Affirmative Sentences ( सकारात्मक वाक्य ) :
(1) मैं सुबह से खेत में काम कर रहा हूँ ।
I have been working in the field since morning.
(2) वह दो बजे से मेरा इंतजार कर रहा है ।
He has been waiting for me since 2 O’clock.
(3) वे दो घण्टें से खेल रहे हैं ।
They have been playing for two hours.
Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य ) :
(1) वह दो दिन से यहाँ नहीं आ रहा है ।
He has not been coming here for two hours.
(2) मैं 2010 से इस कॉलेज में नहीं पढ़ रहा हूँ ।
I have not been studying in this college since 2010.
(3) वे यह किताब दो दिन से नहीं पढ़ रहे हैं ।
They have not been reading this book for two hours.
Yes/No type questions examples :
(1) क्या तुम दो दिन से यहाँ नहीं आ रहे हो ?
Have you not been coming here for two days ?
(2) क्या तुम यहाँ पढ़ते आ रहे हो ?
Have you been studying here ?
(3) क्या वह दो घण्टें से सो रहा है ?
Has he been sleeping for two hours ?
W.H. word type questions examples :
(1) वह दो घण्टें से कहाँ जा रहा है ?
Where has he been going for two hours ?
(2) तुम सुबह से वहाँ क्या कर रहे हो ?
What have you been doing there since morning ?
(3) तुम दो दिन से कौन-सी किताब पढ़ पढ़ रहे हो ?
Which book have you been reading for two hours ?
अगर आपको present perfect continuous tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और What’s App पर शेयर करें, धन्यवाद !