Future Continuous Tense With Examples And Rules In Hindi

मैं आज आपको हिन्दी माध्यम से future continuous tense का प्रयोग  करना सीखाऊँगा । मैं उम्मीद करता हूँ कि इस post को पढ़ने के बाद आपके लिए  future continuous tense का प्रयोग करना आसान नहीं बहुत आसान हो जाएगा; बशर्ते आप इस post में बताए गए future continuous tense rules और future continuous tense examples को ध्यान से समझें; तो चलिए बिना देर किए सीखना शुरु करते.

Future Continuous Tense With Examples And Rules In Hindi

Identification of future continuous tense

इस Tense के हिन्दी वाक्य को बोलते व लिखते समय इसके हिन्दी क्रिया के अंत में ” रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे ” आता है जिससे ‘ future continuous tense की पहचान होती है; जैसे :

” वह यहाँ आ रहा होगा।, मैं उसको बता रही हूँगी ।, वे अंग्रेजी बोल रहे होंगे ।, वह मेरे लिए खाना बना रहा होगा ; तो कभी-कभी इसके हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत में इस तरह के भी भाव आ जाते हैं जैसे- ” वह घर के बाहर खड़ा होगा ।, वह क्लास में बैठा होगा ।, मैं वह बिस्तर पर पड़ा होगा ।”

इस Tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलने व लिखने के लिए नीचे दिए गए future continuous tense के Rules और Examples को ध्यान से समझें ताकि आपके लिए future continuous tense के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बोलना और लिखना आसान हो जाएगा ।

Future continuous tense formula :

Affirmative/Negative :

[ Subject + will/shall + (not) + be + verb का पहला रुप + ing + object + other words ]

इस Tense के सकारात्मक और नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले आप ‘ Subject ‘ का प्रयोग करेंगे, उसके बाद यदि ‘ Subject ( He – वह, She – वह(स्त्री लिंग), It – यह (निर्जीव वस्तु) (या) Signal name – Ram, Rohan etc.) ‘ Singular (एकवचन) है तो ‘ will be ‘ का प्रयोग करें, अगर ‘ Subject ( You – तुम, They – वे (या) more than one name – एक से ज्यादा नाम जैसे –

रवि और श्याम, करन और रोहन etc.) Plural (बहुवचन) हो तो भी ‘ will be ‘ का प्रयोग किया जाएगा जबकि ( I – मैं, We – हम ) के साथ आप ” shall be ” या ” will be ” दोनों में से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है; जैसे :

  • वह मेरे साथ क्रिकेट खेल रहा होगा – He will be playing cricket with me.
  • मैं इस कॉलेज में नहीं पढ़ रहा हूँगा – I will not be studying In this college.

( ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ आज के Modern English में ‘ Shall be ‘ का प्रयोग न करके ‘ Will be ‘ का प्रयोग करना प्रचलन में है और आप भी ऐसा कर सकते हैं; वो भी बिना किसी संदेह के । अगर आप ‘ Shall be ‘ का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ कर सकते हैं )

Interrogative sentences of future continuous tense ( प्रश्नवाचक वाक्य ) : प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions : इस तरह के हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता और इसका उत्तर ‘ हाँ (या) ना ‘ में दिया जाता है, जैसे – क्या वह खेत में काम कर रहा होगा ? इस प्रश्न का उत्तर आप या तो ” हाँ ” में देंगे या फिर ना में है-ना ?

यह जरुरी नहीं है कि ‘ क्या ‘ शब्द हमेशा वाक्य के पहले आए यह कहीं और आ सकता है पर भाव हमेशा Yes/No type question जैसा ही होगा जैसे- वह खेत में काम कर रहा होगा; क्या ? इस वाक्य में ‘ क्या ‘ शब्द पहले न आकर अंत में आया है पर इसका उत्तर आप ‘ हाँ ‘ (या) ‘ ना ‘ में ही देंगे । Yes/No type questions को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :

[ Will/Shall + subject + ( not ) + be + Verb का पहला रुप + ing + object + other words + ? ] जैसे

  • क्या वह तुम्हारे साथ दिल्ली जा रहा होगा – Will he be going to Delhi with you ?
  • क्या वह तुम्हारी मदद कर रहा होगा – Will he be helping you ?

(2) W.H.word type questions of future continuous tense : इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ will/shall ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द – What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है, जैसे- वह कल यहाँ क्यों आ रहा होगा – Why will he be coming here tomorrow ?

अगर आप इस वाक्य में से ‘ Why ‘ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ? तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि will/shall के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं; फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :

[ W.H. word + will/shall + Subject + ( not ) + be + Verb का पहला रुप + ing + object + other word + ? ]

Future Continuous Tense Examples :

Affirmative Sentences of future Indefinite tense ( सकारात्मक वाक्य ) :

  • मैं दो दिन बाद तुमसे मिलने आ रहा हूँगा – I will be coming to meet you after two days ?
  • वह उसे फोन कर रही होगी – She will be calling him.
  • वे यहाँ आ रहे होंगे – They will be coming here.
  • मैं वापस आ रहे होंगे – They will be coming back.
  • वह इस कॉलेज में पढ़ रही होगी – She will be studying In this college.
  • तुम घर पर टीवी देख रहे होगे – You will be watching the T.V. at home.
  • वह नहा रहा होगा – He will be bathing.
  • वे अंग्रेजी बोल रहे होंगे – They will be speaking English.

Negative Sentences of future continuous tense ( नकारात्मक वाक्य ) :

  • वह यह काम पूरा नहीं कर रहा होगा – He will not be completing this work.
  • मैं तुम्हें इस बारे में नहीं बता रहा हूँगा – I will not be telling you about it.
  • वे घर वापस नहीं जा रहे होंगे – They will not be going back home.
  • मैं उसे यहाँ नहीं ला रहा हूँगा – I will not be taking him here.
  • वह तुमसे बात नहीं कर रहा होगा – He will not be talking to you.
  • वह जॉब नहीं कर रहा होगा – He will not be doing a job. 
  • तुम उसे पढ़ा नहीं रहे होगे – You will not be teaching him.
  • वह घर पर सो रहा होगा – He will be sleeping at home.

Yes/No type questions examples Of future continuous tense :

  • क्या तुम दिल्ली जा रहे होगे – Will you be going to Delhi ?
  • क्या वह तुम्हारे साथ मेला देखने जा रहा होगा – Will he be going to see the fair with you ?
  • क्या वह तुम्हें फोन कर रहा होगा – Will he be calling you ?
  • क्या तुम यहाँ रुक रहे होगे – Will you be staying here ?
  • क्या वह गाँव से वापस आ रहा होगा – Will he be coming back from village? 
  • क्या तुम उसे कहानी सुना रहे होगे – Will you be telling his a story? 

W.H. word type questions examples of future continuous tense  :

  • वह क्या कर रहा होगा – What will he be doing ?
  • तुम सोमवार को कहाँ जा रहे होगे – Where will you be going on Monday ?
  • वह इस बारे में क्या कर रहा होगा – What will he be doing about it ?
  • वे किस क्लास में बैठे‌ होंगे – In which class will they be sitting? 
  • वह किस कंपनी में काम कर रहा होगा – In which company will he be working? 
  • तुम उसे फोन कब कर रहे होगे – When will you be calling him?

अगर आपको future continuous tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और Whatsapp पर शेयर जरुर करें, धन्यवाद !

इसे भी पढ़ें : Learn Use Of Could Have In Hindi With Meaning

Leave a Comment