Basic English Grammar

Hindi Meanings Of Am, Is And Are Grammar

आज इस post में आप सीखेंगे ” Hindi meanings of Am, Is and Are ” का प्रयोग English grammar में कब, कहाँ और कैसे करते हैं ? इस English grammar post को पढ़ने के बाद आपके लिए ” Am, Is and Are ” का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा; आपको पता होना चाहिए कि इनका प्रयोग हर दिन बोले जाने वाले वाक्यों में अवश्य किया जाता है; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते हैं कि ‘ Hindi meanings of Am, Is and Are ‘ का प्रयोग अंग्रेजी बोलने और लिखने में कैसे करते हैं –

Hindi Meanings of Am, Is and Are with examples

हर दिन बोले जाने वाले हिन्दी वाक्य में ‘ Am, Is and Are ‘ का हिन्दी मतलब ‘ हूँ, है और हैं, हो ‘ होता है; इसका प्रयोग दो प्रकार से किया जाता है –
(1) Helping Verb ( सहायक क्रिया )
जब आप ‘ Am, Is and Are ‘ का प्रयोग Hindi sentence को बोलने या लिखने में सहायक क्रिया के रुप में करते हैं तो इसका प्रयोग हमेशा मुख्य क्रिया के साथ अंत में किया जाता है; जबकि इसका प्रयोग अंग्रेजी वाक्य को बोलने और लिखने के लिए Main verb के पहले करते हैं ।
जैसे –
  • वह घर पर मूवी देख रहा है ।
  • मैं उससे बात कर रहा हूँ ।
  • वह यहाँ उसके साथ आ रहा है ।
  • मैं आजकल दिल्ली में रह रहा हूँ ।
  • वह यहाँ क्या कर रहा है ?
  • तुम वहाँ कब जा रहे हो ?
( आप सभी वाक्यों को ध्यान से देख सकते हैं – ‘ है, हूँ और हो ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया ‘ देख रहा, बात कर रहा, जा रहे हो ‘  के साथ अंत में किया गया है; नीचे इन्हीं वाक्यों को  अंग्रेजी में बताया जा रहा है…..)
  • He is watching the movie at home.
  • I am talking to him.
  • He is coming here with him.
  • I am living in Delhi nowadays.
  • What is he doing here.
  • When are you going there.
( आप सभी वाक्यों को ध्यान से देखें – अंग्रेजी में ‘ Am, Is and Are ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया ‘ Watching, talking, living, doing ‘के पहले सहायक क्रिया के रुप में किया गया है ।
जब वाक्य प्रश्नवाचक होगा तो ‘ Am, Is and Are ‘ का प्रयोग कर्ता के पहले किया जाएगा हैं, जैसे –
  • Where are you going with him ?
  • What is he doing at home ?
  • Which book are you reading ?

