[ Subject + will/shall + (not) + have + verb का तीसरा रुप + object + other words ]
इस Tense के सकारात्मक और नकारात्मक वाक्यों को अंग्रेजी में बनाते समय सबसे पहले आप ‘ Subject ‘ का प्रयोग करेंगे, उसके बाद यदि ‘ Subject ( He – वह, She – वह(स्त्री लिंग), It – यह (निर्जीव वस्तु) (या) Signal name – Ram, Rohan etc.) ‘ Singular (एकवचन) है तो ‘ will have ‘ का प्रयोग करें, अगर ‘ Subject ( You – तुम, They – वे (या) more than one name – एक से ज्यादा नाम जैसे –
रवि और श्याम, करन और रोहन etc.) Plural (बहुवचन) हो तो भी ‘ will have ‘ का प्रयोग किया जाएगा जबकि ( I – मैं, We – हम ) के साथ आप ” shall have ” या ” will have ” दोनों में से किसी एक का प्रयोग किया जा सकता है । जैसे :
वह तुम्हारे साथ क्रिकेट खेल चुका होगा ।
He will have played cricket with you.
मैं इस कॉलेज में पढ़ चुका हूँगा ।
I will have studied In this college.
( ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ आज के Modern English में ‘ Shall have ‘ का प्रयोग न करके ‘ Will have ‘ का प्रयोग करना प्रचलन में है और आप भी ऐसा कर सकते हैं; वो भी बिना किसी संदेह के । अगर आप ‘ Shall have ‘ का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप ‘ I ‘ और ‘ We ‘ के साथ कर सकते हैं )
Interrogative sentences of future perfect tense ( प्रश्नवाचक वाक्य ) :
प्रश्नवाचक वाक्य दो प्रकार के होते हैं – (1) Yes/No type questions : इस तरह के हिन्दी वाक्य की शुरुआत ‘ क्या ‘ से होता और इसका उत्तर ‘ हाँ (या) ना ‘ में दिया जाता है, जैसे – क्या वह खेत में काम कर चुका होगा ? इस प्रश्न का उत्तर आप या तो ” हाँ ” में देंगे या फिर ना में है-ना ?
यह जरुरी नहीं है कि ‘ क्या ‘ शब्द हमेशा वाक्य के पहले आए यह कहीं और आ सकता है पर भाव हमेशा Yes/No type question जैसा ही होगा जैसे- वह खेत में काम कर चुका होगा; क्या ? इस वाक्य में ‘ क्या ‘ शब्द पहले न आकर अंत में आया है पर इसका उत्तर आप ‘ हाँ ‘ (या) ‘ ना ‘ में ही देंगे । Yes/No type questions को अंग्रेजी में बोलने और लिखने के लिए इस स्ट्रक्चर का प्रयोग करें :
[ Will/Shall + subject + ( not ) + have + Verb का तीसरा रुप + object + other words + ? ]
जैसे : क्या वह तुम्हारे साथ दिल्ली जा चुका होगा ?
Will he have gone to Delhi with you ?
क्या वह तुम्हारी मदद कर चुका होगा ?
Will he have helped you ?
(2) W.H.word type questions of future perfect tense :
इस तरह के हिन्दी वाक्य को अंग्रेजी में बनाते समय ज्यादा कुछ नहीं करना है, बस आप ऊपर बताए गए ‘ Yes/No type questions के स्ट्रक्चर को ध्यान से समझें क्योंकि स्ट्रक्चर वही रहेगा, बस ‘ will/shall ‘ के पहले W.H.word (प्रश्नवाचक शब्द – What (क्या), Where (कहाँ), When (कब), Why (क्यों), How (कैसे), Who (कौन/किसने), Which (कौन-सी/कौन-सा) इसमें से कोई एक वाक्य के भाव के अनुसार प्रयोग किया जाता है, जैसे-
वह कल यहाँ क्यों आ चुका होगा ?
( Why will he have come here tomorrow ? )
अगर आप इस वाक्य में से ‘ Why ‘ शब्द को हटा दें तो यह वाक्य ‘ Yes/No type question ‘ जैसा हो जाएगा है-ना ?
तो मुझे उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे कि आपको करना बस इतना है कि will/shall के पहले प्रश्नवाचक शब्द का प्रयोग करके Yes/No type questions को W.H.word type questions में बदल सकते हैं; फिर भी आप इस स्ट्रक्चर को ध्यान से समझ लें ताकि आप आसानी से वाक्य बना सकें :
[ W.H. word + will/shall + Subject + ( not ) + have + Verb का तीसरा रुप + object + other word + ? ]
Future Perfect Tense Examples :
Affirmative Sentences of future perfect tense ( सकारात्मक वाक्य ) :
(1) मैं दो दिन बाद तुमसे मिलने यहाँ आ चुका हूँगा I
I will have come here to meet you after two days ?
(2) वह उसे फोन कर चुकी होगी ।
She will have called him.
(3) वे यहाँ आ चुके होंगे ।
They will have come here.
(4) मैं वापस जा चुका होंऊँगा ।
I will have gone back.
(5) वह इस कॉलेज में पढ़ चुकी होगी ।
She will have studied In this college.
Negative Sentences of future perfect tense ( नकारात्मक वाक्य )
(1) वह यह काम पूरा नहीं किया होगा ।
He will not have completed this work.
(2) मैं तुम्हें इस बारे में नहीं बताया हूँगा ।
I will not have told you about it.
(3) वे घर वापस नहीं गए होंगे ।
They will not have gone back to home.
(4) मैं उसे यहाँ नहीं लाया हूँगा ।
I will not have taken him here.
(5) वह तुमसे बात नहीं कर चुका होगा या किया होगा ।
He will not have talked to you.
Yes/No type questions examples Of future perfect tense :
(1) क्या तुम दिल्ली जा चुके होगे ?
Will you have gone to Delhi ?
(2) क्या वह तुम्हारे साथ मेला देखने जा चुका होगा ?
Will he have gone to see the fair with you ?
(3) क्या वह तुम्हें फोन कर लिया होगा या कर चुका होगा ?
Will he have called you ?
(4) क्या तुम यहाँ रुक चुके होगे ?
Will you have stayed here ?
W.H. word type questions examples of future perfect tense :
(1) वह क्या कर चुका होगा ?
What will he have done ?
(2) तुम सोमवार को कहाँ जा चुके होगे ?
Where will you have gone on Monday ?
(3) वह इस बारे में क्या कर चुका होगा ?
What will he have done about it ?
अगर आपको future perfect tense सीखना अच्छा लगा तो आप इस post को अपने दोस्तों के साथ Facebook और What’s App पर शेयर जरुर करें, धन्यवाद !