This That These And Those With Examples

आज मैं आपको इस Post में ‘ This That These and Those ‘ का प्रयोग अंग्रेजी बोलते और लिखते समय कब, कहाँ और कैसे करते हैं ? 

This and That ‘ का प्रयोग संकेतवाचक सर्वनाम और विशेषण ( Demonstrative pronoun and adjective )के रुप में किसी वस्तु, स्थान और व्यक्ति की और संकेत करने के लिए किया जाता है।

This That These and Those

Meaning of this that these and those in hindi with examples

This and That ‘ का प्रयोग आप वाक्य बोलने में करें, उससे पहले हम जान लेते हैं कि इसका हिन्दी अर्थ क्या होता है –

‘ This ‘ को हम हिन्दी में ‘ यह ‘ कहते हैं जबकि ‘ That ‘ को ‘ वह ‘ कहा जाता है;

चलिए स्ट्रक्चर के माध्यम से जानते हैं कि इसका प्रयोग वाक्य बोलते और लिखते समय कैसे करते हैं । ‘ This and That ‘ का प्रयोग दो तरह से किया जाता है –

Demonstrative Pronoun ( संकेतवाचक सर्वनाम ) 

  • जैसे – यह उसकी किताब नहीं है ।
  • यह हमारा घर नहीं था ।
  • वह मेरे पिता जी हैं ।
  • यह मेरा भाई, राम है ।
  • यह मेरा है ।
  • वह तुम्हारा था ।
  • क्या यह आपकी किताब नहीं है ?
  • क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है ?
  • यह क्या है ?
  • वह क्या है ?
  • यह यहाँ क्यों है ?
  • यह किसकी चाबी है ?

ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को पढ़ने के बाद आपको यह अनुभव हुआ होगा कि ‘ यह और वह ‘ का प्रयोग संकेत करने के लिए किया गया है, है ना ?

जैसे – यह क्या है ? ( इस वाक्य को पढ़कर लग रहा है कि मैं किसी वस्तु की तरफ इशारा करके यह जानना चाहता हूँ कि ‘ यह क्या है ? ‘

चलिए स्ट्रक्चर के माध्यम से ऊपर दिए गए सभी वाक्यों को अंग्रेजी में बोलना सीखते हैं –

This That These and Those

(1) Structure of demonstrative pronoun – 

[ This/That + ( not ) + ‘ be ‘ Verb ( is-है, was-था, should be- होना चाहिए, will be- होगा या होगी, must be- अवश्य होना चाहिए, may be- हो सकता है या हो सकती है में से किसी एक का प्रयोग वाक्य के भाव के अनुसार किया जाएगा ) + Complement ( पूरक – वाक्य को पूरा करने वाले शब्द ) ]

Examples of this and that from Hindi to English as pronoun

  • यह उसकी किताब नहीं है – This is not his book
  • यह हमारा घर नहीं था – This was not our home.
  • वह मेरे पिता जी हैं – That is my father.
  • यह मेरा भाई, राम है – This is my brother, Ram.
  • यह मेरा है – This is mine.
  • वह तुम्हारा था – That was yours.
  • वह किताब हमारी है – Those books are ours.
  • क्या यह आपकी किताब नहीं है – Is this not your book ? 
  • क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है – Is that not your mother ?
  • यह क्या है – What is this ?
  • वह क्या है – What is that ?
  • यह यहाँ क्यों है – Why is this here ?
  • यह किसकी चाबी है – Whose key is this ?
  • यह किताब किसकी है – Whose book is this ?
  • वह आदमी कौन है – Who is that man?

( जब हिन्दी वाक्य की शुरुआत क्या से हो और उसका उत्तर ‘ हाँ या ना ‘ में हो तो अंग्रेजी वाक्य बोलते और लिखते समय ‘ Verb – Is, Was etc.’ का प्रयोग ‘ This and That ‘ के पहले किया जाता है ।

This that these and those

जैसे – क्या वह तुम्हारी माँ नहीं है – Is that not your mother ?

जब हिन्दी वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द दिया गया हो तो उसकी अंग्रेजी सबसे पहले करते हैं, जैसे – यह क्या है – What is this ? )

(2) Structure of demonstrative adjective

Structure – [ This/That + noun + ‘ be ‘ verb ( is- है, was- था ) + complement ( पूरक ) ]

जब हम ‘ This and That ‘ का प्रयोग किसी वस्तु, स्थान या व्यक्ति कि और संकेत करने के लिए ‘ adjective ‘ के रुप में करते हैं तो आपको ज्यादा कुछ बदलाव करने की आवश्यकता नहीं होती है; बस आपको This and That ‘ के ठीक बाद ‘ Noun ‘ का प्रयोग करते हैं, जैसे – यह घर अब हमारा है – This home is ours now.

कभी-कभी ‘ This/That + noun ‘ का प्रयोग वाक्य के Object के रुप में भी किया जाता है, जैसा कि वाक्य में स्पष्ट किया गया है – मैं यह मूवी देख चुका हूँI have watched this movie.