What are the meanings of ‘ Is and Are ‘ in past tense

जब आप ‘ Is and Are ‘ का प्रयोग past tense में अंग्रेजी बोलने या लिखने के लिए करते तो ‘ Is का Was – था, थी ‘ और ‘ Are का Were -थे, थीं ‘ हो जाता है ।
जैसे – वह लिख रहा था ।
He was writing.
पिता जी खेत में काम कर रहे थे ।
Father was working in the field.
( दोनों वाक्य Past tense में है इसलिए ‘ Is – है ‘ की जगह पर ‘ Was – था ‘ का प्रयोग किया गया है । Singular Subject – एकवचन कर्ता के साथ ‘ Is, Was’ का प्रयोग किया जाएगा जबकि Plural Subject – बहुवचन कर्ता के ‘ Are, Were’ का प्रयोग किया जाता है…. )
(2) Main Verb ( मुख्य क्रिया )
जब आप ‘ Am, Is, Are,’ and ‘ Was, Were’ का प्रयोग English grammar में मुख्य क्रिया के रुप में करते हैं तो ये बिना किसी दूसरी क्रिया के पूरा अर्थ व्यक्त करता है, जैसे –
  • वह मेरा भाई है ।
  • मैं बहुत थक गया हूँ ।
  • वह क्लास में नहीं था ।
  • वे मेरे दोस्त थें ।
  • मैं बहुत जल्दी में हूँ ।
  • तुम कहाँ हो ?
  • वह कौन है ?
( आप देख सकते हैं सभी वाक्यों में ‘ है – Is, हूँ – Are, हो – Are’ और ‘ था – Was, थें – Were ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया के रुप में किया गया है और कोई दूसरी क्रिया साथ में नहीं है, चलिए ऊपर दिए गए वाक्यों को अंग्रेजी में देखते हैं….)
  • He is my brother.
  • I am tired.
  • He was not in the class.
  • They were my friends.
  • I am in so hurry.
  • Where are you ?
  • Who are you ?
मैं उम्मीद करता हूँ कि आप ‘ Am, Is, Are ‘ and ‘ Was, Were’ का मतलब अच्छी तरह से समझ गए होंगे कि अंग्रेजी और हिन्दी वाक्य में कब, कहाँ और कैसे करते हैं ?
चलिए अब हम स्ट्रक्चर के माध्यम से ‘ Am, Is, Are ‘ and Was, Were ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया और सहायक क्रिया के रुप में कैसे करते हैं –

English grammar structures of Am, Is, Are ‘ and ‘ Was, Were ‘ as helping verb

Positive and negative structure –
[ Subject + is, am, are, was, were + ( not ) + verb का पहला रुप + ing + object + other word ]
Examples –
वह मेरे साथ क्रिकेट खेल रहा है ।
He is playing cricket with me.
मैं घर पर पढ़ा रहा हूँ ।
I am studying at home.
वे यहाँ नहीं आ रहे हैं ।
They are not coming here.
मैं उनसे बात नहीं कर रहा हूँ ।
I am not talking to them.
वह लेटर लिख रहा था ।
He was writing a letter.
रवि कॉलेज नहीं जा रहा था ।
Ravi was not going to college.
वे मुझ पर हँस रहे थें ।
They were laughing at me.
उसे देर हो रही थी ।
He was getting late.
नेहा बच्चों को पढ़ा रही थी ।
Neha was teaching children.
माँ खाना बना रही थी ।
Mother was cooking food.
Interrogative Sentences –
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – पहला ‘ Yes/No type questions जिसका उत्तर Yes/No में दिया जाता है, इस तरह के अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत ‘ Helping Verb ‘ से होता है, जैसे – Are you speaking English at home ? Yes या No ?
दूसरा W.H. word type questions – इस तरह के अंग्रेजी वाक्य की शुरुआत W.H. word( प्रश्नवाचक  शब्द ) ‘ What, Where, Why, Who, Whom, When etc.’ से होता है ।
Yes/No type questions structure –
[ Is, Am, Are, Was, Were + Subject + ( not ) + verb का पहला रुप + ing + object + other word + ? ]
क्या तुम इस टीम में खेल रहे हो ?
Are you playing in this team ?
क्या वह गाँव जा रहा था ?
Was he going to village ?
क्या तुम क्लास में पढ़ रहे थे ?
Were you studying in the class ?
क्या रोहन इंतजार रहा था ?
Was Rohan waiting ?
क्या वह लिख रहा है ?
Is he writing ?
क्या तुम वहाँ जा रहे हो ?
Are you going there ?
क्या वह डांस नहीं कर रही है ?
Is she not dancing ?
क्या तुम इस बारे में सोच रहे हो ?
Are you thinking about it ?
क्या वह घर पर मूवी देख रहा था ?
Was he watching the movie at home ?
क्या वह बाहर खड़ा था ?
Was he standing outside ?
W.H word type questions structure –
तुम वहाँ क्या कर रहे हो ?
What are you doing there ?
वह क्या खा रहा था ?
What was he eating ?
रेखा क्या पूछ रही है ?
What is Rekha asking ?
रोहन कौन-सी किताब पढ़ रहा था ?
Which book was Rohan reading ?
वह कॉलेज क्यों नहीं जा रहा था ?
Why was he not going to college ?
तुम कैसे पढ़ रहे थे ?
How were you studying ?
वह कहाँ खेल रहा था ?
Where was he playing ?
तुम अंग्रेजी क्यों सीख रहे हो ?
Why are you learning English ?
वह उसके साथ वहाँ क्यों नहीं जा रहा है ?
Why is he not going there with him ?
वह दुखी क्यों लग रहा है ?
Why is he looking sad ?

