Basic English Grammar

Use Of This That These And Those With Examples

आज मैं आपको इस Post में ‘ This That These and Those ‘ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं ? ‘ This and That ‘ का प्रयोग संकेतवाचक सर्वनाम और विशेषण ( Demonstrative pronoun and adjective )के रुप में किसी वस्तु, स्थान और व्यक्ति की और संकेत करने के लिए किया जाता है।

Meaning of this that these and those in hindi with examples

This and That ‘ का प्रयोग आप वाक्य बोलने में करें, उससे पहले हम जान लेते हैं कि इसका हिन्दी अर्थ क्या होता है –
‘ This ‘ को हम हिन्दी में ‘ यह ‘ कहते हैं जबकि ‘ That ‘ को ‘ वह ‘ कहा जाता है; चलिए स्ट्रक्चर के माध्यम से जानते हैं कि इसका प्रयोग वाक्य बोलते और लिखते समय कैसे करते हैं । ‘ This and That ‘ का प्रयोग दो तरह से किया जाता है –
Demonstrative Pronoun ( संकेतवाचक सर्वनाम )
जैसे – यह उसकी किताब नहीं है ।
यह हमारा घर नहीं था ।
वह मेरे पिता जी हैं ।
यह मेरा भाई, राम है ।
यह मेरा है ।
वह तुम्हारा था ।
क्या यह आपकी किताब नहीं है ?
क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है ?
यह क्या है ?
वह क्या है ?
यह यहाँ क्यों है ?
यह किसकी चाबी है ?
ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को पढ़ने के बाद आपको यह अनुभव हुआ होगा कि ‘ यह और वह ‘ का प्रयोग संकेत करने के लिए किया गया है, है ना ? जैसे – यह क्या है ? ( इस वाक्य को पढ़कर लग रहा है कि मैं किसी वस्तु की तरफ इशारा करके यह जानना चाहता हूँ कि ‘ यह क्या है ? ‘ चलिए स्ट्रक्चर के माध्यम से ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखते हैं –
(1) Structure of demonstrative pronoun –
[ This/That + ( not ) + ‘ be ‘ Verb ( is-है, was-था, should be- होना चाहिए, will be- होगा या होगी, must be- अवश्य होना चाहिए, may be- हो सकता है या हो सकती है में से किसी एक का प्रयोग वाक्य के भाव के अनुसार किया जाएगा ) + Complement ( पूरक – वाक्य को पूरा करने वाले शब्द ) ]

Examples of this and that from Hindi to English as pronoun

यह उसकी किताब नहीं है ।
This is not his book
यह हमारा घर नहीं था ।
This was not our home.
वह मेरे पिता जी हैं ।
That is my father.
यह मेरा भाई, राम है ।
This is my brother, Ram.
यह मेरा है ।
This is mine.
वह तुम्हारा था ।
That was yours.
क्या यह आपकी किताब नहीं है ?
Is this not your book ?
क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है ?
Is that not your mother ?
यह क्या है ?
What is this ?
वह क्या है ?
What is that ?
यह यहाँ क्यों है ?
Why is this here ?
यह किसकी चाबी है ?
Whose key is this ?
( जब हिन्दी वाक्य की शुरुआत क्या से हो और उसका उत्तर ‘ हाँ या ना ‘ में हो तो अंग्रेजी वाक्य बोलते और लिखते समय ‘ Verb – Is, Was etc.’ का प्रयोग ‘ This and That ‘ के पहले किया जाता है । जैसे –
क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है ?
Is that not your mother ?
जब हिन्दी वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द दिया गया हो तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले करते हैं, जैसे –
यह क्या है ?
What is this ? )

(2) Structure of demonstrative adjective

[ This/That + noun + ‘ be ‘ verb ( is- है, was- था ) + complement ( पूरक ) ]
जब हम ‘ This and That ‘ का प्रयोग किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति कि और संकेत करने के लिए ‘ adjective ‘ के रुप में करते हैं तो आपको ज्यादा कुछ बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होती है; बस आपको This and That ‘ के ठीक बाद ‘ Noun ‘ का प्रयोग करते हैं, जैसे –
यह घर अब हमारा है ।
This home is ours now.
कभी-कभी ‘ This/That + noun ‘ का प्रयोग वाक्य के Object के रुप में भी किया जाता है, जैसा कि वाक्य में स्पष्ट किया गया है –
मैं यह मूवी देख चुका हूँ ।
I have watched this movie.
( this movie वाक्य का object है – ‘movie ‘ noun है और ‘ this ‘ adjective के रुप में noun के पहले प्रयोग किया गया है ।)