( this movie वाक्य का object है – ‘movie ‘ noun है और ‘ this ‘ adjective के रुप में noun के पहले प्रयोग किया गया है ।)

Examples of this and that from Hindi to English as an Adjective

  • यह किताब मेरी नहीं थी – This book was not mine.
  • वह आदमी बहुत दूर है – That man is so far.
  • यह घर बहुत मंहगा है – This house is so expensive.
  • वह लड़की बहुत चालाक है – That girl is so clever.
  • मुझे यह घड़ी बहुत पसंद है – I like this watch so much.
  • मैं यह किताब पढ़ लिया हूँ – I have read this book.
  • वह यह किताब खरीद लिया है – He has bought this book.
  • यह मोबाईल मेरी नहीं है – This mobile is not mine.
  • वह पेड़ बहुत हरा है – That tree is so green.
  • क्या तुम यह चेप्टर पढ़ लिए हो – Have you read this chapter ?
  • क्या वह यह काम कर लिया है – Has he done this work ?
  • तुम यह किताब क्यों नहीं पढ़ेे – Why have you not read this book ?
  • क्या यह तुम्हारा घर है – Is this your house?
  • क्या वह लड़का तुम्हारा भाई है – Is that boy your brother?

Use of these and those with examples in hindi

These and those ‘ का प्रयोग वाक्य में ठीक उसी तरह से होता है जैसे ‘ This and That ‘ का किया जाता है । ‘ These and Those ‘ का हिन्दी मतलब ‘ ये और वे ‘ होता है, ये ( These ) – this का plural है जबकि वे ( Those ) – that का plural है ।

इनके साथ ‘ Plural verb ( are, were, have, do etc. ) प्रयोग किया जाता है, चलिए स्ट्रक्चर और उदाहरण के माध्यम से सीखते हैं  कि ‘ these and those ‘ का प्रयोग pronoun and adjective के रुप में कैसे करते हैं ।

Structure as a pronoun – [ These/Those + are, were + ( not ) + complement ]

  • ये मेरी किताबें नहीं हैं – These are not my books.
  • वे मेरे बच्चे नहीं थें – Those were not my children.
  • ये मेरी लड़कियाँ नहीं है – These are not my daughter.
  • क्या वे आपके छात्र हैं – Are those your students ?
  • क्या ये लड़के अंग्रेजी में बहुत कमज़ोर हैं – Are these boys very dull in English?
  • ये मेरी किताबें क्यों नहीं है – Why are these not my books.
  • ये लड़के कौन हैं – Who are these boys?
  • वे किताबें‌ किसकी हैं – Whose those books are?
  • ये घड़ियाँ मेरी नहीं है – These watches are not mine.
  • वे मेरे दोस्त नहीं है – Those are not my friends.

Structure as an adjective – [ These/Those + Plural + verb ( क्रिया का प्रयोग भाव के अनुसार ) + compliment ( पूरक – वाक्य को पूरा करने वाले शब्द ) ]

यह जरुरी नहीं है कि ‘ These/Those + Plural noun ‘ हमेशा वाक्य के पहले आए, यह वाक्य का कर्ता या कर्म दोनों हो सकता है ।

आप तो जानते होंगे कि ‘ Object ‘ Verb के बाद आता है, जैसा कि उदाहरण में बताया जा रहा है –

  • ये लड़के रोज कॉलेज जाते हैं – These boys go to college daily.
  • वे लड़कियाँ हमेशा यहाँ आती हैं – Those girls always come here.
  • मैं ये किताबें पढ़ चुका हूँ – I have read these books.
  • ये लड़के मेरे दोस्त हैं – These boys are my friends.
  • क्या तुम ये किताबें खरीद लिए हो – Have you bought these books?
  • क्या ये बच्चे घर पर पढ़ते हैं – Have these children study at home ?
  • वे लड़के मुझे पसंद नहीं करते हैं – Those boys don’t like me.

Exercise For This, That, These And Those

Question : Correct the following sentences :

  1. He plans to complete these work hurriedly.
  2. He is working hard with a view to winning the same match.
  3. The roads of Delhi are wider than Allahabad.
  4. The climate of Ranchi is better than Gaya.
  5. Will you be at home these Sunday afternoon.
  6. Your exams are these month.
  7. These is my second visit to the U.K.
  8. These is not such a good book as I expected.
  9. How will this children be healthy?
  10. What are this?

Question. 2. Find out the error part of the following sentences :

  1. Both girls (1) / are bold, (2) / but this is (3) / bolder than those. (4) / No error (5)
  2. The doors (1) / of this classroom (2) / are larger than (3) / that of that. (4) / No error (5)
  3. These (1) / kind of (2) / books are (3) / authentic. (4) / No error (5)
  4. These frocks (1) / are hers (2) / but that shirts (3) / are his. (4) / No error (5)
  5. The students (1) / of this class (2) / are more intelligent than (3) / that of that class. (4) / No error (5)
  6. The roads (1) / of Mumbai (2) / are wider than (3) / Delhi. (4) / No error (5)
  7.  Our soldiers (1) / were better (2) / drilled than (3) / that of enemies. (4) / No error (5)
  8. The climate of (1) / Belgium (2) / is like (3) / that of Pune. (4) / No error (5)
  9. Cows and horses (1) / are both useful animals (2) / these carry us from one place to another (3) / and that give us milk. (4) / No error (5)

Ghar Par English Bolna Kaise Sikhe Free Mein

Use Of Was And Were In Hindi With Examples

मैं आशा करता हूँ‌ कि आपको‌‌ यह समझ में आ गया‌ होगा कि This, That, These And Those का प्रयोग; कब, कहाँ‌ और कैसे करते हैं;

यदि हाँ, तो इसके प्रयोग से अंग्रेजी‌ वाक्य‌ बोले और लिखें; क्योंकि आप जितना अधिक अभ्यास करेंगे; उतना‌ ही अधिक आप This, That, These और Those का प्रयोग करना‌ सीख जाएंगे।

यदि आपको सचमुच Use Of this, that, these and those का‌ प्रयोग सीखना‌ अच्छा लगा, और आपको इस post से कुछ लाभ हुआ; तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें । धन्यवाद !

Leave a Comment