English grammar structures of Am, Is, Are ‘ and ‘ Was, Were ‘ as main verb –

अब आप सीखेंगे ‘ Am, Is, Are ‘ and ‘ Was, Were ‘ का प्रयोग मुख्य क्रिया के रुप में कैसे करते हैं – जब आप इनका प्रयोग अंग्रेजी वाक्य बनाने में करते हैं तो इसमें अलग से मुख्य क्रिया का प्रयोग नहीं किया जाता जैसा कि आप नीचे दिए जा रहे स्ट्रक्चर में देख सकते हैं –
Structure – [ Subject + is, am, are, was, were + ( not ) + complement ( पूरक – वे शब्द जो वाक्य के अर्थ को पूरा करते हैं ) + other word ]
वहाँ जाने का समय हो गया है ।
It’s time to go there.
यह कुर्सी टूटी हुई है ।
This chair is broken.
मैं बहुत थका हुआ हूँ ।
I am so tired.
वह बहुत दयालू था ।
He was so kind.
मैं उसका भाई हूँ ।
I am his brother.
मेरा नाम करन है ।
My name is Karan
क्या वह बहुत दुखी था ?
Was he so sad ?
तुम कहाँ हो ?
Where are you ?
वह कौन है ?
Who is he ?
दरवाजे पर कौन था ?
Who was at the door ?
क्या यह किताब तुम्हारी है ?
Is this book yours ?
यह किसकी किताब है ?
Whose book is this ?
क्या तुम क्लास में हो ?
Are you in the class ?
वह कहाँ था ?
Where was he ?
रवि किस क्लास में है ?
In which class is Ravi ?
यदि वाक्य प्रश्नवाचक हो तो आप ऊपर बताए गए स्ट्रक्चर के नियम के अनुसार ही बनाया जाएगा जैसे –
क्या वह बहुत काला है ?
Is he so black ?
क्या तुम घर पर थे ?
Were you at home ?
क्या रोहन दुखी था ?
Was Rohan sad ?
क्या राम घर के बाहर है ?
Is Ram out of home ?
क्या वह बहुत थका है ?
Is he so tired ?
वह कहाँ था ?
Where was he ?
तुम कौन हो ?
Who are you ?
यह क्या है ?
What is this ?
मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि ‘ Hindi meanings of Am, Is, Are ‘ and ‘ Was, Were ‘ का प्रयोग English grammar में कैसे करते हैं, यदि हाँ तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें, धन्यवाद !
Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Recent Posts

  • English Bolne Ka Tarika

English Bolne Ka Sabse Aasan Tarika

Above all : सबसे अधिक / After all : चाहे जो हो / All in…

1 month ago
  • Hindi Story

Time Table Of UP Board Examination 2021 For Class 12th

आज आप इस पोस्ट में time table of up board examination for class 10th and…

1 month ago
  • Uncategorized

Guide to Become Better at Tenses and Error Spotting

Tenses and error spotting are asked in the General English section of a lot of exams…

1 month ago
  • Tense

Past Perfect Continuous Tense In Hindi With Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से Past perfect continuous tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं…

1 month ago
  • Tense

Future Indefinite Tense In Hindi With Rules Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से future Indefinite tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं…

1 month ago
  • Tense

Learn Present Indefinite Tense In Hindi With Examples

आज आप इस Post में सीखेंगे Present indefinite Tense from Hindi to English with rules…

1 month ago