Tense

Future Perfect Continuous Tense in Hindi With Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से इस post ( future perfect continuous tense | English kaise sikhe ) में Future perfect continuous  का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post को पढ़ने के बाद आपके लिए  future perfect continuous tense का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा;
बशर्ते आप इस post में बताए गए future perfect continuous tense rules और future perfect continuous tense examples को ध्यान से समझें; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते……..

Identification of future perfect continuous tense

इस Tense के हिन्दी वाक्य को बोलते व लिखते समय इसके हिन्दी क्रिया के अंत में ” करता आ रहा होगा, करती आ रही होगी, करते आ रहे होंगे ” आता है जिससे ‘ future perfect continuous tense की पहचान होती है; जैसे :
” वह यहाँ आता रहा होगा।,
मैं उसको बताती आ रही होंगी ।,
वे अंग्रेजी अंग्रेजी बोलते आ रहे होंगे ।,
वह मेरे लिए खाना बनाती आ रही होगी;
तो कभी-कभी इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में इस तरह के भी भाव आ जाते हैं जैसे-
” वह दो घण्टें से पढ़ रहा होगा ।,
वह दो दिन से यहाँ आ रहा होगा ।,
वह सुबह से खेत में काम कर रहा होगा ।”

इस Tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने व लिखने के लिए नीचे दिए गए future perfect continuous tense के Rules और Examples को ध्यान से समझें ताकि आपके लिए future perfect continuous tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आसान हो जाएगा ।

Future perfect continuous tense formula

Affirmative/Negative

[ Subject + will/shall + (not) + have + been + verb का पहला रुप + ing + object + other words + since/for + time ]
Since – का प्रयोग निश्चित समय के लिए किया जाता है जैसे- ” सुबह से, शाम से, दो बजे से, जुन से, सोमवार से ” आदि ।
For – इसका प्रयोग अनिश्चित समय के लिए किया जाता है जैसे- ”  दो घण्टें से, दो महीने से, पाँच दिन से, एक हफ्ता से आदि ।
इस Tense के सकारात्मक और नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले आप ‘ Subject ‘ का प्रयोग करेंगे, उसके बाद यदि ‘ Subject ( He – वह, She – वह(स्त्री लिंग), It – यह (निर्जीव वस्तु) (या) Signal name – Ram, Rohan etc.) ‘ Singular (एकवचन) है तो ‘ will have been ‘ का प्रयोग करें, अगर ‘ Subject ( You – तुम, They – वे (या) more than one name – एक से ज्यादा नाम जैसे –
रवि और श्याम, करन और रोहन etc.) Plural (बहुवचन) हो तो भी ‘ will have been ‘ का ही प्रयोग किया जाएगा जबकि ( I – मैं, We – हम ) के साथ आप ” shall have been ” या ” will have been ” दोनों में से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है  ।
जैसे :
वह तुम्हारे साथ क्रिकेट खेलता आ रहा होगा ।
He will have been playing cricket with you.
मैं इस कॉलेज में पांच साल से पढ़ रहा हूँगा ।
I will have been studying In this college for five years.
( ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ आज के Modern English में ‘ Shall have been ‘ का प्रयोग न करके ‘ Will have been ‘ का प्रयोग करना प्रचलन में है और आप भी ऐसा कर सकते हैं; वो भी बिना किसी संदेह के । अगर आप ‘ Shall have been ‘ का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ कर सकते हैं )

Interrogative sentences of future perfect continuous tense ( प्रश्नवाचक वाक्य )

प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions : इस तरह के हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता और इसका उत्तर ‘ हाँ (या) ना ‘ में दिया जाता है, जैसे – क्या वह दो घण्टें से खेत में काम कर रहा होगा ? इस प्रश्न का उत्तर आप या तो ” हाँ ” में देंगे या फिर ना में है-ना ?
यह जरुरी नहीं है कि ‘ क्या ‘ शब्द हमेशा वाक्य के पहले आए यह कहीं और आ सकता है पर भाव हमेशा Yes/No type question जैसा ही होगा जैसे- वह खेत में दो घण्टें से काम कर रहा होगा; क्या ? इस वाक्य में ‘ क्या ‘ शब्द पहले न आकर अंत में आया है पर इसका उत्तर आप ‘ हाँ ‘ (या) ‘ ना ‘ में ही देंगे । Yes/No type questions को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :
[ Will/Shall + subject + ( not ) + have + been + Verb का पहला रुप + ing + object + other words + since/for + time + ? ]

जैसे : क्या वह तुम्हारे साथ 2015 से दिल्ली में रह रहा होगा ? (Will he have been living in Delhi with you since 2015 ?)

