Present Indefinite Tense In Hindi With Examples And Rules

आज आप इस Post में सीखेंगे Present indefinite Tense from Hindi to English with rules and examples; मैं आपको हिन्दी में सभी Tenses जैसे Present tense, Past tense और Future tense को अंग्रेजी में बहुत ही आसानी से Translate करना सीखाऊँगा ।

English Grammar में Tense की बहुत बड़ी भुमिका होती है अगर आप Tense का Knowledge नहीं रखते तो आप अंग्रेजी में कुछ नहीं जानते । अंग्रेजी बोलना सीखने के लिए आपको Tense की अच्छी जानकारी होनी चाहिए; तो चलिए सीखते हैं आसान तरीके से present indefinite tense from Hindi to English with rules and examples.

Present Indefinite Tense In Hindi With Examples And Rules

Learn Present Indefinite Tense From Hindi With Examples –

मैं को बहुत ही आसानी से हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में लिखना, पढ़ना और बोलना सीखाऊँगा बशर्ते आप ध्यान से Tense in Hindi सीखें क्योंकि बिना Tense सीखे आप हिन्दी वाक्यों को अंग्रेजी में नहीं बदल पाएँगे तो आप आज और अभी तैयार हो जाइए वरना अंग्रेजी सीखना छोड़कर कहीं और लग जाइये ।

How many kinds of tense :

Tense कितने प्रकार के होते हैं; Tense तीन प्रकार के होते हैं : (1) Present Tense – वर्तमानकाल(2) Past Tense – भूतकाल(3) Future Tense – भविष्यकाल

Present tense की पहचान हिन्दी वाक्य के अंत में ” है, हो, हैं और हूँ ” से होती है । Past tense के हिन्दी वाक्य के अंत में ” आ, ई, ए, ऐ और था, थी,थे ” आता है जबकि Future tense के हिन्दी वाक्य का अंत ” गा,गी और गे ” से होता है । हर एक Tense के चार प्रकार होते हैं जिसे हम एक-एक करके सीखेंगे ।

Present Tense In Hindi –

(a) Present Indefinite Tense(b) Present Continuous Tense(d) Present Perfect Tense(C) Present Perfect Continuous Tense

चलिए हम सीखते हैं ” Present Indefinite Tense ” का प्रयोग कैसे किया जाता है :-

(a) Learn Present Indefinite Tense –

इसकी पहचान हम मुख्य रुप से हिन्दी वाक्य के अंत में ” ता है, ती है, ते है और ता हूँ ” से करते हैं । इस Tense के अंग्रेजी वाक्य को बनाने के लिए हम इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करतें हैं –

[ Subject + Verb का पहला रुप + (s/es) + Object + Other Word ]

Example : मैं उसे जानता हूँ । I know him. ( इस वाक्य में हम ‘ s/es ‘ का प्रयोग नहीं कर रहे हैं क्योंकि इस वाक्य में Plural Subject का प्रयोग किया गया है, 

यदि Singular Subject ( He, She, It, Singal Name ) होता तो ‘ know + s = knows ” का प्रयोग किया जाता । ‘ es ‘का प्रयोग उस क्रिया के अंत में करते हैं जिसका अंत ‘ o, s, sh, ch, x ‘ से हो रहा हो । )

  • वह मुझसे रोज बात करता है – He talks to me daily.
  • मैं उसे पसंद करता हूँ – I like him.
  • वह यहीं पास में रहता है – He live over here. 
  • वह मुझे अच्छी तरह जानता है – He knows me well.
  • मैं रोज़ उसे फोन करता हूँ – I call him daily.
  • वे यहीं पास में रहते हैं – I live over here.
  • रेखा रोज नाश्ता बनाती है – Rekha prepares breakfast daily.
  • हम घर पर पढ़ते हैं – We study at home.
  • वह दिन भर टीवी देखता है – He watches TV all day.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Present Indefinite Tense का Positive Sentence समझ मे आ गया होगा; चलिए अब हम इसके Negative Sentence को देखते हैं । इस Tese के Negative Sentence को बनाने के लिए नीचे दिए गए Structure को ध्यान से समझें ।

Negative Sentence Structure :

[ Subject + does/do + not + verb का पहला रुप + object + other word ]

