This is not his book
यह हमारा घर नहीं था ।
This was not our home.
वह मेरे पिता जी हैं ।
That is my father.
यह मेरा भाई, राम है ।
This is my brother, Ram.
यह मेरा है ।
This is mine.
वह तुम्हारा था ।
That was yours.
क्या यह आपकी किताब नहीं है ?
Is this not your book ?
क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है ?
Is that not your mother ?
यह क्या है ?
What is this ?
वह क्या है ?
What is that ?
यह यहाँ क्यों है ?
Why is this here ?
यह किसकी चाबी है ?
Whose key is this ?
( जब हिन्दी वाक्य की शुरुआत क्या से हो और उसका उत्तर ‘ हाँ या ना ‘ में हो तो अंग्रेजी वाक्य बोलते और लिखते समय ‘ Verb – Is, Was etc.’ का प्रयोग ‘ This and That ‘ के पहले किया जाता है । जैसे –
क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है ?
Is that not your mother ?
जब हिन्दी वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द दिया गया हो तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले करते हैं, जैसे –
यह क्या है ?
What is this ? )
(2) Structure of demonstrative adjective
[ This/That + noun + ‘ be ‘ verb ( is- है, was- था ) + complement ( पूरक ) ]
जब हम ‘ This and That ‘ का प्रयोग किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति कि और संकेत करने के लिए ‘ adjective ‘ के रुप में करते हैं तो आपको ज्यादा कुछ बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होती है; बस आपको This and That ‘ के ठीक बाद ‘ Noun ‘ का प्रयोग करते हैं, जैसे –
यह घर अब हमारा है ।
This home is ours now.
कभी-कभी ‘ This/That + noun ‘ का प्रयोग वाक्य के Object के रुप में भी किया जाता है, जैसा कि वाक्य में स्पष्ट किया गया है –
मैं यह मूवी देख चुका हूँ ।
I have watched this movie.
( this movie वाक्य का object है – ‘movie ‘ noun है और ‘ this ‘ adjective के रुप में noun के पहले प्रयोग किया गया है ।)
Examples of this and that from Hindi to English as an Adjective
यह किताब मेरी नहीं थी ।
This book was not mine.
वह आदमी बहुत दूर है ।
That man is so far.
यह घर बहुत मंहगा है ।
This house is so expensive.
वह लड़की बहुत चालाक है ।
That girl is so clever.
मुझे यह घड़ी बहुत पसंद है ।
I like this watch so much.
मैं यह किताब पढ़ लिया हूँ ।
I have read this book.
वह यह किताब खरीद लिया है ।
He has bought this book.
यह मोबाईल मेरी नहीं है ।
This mobile is not mine.
वह पेड़ बहुत हरा है ।
That tree is so green.
क्या तुम यह चेप्टर पढ़ लिए हो ?
Have you read this chapter ?
क्या वह यह काम कर लिया है ?
Has he done this work ?
तुम यह किताब क्यों नहीं पढ़ेे ?
Why have you not read this book ?
Use of these and those with examples in hindi
‘ These and those ‘ का प्रयोग वाक्य में ठीक उसी तरह से होता है जैसे ‘ This and That ‘ का किया जाता है । ‘ These and Those ‘ का हिन्दी मतलब ‘ ये और वे ‘ होता है, ये ( These ) – this का plural है जबकि वे ( Those ) – that का plural है ।
इनके साथ ‘ Plural verb ( are, were, have, do etc. ) प्रयोग किया जाता है, चलिए स्ट्रक्चर और उदाहरण के माध्यम से सीखते हैं कि ‘ these and those ‘ का प्रयोग pronoun and adjective के रुप में कैसे करते हैं ।
Structure as a pronoun –
[ These/Those + are, were + ( not ) + complement ]
ये मेरी किताबें नहीं हैं ।
These are not my books.
वे मेरे बच्चे नहीं थें ।
Those were not my children.
ये मेरी लड़कियाँ नहीं है ।
These are not my daughter.
क्या वे आपके छात्र हैं ?
Are those your students ?
ये मेरी किताबें क्यों नहीं है ?
Why are these not my books.
Structure as an adjective –
[ These/Those + Plural + verb ( क्रिया का प्रयोग भाव के अनुसार ) + compliment ( पूरक – वाक्य को पूरा करने वाले शब्द ) ]
यह जरुरी नहीं है कि ‘ These/Those + Plural noun ‘ हमेशा वाक्य के पहले आए, यह वाक्य का कर्ता या कर्म दोनों हो सकता है ।
आप तो जानते होंगे कि ‘ Object ‘ Verb के बाद आता है, जैसा कि उदाहरण में बताया जा रहा है –
ये लड़के रोज कॉलेज जाते हैं ।
These boys go to college daily.
वे लड़कियाँ हमेशा यहाँ आती हैं ।
Those girls always come here.
मैं ये किताबें पढ़ चुका हूँ ।
I have read these books.
ये लड़के मेरे दोस्त हैं ।
These boys are my friends.
क्या तुम ये किताबें खरीद लिए हो ?
Have you bought these books.
क्या ये बच्चे घर पर पढ़ते हैं ?
Have these children study at home ?