय इसके हिन्दी क्रिया के अंत में ” करता आ रहा था, करती आ रही थी, करते आ रहे थे – जैसे : ” वह पढ़ता आ रहा था ।, मैं लिखती आ रही थी ।, वे अंग्रेजी बोलते आ रहे थे ।, वह खाना बनाती आ रही थी; तो कभी-कभी इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में इस तरह के भी भाव आ जाते हैं जैसे-
” वह घर पर सुबह से टीवी देख रहा था।, मैं उसे तीन दिन से यहाँ बुला रहा था ।, वे मेरे साथ 2005 से यह जॉब कर रहे थे । इस Tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने व लिखने के लिए नीचे दिए गए Rules को ध्यान से समझें ताकि आपके लिए past perfect continuous tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आसान हो जाएगा ।
Past perfect Continuous formula :
Affirmative/Negative :
[ Subject + had + ( not ) + been + verb का पहला रुप + ing + object + other words + since/for + time related word ]
इस Tense के सकारात्मक और नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले आप ‘ Subject ‘ का प्रयोग करेंगे, उसके बाद यदि ‘ Subject ( He – वह, She – वह(स्त्री लिंग), It – यह (निर्जीव वस्तु) (या) Signal name – Ram, Rohan etc.) ‘ Singular (एकवचन) है तो ‘ Had + (not) + been ‘ का प्रयोग करें,
अगर ‘ Subject ( You – तुम, We – हम, They – वे (या) more than one name – एक से ज्यादा नाम जैसे – रवि और श्याम, करन और रोहन etc.) Plural (बहुवचन) हो तो भी ‘ Had + (not) + been ‘ का प्रयोग किया जाएगा । जैसे :
- वह क्रिकेट खेलता आ रहा था – He had been playing cricket.
- वे इस कॉलेज में पढाते आ रहा थे – They had been studying
- मैं अंग्रेजी सीखता आ रहा था – I had been learning English.
- वे यह खेल खेलते आ रहे थें – They had been playing this game.
- मैं उसे पत्र लिखता आ रहा था – I had been writing a letter to her.
( ‘ since ‘ का प्रयोग निश्चित समय के लिए करते हैं जैसे – ‘ सोमवार से, तीन बजे से, जनवरी से, सुबह से, 2005 से आदि; जबकि अनिश्चित समय के लिए ‘ since ‘ की जगह पर ‘ for ‘ का प्रयोग करते हैं जैसे – ‘ दो दिन से, तीन घण्टें से, एक महीने से, एक हफ्ते से, दो साल से ‘ आदि । )
Interrogative sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions :
इस तरह के हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता और इसका उत्तर ‘ हाँ (या) ना ‘ में दिया जाता है, जैसे – क्या तुम दो दिन से अपना होमवर्क पूरा कर रहे थे ? इस प्रश्न का उत्तर आप या तो ” हाँ ” में देंगे या फिर ना में है-ना ?
यह जरुरी नहीं है कि ‘ क्या ‘ शब्द हमेशा वाक्य के पहले आए यह कहीं और आ सकता पर भाव हमेशा Yes/No type question जैसा ही होगा जैसे- वह दो दिन से घर जा रहा था, क्या ? इस वाक्य में ‘ क्या ‘ शब्द पहले न आकर अंत में आया है पर इसका उत्तर आप ‘ हाँ ‘ (या) ‘ ना ‘ में ही देंगे । Yes/No type questions को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :
[ Had + subject + ( not ) + been + Verb का पहला रुप + ing + object + other words + since/for + time related word + ? ]
- जैसे : क्या वह दो दिन से कॉलेज जा रहा था – Had he been going to college for two days ?
- क्या वह एक हफ्ते से तुमसे बात नहीं कर रहा था – Had he not been talking to you for one week ?
- क्या तुम दो दिन से घर पर नहीं पढ़ रहे हे थे – Had you not been studying at home for two days?
- क्या तुम्हारे पिता जी इस कंपनी में पांच साल से जॉब कर रहे थें – Had your father been doing a job in this company for five years?
- क्या तुम सुबह से उसका इंतज़ार नहीं कर रहे थे – Had you not been waiting for him since morning?
(2) W.H.word type questions :
इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ Had ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द – What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है,
जैसे- वह पांच दिन से कहाँ जा रहा था – Where had he been going for five days ? )
अगर आप इस वाक्य में से ‘ Where’ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ?
तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि Had के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं; फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :
[ W.H. word + had + Subject + ( not ) + been + Verb का पहला रुप + ing + object + other words + since/for + time related word + ? ]
Examples Of Past perfect continuous :
Affirmative Sentences Of Past perfect continuous Tense ( सकारात्मक वाक्य ) :
- मैं दो दिन से उसके साथ क्रिकेट खेल रहा था – I had been playing cricket with him for two days ?
- मैं सुबह से खेत में काम कर रहा था – I had been working in the field since morning.
- वे दो बजे से अपना होमवर्क कर रहे थे – They had been doing their homework since 2 O’clock.
- तुम दो दिन से मेरा इंतज़ार कर रहे थे – You had been waiting for me for two days.
- राधा तीन बजे से पढ़ रही थी – Radha had been studying since 3 O’clock.
- हम दो साल से यहाँ आ रहे थे – We had been coming here for two years.
Negative Sentences Past perfect continuous Tense ( नकारात्मक वाक्य ) :
- वह पांच दिन से घर नहीं जा रहा था – He had not been going home for five days.
- मैं एक हफ्ते से यह किताब नहीं पढ़ रहा था – I had not been reading this book for one week.
- वे दो दिन से कॉलेज नहीं जा रहे थे – They had not been going to college for two days.
- मैं 2020 से इस कंपनी में काम कर रहा था – I had been working in this company since 2020.
- तुम मेरा यहाँ दो बजे से इंतज़ार कर रहे थे – You had been waiting for me here since 2 O’clock.
Yes/No type questions examples :
- क्या तुम एक महीने से उसकी मदद कर रहे थे – Had you been helping him for one month?
- क्या तुम 2010 से यहाँ आ रहे थे – Had you been coming here since 2010 ?
- क्या तुम दो हफ्ते से उसे फोन कर रहे थे – Had he been calling him for two weeks ?
- क्या वे पांच दिन से तुमसे मिलने आ रहे थे – Had they been coming here to meet you for five years?
- क्या नेहा सुबह से खेत में काम कर रही थी – Had Neha been working in the field since morning?
- क्या वह तुम्हारी टीम में पांच साल से खेल रहा था – Had he been playing in your team for five years?
W.H. word type questions examples Of Past perfect continuous Tense :
- वह दो महीने से तुम्हारे साथ कहाँ जा रहा था – Where had he been going with you for two months ?
- तुम सोमवार से इस किताब को क्यों पढ़ रहे थे – Why had you been reading this book since Monday ?
- तुम पांच दिन से वहाँ क्यों जा रहे थे – Why had you been going there for five days ?
- वह दो दिन से कौन सी किताब पढ़ रहा था – Which book had he been reading for two days?
- वे सुबह से किसका इंतज़ार कर रहे थे – For whom had they been waiting since morning?
- नेहा पांच दिन से तुम्हें फोन क्यों कर रही थी – Why had Neha been calling you for five years?
अगर आपको past perfect continuous tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर शेयर करें, धन्यवाद !