(2) W.H.word type questions :
इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ will/shall ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द – What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है, जैसे-
वह कल यहाँ क्यों आएगा ?
( Why will he come here tomorrow ? )
अगर आप इस वाक्य में से ‘ Why ‘ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ? तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि will/shall के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं; फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :
[ W.H. word + will/shall + Subject + ( not ) + Verb का पहला रुप + object + other word + ? ]
Affirmative Sentences ( सकारात्मक वाक्य ) :
(1) मैं दो दिन बाद तुमसे मिलने आऊँगा I
I will come to meet you after two days ?
(2) मैं उसे रोज फोन करुँगी ।
I will call him daily.
(3) वे दो बजे यहाँ आएँगे ।
They will come here at 2O’clock.
(4) मैं शाम तक वापस आ जाऊँगा ।
I will come back till evening.
(5) वह अब इस कॉलेज में पढ़ेगी ।
He will study In this college now.
Negative Sentences ( नकारात्मक वाक्य ) :
(1) वह यह काम पूरा नहीं करेगा ।
He will not complete this work.
(2) मैं तुम्हें इस बारे में नहीं बताऊँगा ।
I will not tell you about it.
(3) वे घर वापस नहीं जाएँगे।
They will not go back home.
(4) मैं उसे यहाँ नहीं लाऊँगा ।
I will not take him here.
(5) वह तुमसे बात नहीं करेगा ।
He will not talk to you.
Yes/No type questions examples :
(1) क्या तुम कल दिल्ली जाओगे ?
Will you go to Delhi tomorrow ?
(2) क्या वह तुम्हारे साथ मेला देखने जाएगा ?
Will he go to see the fair with you ?
(3) क्या वह तुम्हें फोन करेगा ?
Will he call you ?
(4) क्या तुम आज यहाँ रुकोगे ?
Will you stay here today ?
W.H. word type questions examples :
(1) वह अब क्या करोगे ?
What will you do now ?
(2) तुम सोमवार को कहाँ जाओगे ?
Where will you go on Monday ?
(3) वह इस बारे में क्या करेगा ?
What will he do about it ?
अगर आपको future Indefinite tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और What’s App पर शेयर जरुर करें, धन्यवाद !