मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से present continuous tense का प्रयोग करना सीखाऊँगा । मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post को पढ़ने के बाद आपके लिए present continuous tense का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा; बशर्ते आप सीखने के लिए तैयार हों, तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते।
Identification of present continuous tense in hindi :
इस Tense के हिन्दी वाक्य को बोलते व लिखते समय इसके हिन्दी क्रिया के अंत में ” रहा है, रही है, रहे हैं और रहा हूँ आता है, जैसे –
” वह खेल रहा है ।, मैं जा रहा हूँ ।, वे आ रहे हैं ।, वह पढ़ रही है ।” कभी-कभी इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में इस तरह के भी भाव आ जाते हैं जैसे- ” वह घर के बाहर खड़ा है ।, मैं बिस्तर पर पड़ा हूँ ।” दोनों क्रियाएँ ” खड़ा है/पड़ा है ” से कार्य के जारी होने का भाव मिल रहा है जिसकी वजह से ये क्रियाएँ present continuous tense की हैं ।
इस Tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने व लिखने के लिए नीचे दिए गए Formula को ध्यान से समझें ताकि आपके लिए present continuous tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आसान हो जाये ।
Present Continuous Tense Formula :
Affirmative और प्रेजेंट कंटिन्यूअस नेगेटिव सेंटेंस :
[ Subject + is/am/are + ( not ) + Verb की पहला रुप + ing + object + other words ]
इस Tense के सकारात्मक और नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले आप ‘ Subject ‘ का प्रयोग करेंगे, उसके बाद यदि ‘ Subject ( He – वह, She – वह(स्त्री लिंग), It – यह (निर्जीव वस्तु) (या) Signal name – Ram, Rohan etc.) ‘ Singular (एकवचन) है तो ‘ is (है) ‘ का प्रयोग करें,
अगर ‘ Subject ( You – तुम, We – हम, They – वे (या) more than one name – एक से ज्यादा नाम जैसे – राम और श्याम, करन और रोहन etc.) Plural (बहुवचन) हो तो ‘ are ‘ का प्रयोग किया जाएगा जबकि ‘ I – मैं ‘ के साथ ‘ am ‘ का प्रयोग किया जाता है ।
Interrogative sentences ( प्रेजेंट कंटिन्यूअस टेंस इंटेरोगेटिव सेंटेंस ) :
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions : इस तरह के हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता और इसका उत्तर ‘ हाँ (या) ना ‘ में दिया जाता है, जैसे – क्या तुम घर पर पढ़ रहे हो ? इस प्रश्न का उत्तर आप या तो ” हाँ ” में देंगे या फिर ना में है-ना ?
यह जरुरी नहीं है कि ‘ क्या ‘ शब्द हमेशा वाक्य के पहले आए यह कहीं और आ सकता पर भाव हमेशा Yes/No type question जैसा ही होगा जैसे- तुम घर पर पढ़ रहे हो, क्या ? इस वाक्य में ‘ क्या ‘ शब्द पहले न आकर अंत में आया है पर इसका उत्तर आप ‘ हाँ ‘ (या) ‘ ना ‘ में ही देंगे ।
Yes/No type questions को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :
[ Is/Am/Are + Subject + (not) + Verb का पहला रुप + ing + Object + Other Words + ? ]
इस तरह के वाक्य में ‘ Is/Am/Are’ का प्रयोग ‘Subject’ के अनुसार ‘Subject’ के पहले किया जाता है । Singular Subject के साथ ‘Is’ Plural subject के साथ ‘ Are ‘ जबकि Subject ‘ I – मैं ‘ के साथ ‘ Am ‘ का प्रयोग करते हैं जैसे कि ऊपर बताया गया है;
इसके बाद ‘ Subject ‘ का प्रयोग करें यदि प्रश्न नकारात्मक हो तो ‘ Subject ‘ के तुरन्त बाद ‘ not ‘ का प्रयोग करें; फिर इसके बाद ‘ Verb का पहला रुप + ing + Object + Other word ( बचे हुए शब्द ) ‘ का प्रयोग करें, जैसे-
क्या तुम उसके साथ बाजार नहीं जा रहे हो ?
(Are you not going to market with him ? )
(2) W.H.word type questions :
इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ Is/Am/Are ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द –
What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है, जैसे-
तुम कहाँ जा रहे हो ?
(Where are you going ?)
अगर आप इस वाक्य में से ‘ Where’ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ? तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि Is/Am/Are के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं; फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :
[ W.H. word + is/am/are + Subject + (not) + Verb का पहला रुप + ing + Object + Other words + ? ]
Some More Present Continuous Tense Examples
Affirmative Sentences ( सकारात्मक वाक्य ) :
- मैं दिल्ली जा रहा हूँ – I am going to Delhi.
- वह मुझसे बात कर रही है – He is talking to me.
- वे घर जा रहे हैं – They are going home.
- तुम उसके साथ बाज़ार जा रहे हो – You are going to market with him.
- मेरी माँ किचन में खाना बना रही है – My mother is preparing food in the kitchen.
- हम उसे समझा रहे हैं – We are making him understand.
- मैं सोने जा रहा हूँ – I am going to sleep.
- वह क्लास में किताब पढ़ रहा है – He is reading a book in the class.
- मैं घर के बाहर खड़ा हूँ – I am standing out of home.
Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य ) :
- वह उसके साथ नहीं जा रहा है – He is not going with him.
- मैं इस कॉलेज में नहीं पढ़ रहा हूँ – I am not studying in this college.
- वे घर पर नहीं पढ़ रहे हैं – They are not studying at home.
- तुम गाँव नहीं जा रहे हो – You are not going to village.
- वह यहाँ मुझसे मिलने नहीं आ रहा है – He is not coming here to meet me.
- राधा मुझसे बात नहीं कर रही है – Radha is not talking to me.
- वह मुझे इंग्लिश नहीं पढ़ा रहा है – He is not teaching me English.
- हम उससे इस बारे बात नहीं कर रहे हैं – We are not talking to him about it.
Yes/No type questions examples :
- क्या तुम यहाँ नहीं आ रह हो – Are you not coming here ?
- क्या तुम गाँव जा रहे हो – Are you going to a village ?
- क्या तुम सो रहे हो – Are you sleeping ?
- क्या वह यहाँ आ रहा है – Is he coming here?
- क्या वे तुम्हारे साथ गाँव से दूर जा रहे हैं – Are they going away from village?
W.H. word type questions examples :
- वह घर पर क्या कर रहा है – What is he doing at home ?
- तुम कहाँ जा रहे हो – Where are you going ?
- तुम कौन-सी किताब पढ़ रहे हो – Which book are you reading?
- वह फोन पर किससे बात कर रहा है – To whom is he talking on the phone?
- वे क्लास में बैठकर क्या खा रहे हैं – What are they eating sitting in the class?
- वह तुमसे इस बारे में बात क्यों नहीं कर रही है – Why is she not talking to you about this?
- हम वहाँ किसलिए जा रहे हैं – For what are we going there?
- रेखा किस स्कूल में पढ़ा रही है – In which school is Rekha teaching?
अगर आपको present continuous tense rules और examples को सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और What’s App पर शेयर जरूर करें, धन्यवाद !
Learn Use Of Is, Am, Are In English Grammar With Examples