Examples of this and that from Hindi to English as an Adjective

यह किताब मेरी नहीं थी ।
This book was not mine.
वह आदमी बहुत दूर है ।
That man is so far.
यह घर बहुत मंहगा है ।
This house is so expensive.
वह लड़की बहुत चालाक है ।
That girl is so clever.
मुझे यह घड़ी बहुत पसंद है ।
I like this watch so much.
मैं यह किताब पढ़ लिया हूँ ।
I have read this book.
वह यह किताब खरीद लिया है ।
He has bought this book.
यह मोबाईल मेरी नहीं है ।
This mobile is not mine.
वह पेड़ बहुत हरा है ।
That tree is so green.
क्या तुम यह चेप्टर पढ़ लिए हो ?
Have you read this chapter ?
क्या वह यह काम कर लिया है ?
Has he done this work ?
तुम यह किताब क्यों नहीं पढ़ेे ?
Why have you not read this book ?

Use of these and those with examples in hindi

These and those ‘ का प्रयोग वाक्य में ठीक उसी तरह से होता है जैसे ‘ This and That ‘ का किया जाता है । ‘ These and Those ‘ का हिन्दी मतलब ‘ ये और वे ‘ होता है, ये ( These ) – this का plural है जबकि वे ( Those ) – that का plural है ।
इनके साथ ‘ Plural verb ( are, were, have, do etc. ) प्रयोग किया जाता है, चलिए स्ट्रक्चर और उदाहरण के माध्यम से सीखते हैं  कि ‘ these and those ‘ का प्रयोग pronoun and adjective के रुप में कैसे करते हैं ।
Structure as a pronoun –
[ These/Those + are, were + ( not ) + complement ]
ये मेरी किताबें नहीं हैं ।
These are not my books.
वे मेरे बच्चे नहीं थें ।
Those were not my children.
ये मेरी लड़कियाँ नहीं है ।
These are not my daughter.
क्या वे आपके छात्र हैं ?
Are those your students ?
ये मेरी किताबें क्यों नहीं है ?
Why are these not my books.
Structure as an adjective –
[ These/Those + Plural + verb ( क्रिया का प्रयोग भाव के अनुसार ) + compliment ( पूरक – वाक्य को पूरा करने वाले शब्द ) ]
यह जरुरी नहीं है कि ‘ These/Those + Plural noun ‘ हमेशा वाक्य के पहले आए, यह वाक्य का कर्ता या कर्म दोनों हो सकता है ।
आप तो जानते होंगे कि ‘ Object ‘ Verb के बाद आता है, जैसा कि उदाहरण में बताया जा रहा है –
ये लड़के रोज कॉलेज जाते हैं ।
These boys go to college daily.
वे लड़कियाँ हमेशा यहाँ आती हैं ।
Those girls always come here.
मैं ये किताबें पढ़ चुका हूँ ।
I have read these books.
ये लड़के मेरे दोस्त हैं ।
These boys are my friends.
क्या तुम ये किताबें खरीद लिए हो ?
Have you bought these books.
क्या ये बच्चे घर पर पढ़ते हैं ?
Have these children study at home ?
आपको Use Of this, that, these and those सीखना कैसा लगा, यदि आपको इस post से कुछ लाभ हुआ हो तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें । धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Recent Posts

  • English Bolne Ka Tarika

English Bolne Ka Sabse Aasan Tarika

Above all : सबसे अधिक / After all : चाहे जो हो / All in…

1 month ago
  • Hindi Story

Time Table Of UP Board Examination 2021 For Class 12th

आज आप इस पोस्ट में time table of up board examination for class 10th and…

1 month ago
  • Uncategorized

Guide to Become Better at Tenses and Error Spotting

Tenses and error spotting are asked in the General English section of a lot of exams…

1 month ago
  • Tense

Past Perfect Continuous Tense In Hindi With Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से Past perfect continuous tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं…

1 month ago
  • Tense

Future Indefinite Tense In Hindi With Rules Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से future Indefinite tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं…

1 month ago
  • Tense

Learn Present Indefinite Tense In Hindi With Examples

आज आप इस Post में सीखेंगे Present indefinite Tense from Hindi to English with rules…

1 month ago