क्या वह दो दिन से उसकी कर रहा होगा ? (Will he have been helping him for two days ?) 

(2) W.H.word type questions of future perfect continuous tense

इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ will/shall ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द – What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है, जैसे-
वह दो दिन से यहाँ क्यों आ रहा होगा ?
(  Why will he have been coming here for two days ? )
अगर आप इस वाक्य में से ‘ Why ‘ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ? तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि will/shall के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं;
फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :
[ W.H. word + will/shall + Subject + ( not ) + have + been + Verb का पहला रुप + ing + object + other word + since/for + ? ]

Future Perfect Continuous Tense Examples :

Affirmative Sentences of future perfect continuous tense ( सकारात्मक वाक्य )

(1) मैं दो दिन से तुमसे मिलने यहाँ आ रहा हूँगा I
   I will have been comong here to meet you for two days ?
(2) वह उसे सुबह से फोन कर रही होगी ।
    She will have been calling him since morning.
(3) वे पांच साल से यहाँ आ रहे होंगे ।
     They will have been coming here for five years.
(4) मैं जुन से यह जॉब कर रहा हूँगा ।
    I will have been doing this job since June.
(5) वह 2016 से इस कॉलेज में पढ़ रही होगी ।
    She will have been studying In this college since 2016.

Negative Sentences of future perfect continuous tense ( नकारात्मक वाक्य ) :

(1) वह दो दिन से यह काम पूरा नहीं कर रहा होगा ।
   He will not have been completing this work for two days.
(2) मैं तुम्हें एक हफ्ते से इस बारे में नहीं बता रहा हूँगा ।
   I will not have been telling you about it for one week.
(3) वे सुबह से घर वापस नहीं जा रहे होंगे ।
    They will not have been going back to home since morning.
(4) मैं पांच साल से उसे यहाँ नहीं ला रहा हूँगा ।
    I will not have been taking him here for five years.
(5) वह रविवार से तुम्हें फोन नहीं कर रहा होगा ।
    He will not have been calling you since Sunday.

Yes/No type questions examples Of future perfect continuous tense

(1) क्या तुम एक हफ्ते से दिल्ली जा रहे होगे ?
 Will you have been going to Delhi for one week ?
(2) क्या वह तुम्हारे साथ दो दिन से मेला देखने जा रहा होगा ?
   Will he have been going to see the fair with you for two days ?
(3) क्या वह तुम्हें रविवार से फोन नहीं कर रहा होगा ?
   Will he have been calling you since Sunday ?
(4) क्या तुम पांच साल से यहाँ आ रहे होगे ?
    Will you have been coming here for five years ?

W.H. word type questions examples of future perfect continuous tense

(1) वह दो बजे से क्या कर रहा होगा ?
  What will he have been doing since 2 O’clock ?
(2) तुम सोमवार से कहाँ जा रहे होगे ?
  Where will you have been going since Monday ?
(3) वह इस बारे में दो साल से क्या कर रहा होगा ?
 What will he have been doing about it for two years ?
अगर आपको future perfect continuous tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और What’s App पर शेयर जरुर करें, धन्यवाद !

Learn The Use Of Need And Dare In English Grammar

Always keep on learning English with confidence by Pradeep Sir.

Recent Posts

  • English Bolne Ka Tarika

English Bolne Ka Sabse Aasan Tarika

Above all : सबसे अधिक / After all : चाहे जो हो / All in…

1 month ago
  • Hindi Story

Time Table Of UP Board Examination 2021 For Class 12th

आज आप इस पोस्ट में time table of up board examination for class 10th and…

1 month ago
  • Uncategorized

Guide to Become Better at Tenses and Error Spotting

Tenses and error spotting are asked in the General English section of a lot of exams…

1 month ago
  • Tense

Past Perfect Continuous Tense In Hindi With Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से Past perfect continuous tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं…

1 month ago
  • Tense

Future Indefinite Tense In Hindi With Rules Examples

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से future Indefinite tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं…

1 month ago
  • Tense

Learn Present Indefinite Tense In Hindi With Examples

आज आप इस Post में सीखेंगे Present indefinite Tense from Hindi to English with rules…

1 month ago