Future Indefinite Tense In Hindi With Rules Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से future Indefinite tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post को पढ़ने के बाद आपके लिए  future Indefinite tense का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा;

बशर्ते आप इस post में बताए गए future Indefinite tense rules और future Indefinite tense examples को ध्यान से समझें; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते।

Future Indefinite Tense In Hindi With Rules Examples

Identification of future indefinite tense in hindi

इस Tense के हिन्दी वाक्य को बोलते व लिखते समय इसके हिन्दी क्रिया के अंत में ” गा, गी, गे ” आता है जिससे ‘ future Indefinite tense की पहचान होती है; जैसे :

” वह यहाँ तीन बजे आएगा ।, मैं उसको फोन करुँगी ।, वे अंग्रेजी बोलेंगे ।, वह मेरे लिए खाना बनाएगा ; तो कभी-कभी इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में इस तरह के भी भाव आ जाते हैं जैसे-

” मैं उसे कल बुलाता हूँ ।, मैं उससे कल मिलता हूँ ।, मैं कल वहाँ जाता हूँ । इस Tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने व लिखने के लिए नीचे दिए गए future Indefinite tense के Rules को ध्यान से समझें ताकि आपके लिए future Indefinite tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आसान हो जाएगा ।

Future Indefinite tense In Hindi formula :

Affirmative/Negative :

[ Subject + will/shall + (not) + verb का पहला रुप + object + other words ]

इस Tense के सकारात्मक और नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले आप ‘ Subject ‘ का प्रयोग करेंगे, उसके बाद यदि ‘ Subject ( He – वह, She – वह(स्त्री लिंग), It – यह (निर्जीव वस्तु) (या) Signal name – Ram, Rohan etc.) ‘ Singular (एकवचन) है तो ‘ will ‘ का प्रयोग करें, अगर ‘ Subject ( You – तुम, We – हम, They – वे (या) more than one name – एक से ज्यादा नाम जैसे –

रवि और श्याम, करन और रोहन etc.) Plural (बहुवचन) हो तो भी ‘ will ‘ का प्रयोग किया जाएगा । जैसे :

  • वह मेरे साथ क्रिकेट खेलेगा – He will play cricket with me.
  • मैं इस कॉलेज में नहीं पढ़ूँगा – I will not study In this college.
  • वे आज कॉलेज जाएंगे – They will go to college today.
  • हम अंग्रेजी बोलना सीखेंगे – We will learn speaking English.

( ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ आज के Modern English में ‘ Shall ‘ का प्रयोग न करके ‘ Will ‘ का प्रयोग करना प्रचलन में है और आप भी ऐसा कर सकते हैं; वो भी बिना किसी संदेह के । अगर आप ‘ Shall ‘ का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ कर सकते हैं )

Interrogative sentences ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :

प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions : इस तरह के हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता और इसका उत्तर ‘ हाँ (या) ना ‘ में दिया जाता है, जैसे – क्या तुम मेरे साथ दिल्ली चलोगे ? इस प्रश्न का उत्तर आप या तो ” हाँ ” में देंगे या फिर ना में है-ना ?

यह जरुरी नहीं है कि ‘ क्या ‘ शब्द हमेशा वाक्य के पहले आए यह कहीं और आ सकता पर भाव हमेशा Yes/No type question जैसा ही होगा जैसे-

वह तुम्हारे साथ दिल्ली जाएगा; क्या ? इस वाक्य में ‘ क्या ‘ शब्द पहले न आकर अंत में आया है पर इसका उत्तर आप ‘ हाँ ‘ (या) ‘ ना ‘ में ही देंगे । Yes/No type questions को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :

[ Will/Shall + subject + ( not ) + Verb का पहला रुप + object + other words + ? ]

जैसे : क्या वह आज तुम्हारे साथ दिल्ली जाएगा – Will he go to Delhi with you today ? / क्या वह तुम्हारी मदद करेगा – Will he help you ?

(2) W.H.word type questions :

इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ will/shall ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द – What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है, जैसे- वह कल यहाँ क्यों आएगा – Why will he come here tomorrow ?

अगर आप इस वाक्य में से ‘ Why ‘ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ?

तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि will/shall के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं; फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :

[ W.H. word + will/shall + Subject + ( not ) + Verb का पहला रुप + object + other word + ? ]

Read Some Most Useful Examples :

Affirmative Sentences Of Future indefinite Tense ( सकारात्मक वाक्य ) :

  • मैं दो दिन बाद तुमसे मिलने आऊँगा – I will come to meet you after two days ?
  • मैं उसे रोज फोन करुँगी – I will call him daily.
  • वे दो बजे यहाँ आएँगे – They will come here at 2O’clock.
  • मैं शाम तक वापस आ जाऊँगा – I will come back till evening.
  • वह अब इस कॉलेज में पढ़ेगी – He will study In this college now.
  • हम उससे‌ इस बारे में बात नहीं करेंगे‌ – We will not talk to him about it.
  • रवि अपना खुद का बिजनेस‌ शुरू करेगा – Ravi will start his own business.
  • वे आज यहाँ आएंगे – They will come here today.

Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य ) :

  • वह यह काम पूरा नहीं करेगा – He will not complete this work.
  • मैं तुम्हें इस बारे में नहीं बताऊँगा – I will not tell you about it.
  • वे घर वापस नहीं जाएँगे – They will not go back home.
  • मैं उसे यहाँ नहीं लाऊँगा – I will not take him here.
  • वह तुमसे बात नहीं करेगा – He will not talk to you.
  • तुम क्लास में अपना होमवर्क नहीं करोगे – You will not do your homework in the class.
  • हम कल दिल्ली नहीं जाएंगे – We will not go to Delhi tomorrow.
  • ये छात्र कल से इस टिम में खेलेंगे – These students will play in this team from tomorrow.
  • राधा इस पार्टी में डांस करेगी – Radha will dance in this party.

Yes/No type questions examples :

  1. क्या तुम कल दिल्ली जाओगे – Will you go to Delhi tomorrow ?
  2. क्या वह तुम्हारे साथ मेला देखने जाएगा – Will he go to see the fair with you ?
  3. क्या वह तुम्हें फोन करेगा – Will he call you ?
  4. क्या तुम आज यहाँ रुकोगे – Will you stay here today ?
  5. क्या तुम उसके साथ यहाँ आओगे – Will you come here?
  6. क्या वह मेरी टिम में खेलेगा – Will he play in my team?
  7. क्या वे लोग यह मूवी देखेंगे – Will those people watch this movie?

W.H. word type questions examples Of Future Indefinite :

  1. वह अब क्या करोगे – What will you do now ?
  2. तुम सोमवार को कहाँ जाओगे – Where will you go on Monday ?
  3. वह इस बारे में क्या करेगा – What will he do about it ?
  4. इस प्रोजेक्ट कौन पूरा करेगा – Who will complete this project?
  5. तुम इस बारे में किससे बात करोगे – To whom will you talk about this?
  6. वे अब किस कॉलेज में पढ़ेंगे – In which college will they study?
  7. तुम कौन सी किताब पढ़ोगे – Which book will you read?
  8. तुम्हें कल से मैथ‌ कौन पढ़ाएगा – Who will teach you math from tomorrow?
  9. तुम इस कंपनी में मेरे साथ काम क्यों नहीं करोगे – Why will you not work with me in this company?
  10. राधा डॉक्टर क्यों नहीं बनेगी – Why will Radha not become a doctor?

अगर आपको future Indefinite tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और What’s App पर शेयर जरुर करें, धन्यवाद !

Ghar Par English Bolna Kaise Sikhe Free Mein

Leave a Comment