Does – का प्रयोग ‘ Singular Subject ‘ के साथ करते हैं । DO – का प्रयोग ‘ Plural Subject ‘ के साथ करते हैं । Verb – का पहला रुप बिना s/es के लिखते हैं।

Examples : 

  • मैं आजकल वहाँ नहीं जाता हूँ – I do not go there nowadays.
  • वह मुझे नहीं चाहता है – He does not know me.
  • मेरे पिता जी ऑफिस नहीं जाते हैं – My father does not go to office.
  • वह मुझे पसंद नहीं करता है – He does not like me.
  • तुम मुझे आजकल फोन नहीं करते हो – You do not call me nowadays.
  • वह इस कंपनी में जॉब नहीं करता है – He does not do a job in this company.
  • वे रोज़ स्कूल नहीं जाते हैं – They do not go to school daily.
  • मैं तुम्हारी टिम में नहीं खेलता हूँ – I do not play in your team.

मैं उम्मीद करता हूँ कि आपको Present Indefinite tense का Negative Sentence बनाना आ गया होगा- है ना ? तो चलिए अब सीखते हैं कि Present Indefinite tense के Interrogative sentence कैसे बनते हैं ? मैं सबसे पहले आप को यह बताना चाहूँगा कि Interrogative sentence दो प्रकार के होते हैं –

(1) Yes/No type questions :-

( इस प्रकार के हिन्दी वाक्य हमेशा ‘ क्या ‘ से शुरु होता है और सबसे आसान बात इस तरह के प्रश्न के जवाब आप सिर्फ ‘ yes (या) No ‘ में ही दे सकते हैं । इसके अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत ‘ Do (या) Does से होता है । Structure :[ Do/Does + Subject + Verb का पहला रुप + Object + Other Word + ? ]

Examples : क्या आप यहाँ रहते हैं ? Do you live here ? ( इस वाक्य में ‘ You ‘ के अनुसार ‘Do’ का प्रयोग किया गया है और क्रिया में s/es का प्रयोग नहीं किया गया है क्योंकि यह वाक्य प्रश्नवाचक है । )

  • क्या वह रोज़ कॉलेज जाता है – Does he go to college daily ?
  • क्या तुम इस कमरे में सोते हो – Do you sleep in this room ?
  • क्या वह तुम्हें फोन नहीं करता है – Does he not call you ?
  • क्या वह अब क्लास में शोर नहीं करता है – Does he not make a noise in the class ?
  • क्या तुम सुबह पांच बजे उठ जाते हो – Do you get up at 5 O’clock in the morning?
  • क्या अब वह इस गाँव‌ में नहीं रहता‌ है – Does he not live in this village?
  • क्या‌ वे घर पर पढ़ाई नहीं करते हैं – Do they not study at home.

(2) W.H. Word type questions :-

इस तरह के हिन्दी वाक्य में ‘ प्रश्नवाचक शब्द – ‘ क्या, कहाँ, कब, क्यों, कैसे’ आदि के बीच में होता है, जबकि इसके अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत प्रश्नवाचक शब्द ” What, where, why, How, When etc. ” से होता है, नीचे बताए गए Structures को ध्यान से पढ़े; आप को बहुत आसानी से Interrogative sentence समझ में आ जाएगा ।

Structure :[ W.H. word + do/does + Subject + (not ) + Verb का पहला रुप + Object + Other Word + ? ]

Examples :

  • वह कहाँ रहता है – Where does he live ? (2)
  • वह घर पर क्या करता है – What does he do at home ?
  • वह यहाँ क्यों नहीं आता है – Why does he not come here ?
  • तुम इस बारे में क्या सोचते हो – What do think about it ?
  • तुम कौन-सी किताब पढ़ते हो – Which book do you read ?
  • तुम किस कंपनी में काम करते हो – In which company do you wark? 
  • वह यहाँ क्यों आता है – Why does he come here? 
  • वे किस क्लास में पढ़ते हैं – In which class do they study? 
  • तुम्हें क्या पसंद है – What do you like?

How did you feel by reading this post ? If you feel good to learn tense in Hindi with rule and examples; share this post to your friends and your community for learning good English.

इस भी पढ़ें : Learn Direct And Indirect Narration With Examples In Hindi

Leave a Comment